चेहरे पर कौन सा बादाम का तेल लगाएं? - chehare par kaun sa baadaam ka tel lagaen?

चेहरे पर कौन सा बादाम का तेल लगाएं? - chehare par kaun sa baadaam ka tel lagaen?

  • Entertainment
    • FILM
    • TV
  • Shopping
    • Beauty
    • Deals
    • Home
    • Fashion
    • Gift Ideas
    • Under Rs. 1000
    • Electronics and gadgets
    • Books
    • Mobile Phones
    • Food
    • Self Care
    • Worth Every Rupee
    • Fitness and Health
  • Quiz
  • Relationship & Romance
    • Family
    • Pehla Affair
  • Sex Life
    • Sex & Romance
    • Sex Problems Q&A
  • Recipes
    • All About Food
  • Health & Fitness
    • Weight loss tip
    • Health Updates
    • Yoga and Fitness
    • Home Remedies
    • Gynae Problems Q&A
    • Ovulation Calculator
  • Horoscope
  • Beauty
    • Skin Care
    • Make-up
    • Hair Care
    • Mehendi Designs
    • Beauty Q&A
  • Shop
  • Others
    • Top Stories
    • Ask Saheli
    • Videos
    • Parenting
    • Travel and Tourism
    • Career & Education
    • Finance
    • Shayeri
    • Learn English Speak English
    • Dadi Ma Ka Khazana
    • Quote of the day
      • Amazon Shopping
    • Jyotish aur Dharm
      • Jeene ki kala (Motivational Tips)
    • Hema Malini
      • Meri Zindgi, Mere Anubhav..
      • Photo Gallery
    • Interiors
      • Home Decor & Home Care
      • Vastu and Feng Shui
      • Rangoli Designs
    • Fashion
      • Fashion Guide
      • Fashion Photo Gallery
      • Bunai Designs
    • Story
      • Short Stories
      • Story Series
        • Psychological
        • Emotional
        • Romantic
        • Suspence
    • Apps
      • Ayurvedic Home Remedies
      • Mehndi Designs – Meri Saheli
      • Vedic Healing Mantras
      • Games
    • For Doctors
      • Medical Reviewers

Home » 5 तेल मिनटों में निखारते है...

5 तेल मिनटों में निखारते हैं खूबसूरती, जानें आपके लिए कौन सा तेल है बेस्ट (5 Best Natural Oils For Every Skin Type)

चेहरे पर कौन सा बादाम का तेल लगाएं? - chehare par kaun sa baadaam ka tel lagaen?

मिनटों में खूबसूरती बढ़ाने के लिए घर में मौजूद तेल का प्रयोग करें, तेल के कई ब्यूटी बेनीफिट्स हैं. 5 तेल मिनटों में निखारते हैं खूबसूरती, जानें आपके लिए कौन सा तेल है बेस्ट.

चेहरे पर कौन सा बादाम का तेल लगाएं? - chehare par kaun sa baadaam ka tel lagaen?

