डाबर लाल तेल शिशु को कब लगाना चाहिए? - daabar laal tel shishu ko kab lagaana chaahie?

Dabur Lal Tail बिना डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिलने वाली आयुर्वेदिक दवा है, जो मुख्यतः बदन दर्द, मांसपेशियों में दर्द के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है। Dabur Lal Tail के मुख्य घटक हैं कपूर, शंखपुष्पी, तिल का तेल जिनकी प्रकृति और गुणों के बारे में नीचे बताया गया है। Dabur Lal Tail की उचित खुराक मरीज की उम्र, लिंग और उसके स्वास्थ्य संबंधी पिछली समस्याओं पर निर्भर करती है। यह जानकारी विस्तार से खुराक वाले भाग में दी गई है।

नमस्ते दोस्तो आज हम जानेंगे की डाबर लाल तेल कितने महीने के बच्चो को लगाना चाहिए | हम सभी जानते है, आज कल मार्केट मे बच्चो की ग्रोथ के लिये तरह तरह के तेल मौजूद है | आज कल की माता अपने बच्चो की ग्रोथ को लेकर बडे सावधानिया बरतती है |

सभी मा चाहती है की बचपन से ही उनके बच्चो के मांसपेशियां मजबूत रहे, इसलिए वह हमेशा अपने बच्चों के मालिश को लेकर सतर्क रहती है | डाबर लाल तेल के बारे में तो आप सभी लोग जानते ही होंगे इससे बच्चों की मांसपेशियां और हड्डियां मजबूत रहती है | लेकिन यह जान लेना बहुत जरूरी है कि, डाबर लाल तेल लगाने का सही समय क्या है ?

Table of Contents

  • डाबर लाल तेल क्या है?
  • डाबर लाल तेल बच्चों को कब लगाना शुरू करना चाहिए ?
    • डाबर लाल तेल से बच्चों के शरीर को मालिश करने के तरीके :
    • डाबर लाल तेल में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्रियां :
    • डाबर लाल तेल के फायदे:
    • क्या डाबर लाल तेल के नुकसान होते है:

डाबर लाल तेल क्या है?

डाबर लाल तेल एक नैसर्गिक वनस्पति और जड़ी बूटियों से बना हुआ एक ऑर्गेनिक तेल है | जिसमें कोई भी हार्मफुल केमिकल मौजूद नहीं होते है | डाबर लाल तेल के उपयोग से नवजात बच्चों के ग्रोथ में बहुत फायदा होता है | कहा जाता है कि जिन बच्चों को डाबर लाल तेल से मालिश की जाती है, वह नवजात बच्चे जल्दी से चलना सीखते हैं | ऐसे कई सारे महत्व डाबर लाल तेल के है.

डाबर लाल तेल बच्चों को कब लगाना शुरू करना चाहिए ?

नवजात शिशु की मां को अपने बच्चे की तबीयत की चिंता हमेशा लगी रहती है | कई बार वह इस उलझन में पड़ जाती है कि बच्चों को मालिश करने के लिए कौन सा तेल उपयुक्त रहेगा | अगर हम डाबर लाल तेल की बात करें तो यह बच्चों की हड्डियों को मजबूत करने के लिए बहुत काम आ सकता है | लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि डाबर लाल तेल बच्चों को कौन से उम्र से लगाना शुरू करना चाहिए ? तो इसका जवाब हमारे पास है |

अगर आपका बच्चा 6 महीने या उससे ऊपर है, तो आप उसे डाबर लाल तेल से मालिश करना शुरू कर सकते हैं | लेकिन एक बात जरूर ध्यान में रखें तेल लगाने से पूर्व हमें बच्चे के पाव या हाथ पर थोड़ा सा तेल लगा कर देखना चाहिए | अगर उस जगह पर कोई रिएक्शन या रैशेज ना आए तो समझ लेना डाबर लाल तेल हम यूज कर सकते हैं | लेकिन अगर आपके बच्चे के शरीर पर रैशेज आए तो, आपको तुरंत यह तेल यूज़ करना बंद करना चाहिए | और अगर गंभीर समस्या हो हो जाए तो डॉक्टर के परामर्श से ही तेल फिर से यूज़ करें अथवा नहीं |

डाबर लाल तेल से बच्चों के शरीर को मालिश करने के तरीके :

पुराने जमाने से छोटे बच्चों को तेल से मालिश करते आ रहे हैं | ऐसे कहा जाता है कि तेल से मालिश करने से बच्चों की हड्डियां एवं मांस पेशिया मजबूत हो जाती है, लेकिन सही तरीका आजमाना भी जरूरी है | चलो तो जानते हैं सही तरीके से मालिश कैसे करते हैं |

सबसे पहले बच्चों के शरीर को गुनगुने पानी से और अंदर में सूती कपड़े से साफ कर ले फिर उसके बाद बच्चे का शरीर पूरी तरह से सूखने के बाद उसे डाबर लाल तेल से मालिश करना शुरू करें | थोड़ा सा तेल अपने हथेली पर ले ले और बच्चे के पैर तथा हाथों पर लगा ले | गोलाकार तरीके से धीरे-धीरे कांस्टेंट प्रेशर बनाकर ऊपर से नीचे तक मालिश करना शुरू करें | धीरे-धीरे शरीर का सारा एरिया कवर करें फिर बच्चे को उल्टा लेटा कर धीरे से बच्चे की गर्दन तथा पीठ की मालिश करते रहे | इससे आपका बच्चा रिलैक्स फील करने लगेगा ध्यान रखें मालीश धीरे-धीरे ही करनी चाहिए |

