एक टाइम खाना खाने से क्या होता है? - ek taim khaana khaane se kya hota hai?

आजकल लोग डायटिंग के चक्कर में अपने स्वास्थ्य के साथ भी खिड़वाड़ करने लगे हैं. कई लोग पतला होने के लिए दिन में सिर्फ एक बार ही खाना खाते हैं. हालांकि अगर आप दिन में भरपूर खाना खाते हैं तो शाम को हल्का खाना या फल सब्जियां ही खाकर स्वस्थ रह सकते हैं. लेकिन ऐसा लंबे समय तक करना काफी मुश्किल है इससे शरीर को जरूरी पोषक तत्व भी नहीं मिल पाते हैं. स्वस्थ शरीर के लिए पर्याप्त खाना बहुत जरूरी है. इससे आपके शरीर का सही से विकास होता है. डायटिंग करने से शरीर पर काफी असर पड़ता है. खासतौर से जो लोग क्रेश डाइट करते हैं उनके शरीर पर इसका काफी असर पड़ता है. ऐसे में अगर आप भी एक बार खाना खाते हैं तो जानिए क्या ये आपके लिए सही है. लंबे समय तक ऐसी डाइट करने से आपको क्या नुकसान हो सकते हैं. 

दिन में एक बार खाने के फायदे और नुकसान
हेल्थ और न्यूट्रिशन एक्सपर्ट निखिल वत्स के मुताबिक ‘अगर आप नियमित रूप से एक अच्छी डाइट के साथ दिन में एक बार खाना खाते हैं तो इसके कई फायदे हैं. दिन में एक बार खाना बहुत ही पावरफुल टेक्निक है अपने शरीर को रीसेट करने के लिए. इससे आपका वजन कम होता है. स्किन डिटॉक्स होती है. इम्यूनिटी मजबूत होती है और डाइजेशन सिस्टम अच्छा होता है. हां इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. जैसे आप जो खाना खा रहे हैं उसमें खूब सारी सब्जियां और फेट भी होना चाहिए.  हालांकि इसके कई नुकसान भी हैं. अगर आप वजन बढ़ाना चाहते हैं तो आपको ये डाइट नहीं करनी चाहिए. इसके अलावा डायबिटीज के मरीजों को भी इसे फॉलो नहीं करना चाहिए. वहीं अगर आपको खान-पान की गलत आदत है और आप दिन में सिर्फ एक बार ही खाना खाते हैं तो इससे प्रोटीन और आयरन की कमी हो सकती है. जिससे पाचन, कब्ज, ड्राई स्किन की समस्या हो सकती है. जानते हैं कम खाने के नुकसान.

दिन में एक बार खाना खाने के नुकसान

1- अंडर वेट- ज्यादा दिन तक दिन में एक बार खाने से आप अंडर वेट हो सकते हैं. इससे कमजोरी और थकान हो सकती है. आप जल्दी बीमार भी पड़ सकते हैं. 

2- पाचन तंत्र प्रभावित- कम खाने से आपका पाचन तंत्र भी प्रभावित हो सकता है. इससे शरीर को सही मात्रा में पोषण नहीं मिलता जिससे आंतों को खाना पचाने और पोषक तत्व अवशोषित करने में परेशानी होती है. इससे पाचन क्रिया भी धीमी हो जाती है. 

3- इम्यूनिटी कमजोर- कई बार पर्याप्त मात्रा में खाना नहीं खाने से न्यूट्रीएंट्स की कमी हो जाती है जिससे इम्यूनिटी भी कमजोर हो सकती है. ऐसे में आपको संक्रमण और सर्दी-जुकाम की समस्या हो सकती है.

4- कब्ज की समस्या- कई बार कम खाने से कब्ज की समस्या भी हो जाती है. खाने में भरपूर मात्रा में फाइबर नहीं लेने से ये समस्या हो जाती है. इसके अलावा पाचन तंत्र की प्रकिया भी धीमी हो जाती है. 

5- डिप्रेशन- जरूरत से ज्यादा कम खाने से आपको डिप्रेशन भी हो सकता है. अगर आप बहुत कम कैलोरी ले रहे हैं तो आपको चिंता या तनाव हो सकता है. 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: वजन घटाना है तो चाय की जगह पीएं ये रिफ्रेशिंग ड्रिंक्स, पेट और शरीर को मिलेंगे कई फायदे

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

एक टाइम खाना खाने से क्या होता है? - ek taim khaana khaane se kya hota hai?

