भारत में जनसंख्या की दृष्टि से महान विभाजक वर्ष कौन सा है? - bhaarat mein janasankhya kee drshti se mahaan vibhaajak varsh kaun sa hai?

भारत में कौन सा जनगणना वर्ष जनसंख्या की विभाजन का वर्ष कहा जाता है?

May 18, 2019

(A) 1921
(B) 1935
(C) 1947
(D) 1951

Question Asked : UPPSC 2007

Answer : 1921

भारत के जनांकिकीय इतिहास में 1921 को महान विभाजक वर्ष की संज्ञा दी जाती है। 19वीं शताब्दी के शुरुआती दशकों में भारत की जनसंख्या की वृद्धि धीमी रही। 1911 और 1921 के मध्य यह ऋणात्मक थी, जिसका मुख्य कारण महामा​रियों का फैलना, अकाल पड़ना तथा​ द्वितीय विश्व युद्ध का होना है। इन सब कारणों से भारत की जनसंख्या में 77 लाख की कमी आई। लेकिन वर्तमान में भारत चीन के बाद दुनिया का दूसरा सबसे अधिक आबादी वाला देश है। 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की आबादी 1.21 अरब है। पिछले 93 सालों (1921 के बाद से) से हमारी आबादी लगातार बढ़ रही है। 1901 के बाद के इतिहास में सिर्फ 1911-2021 के बीच का दशक ही ऐसा समय था, जब भारत की आबादी घटी। 1921 के बाद से भारत की आबादी बढ़ती चली गई। 1921 से पहले कभी हमारी जनसंख्या बढ़ जाती थी तो कभी घट जाती थी। इसी वजह से 1921 के साल को 'द ग्रेट डिवाइड' कहा जाता है। लेकिन इसके बाद हमारी जनसंख्या लगातार बढ़ती चली गई। इसमें सिर्फ बंगाल में अकाल और भारत से पाकिस्तान के अलग होने की वजह से 1941 से 1951 के बीच जनसंख्या में थोड़ी कमी दर्ज की गई थी।....अगला सवाल पढ़े

Tags : भारत का आर्थिक भूगोल भूगोल प्रश्नोत्तरी

Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams

Latest Questions

I’m a freelance professional with over 10 years' experience writing and editing, as well as graphic design for print and web.

1. 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार का जनसंख्या की दृष्टि से भारतीय राज्यों में कौन-सा स्थान है? [JPSC]

(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ

(Ans : C)

2. भारत की राष्ट्रीय जनसंख्या नीति, 2000 के अनुसार निम्नलिखित में से किस एक वर्ष तक जनसंख्या स्थिरता प्रापत करने का हमारा दीर्घावधि लक्ष्य हैं? [IAS (Pre)]

(A) 2025
(B) 2035
(C) 2045
(D) 2055

(Ans : C)

3. भारत की तीसरी सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है? [GIC]

(A) तेलुगू
(B) तमिल
(C) मराठी
(D) बंगाली

(Ans : A)

4. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित में से किस राज्य में बाल-लिंग अनुपात सबसे कम है? [SSC]

A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) छत्तीसगढ़
(D) बिहार

(Ans : A)

5. भारत में जन्म लेने वाले एक अरबवें शिशु कन्या का क्या नाम रखा गया था? [RRB]

(A) रीटा
(B) कैटरीना
(C) सुनामी
(D) आस्था

(Ans : D)

6. 2011 की जनगणना के अनुसार का जनसंख्या घनत्व कितना व्यक्ति प्रति वर्ग किमी है? [BPSC]

(A) 689
(B) 819
(C) 1102
(D) 904

(Ans : C)

7. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की कुल जनसंख्या में शहरी जनसंख्या का अनुपात कितना है? [PPSC]

(A) 25.78%
(B) 26.78%
(C) 27.78%
(D) 28.78%

(Ans : C)

8. 2011 की जनगणना के अनुसार, सर्वाधिक कुल शहरी जनसंख्या वाला राज्य कौन-सा है? [BPSC (Pre)]

(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) तमिलनाडु
(D) केरल

(Ans : B)

9. निम्नलिखित वर्षों में से, किस एक वर्ष को भारतीय जनसंख्या के इतिहास में महान विभाजक वर्ष कहा जाता है? [Force]

(A) 1921
(B) 1935
(C) 1947
(D) 1951

(Ans : A)

10. 2011 की जनगणना के अन्तिम आँकडों के अनुसार भारत का सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाला राज्य है– [B.Ed.]