1) बादाम का तेल

  • बादाम का तेल सेल्स का पुनर्निर्माण करने में मदद करता है, जिससे आपको मिलती है यंग, ग्लोइंग और फ्रेश त्वचा. बादाम का तेल त्वचा की डलनेस भी कम करता है. टैन भी दूर करता है.
    विटामिन ए, बी और ई से भरपूर बादाम का तेल त्वचा को स्वस्थ और सुंदर बनाता है. आप भी अपने ब्यूटी प्लान में बादाम तेल को शामिल कर सकती हैं.
  • बादाम का तेल एक बेहतरीन हैंड और फूट क्रीम है. यह त्वचा द्वारा जल्दी सोख लिया जाता है, इसलिए यह इस्तेमाल में आसान है. इससे हाथों और पैरों की मालिश करें और हैंड व फूट क्रीम की जगह इसे इस्तेमाल करें.
  • बादाम का तेल त्वचा को भीतर से नमी प्रदान करता है. फटे होंठों, ड्राई स्किन, एलर्जी व रैशेज़ के लिए बादाम का तेल बहुत लाभकारी है.
  • आंखों के नीचे काले घेरे को कम करने में बादाम का तेल बहुत फ़ायदेमंद है. रोज़ाना सोने से पहले आंखों के आसपास बादाम तेल से मालिश करें. इसके नियमित प्रयोग से फ़ायदा होगा.
  • आल्मंड ऑयल में थोड़ा-सा शहद मिलाकर होंठों पर लगाएं. होंठों का कालापन व ड्राइनेस दोनों दूर होगा. चाहें तो इस मिश्रण को स्टोर भी करके रख सकती हैं.
  • आधा एवोकैडो को मैश करके 1-1 टेबलस्पून तेल और शहद मिलाएं. प्यूरी जैसा बना लें और स्किन पर अप्लाई करें. 15-20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें. स्किन ग्लो करने लगेगी.
  • बादाम का तेल डैंड्रफ की समस्या को दूर करने में बेहद लाभकारी है. यह स्काल्प पर मौजूद मृत त्वचा को हटाकर डैंड्रफ दूर करता है. आंवले को मैश करके उसमें आल्मंड ऑयल मिलाकर बालों में 30 मिनट तक लगाकर रखें. फिर बाल धो लें. डैंड्रफ दूर होकर बाल शाइन करेंगे.
  • हफ़्ते में एक बार आल्मंड ऑयल से स्काल्प मसाज करें. बाल झड़ने बंद होंगे. चाहें, तो मालिश के बाद गर्म तौलिए को बालों में लपेट लें. इससे तेल और बेहतर ढंग से समाएगा.
  • स्काल्प में आल्मंड ऑयल से नियमित मसाज करने से स्काल्प के इंफेक्शन्स व जलन ख़त्म होती है, स्काल्प हेल्दी होता है.
चेहरे पर कौन सा बादाम का तेल लगाएं? - chehare par kaun sa baadaam ka tel lagaen?

2) मस्टर्ड ऑयल
मस्टर्ड ऑयल हमारी दादी-नानी भी प्रयोग करती थीं. इसके गुणों को देखते हुए ही इसे एरोमा थेरेपी में भी इस्तेमाल किया जाता है. मस्टर्ड ऑयल के इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट ज़रूर कर लें, कहीं आपको इससे एलर्जी तो नहीं.

  • मस्टर्ड ऑयल रोमछिद्रों को खोलकर त्वचा से विषैले तत्वों को बाहर निकालता है.
  • मस्टर्ड ऑयल बालों को असमय सफ़ेद होने से बचाता है. बालों को डाई करने से बेहतर है कुछ समय तक सरसों के तेल की मालिश करें.
  • मस्टर्ड ऑयल विटामिन, मिनरल्स से भरपूर होता है, ख़ासतौर से इसमें बीटा-कैरोटीन की काफ़ी मात्रा होती है. यह बीटा-कैरोटीन विटामिन ए में परिवर्तित होकर बालों को हेल्दी, लंबा व घना बनाता है. साथ ही यह बालों को झड़ने से भी रोकता है.
  • मस्टर्ड ऑयल टैन और डार्क स्पॉट्स को दूर करता है. इसके लिए तेल में थोड़ा बेसन, दही और नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाएं. इस मास्क को 10-15 मिनट तक लगाकर रखें, फिर ठंडे पानी से धो लें. इस प्रयोग को हफ़्ते में 3 बार करें.
  • स्किन लाइटनिंग व त्वचा स्मूद बनाने के लिए सरसों के तेल में थोड़ा-सा नारियल का तेल मिलाएं और 5 मिनट तक मसाज करें. कॉटन से अच्छी तरह से पोंछ लें. यह न स़िर्फ त्वचा को स्मूद बनाएगा, मुंहासों से भी छुटकारा दिलाएगा.
  • एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल होने के कारण यह त्वचा को इंफेक्शन्स व रैशेज़ से बचाता है. इसके इस्तेमाल से त्वचा की ड्राईनेस भी ख़त्म हो जाती है.
    होंठों को फटने से बचाने के लिए सोने से पहले सरसों के तेल की एक या दो बूंद नाभि में लगा लें.

यह भी पढ़ें: चेहरे के दाग-धब्बे हटाने के 10 आसान घरेलू उपाय (10 Effective Home Remedies To Get Rid Of Dark Spots, Pigmentation And Scars)

चेहरे पर कौन सा बादाम का तेल लगाएं? - chehare par kaun sa baadaam ka tel lagaen?

