बिहार पारा मेडिकल का फॉर्म कब निकलेगा - bihaar paara medikal ka phorm kab nikalega

Content in this page hide

5. रिजनिंग का पैटर्न- क्लासिफिकेशन, कोडिंग-डिकोडिंग, सीरीज टेस्ट, क्लॉक, कैलेंडर व क्यूब, मैट्रिक्स, स्कोरिंग, नंबर मैट्रिक्स, अल्फाबेट मैट्रिक्स, वर्ल्ड फ्रेमिंग, वर्ल्ड अरेंजमेंट, रैकिंग, सिटिंग अरेजमेंट, मैथेमैटिकल नंबर पजल,साइकॉलजिकल रिजनिंग एनेलैटिकल रिजनिंग आदि है ।

        बिहार पारा मेडिकल का फॉर्म कब भरा जाएगा ।
                   Exam Date & Syllabus 2023
        Bihar Para medical Entrance Exam 2023

दोस्तों आप यहां जानेंगे कि बिहार पारा मेडिकल 2023 का फार्म कब भरा जाएगा, और साथ ही यह जानेगे कि बिहार पारा मेडिकल का काउंसलिंग कब होगा ? और इसका पैटर्न क्या है ?  Bihar Para medical 2023, की पूरी जानकारी आपको यहां दिया गया है ।

दोस्तों बिहार पारा मेडिकल का परीक्षा बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद के द्वारा लिया जाता है आमतौर पर इसमें डिप्लोमा की अवधि 6 महीने से 2 साल तक होती है वही बैचलर डिग्री की अवधि 3 साल से 4 साल तक होती है तथा पोस्ट ग्रेजुएट की अवधि 2 साल की होती है ।

पारा मेडिकल का कोर्स आप 10वीं या 12वीं के बाद भी कर सकते हैं । इसके बारे में आपको पूरी जानकारी नीचे दिया गया है ।

Read More:- BPSC की तैयारी कैसे करें परीक्षा की प्रक्रिया- BPSC की परीक्षा तीन चरणों में होती है ।

  Bihar Para Medical 2023 Important Date

 Online Application Form Release :                                                       

 Online application form release                    15.05.2023
 Last date fill application                    07.06.2023
 Last date payment through debit card/ net banking/credit card after submission of the online application form of register candidate                      07.06.22 
 Online editing of application form          9 june to 10 june
  Issue of online admit card                    Update Soon
  Proposed date of examination     (PE/PPE)                   Update Soon
  Proposed date of examination     (PM/PMD)                   Update Soon

शैक्षणिक योग्यता:- ●बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित माध्यमिक परीक्षा एवं समकक्ष दसवीं की परीक्षा कम से कम 35% अंकों के साथ उत्तीर्ण होने चाहिए

●जो भी आवेदन 2023 माध्यमिक परीक्षा एवं समकक्ष दसवीं की परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं उनके लिए भी पारा मेडिकल पाठ्यक्रम के लिए योग्यता प्राप्त है । किंतु इस परीक्षा के आधार पर अंतिम कॉउन्सेलिंग प्रारम्भ होने की तिथि तक उत्तीर्ण होना आवश्यक है |

आवासीय :– केवल वहीं आवेदन कर सकते हैं जो भारतवर्ष के नागरिक है और उन्हें भारत की नागरिकता प्राप्त हो कम से कम एक आवासीय श्रेणी के अंतर्गत आते हैं ।

लाइव अपडेट बिहार पारा मेडिकल कॉउन्सेलिंग अंतिम तारीख तक जारी की जाएगी उसके बाद आपको डाउनलोड लिंक अपडेट कराया जाएगा।

Bihar paramedical syllabus pattern 2023

Subject No Of Question  Marks
गणित 15 75
हिंदी 15 75
सामान्य ज्ञान 20 100
अंग्रेजी 15 75
विज्ञान  25 125
Total  90 450

                Syllabus पैटर्न 2023

सभी विषयों के लिए बिहार पारा मेडिकल Syllabus 2023
भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, रिजनिंग और गणित बिहार पारा मेडिकल पाठ्यक्रम 2023 के लिए नीचे दिए गए हैं ।

भौतिकी (Physics) का Syllabus पैटर्न-
● भौतिक और माप ● गतिकी ● गुरुत्वाकर्षण के नियम ● गति के नियम● काम, ऊर्जा और शक्ति
● पदार्थ के गुण ● ऊष्मा और गतिकी ● प्रकाशिकी ● परमाणु और नाभिक के गुण
● विद्युत चुंबकीय तरंगे ● इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों ● संचार प्रणाली● पदार्थ और विकिरण के गुण

रसायन (Chemistry) का Syllabus पैटर्न-

● रसायन विज्ञान की अवधारणाएं ● परमाणु की संरचना ● तत्वों का वर्गीकरण गुण
● आणविक संरचना ● Periodic Table ● कार्बन एवं उसके अपरूप● रेडॉक्स रिएक्शन
● पर्यावरण रसायन ● इलेक्ट्रोकेमेस्ट्री ● धातु एवं अधातु ● तत्व अयस्क और उनके सूत्र
● चालकता ● रसायन शास्त्र से जुड़े महत्वपूर्ण खोज ● रेडियोसक्रिय, समस्थानिक और उनकी उपयोगिता ● अम्ल क्षार एवं लवण ● बहुलक प्लास्टिक रब्बर एवं रसायनिक रेशे● भूपर्पटी में उपस्थित तत्व एवं उनकी मात्रा

