बीवी से प्यार करने के लिए क्या करना चाहिए? - beevee se pyaar karane ke lie kya karana chaahie?

रिलेशनशिप में अक्सर ऐसा होता है कि लड़की अपने पार्टनर को खुश करने के लिए न जाने क्या-क्या चीजें करती हैं, लेकिन लड़के एक भी ऐसा काम नहीं करते जिससे उनकी पार्टनर को खुशी मिले। पति-पत्नी का रिश्ता भी कुछ ऐसा ही है। पत्नी अपने पति को खुश करने के लिए हर तरह की कोशिश करती हैं, लेकिन पति ऐसा नहीं करते।

लड़के अपनी पत्नी से प्यार तो करते हैं, लेकिन उन्हें अपना प्यार जताने नहीं आता है। जबकि पत्नी चाहती है कि उनका पति रोमांटिक हो और उनसे प्यार जताए।

कोई जरूरी नहीं है कि आप प्यार जताने के लिए महंगे तोहफे ले आएं या फिर बीवी को कहीं बाहर ले जाएं। आप अपनी रोज की लाइफ में इन कामों को करके भी अपनी वाइफ से भरपूर प्यार जता सकते हैं।

बीवी को खुश करने के अचूक उपाय

  • जब कभी भी दिनभर में आपको मौका मिले बस अपनी बीवी से आईलवयू बोल दें।
  • फोन पर हो या सामने उनसे यह कहें कि आप उनसे बहुत प्यार करते हैं।
  • किसी स्पेशल ओकेजन पर छोटा ही सही लेकिन उन्हें गिफ्ट जरूर दें। आपका ऐसा करना उन्हें खुशी देगा।
  • आप बाहर जाने से पहले उनके लिए प्यार भरा मेसेज भी लिखकर छोड़ सकते हैं, जो उन्हें बहुत पसंद आएगा।
  • दिन की शुरुआत करने से पहले अपनी बीवी को हग करिए। गले लगाने से कपल्स के बीच कनेक्शन गहरा होता है और प्यार बढ़ता है।
  • बीवी के काम करने पर किसी चीज में गलती निकालकर शिकायत न करें।
  • कभी-कभार अपनी वाइफ की तारीफ करें। ऐसा करने से आपकी मैरिड लाइफ और रोमांटिक हो जाएगी।
  • वैसे तो अक्सर बिस्तर सही करने और लगाने का काम वाइफ करती है, लेकिन कभी आप करेंगे तो उन्हें बहुत अच्छा लगेगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

  • 1/11

    जानें, पत्नी को कैसे रख सकते हैं खुश

    आमतौर पर पुरुष यह सोचते हैं कि महंगे गिफ्ट देकर पत्नी को खुश रखा जा सकता है, लेकिन यह एक मिथ की तरह है, क्योंकि किसी भी रिश्ते की सबसे अहम बात पैसा नहीं बल्कि इमोशन्स होते हैं। हम बता रहे हैं ऐसे कुछ तरीके जिनसे आपको पत्नी से इमोशनली ज्यादा कनेक्ट होने और उन्हें खुश रख हैपी मैरिड लाइफ जीने में मदद मिलेगी।

  • 2/11

    प्यार जताएं

    आप डायमंड रिंग की जगह सिर्फ एक गुलाब की कली दे देंगे तो आपकी पत्नी ज्यादा खुश रहेगी। क्यों? क्योंकि किसी भी रिश्ते के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है प्यार जताना। प्यार और फीलिंग्स जाहिर करते रहेंगे तो पत्नी आपसे इमोशनली ज्यादा कनेक्ट होगी और उनमें यह भावना नहीं आएगी कि आप उन्हें प्यार नहीं करते हैं।

  • 3/11

    समय दें

    माना आपके ऑफिस के कारण काफी बिजी शेड्यूल हो जाता है लेकिन यह न भूलें कि जितना जरूरी काम है उससे ज्यादा जरूरी आपका रिश्ता है। अपनी पत्नी को समय दें। उनके साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करें। उन्हें यह अहसास करवाएं कि आप उनके साथ हैं। समय न देने पर पत्नी अकेला महसूस करती है जो उनमें नेगेटिव फीलिंग्स बढ़ाता है, यह रिश्ते को भी नकारात्मक रूप से प्रभावित करता है।

