बचपन में लेखक अपने मामा के गांव जाओ से क्यों जाता था और बदलू मामा ना कहकर बदलू काका क्यों कहता था? - bachapan mein lekhak apane maama ke gaanv jao se kyon jaata tha aur badaloo maama na kahakar badaloo kaaka kyon kahata tha?

बचपन में लेखक अपने मामा के गाँव चाव से क्यों जाता था और बदलू को 'बदलू मामा' न कहकर 'बदलू काका' क्यों कहता था?

Solution

बचपन में लेखक अपने मामा के गाँव चाव से इसलिए जाता था क्योंकि लेखक के मामा के गाँव में लाख की चूड़ियाँ बनाने वाला कारीगर बदलू रहता था। लेखक को बदलू काका से अत्यधिक लगाव था। वह लेखक को ढेर सारी लाख की रंग-बिरंगी गोलियाँ देता था इसलिए लेखक अपने मामा के गाँव चाव से जाता था।
गाँव के सभी लोग बदलू को ‘बदलू काका’ कहकर बुलाते थे इस कारण लेखक भी ‘बदलू मामा’ न कहकर ‘बदलू काका’ कहता था।

Concept: गद्य (Prose) (Class 8)

  Is there an error in this question or solution?

APPEARS IN

बचपन में लेखक अपने मामा के गाँव चाव से क्यों जाता था और बदल बदलू मामा न कहकर बदलू काका क्यों कहता था?

उत्तर:- बचपन में लेखक अपने मामा के गाँव चाव से इसलिए जाता था क्योंकि लेखक के मामा के गाँव में लाख की चूड़ियाँ बनाने वाला कारीगर बदलू रहता थालेखक को बदलू काका से अत्यधिक लगाव था। वह लेखक को ढेर सारी लाख की रंग-बिरंगी गोलियाँ देता था इसलिए लेखक अपने मामा के गाँव चाव से जाता था

बचपन में लेखक अपने मामा के गांव जाओ से क्यों जाता था और बबलू को बबलू मामा ना कहकर बबलू काका क्यों कहता था?

ब Answer : बचपन में लेखक अपने मामा के गाँव बहुत चाव से इसलिए जाया करता था क्योंकि वहां उसे बदलू कारीगर मिलता था जो उसे रंग बिरंगी लाख की गोलियाँ दिया करता था और लेखक को ये गोलियां बहुत पसंद थी। बदलू को पूरे गांव के बच्चे 'बदलू काका' कहकर बुलाते थे इसलिए लेखक भी उन्हें बदलू मामा न कहकर 'बदलू काका' कहकर बुलाता था

लेखक अपने मामा के गांव क्यों नहीं जा सका?

Solution : लेखक के पिता की बदली हो जाने से वह अपने मामा के गाँवजा सका

बचपन में लेखक को बदलू काका सबसे अच्छा क्यों लगता था?

परन्तु लेखक के लिए वह लाख की रंग बिंरगी सुन्दर गोलियाँ बनाकर दिया करता। जिसके कारण लेखक सदैव बदलू के पास जाता और यही कारण है कि लेखक को उसके मामा का गाँव भाता थाबदलू को समस्त गाँव ही बदलू काका कहकर बुलाया करता था। इसलिए लेखक ने भी उनको काका कहना ही उचित समझा।