3) ऑलिव ऑयल
ऑलिव ऑयल विटामिन, मिनरल्स और नेचुरल फैटी एसिड्स से भरपूर होता है. सेंसिटिव स्किन के लिए उपयुक्त होता है. एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होने की वजह से यह एंटी-एजिंग ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी काफ़ी इस्तेमाल किया जाता है. झुर्रियों और फाइन लाइन्स को भी यह कम करता है, क्योंकि इसमें विटामिन ई और ए होता है, जो त्वचा का लचीलापन बनाए रखता है.

  • अपने नहाने के पानी में 5 टेबलस्पून एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल मिलाएं. मात्र इसी से आपकी त्वचा बेहद नर्म-मुलायम हो जाएगी.
  • नहाने से पहले एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल से बॉडी मसाज करें और बाद में थपथपाकर पोंछें. अतिरिक्त तेल भी हटा दें. आपको अपनी त्वचा में इतना बदलाव नज़र आएगा कि आप ख़ुद विश्‍वास नहीं कर पाएंगी.
  • ऑलिव ऑयल को आप बॉडी लोशन की तरह इस्तेमाल करें. नहाने के बाद ऑयल को बॉडी लोशन की तरह अप्लाई करें. यह नेचुरल तरी़के से त्वचा की नमी बनाए रखता है.
  • ऑलिव ऑयल को आप मेकअप रिमूवर की तरह भी यूज़ कर सकती हैं. यह न स़िर्फ मेकअप रिमूव करेगा, बल्कि त्वचा को पोषण भी देगा. कॉटन बॉल पर
    थोड़ा-सा ऑलिव ऑयल लगाकर मेकअप हटाएं. चाहें तो कॉटन बॉल को थोड़ा गीला कर लें. अगर हैवी मेकअप है, तो पहले ऑयल से मालिश करें और फिर गर्म पानी में भिगोए कपड़े से साफ़ कर लें. गुनगुने पानी से चेहरा धोएं, फिर ठंडे पानी से धोएं.
  • आई क्रीम के तौर पर ऑलिव ऑयल को यूज़ करें. आंखों के आसपास हल्का-सा ऑयल लगाकर हल्के हाथों से मालिश करें. यह आंखों के आसपास की बारीक़ रेखाओं को कम करके रिफ्रेशिंग लुक देगा. रात को सोने से पहले या फिर सुबह उठकर आप मसाज कर सकती हैं.
  • चेहरे पर ग्लो लाने के लिए ऑलिव ऑयल फेस मास्क ट्राई करें. 1 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल में 1 अंडे की जर्दी मिलाएं. चाहें तो थोड़ा-सा नींबू का रस भी मिला सकते हैं. 5-10 मिनट तक इसे चेहरे पर लगाकर रखें. पहले गुनगुने पानी से, फिर ठंडे पानी से धो लें.
  • बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने के लिए 1 अंडे की जर्दी में 2 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल और 1 टीस्पून नींबू का रस मिलाकर मास्क लगाएं. 15 मिनट बाद शैंपू और कंडीशन कर लें.
चेहरे पर कौन सा बादाम का तेल लगाएं? - chehare par kaun sa baadaam ka tel lagaen?

4) कोकोनट ऑयल
कोकोनट ऑयल बहुत से पोषक तत्वों से भरपूर होता है. इसके अलावा यह एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल भी है.

  • यह हेयर टॉनिक का काम करता है. बालों को पोषण व मज़बूती देता है. तेल को हल्का गुनगुना करके बालों की जड़ों में मालिश करने से बाल घने और शाइनी होते हैं.
  • यह ड्राई स्किन को बेहतरीन तरी़के से मॉइश्‍चराइज़ करता है. नहाने के बाद आप वर्जिन कोकोनट ऑयल को मॉइश्‍चराइज़र की तरह यूज़ कर सकती हैं. हां, अगर आपकी त्वचा ऑयली है, तो बेहतर है इसे यूज़ न करें.
  • बालों की डीप कंडीशनिंग करता है. रातभर बालों में लगाकर रखें और इसका नियमित प्रयोग करें. दोमुंहे व ड्राई बालों की समस्या ख़त्म हो जाएगी.
  • थोड़े से वर्जिन कोकोनट ऑयल में शक्कर और कुछ बूंदें वेनीला एसेंशियल ऑयल मिलाएं. यह बेहतरीन बॉडी स्क्रब का काम करेगा.
  • यह बहुत अच्छा क्लींज़र भी है. रात को कॉटन बॉल में थोड़ा-सा तेल लेकर मसाज करते हुए फेस क्लीन करें. इससे आप आई मेकअप भी रिमूव कर सकती हैं. उसके बाद माइल्ड फेस वॉश से चेहरा धो लें.
  • यह बेहतरीन अंडरआई क्रीम है. आंखों के आसपास मसाज करने से न स़िर्फ वहां की बारीक़ रेखाएं कम करता है, बल्कि पफी आईज़ यानी आई बैग्स की समस्या भी मिटाता है.

