चार लीटर दूध कौन सा विशेषण है? - chaar leetar doodh kaun sa visheshan hai?

2 लीटर दूध, वाक्य में कौन सा विशेषण है?...


चेतावनी: इस टेक्स्ट में गलतियाँ हो सकती हैं। सॉफ्टवेर के द्वारा ऑडियो को टेक्स्ट में बदला गया है। ऑडियो सुन्ना चाहिये।

आपका प्रश्न है 2 लीटर दूध वाक्य में कौन सा विशेषण है मित्रों इस में निश्चित परिमाणवाचक विशेषण है धन्यवाद

Romanized Version

चार लीटर दूध कौन सा विशेषण है? - chaar leetar doodh kaun sa visheshan hai?

1 जवाब

This Question Also Answers:

  • 2 लीटर दूध का विशेषण क्या है - 2 litre doodh ka visheshan kya hai

Vokal App bridges the knowledge gap in India in Indian languages by getting the best minds to answer questions of the common man. The Vokal App is available in 11 Indian languages. Users ask questions on 100s of topics related to love, life, career, politics, religion, sports, personal care etc. We have 1000s of experts from different walks of life answering questions on the Vokal App. People can also ask questions directly to experts apart from posting a question to the entire answering community. If you are an expert or are great at something, we invite you to join this knowledge sharing revolution and help India grow. Download the Vokal App!

Free

हिन्दी वर्णमाला सरल टेस्ट

10 Questions 10 Marks 10 Mins

Latest UPSSSC Forest Guard Updates

Last updated on Sep 30, 2022

The Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission (UPSSSC) has released the provisional UPSSSC Forest Guard Answer Key for the Advt. No. 5-Examination/2019. The Written Test of the Forest Guard was conducted on 21st August 2022. Candidates can also raise objections against the answer key online till 30th August 2022. After considering the claims and issues of the candidates, the commission will soon release the final answer key of the UPSSSC Forest Guard.

चार दिन, कुछ व्यक्ति, एक लीटर दूध आदि शब्दों के प्रयोग पर ध्यान दो तो पता चलेगा कि इसमें चार, कुछ और एक लीटर शब्द से संख्या या परिमाण का आभास होता है, क्योंकि ये संख्यावाचक विशेषण हैं। इसमें भी चार दिन से निश्चित संख्या का बोध होता है, इसलिए इसको निश्चित संख्यावाचक विशेषण कहते हैं और कुछ व्यक्ति से अनिश्चित संख्या का बोध होने से इसे अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण कहते हैं। इसी प्रकार एक लीटर दूध से परिमाण का बोध होता है इसलिए इसे परिमाणवाचक विशेषण कहते हैं।

अब तुम नीचे लिखे वाक्यों को पढ़ो और उनके सामने विशेषण के भेदों को लिखो-
(क) मुझे दो दर्जन केले चाहिए।
(ख) दो किलो अनाज दे दो।
(ग) कुछ बच्चे आ रहे हैं।
(घ) सभी लोग हँस रहे थे।
(ङ) तुम्हारा नाम बहुत सुंदर है।

" राजवीर रोज चार लीटर दूध पीता है" वाक्य में विशेषण है। विशेषण - 

चार लीटर दूध कौन सा विशेषण है? - chaar leetar doodh kaun sa visheshan hai?

| "राजवीर रोज चार लीटर दूध पीता है" वाक्य में विशेषण है।

Please scroll down to see the correct answer and solution guide.

Right Answer is: B

SOLUTION

विशेषण - संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताने वाले शब्द को विशेषण कहते हैं। 
परिणाम वाचक विशेषण - ऐसे शब्द जो हमें किसी संज्ञा या सर्वनाम के नाप-तौल या मात्रा का बोध कराएं, वे शब्द परिमाणवाचक विशेषण कहलाते हैं। 
चार लीटर दूध का माप है इस वास्तु को गिना नहीं जा सकता
,केवल मापा जा सकता है, इसलिए ये परिणाम वाचक विशेषण है।

Related Questions

CBSE Class 6 Hindi Grammar विशेषण Pdf free download is part of NCERT Solutions for Class 6 Hindi. Here we have given NCERT Class 6 Hindi Grammar विशेषण.

जो शब्द जिस संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताते हैं, वे विशेष्य कहलाते हैं; जैसे—यह रंग-बिरंगी तितली है। नेहा ने सुंदर फ्रॉक पहनी है। पिता जी चार दर्जन केले लाए हैं। लाल सेब मीठे होते हैं।

उपर्युक्त वाक्यों में रेखांकित शब्दों पर यदि आप ध्यान दें तो आपको पता चलेगा कि वे सभी शब्द संज्ञा अथवा सर्वनाम के विषय में बता रहे हैं। ऊपर लिखे वाक्यों में रंग-बिरंगी, सुंदर, चार दर्जन, लाल, मीठे शब्द क्रमशः तितली, फ्रॉक, केले, सेब, शब्दों की विशेषता बता रहे हैं। अतः ये शब्द विशेषण हैं।

वे शब्द जो संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताते हैं, विशेषण कहलाते हैं। विशेषण प्रायः विशेष्य से पहले लगाया जाता है, लेकिन कभी-कभी विशेष्य के बाद भी इसका प्रयोग होता है। जो विशेष्य के पहले लगाए जाते हैं उन्हें विशेष्य-विशेषण तथा जो बाद में लगाए जाते हैं, उन्हें विधेय विशेषण कहते हैं; जैसे-बच्चे शरारती हैं।

विशेषण के भेद – विशेषण के मुख्यतः चार भेद होते हैं

चार लीटर दूध कौन सा विशेषण है? - chaar leetar doodh kaun sa visheshan hai?

1. गुणवाचक विशेषण – जो विशेषण शब्द संज्ञा या सर्वनाम के गुण दोष, रंग-रूप आदि के बारे में बताते हैं, वे गुणवाचक विशेषण कहलाते हैं; जैसे

  • लाल गुलाब बहुत सुंदर है।
  • आयुष आलसी लड़का है।

इन वाक्यों में ‘लाल’ व ‘सुंदर’ शब्द फूल का गुण बता रहे हैं, तो ‘आलसी’ शब्द आयुष का दोष बता रहा है। अतः वे शब्द गुणवाचक विशेषण के अंतर्गत आएँगे।

कुछ प्रमुख गुणवाचक विशेषण शब्द हैं –
गुण-दोष – भला, बुरा, अच्छा, झूठा, उदार, सुंदर।
रंग – लाल, काला, पीला, चमकीला।।
दशा, अवस्था – अमीर, गरीब, पतला, भारी, हलका
आकार – बड़ा, छोटा, चौड़ा, तिकोना, मोटा

2. संख्यावाचक विशेषण – जो विशेषण शब्द संज्ञा या सर्वनाम की संख्या की जानकारी दे, वे संख्यावाचक विशेषण कहलाते हैं; जैसे
इस कतार में पाँच छात्र खड़े हैं। मेज़ पर चार केले रखे हैं।
इन वाक्यों में पाँच तथा चार क्रमशः छात्र तथा केले की संख्या के बारे में बता रहे हैं, अतः ये संख्यावाचक विशेषण हैं।
संख्यावाचक विशेषण के दो भेद हैं

  • निश्चित संख्यावाचक विशेषण
  • अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण।

(i) निश्चित संख्यावाचक विशेषण – जो विशेषण शब्द निश्चित संख्या का बोध कराते हैं, वे निश्चित संख्यावाचक विशेषण कहलाते हैं; जैसे

  1. मेरी कक्षा में चालीस छात्र हैं।
  2. डाल पर दो चिड़ियाँ बैठी हैं।

इन दोनों वाक्यों में विशेष्य की निश्चित संख्या का बोध हो रहा है; जैसे
कक्षा में कितने छात्र हैं? चालीस।
डाल पर कितनी चिड़ियाँ बैठी हैं? दो।

(ii) अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण – वे संज्ञा शब्द जो विशेष्य की निश्चित संख्या का बोध न कराते हों, वे अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण कहलाते हैं; जैसे-कुछ बच्चे, कम छात्र, कई घोड़े इत्यादि।

3. परिमाणवाचक विशेषण – जो विशेषण शब्द संज्ञा या सर्वनाम की परिमाण अर्थात माप-तोल संबंधी जानकारी दें, वे परिमाणवाचक विशेषण कहलाते हैं; जैसे–चार किलो चीनी। दो लीटर दूध। पाँच मीटर कपड़ा। परिमाणवाचक विशेषण को दो भागों में बाँटा गया है

