भारत में कितनी विदेशी कंपनी है - bhaarat mein kitanee videshee kampanee hai

x

आयकर विभाग कभी भी र्इ-मेल के माध्यम से आपके क्रेटिड कार्ड, बैंक अथवा अन्य वित्तीय खातों के पिन नंबर, पासवर्ड अथवा समकक्ष प्रकार की प्रयोग की जा सकने वाली सूचना की मांग नही करता है।

आयकर विभाग की करदताओं से अपील है कि ऐसे-र्इ-मेल का उत्तर न दें तथा अपने क्रेटिड कार्ड, बैंक तथा अन्य वित्तीय खातों से संबंधित जानकारी को किसी से सांझा न करें।

आगे >

© यह केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी), राजस्व विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट है।

हम और आप दिनचर्या की जरुरते पूरी करने के लिए कई वस्तूओं का इस्तेमाल करते है, कई कंपनियों की पड़ताल किये बिना ही हम उन्हे या तो देशी मान लेते है या फिर विदेशी , आज हम आपको बताते है कुछ ऐसे ही कंपनियों के नाम जो दरअसल लगते तो देशी है , लेकिन ये पूरी तरह से है विदेशी यानी की इनका रजिस्ट्रेशन किसी और देश में है।

भारत में कितनी विदेशी कंपनी है - bhaarat mein kitanee videshee kampanee hai

मैगी - मैगी खाना किसको नहीं पसंद है , लेकिन क्या आप जानते है की मैगी देशी नहीं बल्की विदेशी प्रोडक्ट है। मैंगी का उत्पादन  स्विट्ज़रलैंड की कंपनी नेस्ले करती है, नेस्ले कंपनी मैगी के साथ ही कई और सामानों का भी उत्पादन करती है जो भारत में घर घर में इस्तेमाल होता है।

भारत में कितनी विदेशी कंपनी है - bhaarat mein kitanee videshee kampanee hai

बाटा- बाटा को किसी भी पहचान की जरुरत नहीं है। बाटा शुज के बारे में कौन नहीं जानता, भारत के घर घर में जानेजानेवाली शुज कंपनी बाटा का सिर्फ नाम ही भारतीय लगता है। बाटा शूज़ चेक गणराज्य में आरंभ हुई एक जूता कंपनी है, जो विश्व के कई देशों में व्यापार करती है। यानी की बाटा कंपनी भी विदेशी कंपनी है।

भारत में कितनी विदेशी कंपनी है - bhaarat mein kitanee videshee kampanee hai

हिंदूस्तान युनिलिवर्स - हिंदुस्तान युनिलिवर लिमिटेड इंग्लैंड की कंपनी यूनीलीवर का एक भाग है जिसने भारत में व्यापार करने के लिए अपने आप को हिंदूस्तान युनिलीवर्स के नाम से रजिस्टर करा रखा है। अन्नपूर्णा नमक, ब्रूक बॉन्ड , किसान केचअप, पेप्सोडेंट और क्लोजअप जैसे कई सामान यही कंपनी बनाती है।

भारत में कितनी विदेशी कंपनी है - bhaarat mein kitanee videshee kampanee hai

टाईड - अपने अलग विज्ञापनो के जरिए लोगों तक पहुंचनेवाली डिटर्जेंट पाउडर टाइड को विज्ञापनों में देखने से लगता है की इसको किसी देशी कंपनी ने बनाया होगा, लेकिन इसका उत्पादन भी अमेरीका की कंपनी प्रोक्टर एंड गैंबल करती है जो कई देशों में टाईड का उत्पादन और विक्री करती है।

लाइफ बॉय साबून - लाउफ बॉय साबून भारत के ज्यादातर घरो में इसेतमाल किया जाता है , इस साबून के कई साल पूराने और सस्ते दाम के कारण इस भारतीय बाजार में काफी खरिदा जाता है, लेकिन ये साबून भी विदेशी कंपनी हिंदुस्तान युनिलिवर द्वारा ही बनाया जाता है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

विषयसूची

  • 1 भारत में कुल कितनी विदेशी कंपनियां है?
  • 2 भारत की सबसे नंबर वन कंपनी कौन सी है?
  • 3 दिल्ली में कौन कौन सी कंपनी है?
  • 4 गैलवे कंपनी कितने नंबर पर है?
  • 5 विश्व का सबसे नंबर वन कंपनी कौन सा है?
  • 6 सबसे नंबर वन कंपनी कौन सी है?

भारत में कुल कितनी विदेशी कंपनियां है?

इसे सुनेंरोकेंअभी एक्टिव हैं इतनी विदेशी कंपनियां इन कंपनियों के रजिस्ट्रेशन (Registration) के बाद अब भारत में 12,458 विदेशी कंपनियां एक्टिव (Active Foreign Companies) हैं. गोयल ने बताया कि यह आंकड़ा 30 नवंबर 2021 तक का है.

भारत की सबसे नंबर वन कंपनी कौन सी है?

