डेबिट कार्ड में लिमिट कितनी होती है? - debit kaard mein limit kitanee hotee hai?

एसबीआई अपने ग्राहकों को एक माह में 8-10 एटीएम ट्रांजैक्शन की सुविधा देता है। हालांकि तय सीमा से ज्यादा ट्रांजैक्शन पर ग्राहकों को चार्ज देना होगा।

देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) अपने विभिन्न डेबिट कार्ड्स पर अलग-अलग विदड्रॉल लिमिट देता है। बता दें कि एसबीआई के डेबिट कार्ड की लिमिट 20,000 रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक होती है। यह कार्ड के प्रकार पर निर्भर करता है। एसबीआई अपने ग्राहकों को एक माह में 8-10 एटीएम ट्रांजैक्शन की सुविधा देता है। हालांकि तय सीमा से ज्यादा ट्रांजैक्शन पर ग्राहकों को चार्ज देना होगा। इसके साथ ही पर्याप्त बैलेंस ना होने की स्थिति में भी एटीएम ट्रांजैक्शन डेक्लाइन होती है, तो भी चार्ज लागू होगा। एसबीआई के विभिन्न डेबिट कार्ड्स की ट्रांजैक्शन लिमिट का विवरण निम्न है।

SBI Classic and Maestro Debit Cards: एसबीआई के क्लासिक और माएस्टरो डेबिट कार्ड की एटीएम विदड्रॉल लिमिट 20,000 रुपए प्रतिमाह है। बता दें कि यह एटीएम कम डेबिट कार्ड ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं।

SBI Global International Debit Card: एसबीआई के ग्लोबल इंटरनेशनल डेबिट कार्ड की प्रतिमाह विदड्रॉल लिमिट 40,000 रुपए है। एसबीआई ग्लोबल इंटरनेशनल डेबिट कार्ड की मदद से ग्राहक अपने अकाउंट में जब चाहे और जहां चाहे एक्सेस कर सकते हैं।

SBI My Card International Debit Crad: इस कार्ड की विदड्रॉल लिमिट 40,000 रुपए प्रतिमाह है। इस कार्ड की मदद से सामान से खरीददारी कर सकते हैं और ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। बता दें कि एसबीआई का यह कार्ड नेशनल के साथ ही इंटरनेशनल स्तर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

SBI INTOUCH Tap & Go Debit Card: इस कार्ड की विदड्रॉल लिमिट 40,000 रुपए है। यह भी एक मल्टी पर्पज इंटरनेशनल डेबिट कार्ड है, जो कि कॉन्टैक्टलेस टेक्नोलॉजी से लैस है।

SBI Mumbai Metro Combo Card: इस एटीएम की विदड्रॉल लिमिट भी 40 हजार रुपए प्रतिमाह है। यह कार्ड एटीएम ट्रांजैक्शन, ऑनलाइन पेमेंट के साथ ही मुंबई मेट्रो में भी इस्तेमाल हो सकता है।

SBI Silver International Debit Card: इस एटीएम की विदड्रॉल लिमिट 40,000 रुपए प्रतिमाह है।

SBI My Card International Debit Card: इस एटीएम की विदड्रॉल लिमिट भी 40,000 रुपए प्रतिमाह है।

SBI Gold International Debit Card: इस एटीएम की विदड्रॉल लिमिट 50,000 रुपए प्रतिमाह है। यह कार्ड भी वैश्विक स्तर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

SBI Platinum International Debit Card: इस एटीएम की ट्रांजैक्शन लिमिट एक लाख रुपए तक है। इस कार्ड को भी इंटरनेशनल लेवल पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

डेबिट कार्ड की लिमिट कितनी होती है?

मिनिमम और मैक्सिमम लिमिट समझ लीजिए इसी तरह, डेबिट कार्ड से डेली प्वॉइंट ऑफ सेल्स या ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की मैक्सिमम लिमिट 75 हजार रुपये है. इसमें मिनिमम की कोई लिमिट नहीं है.

एटीएम से पैसे निकालने की लिमिट कितनी है 2022?

यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपका अकाउंट किस बैंक में है और आपका अकाउंट किस कैटेगरी का है। सामान्य रूप से बैंकों के ATM से एक बार में 10 हजार रुपए ही निकालने की लिमिट होती है। लेकिन कुछ बैंक अपने ATM पर, एक बार में 15 या 20 हजार रुपए की लिमिट भी रखते हैं।

एटीएम से महीने में कितनी बार पैसे निकाल सकते हैं?

नियम के मुताबिक, ग्राहक हर महीने अपने बैंक के एटीएम से पांच बार बिना किसी शुल्क के कैश निकाल सकते हैं. वहीं, किसी और बैंक के एटीएम का इस्तेमाल करने पर यह लिमिट तीन बार है. नॉन-मेट्रो शहरों में ग्राहक दूसरे बैंक के एटीएम में भी पांच ट्रांजैक्शन बिना किसी शुल्क के कर सकते हैं.

डेबिट कार्ड का चार्ज कितना लगता है?

Atm का charge कितना लगता है भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के द्वारा 10 जून, 2021 को जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार 1 जनवरी 2022 से हर महीने एटीएम से तीन फ्री ट्रांजेक्शन पर 21 रुपये देना होगा. इससे पहले यह चार्ज 20 रुपये था.