  • निश्चित परिमाणवाचक
  • अनिश्चित परिमाणवाचक

(i) निश्चित परिमाणवाचक विशेषण – जो विशेषण शब्द निश्चित माप-तोल बताते हैं, वे निश्चित परिमाणवाचक विशेषण कहलाते हैं; जैसे—दो मीटर कपड़ा। एक लीटर दूध।
(ii) अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण – जो विशेषण शब्द निश्चित माप-तोल नहीं बताते वे अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण कहलाते हैं; जैसे-थोड़ी चीनी, कुछ खिलौने आदि।

4. सार्वनामिक या संकेतवाचक विशेषण – जो सर्वनाम विशेषण के रूप में प्रयुक्त होते हैं, उन्हें सार्वनामिक विशेषण कहते हैं; जैसे—वह लड़की अच्छी है। वह पुस्तक मेरी है।
यहाँ, ‘यह’ ‘वह’ सार्वनामिक विशेषण है।

विशेषणों की तुलना – किसी व्यक्ति, वस्तु के गुण-दोष की तुलना अन्य व्यक्ति, वस्तु के साथ करने की अवस्था को विशेषण की तुलना कहते हैं। तुलना की दृष्टि से विशेषण की तीन अवस्थाएँ होती हैं।

क. मूलावस्था ख. उत्तरावस्था ग. उत्तमावस्था

क. मूलावस्था – किसी व्यक्ति अथवा वस्तु के गुण दोष में जब विशेषणों का प्रयोग किया जाता है, तब वह विशेषण की मूलावस्था कहलाती है। जैसे—वह एक अच्छा व्यक्ति है। बलवान आदमी। बुद्धिमान छात्र, ऊँचा भवन आदि।

ख. उत्तरावस्था अथवा तुलनावस्था – इसमें दो व्यक्ति, वस्तु अथवा प्राणियों के गुण-दोष बताते हुए उनकी आपस में तुलना की जाती है; जैसे

  • नेवला, साँप से अधिक बलशाली होता है।
  • ओजस्व आयुष से अच्छा है।

ग. उत्तमावस्था – इसमें दो से अधिक व्यक्तियों वस्तुओं की तुलना करके एक को सबसे अच्छा या बुरा बताया जाता है; जैसे-राम सबसे अच्छा लड़का है।
हिंदी में तुलनात्मक विशेषता बताने के लिए विशेषण शब्दों में ‘तर’ तथा ‘तम’ प्रत्यय लगाए जाते हैं; जैसे

मूलावस्था उत्तरावस्था उत्तमावस्था
उच्च
सुंदर
लघु
प्रिय
तीव्र
महान
श्रेष्ठ
अधिक
कोमल
न्यून
योग्य
चतुर अधिक
उच्चतर
सुंदरतर
लघुतर
प्रियतम
तीव्रतर
महतर
श्रेष्ठतर
अधिकतर
कोमलतर
न्यूनतर
योग्यतर
चतुर सबसे
उच्चतम
सुंदरतम
लघुतम
प्रियतर
तीव्रतम
महतम
श्रेष्ठतम
अधिकतम
कोमलतम
न्यूनतम
योग्यतम
अधिक चतुर

विशेषण शब्दों की रचना

हिंदी भाषा में विशेषण शब्दों की रचना संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया, अव्यय आदि शब्दों के साथ उपसर्ग, प्रत्यय आदि लगाकर की जाती है।

संज्ञा से विशेषण शब्दों की रचना

संज्ञा विशेषण संज्ञा विशेषण
भारत
स्वर्ग
प्रांत
नमक
धन
शिव
दया
आदर
पृथ्वी
ईष्र्या
चलना
आगे
उत्साह
भारतीय
स्वर्गीय
प्रांतीय
नमकीन
धनी
शैव
दयालु
आदरणीय
पार्थिव
ईष्र्यालु
चालू
अगला
उत्साही
नीति
नाटक
ज्ञान
इच्छा
यश
पीछे
रंग
बल
ईश्वर
चरित्र
दुख
कर्म
बाहर
नैतिक
नाटकीय
ज्ञानी
इच्छुक
यशस्वी
पिछला
रंगीला
बलवान
ईश्वरीय
चरित्रवान
दुखी
कर्मठ
बाहरी

