भारत में गैस की कीमत कितनी है? - bhaarat mein gais kee keemat kitanee hai?

पिछले साल जनवरी में दिल्ली में गैस सिलेंडर की कीमत 694 रुपये के करीब थी। अब जनवरी में 14.2 किलो के गैस सिलेंडर की कीमत 900 रुपये है। यानी प्रति किलो के हिसाब से देखें तो जो गैस पहले 50 रुपये किलो के करीब थी, वह साल भर में 63 रुपये की हो गई है। यानी भारत में एलपीजी गैस की कीमत में साल भर में करीब 29 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

यूरोप में हालात भयावह

भारत में गैस की कीमत कितनी है? - bhaarat mein gais kee keemat kitanee hai?

इस बार की ठंड यूरोप के लोगों के लिए दिक्कत भरी हो सकती है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि उन्हें अपने घरों को गर्म रखने की जरूरत होती है और उसके लिए बहुत से लोग गैस का इस्तेमाल करते हैं। मंगलवार को यूरोपियन गैस की कीमत करीब 30 फीसदी तक बढ़ गई है। अब यूरोपियन गैस की कीमत 95.50 यूरो हो गई है। आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि पिछले साल जनवरी में यह कीमत करीब 16 यूरो थी। यानी महज साल भर में गैस की कीमत करीब 500 फीसदी बढ़ गई है।

पाकिस्तान में क्या है गैस की कीमत?

भारत में गैस की कीमत कितनी है? - bhaarat mein gais kee keemat kitanee hai?

अगर बात पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की करें तो वहां भी गैस की भारी किल्लत हो रही है। अभी पाकिस्तान में घरेलू गैस 196.70 रुपये प्रति किलो बिक रही है, जबकि पिछले साल जनवरी में पाकिस्तान में गैस की कीमत 147.51 रुपये प्रति किलो थी। यानी साल भर में पाकिस्तान में घरेलू गैस की कीमतों में करीब 33 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। यानी वहां भी गैस में महंगाई भारत की तुलना में तेजी से बढ़ी है।

श्रीलंका में बेहद बुरे हाल

भारत में गैस की कीमत कितनी है? - bhaarat mein gais kee keemat kitanee hai?

एलपीजी गैस के मामले में श्रीलंका का भी बुरा हाल है। वहां अभी 12.5 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर का भाव 2700 रुपये करीब पहुंच चुका है। यानी वहां एक किलो गैस के लिए 216 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं। अक्टूबर में ही गैस सिलेंडर की कीमत में वहां करीब 1200 रुपये की भारी बढ़ोतरी की गई थी। श्रीलंका में सिर्फ गैस या फ्यूल की दिक्कत नहीं हो रही है, बल्कि वहां हर चीज की दिक्कतें होने लगी हैं। 1 किलो मिल्क पाउडर भी वहां करीब 1200 रुपये का मिल रहा है।

कारोबार जगत के 20 से अधिक सेक्टर से जुड़े बेहतरीन आर्टिकल और उद्योग से जुड़ी गहन जानकारी के लिए आप इकनॉमिक टाइम्स की स्टोरीज पढ़ सकते हैं। इकनॉमिक टाइम्स की ज्ञानवर्धक जानकारी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में आज से 3.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. एक सिलेंडर की कीमत अब 1,003 रुपये होगी. पहले यह कीमत 999.50 रुपये थी. इस महीने सिलेंडर की कीमतों में यह दूसरी बढ़ोतरी है जिसकी वजह से पूरे देश में एलपीजी की दर 1,000 रुपये से अधिक हो गई है. 22 मार्च को कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेंडर और फिर 7 मई को समान मात्रा में बढ़ोतरी की गई थी. अप्रैल 2021 के बाद से कीमतों में 193.5 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है.

क्या है नई कीमतें?
इस प्रकार आज से दिल्ली में घरेलू सिलेंडर की कीमत 1,003 रुपये, मुंबई में 1,002 रुपये, कोलकाता में1,029 रुपये और चेन्नई में 1,018.5 रुपये है. भारत में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों को तय करने में डॉलर और रुपये का एक्सचेंज रेट और अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क रेट बड़ी भूमिका निभाते हैं. डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार गिरावट जारी है. खासकर तेल के दाम में बढ़ोतरी के बाद इसमें और गिरावट देखी गई. बुधवार का रिकॉर्ड देखें तो रुपया 17 पैसे की गिरावट के साथ 77.61 प्रति डॉलर के अपने निचले स्तर पर बंद हुआ था.

