बुधवार के दिन क्या नहीं खरीदना चाहिए - budhavaar ke din kya nahin khareedana chaahie

बुधवार को इन चीजों को घर लाना माना जाता है अशुभज्योतिष के जानकारों के मुताबिक बुधवार के दिन हरी मिर्च, साबुत मूंग दाल, हरा धनिया, पालक, सरसों का साग, पपीता और अमरूद आदि की खरीदारी करके उन्हें घर लाना शुभ नहीं माना जाता। क्योंकि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि हरे रंग का संबंध बुध ग्रह से माना गया है। ऐसे में बुधवार को इन चीजों की खरीदारी करने से कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति कमजोर हो सकती है।

इन कार्यों को भी करने की है मनाहीवहीं ज्योतिष अनुसार बुधवार के दिन बालों से जुड़ी कोई भी चीज खरीदनी या बेचनी नहीं चाहिए। साथ ही नई जूते या कपड़े खरीदकर उन्हें पहनना भी शुभ नहीं माना जाता।

इसके अलावा मान्यता है कि बुधवार के दिन दूध को जलाकर बनने वाली चीजें खीर, रबड़ी आदि भी घर में नहीं बनानी चाहिए।

ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक शादीशुदा पुरुषों का बुधवार के दिन अपने ससुराल जाना या फिर बहन-बेटी को भी निमंत्रण देना शुभ नहीं माना जाता।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

चाणक्य नीति: व्यक्ति की ये एक गलती ही बन जाती है उसकी सफलता में अड़चन

  • बुधवार के दिन क्या नहीं खरीदना चाहिए - budhavaar ke din kya nahin khareedana chaahie

    बुधवार को भूलकर भी न करें ये कार्य

    क‍िस द‍िन क‍िस रंग के वस्‍त्र पहनने चाह‍िए ये सारी बातें तो हम सभी जानते हैं। लेक‍िन इस आर्टिकल में हम इससे इतर जानकारी शेयर कर रहे हैं। हम आपको बता रहे हैं क‍ि बुधवार जो क‍ि गणपत‍ि बप्‍पा का द‍िन होता है इस द‍िन कौन सा कार्य नहीं करना चाह‍िए। ज्‍योत‍िष व‍िज्ञान की मानें तो इस द‍िन वर्जित कार्यों को भूलकर भी करने से बचना चाह‍िए अन्‍यथा जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ता है। लाइफ में द‍िक्‍कतें और स्‍ट्रेस बेह‍िसाब बढ़ने लगता है। तो आइए इस बारे में व‍िस्‍तार से जान लेते हैं ताक‍ि आप बुधवार के द‍िन इन गलत‍ियों को करने से बच सकें…

  • बुधवार के दिन क्या नहीं खरीदना चाहिए - budhavaar ke din kya nahin khareedana chaahie

    कन्‍या का अपमान कतई न करें

    ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार यूं तो कभी भी कन्या का अपमान नहीं करना चाहिए लेकिन बुधवार के दिन व‍िशेष रूप से इस बात का ख्‍याल रखना चाह‍िए। यही नहीं अगर बुधवार के दिन कोई छोटी कन्‍या मिल जाए तो उसे उपहार स्वरूप कुछ न कुछ भेंट जरूर करना चाह‍िए । इसके अलावा बुधवार के द‍िन भूलकर भी क‍िसी किन्नर का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए। अगर कि‍सी क‍िन्‍नर से सामना हो जाए तो उन्हें भेंट स्‍वरूप पैसों का दान करना चाह‍िए।

    12 महीने बाद सूर्य आए अपनी राशि, देखें सभी 12 राशियों पर कैसा रहेगा प्रभाव

  • बुधवार के दिन क्या नहीं खरीदना चाहिए - budhavaar ke din kya nahin khareedana chaahie

    दूध न जलाएं इस द‍िन भूलकर भी

    ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार बुधवार के द‍िन भूलकर भी दूध को जलाना नहीं चाह‍िए। मसलन कि इस द‍िन दूध से खीर, रबड़ी या फ‍िर छेना नहीं बनाना चाह‍िए। लाइफ में बढ़ती टेंशन और स्‍ट्रेस कम करना चाह‍ते हैं तो बुधवार के द‍िन साबुत मूंग दाल, हरा धनिया ,पालक या सरसों का साग, नमकपारा, हरी मिर्च, पपीता और अमरूद भी नहीं खरीदना चाह‍िए। इसके अलावा बालों से संबंधित क‍िसी भी चीज को खरीदना या बेंचना नहीं चाह‍िए।

    राखी के मौके पर इन देवताओं को राखी बांधना होता है शुभ, जानें किनको राखी बांधने से क्या लाभ

  • बुधवार के दिन क्या नहीं खरीदना चाहिए - budhavaar ke din kya nahin khareedana chaahie

    पुरुषों को इस द‍िन नहीं जाना चाह‍िए ससुराल

    ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार बुधवार के द‍िन पुरुषों को ससुराल नहीं जाना चाह‍िए। मान्‍यता है क‍ि बुधवार के दिन किसी भी तरह की यात्रा करना हानिकारक हो सकता है। यदि बुध खराब हो तो दुर्घटना या फ‍िर किसी तरह की अनिष्ट घटना होने की भी संभावना बढ़ जाती है। इसके अलावा बुधवार के दिन बुआ, साली, या फ‍िर विवाहित बहन-बेटी को न‍िमंत्रण भी नहीं देना चाह‍िए। साथ ही बुधवार के दिन कभी भी नए जूते और कपड़े खरीदने और पहनने दोनों से ही बचने की सलाह दी जाती है।

बुधवार का दिन भगवान गणेश का दिन होता है इस दिन भगवान गणेश की आराधना करने से सारे विघ्न दूर हो जाते है। यदि कोई इंसान बुधवार के दिन सच्चे मन के साथ पूरी निष्ठा के साथ भगवान गणेश की पूजा अर्चना करता है तो भगवान गणेश उससे प्रसन्न हो कर उसकी मनोकामनाओ को भी पूरा कर देते है। वेसे तो हिन्दू धर्म में कई प्रकार की मान्यताएं है और सप्ताह का हर दिन किसी न किसी भगवान को समर्पित है उसी आधार पर भगवान की पूजा की जाती है ताकि वो जल्दी से आपकी इच्छा पूर्ण हो सके। भगवान की पूजा में कभी बहाने नही करने चाहिए यह बहुत ही पुण्य का कार्य होता है =, भगवान की पूजा करने से हमारे अंदर एक सकारात्मक ऊर्जा का भी प्रवाह होता है जो हमे किसी भी प्रकार की विपरीत परिस्थिती से बाहर आने में मदद करती है। पर जिस प्रकार हम सकारात्मक ऊर्जा की बात करते है उसी प्रकार नकारात्मक ऊर्जा भी होती है इसिलिए इनसे बचने के उपाय भी बताए गये है जैसे बुधवार को क्या नहीं खरीदना चाहिए? आगे इस लेख में हम यही जानेगे की बुधवार को किन चीजो को खरीदने से बचना चाहिए।

बुधवार को क्या नहीं खरीदना चाहिए

बुधवार को साबुत पालक या सरसों का साग, नमकपारा, हरी मिर्च, पपीता, मूंग दाल, हरा धनिया , और अमरूद नही खरीदना चाहिए। ऐसा करने से आप अवसाद के शिकार हो सकते है आपके आत्मविश्वास में कमी आ सकती है। और साथ ही बुधवार के दिन हमे इन बातो का भी ध्यान रखना है कि इस दिन भूल कर भी किसी स्त्री का अपमान नही करना वरना हम पाप के भागी बन जाते है और किसी भी प्रकार का लें दें करने से भी बचना चाहिए।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

  • क्या बुधवार को सोना खरीदना होता है अशुभ?
  • बुधवार को झाड़ू खरीदना चाहिए कि नहीं?
  • जानिए सुख शांति के लिए बुधवार को शिवलिंग पर क्या करना चाहिए अर्पित
  • क्या बुधवार को सोना खरीदना होता है अशुभ?

बुधवार के दिन हमें क्या नहीं खरीदना चाहिए?

ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक बुधवार के दिन हरी मिर्च, साबुत मूंग दाल, हरा धनिया, पालक, सरसों का साग, पपीता और अमरूद आदि की खरीदारी करके उन्हें घर लाना शुभ नहीं माना जाता। क्योंकि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि हरे रंग का संबंध बुध ग्रह से माना गया है।

Wednesday के दिन क्या खरीदना चाहिए?

बुधवार का दिन भगवान गणेश व मां सरस्वती को समर्पित होता है। हिंदू धर्म के मुताबिक इस दिन दवाइयां, बर्तन या फिश एक्वेरियम खरीदने से बचना चाहिए। इस दिन किताबें या स्टेशनरी का सामान खरीदना शुभ माना जाता है।

बुधवार के दिन क्या काम करना चाहिए?

बुधवार के दिन तुलसी का गिरा हुआ पत्ता धोकर खाना बहुत शुभ होता है। अपने साथ हरा रुमाल जरूर रखें। बुधवार के दिन दुर्गा माता के मंदिर में जाएं और उन्हें हरे रंग की चूड़ियां चढ़ाएं या 9 कन्याओं को हरे रंग का रुमाल बांटें। ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम: मंत्र का जाप बुधवार के दिन करना बेहद शुभकारी होता है।

बुधवार के दिन किसकी पूजा होती है?

Wednesday Worship: बुधवार (Wednesday) के दिन बुद्धि के देवता माने जाने वाले भगवान गणेश की पूजा (Lord Ganesh Puja) की जाती है. इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के मुताबिक इस दिन बुध देव (Budh Dev) की भी पूजा की जाती है.