अपने हसबैंड से कैसे बात करनी चाहिए? - apane hasabaind se kaise baat karanee chaahie?

शादी से पहले अपने होने वाले हस्बैंड से बात करना बहुत ही जरूरी है क्योंकि तभी आप एक दूसरे को समझ पाएंगे इसलिए आज हम जानेंगे अपने होने वाले हसबैंड से कैसे बात करें ?

अपने हसबैंड से कैसे बात करनी चाहिए? - apane hasabaind se kaise baat karanee chaahie?

अगर आपकी लव मैरिज हो रही है फिर तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत ही नहीं है क्योंकि तब आप पहले से ही अपने होने वाले पति से आराम से बात कर सकती हैं लेकिन अगर आप अरेंज मैरिज कर रहे हैं तब आपके लिए आपके होने वाले पति से बात करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है या फिर आप बात करने में ही हिचकिचाने लगती हैं।

अरेंज मैरिज में कई बार होता है कि इंगेजमेंट हो जाने के बाद लड़का और लड़की को काफी समय मिलता है एक दूसरे को समझने का! ऐसे में ही आपके लिए भी जरूरी है कि आप शादी से पहले अपने होने वाले पति से बात करें और उनसे समझने की कोशिश करें। पर यह काम आप तभी कर पाएंगे जब आपको पता हो कि होने वाले हसबैंड से कैसे बात करें ?

होने वाले हसबैंड से कैसे बात करें ? 7 ख़ास बातें

  • होने वाले हसबैंड से कैसे बात करें ? 7 ख़ास बातें
    • #1. प्यार से बात कीजिए – 
    • #2. थोड़ा खुल कर बात कीजिए – 
    • #3  लड़के को भी अपनी बात कहने का मौका दीजिए – 
    • #4. करियर के बारे में बात कीजिए – 
    • #5. शादी के बाद के plans के बारे में बात कीजिए – 
    • #6. परिवार के बारे में बात कीजिए –
    • #7. Past के बारे में बात कीजिए – 
      • अन्तिम शब्द

अगर आप अपने होने वाले हस्बैंड से बात कर रही है तो बात करने के दौरान आपको इन बातों को ध्यान में रखना चाहिए –

#1. प्यार से बात कीजिए – 

अगर आप अपने होने वाले पति के साथ बात कर रही हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप उसके सामने ज्यादा जोर से बात ना करें और ना ही एटीट्यूड या फिर गुस्से में बात करें क्योंकि इससे आपके रिश्ते पर असर पड़ सकता है। जब भी आप अपने होने वाले पति से बात करें तो आपको उससे अच्छे से बात करना चाहिए। अगर आप अपने होने वाले पति से किसी बात पर नाराज भी हैं तब भी आपको उससे सही से बात करना चाहिए।

#2. थोड़ा खुल कर बात कीजिए – 

अरेंज मैरिज में अक्सर यह देखा जाता है कि इंगेजमेंट हो जाने के बाद भी लड़की लड़के से सही से बात नहीं कर पाती है। या तो लड़की को akward लग रहा होता है या उसे शर्म आ रही होती है।

अपने हसबैंड से कैसे बात करनी चाहिए? - apane hasabaind se kaise baat karanee chaahie?

 जिससे जब भी अपने होने वाले पति से बात करती है‌ तो अपनी बात ठीक से कह नहीं पाती है जिसके वजह से उसके होने वाले पति पर भी लड़की का बुरा इंप्रेशन पड़ता है इसलिए हमेशा अपनी बात को सही से कहने की कोशिश कीजिए और यह तभी हो सकता है जब आप अपने होने वाले पति से खुल कर बात करेंगी।

#3  लड़के को भी अपनी बात कहने का मौका दीजिए – 

कुछ लड़कियां सिर्फ बकबक बकबक करते चली जाती हैं और सामने वाले इंसान को बात करने का बिल्कुल मौका नहीं देती हैं इस तरह की हरकत करना यह बताता है कि आप बहुत ज्यादा बातूनी नहीं है और आपने आगे किसी को भी नहीं समझती हैं।

इसलिए आपको ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए क्योंकि अगर आप ऐसा करेंगे तो लड़के को लगेगा कि आप बहुत ज्यादा dominating है। आपके होने वाले पति का आपके बारे में इस तरह की सोच रखना बिल्कुल सही नहीं क्योंकि अगर वह इस तरह से सोचेगा तो उसे लगेगा कि अगर आप शादी से पहले ऐसी हैं तो शादी के बाद आप पता नहीं क्या हे करेंगी!

