छींक का मतलब क्या होता है? - chheenk ka matalab kya hota hai?

छींक आने का क्या होता है शुभ-अशुभ संकेत

ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला Published by: कशिश मिश्रा Updated Thu, 22 Aug 2019 03:22 PM IST

छींक का मतलब क्या होता है? - chheenk ka matalab kya hota hai?

1 of 5

छींकना

विज्ञापन

समय बदल गया है,लेकिन लोग बड़े-बुजुर्ग की कुछ पुरानी बातों पर गौर करना नहीं भूलते हैं। जब भी आप किसी काम के लिए घर से बाहर निकलते हैं और ऐसे में अगर कोई व्यक्ति छींक देता है तो उसे अशुभ माना जाता है। कहते हैं थोड़ा रुककर निकलो वरना काम पूरा नहीं होगा। जबकि हर छींक को अशुभ कहना गलत है। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि कौन सी छींक शुभ होती है और कौन सी अशुभ होती है।

प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्यों से फोन पर बात कर जानें धन, व्यापार, मकान, नौकरी, स्वास्थ्य, प्रेम अथवा शादी से सम्बंधित समस्याओं का अचूक समाधान। अभी कॉल करें।

(विज्ञापन)

छींक का मतलब क्या होता है? - chheenk ka matalab kya hota hai?

2 of 5

छींकना

यदि कोई व्यक्ति दायी तरफ छींकता है तो उसे शुभ माना जाता है। ऐसे छींक से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है।

प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्यों से फोन पर बात कर जानें धन, व्यापार, मकान, नौकरी, स्वास्थ्य, प्रेम अथवा शादी से सम्बंधित समस्याओं का अचूक समाधान। अभी कॉल करें।

(विज्ञापन)

विज्ञापन

छींक का मतलब क्या होता है? - chheenk ka matalab kya hota hai?

3 of 5

छींकना

घर से बाहर निकलते समय अगर कोई आपके सामने छींकता है तो समझ लो आपका झगड़ा किसी से होकर रहेगा।

प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्यों से फोन पर बात कर जानें धन, व्यापार, मकान, नौकरी, स्वास्थ्य, प्रेम अथवा शादी से सम्बंधित समस्याओं का अचूक समाधान। अभी कॉल करें।

(विज्ञापन)

छींक का मतलब क्या होता है? - chheenk ka matalab kya hota hai?

4 of 5

छींकना

अगर किसी व्यक्ति की छींक बाई ओर से आती है तो उसे धन का लाभ होने वाला है।

प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्यों से फोन पर बात कर जानें धन, व्यापार, मकान, नौकरी, स्वास्थ्य, प्रेम अथवा शादी से सम्बंधित समस्याओं का अचूक समाधान। अभी कॉल करें।

(विज्ञापन)

विज्ञापन

विज्ञापन

छींक का मतलब क्या होता है? - chheenk ka matalab kya hota hai?

5 of 5

छींकना

ऊपर की तरफ से छींकना शुभ फल देती है और वहीं नीचे की तरफ छींकने से इंसान को भय आने लगता है।

प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्यों से फोन पर बात कर जानें धन, व्यापार, मकान, नौकरी, स्वास्थ्य, प्रेम अथवा शादी से सम्बंधित समस्याओं का अचूक समाधान। अभी कॉल करें। (विज्ञापन)

विज्ञापन

Load More

अगली फोटो गैलरी देखें

Cheenk Aana Shubh Ya Ashubh: छींक आना एक सामान्य प्रक्रिया है. कभी बदलते हुए मौसम (Season) के कारण या कभी किसी एलर्जी (Allergy) के कारण छींक आ ही जाती है, लेकिन इसे अपशकुन के रूप में भी देखा जाता है. खास तौर पर किसी शुभ काम को करने से पहले यदि छींक आ जाए तो इसे शुभ नहीं माना जाता. इसके अलावा घर से निकलते हुए घर के किसी सदस्य को यदि छींक आ जाए तो भी हमारे परिजन (Relatives) हमें कुछ देर के लिए बाहर जाने से रोक देते हैं. हमारे यहां छींकने को लेकर बहुत सी प्राचीन मान्यताएं और विश्वास प्रचलित हैं, लेकिन शायद ही लोग यह जानते हैं कि छींक सिर्फ अशुभ संकेत ही नहीं देती, बल्कि इसमें कुछ शुभ संकेत भी छिपे होते हैं. कौन, कब, कहां और कैसे है छींकता है इस पर शुभ और अशुभ निर्भर करता हैं. तो चलिए जानते हैं छींकने के कुछ शुभ संकेतों के बारे में

– हम में से बहुत कम लोग यह जानते हैं कि यदि कोई व्यक्ति किसी दुर्घटना स्थल, श्मशान में या फिर ऐसे स्थान पर जहां कुछ दुख का माहौल बना हो यदि वहां पर छींक देता है तो इसे शुभ संकेत माना जाता है.

यह भी पढ़ें – Mahashivratri 2022: महाशिवरात्रि के दिन करें ये ज्योतिषीय उपाय, कभी नहीं होगी धन की कमी

– इसके अलावा ऐसा भी माना जाता है यदि आप किसी शुभ काम के लिए जा रहे हैं और उस समय कोई गाय आपके सामने छींक दे तो आपका कार्य निश्चित रूप से सफल होता ही है.

– मान्यताओं के अनुसार यदि आप दवाई या किसी प्रकार की कोई औषधि लेते समय छींक दें, तो यह शुभ संकेत होता है, दवा लेते हुए छींक आने पर ऐसा माना जाता है कि बीमार व्यक्ति जल्दी ही ठीक हो जाएगा.

यह भी पढ़ें – इस बार मंगलवार को पड़ रही महाशिवरात्रि, खास योग पर जानें पूजा करने की विधि

– हम सभी जानते हैं कि घर से किसी कार्य के लिए निकलते हुए यदि छींक आ जाए तो इसे अशुभ माना जाता है, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि यदि घर से निकलते समय एक या एक से ज्यादा बार छींक आ जाए तो यह शुभ संकेत होता है. मान्यता है कि आप जिस काम के लिए जा रहे हैं उसमें आपको सफलता ज़रूर मिलेगी. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Dharma Aastha, Religion

FIRST PUBLISHED : March 02, 2022, 11:56 IST