यह भी पढ़ें: रूखे बालों को सॉफ्ट बनाने के लिए ये होममेड हेयर पैक लगाएं (Best Homemade Natural Hair Packs For Dry Hair)

चेहरे पर कौन सा बादाम का तेल लगाएं? - chehare par kaun sa baadaam ka tel lagaen?

5) सनफ्लावर ऑयल
सनफ्लावर ऑयल की सबसे बड़ी ख़ूबी यह है कि इसमें बीटा-कैरोटीन भरपूर मात्रा में होता है. यह एंटीऑक्सीडेंट्स का भी बेहतरीन स्रोत है.

  • सनफ्लावर ऑयल त्वचा को नमी प्रदान करता है. आप चाहें, तो अपने मॉइश्‍चराइज़िंग प्रोडक्ट में इस तेल की कुछ बूंदें मिलाकर उसे यूज़ कर सकती हैं.
  • सनफ्लावर ऑयल मुंहासों से बचाव करता है. इसकी परत त्वचा को बैक्टीरिया से बचाने के लिए सुरक्षित आवरण देती है, जिससे बैक्टीरिया त्वचा के सीधे संपर्क में नहीं आ पाते और मुंहासे पनप नहीं पाते.
  • सनफ्लावर ऑयल से आप आंखों के आसपास भी मसाज कर सकती हैं, जिससे वहां की त्वचा पर बारीक़ रेखाएं कम होंगी और त्वचा हेल्दी बनेगी.
  • डेढ़ कप सनफ्लावर ऑयल में तीन कप शक्कर मिलाकर बॉडी स्क्रब तैयार करें. इसे इस्तेमाल करने से पहले शरीर को गुनगुने पानी से भिगो लें. इससे शरीर का तापमान थोड़ा बढ़ जाएगा और मृत त्वचा को हटाना आसान होगा.
  • सनफ्लावर ऑयल में मौजूद विटामिन ई और फैटी एसिड्स त्वचा को इंफेक्शन्स से भी बचाते हैं.
चेहरे पर कौन सा बादाम का तेल लगाएं? - chehare par kaun sa baadaam ka tel lagaen?

कौन सा बादाम का तेल चेहरे पर लगाएं?

बादाम के तेल (Almond Oil) में विटामिन A,E,D, कैल्शियम, पोटैशियम, जिंक, आयरन, मैंगनीज, फास्फोरस और ओमेगा-3 फैटी एसिड बहुत ज्यादा मात्रा में मौजूद होते हैं. बादाम के तेल के यह सभी गुण स्किन की समस्याओं को दूर करने के लिएऔषधी की तरह काम करते हैं.

सबसे अच्छा बादाम का तेल कौन सा है?

बादाम का तेल (Hair Care) इन मिनरल से भरपूर होता है. ये बालों के झड़ने को रोकने में मदद करता है. बादाम का तेल प्रोटीन और फैटी एसिड (fatty acids) से भरपूर होता है.

बादाम का तेल कब लगाना चाहिए?

बादाम का ना सिर्फ खाने में इस्तेमाल होता है बल्कि इसका तेल भी निकाला जाता है। बादाम का तेल स्किन समस्याओं का बेहतरीन उपचार है। इस तेल में विटामिन A,E,D, कैल्शियम, पोटैशियम, जिंक, आयरन, मैंगनीज, फास्फोरस और ओमेगा-3 फैटी एसिड भरपूर मात्रा में मौजूद होता है।