अल्पाधिकार की मुख्य विशेषताएं क्या है? - alpaadhikaar kee mukhy visheshataen kya hai?

अल्पाधिकार क्या है इसकी विशेषताएं बताइए?

अतः कहा जा सकता है कि विज्ञापन तथा विक्रय लागतों की भूमिका अल्पाधिकार बाजार की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता है। सभी बाजारों में फर्म के मांग वक्र का निर्धारण किया जाता है अर्थात् मांग वक्र निर्धारित है। लेकिन अल्पाधिकार में ऐसा संभव नहीं है। पूर्ण प्रतियोगी बाजार में किसी भी फर्म का मांग वक्र पूर्णतया लोचशील होता है।

अल्पाधिकार से क्या आशा है?

विषम परिस्थिति में बाज़ार में एक ही फर्म हो सकती है। ऐसा बाज़ार जिसमें एक फर्म होती हैं तथा क्रेता अधिक होते हैं, एकाधिकार कहलाता है । वह बाज़ार जिसमें बड़ी फर्मों की थोड़ी संख्या होती है, अल्पाधिकार कहलाता है। देखें मान्यता (ii) को छोड़ने से, मान्यता: (i) भी छूट जाती है।

निम्न में से कौन अल्पाधिकार की मूल विशेषता है?

अल्पाधिकार को, साधारण तथा 'कुछ फर्मों में प्रतियोगिता' के रूप में परिभाषित किया जाता है। इन फर्मों के उत्पाद या तो निकट स्थानापन्न अथवा समरूप हो सकते हैं।