फिर थोड़ा सा तेल हथेली पर लेकर बच्चे की सिर की मालिश करें | उंगलियों के बीच में गर्दन के नीचे और पिछले हिस्से में तेल लगाना ना भूलें | बच्चे के कानो को धीरे-धीरे उंगलियों से मसाज करें | इससे बच्चे के शरीर का सारा तनाव दूर हो जाएगा |

थोड़ा सा तेल हथेली पर लेकर बच्चे के तलवे में भी लगाए | इससे उन्हें राहत महसूस होगी | तो इस प्रकार धीरे-धीरे बच्चों की मालिश करनी चाहिए | मालिश होने के बाद 2 से 3 घंटे बच्चे को सुला दे, और उसके बाद ही गुनगुने पानी से बच्चे को नहाने लेकर जाइए |

डाबर लाल तेल में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्रियां :

जैसे की हम सब जानते हैं, डाबर लाल तेल आयुर्वेदिक वनस्पतियों से बना हुआ तेल है | यह ऑर्गेनिक होने के कारण इससे कोई साइड इफेक्ट नहीं होते और यह हमारी स्किन पर भी हानिकारक साबित नहीं होता है, इससे अपनी त्वचा अच्छी होती है |

डाबर लाल तेल में शंखपुष्पी, तिल का तेल, कपूर और रतन ज्योति जैसे पदार्थ होते हैं | इन सब सामग्रियों से हमें एंटीबैक्टीरियल गुण मिलते हैं | जिससे त्वचा का कोई इंफेक्शन नहीं होता | और ढेर सारी आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां जिससे हमारी मांस पेशिया मजबूत होती है |

डाबर लाल तेल के फायदे:

डाबर लाल तेल के बहुत से फायदे हैं, जैसे कि रोजाना डाबर लाल तेल की मालिश करने से बच्चों के मांस पेशियों में ताकत आती है, खिंचाव अच्छा होने की वजह से उन्हें तंदुरुस्त महसूस होता है और शरीर का तान निकल जाता है |

डाबर लाल तेल की मालिश करने से बचपन में ही बच्चों की हड्डियां मजबूत होती है | मजबूत हड्डियों की वजह से उन्हें ज्वाइंट डिसलोकेशन की प्रॉब्लम नहीं हो सकती है | ऐसे कई सारे अच्छे फायदे डाबर लाल तेल की वजह से हो सकते हैं |

क्या डाबर लाल तेल के नुकसान होते है:

डाबर लाल तेल के वैसे तो कोई साइड इफेक्ट नहीं है | फिर भी अगर आपके बच्चे की त्वचा ज्यादा सेंसिटिव है, या उसे किस प्रकार की एलर्जी है, तो सबसे पहले डॉक्टर से मशवरा ले और उसके बाद ही तेल का उपयोग करना शुरू करें | जिसकी वजह से आगे जाकर कोई परेशानी नहीं होगी |

देखिए दोस्तों ऊपर दी गई जानकारी से आपको पता चल सकता है, कि डाबर लाल तेल कितने महीने के बच्चो को लगाना चाहिए, डाबर लाल तेल के क्या गुण है इससे क्या फायदा हो सकता है | और डाबर लाल तेल को कैसे यूज़ करें आशा करते हैं, कि आपको इस जानकारी से फायदा हो अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो कमेंट जरूर करें |

बच्चे को डाबर लाल तेल कब से लगाना चाहिए?

इस तेल को आप सीधा बच्चे के शरीर में लगाकर इससे मालिश कर सकते हैं। डाबर लाल तेल का उपयोग (dabur lal tel use in hindi) करने से पहले इसे गर्म करने की भी जरूरत नहीं होती हैं और न हीं इसमें किसी प्रकार के कोई अन्य तेल मिक्स किया जाता हैं। आपने इसे बस बोतल से निकलना हैं और इससे नवजात शिशु के पूरे शरीर की मालिश करनी हैं।

डाबर लाल की पूंछ गर्मी में बच्चे की मालिश के लिए अच्छी है?

कृपया इससे बचें । क्योंकि यह प्रकृति में एक मजबूत तेल है और कभी-कभी बच्चे की कोमल त्वचा के अनुरूप नहीं होता है।

सर्दी में बच्चे की मालिश के लिए कौन सा तेल सबसे अच्छा है?

शिशु के स्वास्थ्य के लिए जैतून का तेल काफी फायदेमंद है. जैतून के तेल से शिशु की मालिश करने से हड्डियां मजबूत होती हैं. ये तेल में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स होता है, जो शिशु के शरीर को एक्टिव बनाने में काफी मदद करता हैं. इस तेल से नियमित मालिश करने से बच्चे के शरीर का विकास अच्छें से होता है.

क्या डाबर लाल तेल बच्चों के लिए अच्छा है?

डाबर लाल तेल एक आयुर्वेदिक शिशु मालिश तेल है जिसे समय-परीक्षणित आयुर्वेदिक अवयवों का उपयोग करके बनाया गया है जिसके बच्चे के लिए कई सिद्ध लाभ हैं। इसकी मालिश बच्चे की हड्डियों और मांसपेशियों को मजबूत करने में मदद करती है और बच्चों के समग्र शारीरिक विकास के लिए सुरक्षित और प्रभावी साबित होती है