कैसे तय होती है कीमत?
भारत में एलीपीजी की कीमत को एक खास फॉर्मूले से तय किया जाता है. इसके लिए इंपोर्ट पैरिटी प्राइस का इस्तेमाल किया जाता है. आईपीपी फॉर्मूला इंटरनेशनल मार्केट में एलीपीजी गैस की कीमतों के जरिए तय किया जाता है. भारत में आईपीपी का बेंचमार्क सऊदी अरामको का एलपीजी प्राइस होता है यानी दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपने के आधार पर घरेलू बाजार की कीमत तय होती है. इसके अलावा इंपोर्ट यानी समुद्र के रास्चे दुलाई, इंश्योरेंस, कस्टम ड्यूटी, फ्री ऑन बोर्ड आदि भी कीमत तय करने में बड़ी भूमिका निभाते हैं. बता दें कि ये सभी कीमतें डॉलर में कोट होती हैं जिन्हें बाद में रुपये में कनवर्ट किया जाता है.

क्यों बढ़ रही है कीमत?
देश में एलपीजी गैस की कीमतों का बढ़ने का कारण रुपया का डॉलर के मुकाबले कमजोर होना भी है. इसके अलावा रूस यूक्रेन युद्ध की वजह से अंतरर्राष्ट्रीय बाजार में तेल कीमतों की बढ़ने की वजह से एलपीजी गैस की ढुलाई और सप्लाई चेन पर भी असर पड़ा है. इस कारण गैस सिलेंडर की कीमतें पिछले कुछ समय से लगातार बढ़ रही हैं. एलपीजी के दाम में नवंबर 2022 से बढ़ोतरी देखी गई. इस दौरान कोरोना महामारी लगभग धीरे-धीरे कम हो रही थी. इस दौरान तेल और गैसों की मांग में भारी वृद्धि देखी गई और सप्लाई उस अनुसार नहीं हुई. इससे पूरी दुनिया में तेल का संकट बढ़ गया.

नवंबर की पहली तारीख को ईंधन की कीमतों में महंगाई से मामूली राहत मिली है. केंद्र सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं. हालांकि, यह कटौती देशभर में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट में हुई है. आज (मंगलवार), 1 नवंबर 2022 से 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 115.50 रुपये सस्ता हो गया है. हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बता दें कि 6 जुलाई से घरेलू सिलेंडर की कीमत स्थिर है.

महानगरों में क्या हैं कमर्शियल सिलेंडर की नई दरें

  • दिल्ली में 19 किलो के इंडेन एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत अब 1744 रुपये हो गई है, जो पहले 1859.5 रुपये थी. 
  • मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 1844 में मिलता था जो अब 1696 रुपये में मिलेगा.
  • चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1893 रुपये है, जिसके लिए पहले 2009.50 रुपये देने पड़ते थे.
  • कोलकाता में अब कमर्शियल सिलेंडर के दाम 1846 रुपये होंगे, जो पहले 1995.50 रुपये का था.

सरकार ने लोगों को राहत देते हुए कमर्शियल एलपीजी के दामों में कमी की है. हालांकि घरेलू एलपीजी के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. सरकार ने कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर के दाम 115.50 रुपये घटा दिए हैं. 

14 किलो गैस सिलेंडर की कीमत क्या है?

14.2 किलो वाले सिलेंडर का लेटेस्ट रेट क्या है? दिल्ली में घरेलू सिलेंडर का भाव 1053 रुपये है. जबकि कोलकाता में 1079 रुपये, चेन्नई में 1068.5 और मुंबई में 1052 रुपये में 14.2 किलो वाला सिलेंडर मिल रहा है. बता दें कि भारत की गैस कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम तय करती हैं.

आज का भारत गैस का रेट क्या है?

भारत एलपीजी गैस का रेट इस समय करीब 941 रुपए प्रति सिलेंडर है. Bharat गैस सिलेंडर का वजन लगभग 14.2 kg होता है और इसमें सब्सिडी राशी करीब 24 रुपए होती है.

यूपी में गैस का दाम कितना है 2022?

कमर्शियल सिलेंडर के दाम में अधिकतम 115 रुपये की कमी की गई है। कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। 1 नवंबर 2022 से दिल्ली में इंडेन का 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर का दाम 115.5 रुपये, कोलकाता में 113 रुपये, मुंबई में 115.5 रुपये, चेन्नई में 116.5 रुपये तक कम किया गया है।

2022 में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत क्या थी?

19 किलो वाला गैस सिलेंडर इंडेन का एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 1 अक्टूबर 2022 से 1859.50 रुपये में मिलेगा. मुंबई में यह 1811.50 रुपये, कोलकाता में 1959.00 रुपये और चेन्नई में यह गैस सिलेंडर 2009.50 रुपये मिलेगा. खास बात ये है कि लगातार छठे महीने भी कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कमी की गई है.