(A) मिजोरम
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) मणिपुर
(D) त्रिपुरा

(Ans : B)

11. भारत में जनसंख्या घनत्व की दृष्टि से बिहार का क्रम है (केवल राज्यों में)– [BPSC (Pre)]

(A) पहला
(B) तीसरा
(C) आठवाँ
(D) नोवाँ

(Ans : A)

12. 2011 की जनगणना के अनुसार किस राज्य में महिलाओं में साक्षरता दर सबसे कम है? [M.P. Police]

(A) बिहार
(B) राजस्थान
(C) ओडिसा
(D) सिक्किम

(Ans : B)

13. 2011 की जनगणना भारतीय जनगणना इतिहास की कौन-सी जनगणना थी? [UPSC]

(A) तेरहवीं
(B) चौदहवीं
(C) पन्द्रहवीं
(D) सोलहवीं

(Ans : B)

14. भारत की जनसंख्या कब 100 करोड़ की हो गई? [BPSC (Pre)]

(A) मई, 2000 में
(B) मई, 2001 में
(C) मई, 2002 में
(D) मई, 2003 में

(Ans : A)

15. 2011 की जनगणना के अनुसार किस केन्द्र शासित प्रदेश में साक्षरता प्रतिशत अधिकतम है? [B.Ed.]

(A) दिल्ली
(B) चण्डीगढ़
(C) पुदुचेरी
(D) लक्षद्वीप

(Ans : D)

16. भारत में पहली बार जनगणना कब हुई थी? [GIC]

(A) 1861 ई.
(B) 1872 ई.
(C) 1881 ई.
(D) 1882 ई.

(Ans : B)

17. 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य साक्षरता के राष्ट्रीय औसत से नीचे है? [BPSC]

(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) ओडिसा
(D) प. बंगाल

(Ans : C)

18. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में प्रति हजार पुरुषों पर स्त्रियों की संख्या है– [SSC]

(A) 940
(B) 934
(C) 933
(D) 972

(Ans : A)

19. भारत का वह राज्य कौन-सा है जहाँ भारत की कुल जनसंख्या का 16.49% भाग निवास करता है? [Raj. Police]

(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) बिहार
(D) प. बंगाल

(Ans : A)

20. जनसंख्या वृद्धि पर अंकुश के लिए देवी रूपक योजना किस राज्य में चलाजी जा रही है? [JPSC]

(A) छत्तीसगढ़
(B) झारखण्ड
(C) उत्तराखंड
(D) हरियाणा

(Ans : D)

भारत में जनगणना का महान विभाजक वर्ष कौन सा है?

पाँचवीं जनगणना (वर्ष 1921): इसलिये वर्ष 1921 के जनगणना वर्ष को भारत के जनसांख्यिकीय इतिहास में "द ग्रेट डिवाइड" या महान विभाजक वर्ष कहा जाता है।

भारत में जनसंख्या वृद्धि के संदर्भ में कौन सा वर्ष महान विभाजन वर्ष है?

इस अध्याय में हम भारत की जनसंख्या के वितरण प्रतिरूप, घनत्व वृद्धि और संघटन के बारे में विवेचना करेंगे। हमारे देश में जनसंख्या के आँकड़ों को प्रति दस वर्ष बाद होने वाली जनगणना द्वारा एकत्रित किया जाता है। भारत की पहली जनगणना 1872 ई. में हुई थी किंतु पहली संपूर्ण जनगणना 1881 ई.

भारत में कौन सा जनगणना वर्ष जनसांख्यिकी विभाजन का वर्ष कहा जाता है?

वर्ष 1921 को वर्ष जनसांख्यिकीय विभाजन के रूप में जाना जाता है क्योंकि यह एकमात्र जनगणना वर्ष है जब जनसंख्या वृद्धि में कमी आई थी। 1921 के बाद जनसंख्या में निरंतर वृद्धि की प्रवृत्ति रही है।

भारत की जनगणना का लघु विभाजक वर्ष कौन सा है?

भारत में 1911 – 1921 के दशक में जन्म वृद्धि दर न्यूनतम रही थी, इसीलिये इसे 'महविभाजक वर्ष' कहा जाता है। वर्ष 1951 में जन्म वृद्धि दर अधिकतम रही थी इसीलिये इसे 'लघु विभाजक वर्ष' कहा जाता है।