  • 4/11

    बात करें

    चाहे आपकी पत्नी हाउस वाइफ हो या फिर वर्किंग वाइफ यह सुनिश्चित करें कि आप उनसे रोज बात जरूर करें। चाहे डिनर टेबल पर या फिर सोने से पहले, पत्नी से उनके दिन के बारे में जरूर पूछें और फिर अपने दिन के बारे में भी बताएं। इससे बॉन्ड स्ट्रॉन्ग होता है और पत्नी यह फील कर पाती है कि उनकी जिंदगी में क्या हो रहा है आपको इसकी भी फिक्र है।

  • 5/11

    हमेशा 'हां' न कहें

    आपने ऐसे कई मजाक सुने होंगे कि पत्नी को हां कहते जाओ तो वह खुश रहती है, लेकिन असलियत इससे परे है। दरअसल, पति का हमेशा हां कहने पर यह भावना आती है कि वह चीजों पर ध्यान नहीं दे रहा या फिर उसे फिक्र नहीं है। पत्नी की बात सुनने के बाद सिर्फ हां में जवाब न देते हुए उनसे उस टॉपिक पर थोड़ी देर बात करें और फिर अपने निर्णय पर पहुंचे कि आपको क्या कहना है।

  • 6/11

    जिम्मेदारी शेयर करें

    घर या बच्चे संभालने की जिम्मेदारी सिर्फ महिलाओं की नहीं होती है। ध्यान रखें कि घर और बच्चे दोनों आपके भी है इसलिए उनके लिए जितनी जिम्मेदार पत्नी है उतने ही जिम्मेदार आप भी हैं। सिर्फ पत्नी को अगर ये दोनों चीजें संभालनी पड़े तो वह स्ट्रेस के कारण चिड़चिड़ी भी हो सकती हैं जो रिश्ते पर असर डालेगा इसलिए बेहतर होगा कि आप इन चीजों में उनके साथ रिसपॉन्सबिलीटी शेयर करें।

  • 7/11

    कुकिंग सिर्फ महिलाओं के लिए नहीं

    खाना बनाने का काम सिर्फ पत्नी ही क्यों करे? आप भी कुकिंग करें। अगर अच्छे से कुकिंग नहीं भी आती है तो किचन में पत्नी का हाथ बटाएं और कुक करना सीखें। अपनी पत्नी को कोई डिश बनाकर सरप्राइज करें। यह उन्हें न सिर्फ रिलैक्स होने का मौका देगा बल्कि उनके लिए आपकी केयर भी शो करेगा।

  • 8/11

    थैंक यू कहें

    जी हां, पत्नी को थैंक यू कहें। वह आपके लिए खाना बनाने से लेकर बच्चे को संभालने और आपके दिन को परफेक्ट बनाने की हर संभव कोशिश करती है, तो भला इसके लिए शुक्रिया क्यों न कहा जाए। इसका एक और फायदा यह होगा कि आपके बच्चे भी आपको देख अपनी मां को थैंक यू कहना सीखेंगे जो उन्हें उनके काम की वैल्यू को समझने में मदद करेगा। यह पत्नी की सेल्फ-रिस्पेक्ट को भी बूस्ट देगा।

  • 9/11

    सॉरी

    सॉरी कहने को लेकर कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है। पहली सावधानी यह कि बचने के लिए सॉरी न बोलें, आपकी पत्नी इसे आसानी से भांप सकती है कि आप सॉरी सीरियसली बोल रहे हैं या फिर बात को आसानी से खत्म करने या फिर बचने के लिए। दूसरी सावधानी यह कि सॉरी की जब जरूरत हो तब बोलें जरूर। इसे इगो से न जोड़ें क्योंकि यह रिश्ते में खटास ला सकता है।

  • 10/11

    पत्नी की सेल्फ रिस्पेक्ट का ध्यान रखें

    कई बार देखा जाता है कि फैमिली या फ्रेंड्स गैदरिंग के दौरान कुछ लोग पत्नी से जुड़े जोक्स सुनाते हैं या फिर ऐसे मजाक करते हैं जो वाइफ की सेल्फ रिस्पेक्ट को ठेस पहुंचा सकते हैं। इसे इग्नोर करने की जगह बेहतर है कि आप उन्हें ऐसा करने से रोकें। अगर आप नहीं टोकेंगे तो संभव है कि वह व्यक्ति बार-बार ऐसी हरकत करे जो पत्नी की भावनाओं को बुरी तरह ठेस पहुंचा दे जो आसानी से झगड़े की वजह बन सकता है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग