भोजपुरी यूट्यूब - bhojapuree yootyoob

पटना. Bhojpuri film के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव सबसे चर्चित एक्टर में से एक हैं. उनके करोड़ों फैंस हैं. खेसारी लाल यादव के गानों और फिल्म का उनका फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. वहीं, अभी उनका एक नया गाना काफी वायरल हो रहा है. खेसारी लाल यादव का नया गाना 'बोन्धु तीन दिन 2.0' सारेगाम हम भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हो गया है. इस गाने को भोजपुरी और बंगाली ऑडियंस का भी प्यार मिल रहा है, इस वजह से गाना 5 मिलियन व्यूज के साथ नंबर म्यूजिक सेक्शन में यूट्यूब पर नंबर 4 और मेन सेक्शन में नंबर 3 ट्रेंड में शामिल हो गया है.

बोन्धु तीन दिन 2.0 को मिला मिलियन व्यूज

गाना 'बोन्धु तीन दिन 2.0' के लिए सारेगामा भोजपुरी द्वारा सोमवार को कोलकाता में देशबंधु नगर के कन्वेशन सेंटर में एक प्रमोशन प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन भी किया गया. इसमें ग्लोबल ट्रेंडिंग स्टार खेसारीलाल यादव, अर्शिया अर्सी और सारेगामा हम भोजपुरी के एमडी बद्रीनाथ झा ने पत्रकारों के साथ बातचीत की. खेसारीलाल यादव ने कहा कि बंगाल और बिहार का एक दूसरे से काफी पुराना संबंध रहा है, जिसे समर्पित हमारा यह गाना 'बोन्धु तीन दिन 2.0' है. हमारा गाना रिलीज हो चुका है और यह खूब सुना भी जा रहा है. यह भोजपुरी और बांग्ला भाषा के लिए भी गौरव की बात है.

'मैं हमेशा कुछ नया करने की सोचता हूं'

खेसारी ने कहा कि मैं हमेशा कुछ नया करने की सोचता हूं. अब तक बंगाल के लोगों के साथ कई फिल्म किए थे. यहां शूट किया था. लेकिन जब सारेगामा हम भोजपुरी ने मुझे ये मौका दिया कि हम संगीत के माध्यम से दोनों संस्कृति के बीच सेतु बनाएं, तो मुझे लगा ये बेहतरीन होगा और हमने किया. गाना आपके सामने है, आप इसे देखें और हमें अपनी प्रतिक्रिया दें.

खेसारीलाल यादव और शिल्पी राज ने दी आवाज

गाना 'बोन्धु तीन दिन 2.0' इस गाने को खेसारीलाल यादव और शिल्पी राज ने अपने स्वरों से सजाया है. इसके म्यूजिक वीडियो में खेसारीलाल यादव के साथ बांग्ला अभिनेत्री अर्शिया अर्सी नजर आ रही हैं. दोनो की केमेस्ट्री खूब पसंद की जा रही है. प्रोड्यूसर जेएस तिवारी और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. लिरिक्स कृष्णा बेदर्दी और म्यूजिक आर्या शर्मा का है.

भोजपुरी और बांग्ला संगीत का है ये समागम

वहीं, ऐसा पहली बार हुआ है, जब भोजपुरी और बांग्ला संगीत का समागम देखने मिल रहा है, जिसकी पहल अपने अनूठे संगीत को लेकर चलने वाले सारेगामा हम भोजपुरी ने की है. यह अपने आप में नया प्रयोग था.

Follow Us:

  • bhojpuri
  • Khesari Lal Yadav

Share Via :

Published Date Tue, Oct 4, 2022, 2:18 PM IST

पटना : Khesari Lal Yadav Devi Geet: नवरात्रि का त्योहार चल रहा है. मां शक्ति की उपासना के इस पर्व में 10 दिनों तक हर गांव, मोहल्ला, शहर गुलजार है. सभी जगह एकदम मेले सा माहौल होता है. पूजा पंडालों में मां शक्ति की पूजा के साथ भजनों की धूम मची हुई है. जमकर साज-सजावट और लाउडस्पीकर पर बजते भजन से आप साफ अंदाजा लगा सकते हैं कि भोजपुरी देवी गीतों के बिना इस त्योहार का मजा कैसे फीका पड़ जाएगा.

ऐसे में भोजपुरी के देवी गीत लगातार रिलीज और वायरल होते रहते हैं. इस समय भोजपुरी के मेगास्टार खेसारी लाल यादव के दो गाने रिलीज किए गए हैं जो लगातार वायरल हो रहे हैं. इसमें पहला गाना 'ए पिया चुनरी' है जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. इस गाने के वीडियो में खेसारी लाल यादव मां की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं.