इसे सुनेंरोकेंरिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) मुकेश अंबानी ने नेतृत्व वाली आरआईएल भारत की सबसे बड़ी और पावरफुल पब्लिक कंपनी है। दुनिया भर की 2000 कंपनियों में इसका नंबर 135 है। इसकी मार्केट वैल्यू 50.9 बिलियन डॉलर है।

भारत की सबसे बड़ी कंपनी कौन सी है?

भारत की 10 सबसे बड़ी कंपनी 2022

  • लिस्ट में पहले नंबर पर है मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड।
  • दूसरे नंबर पर है टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज।
  • तीसरे नंबर पर है एचडीएफसी बैंक देश की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है, इसका मार्केट कैप 828,341.24 करोड़ रुपये है।

दिल्ली में कौन कौन सी कंपनी है?

इसे सुनेंरोकेंयह दिल्ली, एनसीआर में सर्वश्रेष्ठ वित्तीय कंपनियों में से एक है। इसमें आईएफसीआई फैक्‍टीज लिमिटेड, आईएफसीआई फाइनैंशियल सर्विसेज लिमिटेड, आईएफसीआई इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट लिमिटेड, आईएफसीआई वेंचर कैपिटल फंड लिमिटेड आदि कई सहायक कंपनियां हैं।

गैलवे कंपनी कितने नंबर पर है?

इसे सुनेंरोकेंइस कंपनी का कनेक्शन एक नंबर 07620266590 से भी है। जबकि यह कंपनी का आधिकारिक कस्टमर केयर नंबर नहीं हैं। truecaller में यह नंबर Glaze Company Rajistaion के नाम से आता है।

इंडिया की टॉप 10 डायरेक्ट सेलिंग कंपनी कौन सी है?

भारत की टॉप 10 डायरेक्ट सेलिंग कंपनी निम्नलिखित है:

  • 1). वेस्टीज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड (Vestige Marketing Pvt. Ltd)
  • 2). आर.सी.
  • 3). मोडिकेयर (Modicare)
  • 4). एमवे (Amway)
  • 5). एम आइ लाइफस्टाइल (Mi Lifestyle)
  • 6). हर्बल लाइफ (Herbalife)
  • 7). ओरिफ्लेम (Oriflame)
  • 8). फॉरएवर लिविंग (Forever Living)

विश्व का सबसे नंबर वन कंपनी कौन सा है?

इसे सुनेंरोकें1- Walmart. Walmart दुनिया की सबसे बड़ी company है, और ये एक रिटेल कंपनी है, ये बहौत बड़ा मार्केट है, जहाँ आपको लगभग सभी चीज़ें मिल जाती हैं, भारत की ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट कंपनी को भी वालमार्ट ने खरीद लिए है, और भी बहौत सारी कंपनी को वालमार्ट ने खरीदा है, जिससे ये और भी बड़ी कंपनी बनती जा रही है.

सबसे नंबर वन कंपनी कौन सी है?

इसे सुनेंरोकेंकुल प्राप्तियों के आधार पर इन्डियन ऑयल कॉरपोरेशन भारत की सबसे बड़ी कम्पनी है। विश्व की टॉप 500 कम्पनियों की सूची में भारतीय कम्पनियों की रैंकिंग इस प्रकार है। Indian Oil Corp (IOC), Rank-137.

भारत में कुल कितने विदेशी कंपनी है?

अभी एक्टिव हैं इतनी विदेशी कंपनियां इन कंपनियों के रजिस्ट्रेशन (Registration) के बाद अब भारत में 12,458 विदेशी कंपनियां एक्टिव (Active Foreign Companies) हैं. गोयल ने बताया कि यह आंकड़ा 30 नवंबर 2021 तक का है.

विदेशी कंपनियां कौन कौन सी है?

दुनिया की 10 दिग्गज विदेशी कंपनियां, जिनकी कमान संभालते हैं '....
1- पराग अग्रवाल (ट्विटर के सीईओ) ... .
2- सुंदर पिचाई (गूगल और अल्फाबेट के सीईओ) ... .
3- सत्या नडेला (माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और सीईओ) ... .
4- शांतनु नारायण (एडोब के चेयरमैन, प्रेसिडेंट और सीईओ) ... .
5- अरविंद कृष्णा (आईबीएम के चेयरमैन और सीईओ).

भारत की सबसे पुरानी कंपनी कौन सी है?

ये हैं भारत की 10 सबसे पुरानी कंपनियां.
डाबर ... .
किर्लोस्कर ब्रदर्स ... .
ब्रिटानिया साल 1892 में कलकत्ता के एक गुप्ता परिवार ने महज 295 रुपये से बिस्कुट बनाने वाली इस दुकान को शुरू किया था. ... .
सेंचुरी टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज.
गोदरेज.
शालीमार पेंट्स.
टाटा स्टील लिमिटेड.
टीवीएस.

भारत की सबसे बड़ी कंपनी का नाम क्या है?

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) भारत की सबसे नंबर 1 कंपनी है. जिसके मालिक मुकेश अंबानी है. इस कंपनी का मार्केट कैप 1,350,183.97 करोड़ है.