सर्वनाम से विशेषण शब्दों की रचना

संज्ञा विशेषण संज्ञा विशेषण
कोई
जो
कौन
वह
कोई-सा
जैसा
कैसा
वैसा
मैं
हम
तुम
यह
मेरा/मुझ-सा
हमारा
तुम्हारा
ऐसा

क्रिया से विशेषण शब्दों की रचना

संज्ञा विशेषण संज्ञा विशेषण
भूलना
लूटना
भागना
भुलक्कड़
लुटेरा
भगौड़ा
लड़ना
पीनी
लड़ाकू
पियक्कड़

बहुविकल्पी प्रश्न

1. विशेषण कहलाते हैं
(i) पर्यायवाची शब्द
(ii) विशेष्य
(iii) विपरीतार्थक शब्द
(iv) संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताने वाले शब्द

2. जो संज्ञा या सर्वनाम के गुण-दोष, रंग-रूप के बारे में बताते हैं, वे कहलाते हैं
(i) परिमाणवाचक
(ii) संख्यावाचक
(iii) गुणवाचक
(iv) सार्वनामिक विशेषण

3. विशेषण शब्द जिन शब्दों की विशेषता बताते हैं उन्हें कहते हैं
(i) विशेषण
(ii) विशेष्य
(iii) प्रतिविशेषण
(iv) संज्ञा

4. विशेषण के भेद होते हैं
(i) तीन
(ii) चार
(iii) पाँच
(iv) छह

5. इनमें गुणवाचक विशेषण शब्द हैं
(i) गोरा व्यक्ति
(ii) दस रुपये
(iii) दो मन अनाज
(iv) यह कार

6. इस कक्षा में चालीस छात्र हैं। रेखांकित शब्द का भेद है
(i) गुणवाचक
(ii) परिमाणवाचक
(iii) संकेतवाचक
(iv) संख्यावाचक

7. इनमें संकेतवाचक विशेषण है
(i) वह मकान
(ii) दस मन गेहूँ
(iii) बीस लड़के
(iv) पंजाबी

8. इनमें परिमाणवाचक विशेषण शब्द है
(i) दस लीटर दूध
(ii) बीस गाय
(iii) बंगाली
(iv) यह घर

9. सार्वनामिक विशेषण का इनमें दूसरा नाम है
(i) गुणवाचक विशेषण
(ii) संख्यावाचक विशेषण
(iii) परिमाणवाचक विशेषण
(iv) संकेतवाचक विशेषण

10. इस गिलास में थोड़ा दूध है। रेखांकित का विशेषण भेद बताइए।
(i) परिमाणवाचक
(ii) अनिश्चित संख्यावाचक
(iii) निश्चित संख्यावाचक
(iv) गुणवाचक

उत्तर-
1. (iv)
2. (iii)
3. (ii)
4. (ii)
5. (i)
6. (iv)
7. (i)
8. (i)
9. (iv)
10. (ii)

We hope the given CBSE Class 6 Hindi Grammar विशेषण will help you. If you have any query regarding CBSE Class 6 Hindi Grammar विशेषण, drop a comment below and we will get back to you at the earliest.

चार लीटर दूध में विशेषण क्या है?

इसी प्रकार एक लीटर दूध से परिमाण का बोध होता है इसलिए इसे परिमाणवाचक विशेषण कहते हैं।

2 लीटर दूध कौन सा विशेषण है?

परिमाणवाचक विशेषण: जो शब्द नाप, तौल या परिमाण बतलाते हैं, उन्हें 'परिमाणवाचक विशेषण' कहते हैं; जैसे- दो लीटर दूध लाओ। इस वाक्य में 'दो लीटर' शब्द से दूध की नाप का बोध होता है। अतः 'दो लीटर' परिमाणवाचक विशेषण है।

दूध कौन सा विशेषण है?

' इस वाक्य में अशुद्ध शब्द कौन सा है ।

4लीटर दूध लाओ इसमें कौन सा विशेषण है?

" बुनावट " शब्द में निम्न में से कौन सा प्रत्यय जुड़ा है ?