चीनी भाषा के शब्द हिंदी में - cheenee bhaasha ke shabd hindee mein

चीनी भाषा सीखने का सरल तरीक़ा

20 मार्च 2013

अपडेटेड 27 मार्च 2013

चीनी भाषा के शब्द हिंदी में - cheenee bhaasha ke shabd hindee mein

इमेज कैप्शन,

वैज्ञानिकों के अनुसार चीनी भाषा सीखने का आसान तरीका ढूंढ निकाला गया है

चीन में भाषा सीखने-सिखाने की जो मौजूदा शैली है उससे आम चीनी लोग बिल्कुल ऊब चुके हैं. मगर अब उम्मीद की जा रही है कि चीनी भाषा सीखने का सरल तरीक़ा जल्द ही उपलब्ध होगा.

दरअसल अब तक यही माना जाता रहा है कि चीनी भाषा सीखना बहुत कठिन है. चीन के मूल निवासियों को सबसे ज़्यादा शिकायत इस बात की रही कि चीनी भाषा जिन चिह्नों से बनी है वे समझ में नहीं आते.

रट्टा मारो

ऐसे में इसके सिवा कोई और रास्ता नहीं बचता कि चीनी भाषा में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल आने वाले लगभग 3,500 चिह्नों (अक्षरों) को हूबहू रट लिया जाए. इसलिए लोग स्कूलों में भी रट्टा मार कर जाते हैं. इतना ही नहीं, चीनी इस बात को भी स्वाकारते हैं कि दैनिक इस्तेमाल में आने वाले कई शब्द उन्हें याद नही रहते हैं. जैसे कि एक सामान्य सा शब्द है 钥匙 (चाबी). अब सवाल है कि क्या इस भाषा को सीखने का कोई बेहतर तरीक़ा नहीं हो सकता? बीजिंग विश्विद्यालय के भौतिकविज्ञानी जिनशान वू नेटवर्क थ्यौरी के गणितीय विज्ञान के विशेषज्ञ हैं. जिनशान और उनके सहयोगियों ने इन सारी मुश्किलों का हल निकालने के लिए चीनी अक्षरों के आपसी संरचनात्मक संबंधों की जांच-पड़ताल की.

सीखने का बेहतर तरीका

उन्होंने ये भी पाया है कि चीनी अक्षर उतने भी क्लिष्ट और चकरा देने वाले नहीं होते जितने कि वे दिखते हैं. सबसे पहली बात कि मूल शब्दों की संख्या बेहद सीमित होती है और ये प्रचलित निशानों या रेखाओं की शक्ल में होते हैं. यही नहीं, इन मूल शब्दों में इनके अर्थ या उच्चारण, या दोनों के सुराग़ छिपे होते है. जैसे कि चीनी भाषा में ‘नहाना’ शब्द को ही लें. इसके दोनों अक्षर एक ही मूल अक्षर से शुरु होते हैं जिसका मतलब ‘पानी’ होता है.

ल्यू शु नियम

फिर दोनों शब्दों का आधा भाग यानि दाहिना सिरा उनके उच्चारण को बताता है. मूल चिह्नों से शब्दों को गढने के लिए एक सामान्य नियम बनाया गया. इस नियम को ल्यू शु, यानि 六书 का नाम दिया गया.

अक्षरों के बीच इस तरह के संरचनात्मक संबंध से भाषा को सीखने में आसानी होती है. जैसेः यदि आप एक बार ये जान लें कि 木 (मु) का मतलब लकड़ी है, तो ये याद रखना कठिन नहीं होगा कि 木木 का मतलब जंगल है. वू और उनके सहयोगी बताते हैं कि बहु-अक्षरों को सीखना आसान है यदि इसके सभी अवयवों को हम पहले सीख चुके हों. जैसे 明 (चमकीला) को सीखना ज्यादा आसान है यदि हमने पहले ही 日 (सूरज, दिन) और 月 (महीना, चांद) सीख लिया है. इस तरह ल्यू शु नियम की मदद से वू और उनके सहयोगियों ने 3,500 चिह्नों के बीच संरचनात्मक संबंधों का नक्शा खींचा. और इसी नक्शे के सहारे 7,000 से भी ज्यादा संबंधों का पता लगाकर शब्दों का एक नेटवर्क बनाया.

यह नेटवर्क एक ट्री (पेड़) की शक्ल में है. इसमें प्रमुख नियम (तना) और आगे कई छोटे छोटे नियम (शाखा) होते है. शोधकर्ता मानते हैं कि चीनी भाषा के सीखने की शुरुआत हमें इस ट्री के सबसे निचले सिरे से करनी चाहिए. और फिर धीरे धीरे ऊपर की ओर बढ़ना चाहिए.