आमतौर पर लोग दिन में 3 से 5 बार छोटे-बड़े आहार लेते हैं, जिसमें मुख्य खाना, ब्रेकफास्ट और स्नैक्स आदि शामिल होते हैं। ऐसा कई बार होता है कि किसी काम में बिजी होने के कारण, बीमार होने की वजह से या भोजन की अनुपलब्धता के कारण कभी-कभार हम दिन में सिर्फ 1 बार ही ठीक से खाना खा पाते हैं। लेकिन ये सामान्य बात है और इसका असर आमतौर पर आपकी सेहत पर नहीं पड़ता है। लेकिन अगर आप वजन घटाने के उद्देश्य से हर रोज सिर्फ 1 बार ही खाना खाएं, तो ये आदत आपकी सेहत पर भी असर डालती है। इस तरह के डाइट को अंग्रेजी में One Meal A Day Diet या OMAD Diet कहते हैं। दिन में सिर्फ 1 बार खाना खाना सेहतमंद है या नुकसानदायक, इस बारे में हम आगे चर्चा करेंगे।

एक टाइम खाना खाने से क्या होता है? - ek taim khaana khaane se kya hota hai?

दिन में 1 बार खाना खाने का वजन घटाने से संबंध?

दिन में 1 बार खाना खाने से वजन घटना स्वाभाविक है। इसका कारण यह है कि आमतौर पर जब आप दिन में 3-4 बार थोड़ा-थोड़ा करके खाना खाते हैं, तो शरीर में कैलोरीज थोड़ी-थोड़ी करके बर्न होती हैं और आपके फूड से ही आपको दिनभर के काम के लिए पर्याप्त एनर्जी मिल जाती है। जबकि जब आप दिन में सिर्फ 1 बार खाना खाते हैं, तो खाने से मिली कैलोरीज के इस्तेमाल के बाद शरीर अतिरिक्त एनर्जी के लिए जमा हुए फैट को बर्न करने लगता है। इसीलिए दिन में 1 बार खाना खाने से वजन तो घटता है, मगर ये तरीका सभी के लिए सुरक्षित नहीं माना जा सकता है क्योंकि फिटनेस के चक्कर में जरूरत से कम कैलोरीज लेना भी खतरनाक हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: बहुत बिजी लाइफ के चक्कर में सेहत को क्यों करें नजरअंदाज, जानें व्यस्त लोगों के हेल्दी रहने के लिए 5 आसान टिप्स

हालांकि कुछ मामलों में लोग दिन में 1 बार भरपेट खाने के अलावा बीच-बीच में 1-2 हल्के स्नैक्स लेते रहते हैं, जिससे उनके शरीर में एनर्जी का फ्लो बना रहे। इसके लिए दिन में 1-2 कप चाय या कॉफी, 1-2 उबले अंडे, फल, भुने चने या कोई हाई प्रोटीन फूड आदि खा सकते हैं। इसके अलावा दिनभर पानी पीते रहना जरूरी है, ताकि शरीर डिहाइड्रेट न हो।

दिन में 1 बार खाना खाने के फायदे क्या हैं?

2 साल तक चले एक अध्ययन के अनुसार इंटरमिटेंट फास्टिंग और डेली कैलोरी रिस्ट्रिक्शन डाइट (1 बार खाना खाने वाली डाइट) में जब तुलान की गई तो पाया गया कि दिन में 1 बार खाना खाने आदत स्वस्थ रहने और बीमारी मुक्त रहने में तथा वजन घटाने में ज्यादा कारगर साबित होती है। खासकर ऐसे लोग जिन्हें प्री-डायबिटीज है उनके लिए इस तरह की डाइट से कुछ फायदे मिल सकते हैं। कुछ डायटीशियन्स का मानना है कि दिन में 1 बार खाना खाने से व्यक्ति एनर्जेटिक महसूस करता है क्योंकि उसे दोपहर के खाने के बाद आने वाली आलस और ऊब नहीं सताती है।

ध्यान दें- दिन में 1 बार खाना खाने की डाइट आमतौर पर पुरुषों को ही फॉलो करना चाहिए क्योंकि महिलाओं के शरीर में होने वाले बदलाव जैसे- मासिक धर्म, मेनोपॉज, ब्रेस्टफीडिंग, प्रेगनेंसी आदि के कारण उनके लिए इस डाइट को फॉलो करना ठीक नहीं माना जा सकता है।

दिन में 1 बार खाना खाने के संभावित नुकसान?