जीव विज्ञान (Biology) का Syllabus पैटर्न-

● जीव विज्ञान का परिचय ● जीव विज्ञान के विभिन्न शाखाओं के जनक● जीव धारियों का वर्गीकरण ● प्रमुख जीवो के वैज्ञानिक नाम● कोशिका विज्ञान ● पादप-जगत का वर्गीकरण
● मानव रक्त समूह ● पोषक पदार्थ विटामिन एवं अन्य● मानव रोग और उससे प्रभावित अंग
● चिकित्सा संबंधी आविष्कार एवं आविष्कारक ● प्रमुख औषधि और उनके स्रोत● कोशिकांग और उनके उपनाम ● जंतु जगत का वर्गीकरण ● एक बीज पत्री और द्विबीजपत्री पौधे के उदाहरण
● वनस्पति विज्ञान से संबंधित प्रमुख तथ्य

गणित का Syllabus पैटर्न-

● सरलीकरण, संख्याओं पर आधारित प्रश्न, प्रतिशत, लाभ- हानि, काम और समय, चाल और दूरी, नाव और धारा, बीजगणित, ऊंचाई और दूरी, त्रिकोणमिति, चक्रवर्ती ब्याज,आदि

रिजनिंग का पैटर्न-
क्लासिफिकेशन, कोडिंग-डिकोडिंग, सीरीज टेस्ट, क्लॉक, कैलेंडर व क्यूब, मैट्रिक्स, स्कोरिंग, नंबर मैट्रिक्स, अल्फाबेट मैट्रिक्स, वर्ल्ड फ्रेमिंग, वर्ल्ड अरेंजमेंट, रैकिंग, सिटिंग अरेजमेंट, मैथेमैटिकल  नंबर पजल,साइकॉलजिकल रिजनिंग एनेलैटिकल रिजनिंग आदि है ।

दोस्तों अगर आप पारा मेडिकल, पॉलिटेक्निक & I.T.I Entrance Exam 2023 की तैयारी करना चाहते हैं तो हमारे वेबसाइट DLS Education.Com  के माध्यम से तैयारी कराई जाती है । दोस्तों आप अपने मोबाइल में Chrome Browser को ओपन करके सर्च बार में DLS Education.Com लिखकर सर्च करना है और आपको वहां पे जाकर अपनी तैयारी कर सकते हैं । दोस्तों अगर आप इस वेबसाइट आप पहली बार जुड़े हैं तो वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लीजिए

Read More:-

  •  MTS क्या होता है,MTS की तैयारी कैसे करें MTS के बारे में पूरी जानकारी। what is MTS Age Syllabus And Exam Pattern.
  • Class 10th And 12th 5 Tips ऐसे टिप्स के बारे में जानेंगे जो कि बिहार बोर्ड मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा 2023 के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है ।
  • BSEB Class 10th I बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा केंद्र सूची डाउनलोड करें I BSEB मैट्रिक जिला सूची 2023
  •  para medical syllabus 2023
  •  bihar paramedical syllabus 2023 in hindi
  •  Bihar Paramedical application form 2023
  •  bihar paramedical online form 2023
  •  paramedical online application form 2023 last date
  •  paramedical counselling date
  •  paramedical counselling date 2023 bihar
    •  paramedical course
    • paramedical ka form kab nikalega 2023
    • bihar paramedical exam date 2023
    • bihar paramedical form date 2023
    • bihar paramedical online form 2023

बिहार पैरामेडिकल फॉर्म 2022 कब आएगा?

आपको बता दें कि, Bihar Paramedical Online Form 2022 के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को 15 मई, 2022 से शुरु कर दिया गया है जिसमें आप सभी आवेदक 07.06.2022 (11:59 P.M.) तक आवेदन कर सकते है जिसकी पूरी जानकारी हम आपको प्रदान करेगे।

2022 में पारा मेडिकल का फॉर्म कब भराएगा?

Bihar Paramedical Entrance Exam 2022 Date.

पारा मेडिकल का फॉर्म कब निकलेगा 2023?

पारा मेडिकल का कोर्स आप 10वीं या 12वीं के बाद भी कर सकते हैं । इसके बारे में आपको पूरी जानकारी नीचे दिया गया है । ... Bihar Para Medical 2023 Important Date..

पैरामेडिकल 2022 का एग्जाम कब होगा?

DCECE Polytechnic, Paramedical Entrance Exam Date 2022 दिनांक 09 जुलाई एवं 10 जुलाई 2022 को आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा की तिथि में परिवर्तन किया गया है. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद ने डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2022 का आयोजन दिनांक 30 जुलाई एवं 31 जुलाई 2022 को किया जाएगा.

Toplist

नवीनतम लेख

टैग