ब्लॉक नंबर को ऑनलाइन कैसे देखें? - blok nambar ko onalain kaise dekhen?

मुख्यपृष्ठSocial MediaWhatsapp पर जिसने हमे ब्लॉक किया है उसकी DP और ऑनलाइन स्टेटस कैसे देखे ?

How to see dp of a blocked number on whatsapp:- दोस्तों व्हाट्सएप ऑनलाइन communicate करने के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण साधन हैं। ज्यादातर लोग ऑनलाइन चैटिंग करने के लिए व्हाट्सएप का ही इस्तेमाल करते हैं। तो अगर आप भी व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल करते है ? तो आपको व्हाट्सएप से जुड़ी हुई सभी छोटी-बड़ी जानकारियां पता होनी जरूरी है। इस पर हमने एक लेख भी लिखा है। जिसमे हमने व्हाट्सएप की ऐसी ही टॉप 20 सेटिंग के बारे में बताया है। अगर आप वह लेख पढ़ना चाहे तो अभी नीचे लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं।

  • Whatsapp की टॉप 20 सीक्रेट सेटिंग्स, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते है।

फिलहाल इस लेख में हम बात करने वाले हैं कि अगर हमें व्हाट्सएप पर कोई ब्लॉक कर दे, तो हम उस नंबर की dp कैसे देख सकते हैं ? और उसका ऑनलाइन स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं ? क्योंकि व्हाट्सएप पर जब भी हमें कोई ब्लॉक कर देता है, तो उसके बाद हम उस व्यक्ति से किसी भी प्रकार से कांटेक्ट नहीं कर सकते हैं, ना ही उसकी डीपी देख सकते हैं, ना ही उसका लास्ट सीन देख सकते है, और ना ही उसका ऑनलाइन स्टेटस देख सकते है। तो ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि व्हाट्सएप पर जो लोग हमें ब्लॉक कर देते हैं, ब्लॉक करने के बाद भी हम उनकी व्हाट्सएप प्रोफाइल पिक्चर और उनका ऑनलाइन स्टेटस कैसे देख सकते हैं ? तो अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं ? तो आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना है।

ब्लॉक नंबर को ऑनलाइन कैसे देखें? - blok nambar ko onalain kaise dekhen?

दोस्तों इस टॉपिक पर हमने एक वीडियो भी बनाया है। जिसमें हमने यही जानकारी वीडियो के माध्यम से बताई है। अगर आप इस जानकारी को वीडियो में देखना चाहे तो आप अभी यहां क्लिक करके यह जानकारी वीडियो में भी देख सकते हैं।

Whatsapp पर जिसने हमे ब्लॉक किया है उसकी DP और ऑनलाइन स्टेटस कैसे देखे ?

इसके लिए आपको सबसे पहले यंहा क्लिक करके whatsapptools.net की वेबसाइट पर जाना है। वेबसाइट का होमपेज कुछ इस प्रकार से ओपन होगा।

ब्लॉक नंबर को ऑनलाइन कैसे देखें? - blok nambar ko onalain kaise dekhen?

यहां पर आपको व्हाट्सएप के बहुत सारे टूल्स दिखाई देंगे, जिनका इस्तेमाल करके आप किसी भी व्हाट्सएप नंबर की बहुत सी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। जैसे की Check Online Status इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप किसी भी व्हाट्सएप नंबर का ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते हैं।

ऑनलाइन स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले इस  ऑप्शन पर क्लिक करना है। उसके बाद अगले पेज में आपको सबसे पहले अपना कंट्री कोड (इंडिया का कंट्री कोड +91 है) सिलेक्ट करना है। उसके बाद आपको वह मोबाइल नंबर डालना है, जिसका स्टेटस आप देखना चाहते हैं, मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको Check Online Status पर क्लिक करना है।

ब्लॉक नंबर को ऑनलाइन कैसे देखें? - blok nambar ko onalain kaise dekhen?

इस पर क्लिक करते ही आपके सामने नीचे शो हो जाएगा कि वह नंबर ऑनलाइन है या ऑफलाइन।

ठीक इसी प्रकार से अगर आपको उस नंबर की व्हाट्सएप डीपी डाउनलोड करनी है, तो आपको वापस इस वेबसाइट के होम पेज पर आना है और इस बार Download Profile Picture ऑप्शन पर क्लिक करना है।

ब्लॉक नंबर को ऑनलाइन कैसे देखें? - blok nambar ko onalain kaise dekhen?

उसके बाद अगले पेज में अपना कंट्री कोड और वह मोबाइल नंबर मोबाइल नंबर डालकर गेट प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें।

उसके बाद आपके सामने उस नंबर की प्रोफाइल पिक्चर इस प्रकार से ओपन हो जाएगी।

ब्लॉक नंबर को ऑनलाइन कैसे देखें? - blok nambar ko onalain kaise dekhen?

यहां पर आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इस प्रोफाइल पिक्चर को अपने डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं।

नोट:- दोस्तों एक सबसे जरूरी बात मैं आपको बताना चाहूंगा कि यहां पर आप किसी भी नंबर की व्हाट्सएप डीपी तभी डाउनलोड कर सकते हैं, जब उसने अपनी प्रोफाइल पिक्चर की प्राइवेसी Everyone कर रखी होगी। अगर उसने अपनी व्हाट्सएप प्रोफाइल पिक्चर की प्राइवेसी My Contacts या Nobody कर रखी होगी, तो आप इस तरीके से उसकी प्रोफाइल पिक्चर डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखें।

ये भी पढ़े...

  • Whatsapp पर हमको किस किस ने ब्लॉक किया है ? कैसे पता करे ?
  • Whatsapp पर जिसने हमको ब्लॉक किया है उससे Chat कैसे करे ?
  • Youtube पर गन्दे (Dirty) वीडियो कैसे Block करे ?
  • किसी की भी इंस्टाग्राम DP कैसे डाउनलोड करे ?
  • Whatsapp पर Blue Tick, Second Tick और Online Status को Hide कैसे करे ?
  • Whatsapp Last Seen Ko Freeze/Pause Kaise Kare

दोस्तों इस तरीके से जिसने हमे whatsapp ब्लॉक कर रखा है, हम उसकी प्रोफाइल पिक्चर भी देख सकते हैं, उसे डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही उसका ऑनलाइन स्टेटस भी चेक कर सकते हैं। उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। 

ब्लॉक नंबर का लास्ट सीन कैसे देखें?

दोस्तों अगर आपको किसी ने WhatsApp पर Block कर दिया हैं तो वो बंदा जैसे ही WhatsApp पर Online आएगा तो आपको एक Notification मिलेगा और जैसे ही Offline जाएगा तो भी आपको एक Notification मिलेगा। दोस्तों इन ट्रिक्स को use करने के लिए एक Android App download करना होगा इस का नाम WaStat – WhatsApp tracker हैं।

कैसे पता करें कि किसी ने आपको मैसेज किए बिना व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया है?

यदि आपको लगता है कि किसी ने आपको ब्लॉक कर दिया है तो उसे किसी ग्रुप में एड करने की कोशिश करें, यदि वह ग्रुप में एड नहीं होता है तो समझ लीजिए कि आप 100 फीसदी ब्लॉक हो चुके हैं। यदि मैसेज डिलीवर नहीं हो रहा यानी दो ग्रे टिक नहीं दिख रहे हैं तो आप ब्लॉक हो चुके हैं।

ब्लॉक लिस्ट कैसे देखे?

इस तरह करें चेक: उसके बाद सेटिंग्स के ऑप्शन का चयन करना है। अब आपको स्क्रीन पर नजर आ रहे प्राइवेसी ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब आपको स्क्रीन को नीचे की ओर स्क्रॉल करना है और उसके बाद ब्लॉक कॉन्टैक्ट नजर आ रहे होंगे तो उस पर क्लिक कर दीजिए। इसमें वे सभी नाम और नंबर नजर आने लगेंगे, जिन्हें आपने ब्लॉक किया है।

किसी का व्हाट्सएप ऑनलाइन कैसे देखें?

स्टेप्स-1 इसके लिए सबसे पहले Whatsapp एप्लिकेशन ओपन करें। स्टेप्स-2 उसके बाद जिसका भी Online Status देखना चाहते हैं उसके Conversation पर क्लिक करें या Chat ओपन करें। स्टेप्स-3 उसके बाद Top में उस Person के मोबाइल नंबर या Name के नीचें उसका आनलाईन स्टेटस शो होगा। अगर वह बंदा ऑनलाइन है तो वहां पर Online लिखा आएगा।