अगर कोई व्यक्ति वजन घटाने के उद्देश्य से दिन में 1 बार खाना खाने की डाइट शुरू करता है, तो संभव है शुरुआती दिनों में उसे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़े। आमतौर पर शुरुआती दिनों में बहुत तेज भूख लगना, बार-बार खाने के बारे में सोचना, शरीर में कंपकंपी महसूस होना, पेट खाली होना, एनर्जी की कमी महसूस होना, कभी-कभार आंखों के आगे अंधेरा छा जाना और दिनभर थके रहना सामान्य है। लेकिन ज्यादातर लोगों का शरीर कुछ दिनों बाद ही इस डाइट के अनुसार ढल जाता है और उन्हें इस तरह की परेशानियां होना बंद हो जाती हैं।

वहीं लंबे समय में इस तरह की डाइट के कुछ नुकसान इस प्रकार हो सकते हैं- मांसपेशियों का वजन घटना, हड्डियों की कमजोरी, इमोशनल ईटिंग का शिकार होना, संतुलित आहार न लेने से कुपोषण का शिकार होना आदि।

इसे भी पढ़ें: वजन घटाने और बॉडी स्लिम करने के लिए सबसे बेहतर है OMAD डाइट, जानें क्या है खास

एक टाइम खाना खाने से क्या होता है? - ek taim khaana khaane se kya hota hai?

निष्कर्ष

कुल मिलाकर सभी प्वाइंट्स को ध्यान में रखें तो यह कहा जा सकता है कि दिन में 1 बार खाना खाने की आदत हेल्दी लोगों के लिहाज से ठीक है, लेकिन तभी जब वो बीच-बीच में 2 छोटे स्नैक्स लेते रहें। इसके अलावा इस तरह की डाइट फॉलो करने पर क्या खाना चाहिए और किस समय खाना चाहिए, इन बातों की जानकारी के लिए किसी डायटीशियन या न्यूट्रीशनिस्ट की मदद ली जानी चाहिए ताकि शरीर को सीमित मात्रा में भोजन करने पर भी सभी तरह के पोषक तत्व मिल जाएं और शरीर कुपोषण का शिकार न हो। इसके अलावा वजन घटाने के लिए सिर्फ डाइट पर ही निर्भर नहीं रहना चाहिए बल्कि एक्सरसाइज और फिजिकल एक्टिविटी के दूसरे तरीकों पर भी ध्यान देना।

अंत में यह समझना भी जरूरी है कि कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों, महिलाओं (खासकर प्रेगनेंसी और मेनोपॉज के समय), बूढ़े लोगों, जल्दी बीमार पड़ने वाले लोगों, डायबिटीज के शिकार लोगों को इस तरह की डाइट नहीं फॉलो करनी चाहिए क्योंकि उनके शरीर में एनर्जी की कमी या ग्लूकोज लेवल के डाउन होने का असर गंभीर हो सकता है।

Read More Articles on Healthy Diet in Hindi

1 दिन में कितनी बार भोजन करना चाहिए?

दिन में 2 से 3 बार भोजन करना सबसे अच्छा होता है. हालांकि, सुबह जल्दी खाने से भी बचना चाहिए. इससे शरीर को उपवास के लिए पर्याप्त समय नहीं मिलेगा.

भोजन कितने समय खाना चाहिए?

सुबह 8 से 9 के बीच आपका ब्रेकफास्ट हो जाना चाहिए. दिन का भोजन आपकी हेल्थ के अनुसार, पर्याप्त मात्रा में लेकिन रात के खाने से कम होना चाहिए. दोपहर का खाना हो सके तो 1 बजे तक कर लेना चाहिए. अच्छी भूख लगने पर ही भोजन करें.

रात को खाना नहीं खाने से क्या होता है?

पोषक तत्वों की कमी इसके कारण आपके शरीर में शुगर लेवल डाउन हो सकता है. साथ ही आपका इम्यून सिस्टम कमजोर होता है. इसके कारण शरीर तमाम बीमारियों का शिकार हो सकता है. इतना ही नहीं, रात में तेज भूख लगने पर आपको अनहेल्दी फूड खाने की आदत लग सकती है, जो आपके लिए और ज्यादा नुकसानदायक होगी.

एक बार खाने से क्या होता है?

दिन में एक बार खाने के फायदे और नुकसान दिन में एक बार खाना बहुत ही पावरफुल टेक्निक है अपने शरीर को रीसेट करने के लिए. इससे आपका वजन कम होता है. स्किन डिटॉक्स होती है. इम्यूनिटी मजबूत होती है और डाइजेशन सिस्टम अच्छा होता है.