भारत की दूसरी महिला राष्ट्रपति कौन थी - bhaarat kee doosaree mahila raashtrapati kaun thee

देश का अगला राष्ट्रपति कौन बनेगा इसे लेकर अब तस्वीर साफ़ हो गई है. रायसीना की रेस में वोटों की गिनती लगातार जारी है. अब तक दो राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. इसमें सांसदों और पहले 10 स्टेट्स की वोटिंग शामिल हैं. दोनों को मिलाकर अब तक कुल 1886 वोटों की गिनती हो चुकी है. इसकी कुल वैल्यू 6 लाख 73 हजार 175 है. NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को अब तक 1349 वोट मिले हैं, जिनकी कुल वैल्यू 4 लाख 83 हजार 299 है. वहीं विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को अब तक 537 वोट मिले हैं, जिनकी कुल वैल्यू 1 लाख 79 हजार 876 है. अभी बाकी राज्यों की गिनती जारी है. अब तक की गिनती में द्रौपदी मुर्मू को स्पष्ट रूप से बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. वैसे वोटों की गणित के आधार पर पहले से द्रौपदी मुर्मू की जीत तय मानी जा रही थी. यही वजह रही कि आज सुबह से ही उनके राज्य समेत देश के कई इलाकों में जश्न की शुरुआत हो गई थई. अभी आलम ये है कि एक तरफ़ संसद में वोटों की गिनती चल रही है तो दूसरी तरफ़ जश्न का दौर जारी है. देखिए जीएनटी स्पेशल...

President election 2022 counting of votes continues in Raisina's race. president election two rounds of counting have completed. This includes voting of MPs and the first 10 states. Including both, a total of 1886 votes have been counted so far. Its total value is 6 lakh 73 thousand 175. NDA candidate Draupadi Murmu has got 1349 votes so far, whose total value is 4 lakh 83 thousand 299.