खेसारी लाल के इस गाने 'ए पिया चुनरी' में उनकी आवाज दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. ऐसे में खेसारी लाल यादव के इस गाने 'ए पिया चुनरी' ने भोजपुरी दर्शकों के दिलों को भक्तिमय कर दिया है. इस गाने के वीडियो में खेसारी लाल यादव का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. इस गाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं खेसारी लाल यादव का दूसरा देवी गीत 'ओढ़नी से रहिया बाहार द' भी यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने के वीडियो को देखकर भी आपका मन भक्ति से भर जाएगा.

खेसारी लाल यादव का दूसरा देवी गीत 'ओढ़नी से रहिया बाहार द' में उनके साथ भोजपुरी की ट्रेंडिंग स्टार शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है. ऐसे में इन दोनों की आवाज को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. इस गाने के वीडियो में एकदम त्योहारी लुक में मंच पर खेसारी लाल यादव बेहतरीन लग रहे हैं. यह गाना आज बी यूट्यूब पर वायरल हो रहा है.

पटना : Top 6 Bhojpuri Songs List on Youtube: भोजपुरी सिनेमा के गाने किसी भी भाषा के गानों से ज्यादा वायरल होते हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह भोजपुरी दर्शकों की संख्या है जो हिंदी के बाद सबसे ज्यादा है. भोजीवुड़ के दर्शकों की संख्या 40 करोड़ से ज्यादा है. भारत से बाहर भी भोजपुरी गानों को देखनेवालों की तादाद बहुत बड़ी है. ऐसे में भोजपुरी के कई गाने ऐसे हैं जिन्होंने यूट्यूब पर व्यूज का रिकॉर्ड बना दिया है. इन गानों के व्यूज का रिकॉर्ड देख आपके भी होश उड़ जाएंगे. बता दें कि भोजपुरी के 6 ऐसे गाने हैं जिनके व्यूज का रिकॉर्ड ऐसा है जिसे तोड़ पाना बहुत मुश्किल है. इन गानों के वीडियो आज भी वायरल हो रहे हैं. इनको यूट्यूब पर जमकर सर्च किया और देखा जा रहा है.

इन गानों में सबसे पहला गाना पवन सिंह और आम्रपाली दुबे का गाना 'रात दिया बुताके पिया क्या क्या किया' है. इस गाने के वीडियो को यूट्यूब पर 563 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और इसके वायरल होने का सिलसिला आज भी जारी है. यह गाना दोनों की सुपरहिट फिल्म सत्या का है. इस गाने को पवन सिंह और इंदू सोनाली ने गाया है.

इसके बाद भोजपुरी की सुपरहॉट, बोल्ड, ग्लैमरस काजल राघवानी और पवन सिंह का एक गाना 'छलकत हमरो जवनिया' का नंबर आता है. इस गाने के वीडियो ने भी धमाल मचा रखा है. इस गाने को पवन सिंह और प्रियंका ने अपनी आवाज से सजाया है. इस गाने के वीडियो को अभी तक 462 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यह गाना दोनों की सुपरहिट फिल्म भोजपुरिया राजा का है.

इसके बाद रितेश पांडे और स्नेहा उपाध्याय का एक भोजपुरी गाना जो भोजपुरी का पहला रैप सॉन्ग भी था का नंबर आता है. इस गाने 'हैलो कौन' को अभी तक 914 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है. इस गाने के वायरल होने का सिलसिला आज भी जारी है.

इसके बाद नंबर आता है भोजपुरी की तर्ज पर बने एक खोरटा सॉन्ग 'तु हँसके बोलेलू ए जान' का. इस गाने के वीडियो को अभी तक 596 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुका है. इस गाने को अवनीश बाबू ने गाया है.

अंकुश राजा और शिल्पी राज के गाए 'कुँवारे में गंगा नहईले बानी' भी इस लिस्ट में शामिल है. इस गाने के वीडियो ने ऐसा हंगामा मचाया है कि इसका वीडियो आज भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को 605 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

वहीं इस सूची में अंतिम गाना लूलिया गर्ल निधि झा और प्रदीप पांडे चिंटू का है. इस गाने 'पांडे जी का बेटा हूं' के वीडियो को 551 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

निधि झा और प्रदीप पांडे चिंटूके इस गाने 'पांडे जी का बेटा हूं' को प्रदीप पांडे चिंटू और इंदू सोनाली ने अपनी आवाज से सजाया है. ऐसे भोजपुरी के कई और बेहतरीन गाने हैं जिन्हें यूट्यूब पर दर्शकों का खूब प्यार मिला है.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय में आपराधी बेखौफ, मांगी रंगदारी, नहीं दिया तो पीटकर किया अधमरा