« पति पत्नी को कैसे रहना चाहिए ? रिश्तों में खुशहाली आएगी

#4. करियर के बारे में बात कीजिए – 

अगर आप कोई जॉब कर रही हैं या फिर पढ़ाई कर रही हैं और आपकी शादी तय हो गई है तब आपको इस बारे में अपने होने वाले पति से जरूर बात करनी चाहिए क्योंकि अगर आप उनसे अपने मन की बात नहीं कहेंगी तो उन्हें कभी भी आपके ड्रीम और गोल के बारे में पता ही नहीं चलेगा।‌

 इसलिए बातचीत के दौरान लड़के को अपने करियर के बारे में बताइए और बताइए कि आपके क्या सपने हैं आप किस तरह की जिंदगी चाहती हैं और आपको शादी से क्या उम्मीदें हैं।

#5. शादी के बाद के plans के बारे में बात कीजिए – 

हर किसी का शादी से एक अलग उम्मीद जुड़ी होती है आपकी भी होगी और हो सकता है कि आपके होने वाले पति का भी शादी से बहुत सारी उम्मीदें हो। अरेंज मैरिज में जब दो लोग एक दूसरे से बात नहीं करते हैं तब शादी में होने वाली छोटी बड़ी चीज लड़के और लड़की के बीच में मनमुटाव का कारण बनता है।

अगर आप यह नहीं चाहती कि आपके बीच ऐसा कुछ हो तो आपको एक दूसरे से खुल कर शादी को लेकर अपने उम्मीदों के बारे में बातचीत करना होगा क्योंकि जब आप ऐसा करेंगे तब आप अपने होने वाले पति को अपनी मन की बात समझा पाएंगी साथ ही साथ आप उनके मन की बात भी जान पाएंगी।

#6. परिवार के बारे में बात कीजिए –

 मेरे हिसाब से लोगों को शादी से पहले ही इस बारे में बातचीत कर लेनी चाहिए। ‌ कुछ लड़कियां ऐसी होती हैं जो परिवार को संभालती हैं लेकिन कुछ लड़कियों को आजादी और अकेले रहना पसंद होता है।

अगर आपको फ्रीडम पसंद है या फिर आप परिवार के साथ नहीं रह पाती हैं तो ऐसे में आपको अपने होने वाले पति से इस बारे में बात कर लेनी चाहिए। क्योंकि अगर आपका होने वाला पति अपने परिवार के साथ रहना चाहेगा और आप अकेले रहना चाहेंगे तो आप दोनों के बीच में प्रॉब्लम जाने के चांस बहुत बढ़ जाएंगे। इसलिए शादी होने से पहले ही अपने होने वाले पति से इस बारे में बात कर लीजिए।

#7. Past के बारे में बात कीजिए – 

हर किसी का एक बीता हुआ कल होता है शायद आपका भी होगा तो आपको अपने होने वाले पति को अपने बीते हुए कल के बारे में बता देना चाहिए क्योंकि अगर आपके होने वाले पति को आपके past के बारे में किसी और से पता चलता है।

 तो उन्हें बहुत बुरा लगेगा। साथ ही आप अपने पति से भी उनके बीते हुए कल के बारे में पूछ सकती हैं। इस तरह से एक दूसरे के बारे में हर सच जानने के बाद जब आप फिर बात करेंगे तब आपका रिश्ता सच्चाई के बुनियाद पर खड़ा होगा।

« अपने Boyfriend से क्या Question पूछें ? जानें ये ख़ास तरीके

अन्तिम शब्द

तो दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप समझ गई होंगी कि होने वाले हसबैंड से कैसे बात करें ? अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए। हमारे ब्लॉग में आपको इस तरह के ही कंटेंट मिलते हैं तो हमारे ब्लॉग से जुड़े रहिए।

पत्नी को अपने पति से रोमांस की बातें कैसे करनी चाहिए?

8 बातें जो हर पत्नी अपने पति से ....
तारीफ़ सुनना तो चाहती हैं, मगर जताती नहीं ... .
चाहती हैं पार्टनर केयर करे ... .
पति के बीते दिनों को जानने की इच्छा ... .
रोमांस की चाहत ... .
नहीं पसंद पार्टनर की सलाह ... .
सेक्स की चाह ... .
स्पेशल फील कराने की चाहत ... .
परेशानी में चाहती है पति का साथ.

अपने पति को अपना दीवाना कैसे बनाएं?

- अगर आप खुद को अच्छी पत्नी बनाना चाहती हैं, तो सबसे पहले अपने पति और उनकी पसंद-नापसंद को जानने की कोशिश करें। जिससे आप उन्हें खुश रख सकेंगी और उनके दिल में जगह बना सकेगीं। - अगर पति को खुश रखना चाहती हैं, तो ऐसे में उन्हें पर्सनल स्पेस जरूर दें। क्योंकि पर्सनल स्पेस लाइफ का वो पार्ट होता है।

पति का मूड बनाने के लिए क्या करें?

इसके लिए बस पति को नींद से जगाते समय उन्हें एक प्यारी-सी किस कर दें। आप माथे पर, आंखों के ऊपर, गालों पर या होंठों पर किस करके लव यू जान, गुड मॉर्निंग भी कह सकते हैं। इससे पति का सुबह से ही मूड रोमांटिक रहेगा। अच्छी और प्यार भरी बातें किसे पसंद नहीं होती है।

पति के दिल में प्यार कैसे जगाए?

पति को हमेशा अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करती रहें. – यदि कभी वे ख़राब मूड में हैं, तो उन्हें तमाम सवाल पूछकर और डिस्टर्ब न करें. उन्हें कूल होने के लिए थोड़ा व़क्त दें और बाद में बात करें. – यदि पति टूरिंग जॉब करते हैं, तो जब भी टूर से आएं, तो उन्हें कुछ न कुछ सरप्राइज़ ज़रूर दें.