चीनी
汉语/漢語, Hànyǔ or 中文, Zhōngwén

चीनी भाषा के शब्द हिंदी में - cheenee bhaasha ke shabd hindee mein


Hànyǔ पारंपरिक (शीर्ष) और सरलीकृत वर्ण (मध्य) में लिखा गया है; झोंग्वन (नीचे)
बोलने का  स्थान चीनी भाषी दुनिया
मातृभाषी वक्ता 1.2 अरब
भाषा परिवार

चीन तिब्बती

  • चीनी

भाषा कोड
आइएसओ 639-3
चीनी भाषा के शब्द हिंदी में - cheenee bhaasha ke shabd hindee mein

चीनी भाषी दुनिया का नक्शा।

██ देश और क्षेत्र जहां चीनी भाषी बहुसंख्यक हैं।
██ वे देश और क्षेत्र जहां चीनी मूल निवासी नहीं बल्कि आधिकारिक या शैक्षिक भाषा है।

██ चीनी भाषी अल्पसंख्यकों वाले देश।

चीनी भाषा के शब्द हिंदी में - cheenee bhaasha ke shabd hindee mein

चीनी भाषी दुनिया का नक्शा।

██ देश और क्षेत्र जहां चीनी भाषी बहुसंख्यक हैं।
██ वे देश और क्षेत्र जहां चीनी मूल निवासी नहीं बल्कि आधिकारिक या शैक्षिक भाषा है।

██ चीनी भाषी अल्पसंख्यकों वाले देश।

चीनी भाषा के शब्द हिंदी में - cheenee bhaasha ke shabd hindee mein

चीनी भाषा (चीनी: 汉语/漢語; पिनयिन: Hànyǔ; 华语/華語, Huáyǔ; या 中文 हुआ-यू, Zhōngwén झोङ्वॅन) चीन देश की मुख्य भाषा और राजभाषा है। यह संसार में सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है। यह चीन एवं पूर्वी एशिया के कुछ देशों में बोली जाती है। चीनी भाषा चीनी-तिब्बती भाषा-परिवार में आती है और वास्तव में कई भाषाओं और बोलियों का समूह है। मानकीकृत चीनी असल में एक 'मन्दारिन' नामक भाषा है। इसमें एकाक्षरी शब्द या शब्द भाग ही होते हैं और ये चीनी भावचित्र में लिखी जाती है (परम्परागत चीनी लिपि या सरलीकृत चीनी लिपि में)। चीनी एक सुरभेदी भाषा है।

चीनी भाषा की बोलियाँ (विभाषाएँ)[संपादित करें]

चीनी भाषा वास्तव में एक भाषा न होकर, कई भिन्न बोलियों का वर्ग है, जिसमें सात मुख्य समूह हैं:

  • गुआन (Guan, उत्तरी या मन्दारिन, 北方話/北方话 या 官話/官话) - ८५ करोड़ वक्ता
  • वू (Wu 吳/吴, जिसमें शंघाई भी शामिल है) - लगभग ९ करोड़ वक्ता
  • यू (Yue या Cantonese, 粵/粤) - लगभग ८ करोड़ वक्ता
  • मीन (Min या Fujianese, जिसमें ताइवानवी शामिल है, 閩/闽) - लगभग ५ करोड़ वक्ता
  • शिआंग (Xiang 湘) - लगभग ३.५ करोड़ वक्ता
  • हाक्का (Hakka 客家 या 客) - लगभग ३.५ करोड़ वक्ता
  • गान (Gan 贛/赣) - लगभग २ करोड़ वक्ता

चीनी लिपि[संपादित करें]

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

  • चीनी भावचित्र
  • चीनी भाषा और साहित्य

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]

  • चीनी भाषा सीखिये - चाइना रेडियो इंटरनेशनल की प्रस्तुति Archived 2007-01-27 at the Wayback Machine
  • चीनी भाषा तथा लिपि (प्रयास)
  • चीनी सीखिए - निम्नलिखित साधनों का प्रयोग चीनी सीखने के लिए करें (अंग्रेज़ी में)
  • Chinese Romanization Systems: IPA Transliteration
  • Note on the Chinese Language and the several ways its sounds are written down in English
  • चीनी-हिन्दी शब्दकोश Archived 2014-08-19 at the Wayback Machine (हिन्दी निदेशालय)
  • Chinese in Devanagari Archived 2013-06-16 at the Wayback Machine
  • सर्वाधिक प्रयुक्त चीनी शब्द और वाक्यांशों के लिए हिन्दी शब्द

चीनी भाषा में कितने शब्द होते हैं?

चीनी भाषा दुनिया की एक सबसे प्राचीन भाषा है और इसकी सुंदरता इसके शब्दों में समाहित है। माना जाता है कि चीनी भाषा कुल मिलाकर 500000 शब्दों से बनी है और इसके सबसे बड़े शब्दकोश में 370000 से अधिक शब्द हैं

चीनी भाषा में नमस्ते कैसे बोले?

इस ग्रीटिंग को आम तौर पर कहा जा सकता है “नी हाओ”।.
हालांकि यह उक्ति अधिक औपचारिक है, मगर यह “नि हाओ” की तरह कॉमन नहीं है। ... .
चीनी लिपि में इस ग्रीटिंग को ऐसे 您好 लिखा जाता है।.

चीनी भाषा बोलना कैसे सीखे?

चीनी भाषा सीखने का सरल तरीक़ा.
रट्टा मारो ऐसे में इसके सिवा कोई और रास्ता नहीं बचता कि चीनी भाषा में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल आने वाले लगभग 3,500 चिह्नों (अक्षरों) को हूबहू रट लिया जाए. ... .
सीखने का बेहतर तरीका उन्होंने ये भी पाया है कि चीनी अक्षर उतने भी क्लिष्ट और चकरा देने वाले नहीं होते जितने कि वे दिखते हैं. ... .
ल्यू शु नियम.

चीनी कौन सा शब्द है?

"चीनी" चीन देश की मुख्य भाषा और राजभाषा है। यह संसार में सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है। यह चीन एवं पूर्वी एशिया के कुछ देशों में बोली जाती है।