आंखों से आंसू क्यों निकलते हैं? - aankhon se aansoo kyon nikalate hain?

Eye Care Tips: आंसू आने से आंख साफ होती है और यह हमारी आंखों को हेल्दी भी रखता है.

Why Do Tears Come Out Of Your Eyes: आंसू आपकी आंखों को गीला और चिकना रखते हैं ताकि आप स्पष्ट रूप से देख सकें. वे आपकी आंखों को संक्रमण और गंदगी और धूल जैसी परेशान करने वाली चीजों से भी बचाते हैं. हर बार जब आप पलक झपकाते हैं, तो आंसू की एक पतली परत जिसे "टियर फिल्म" कहा जाता है. आपको बता दें कि आंसू आना या रोना आपकी सेहत को कई तरह से फायदेमंद हो सकता है. जी हां, कई सारी रिसर्च में यह साबित हो चुका है कि आंसू आने से आंख साफ होती है और यह हमारी आंखों को हेल्दी भी रखता है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आंसू क्यों आते हैं और इसके फायदे क्या होते हैं.

यह भी पढ़ें

स्वेदन क्या है? क्यों ये आयुर्वेदिक क्रिया शरीर के लिए मानी जाती है कमाल, जानें फायदे और विधि

क्यों आते है आंसू (Why Do Tears Come)

जब हम इमोशनल होते हैं या कभी-कभी बहुत खुश होते हैं या जब हमारी आंखों में कोई चीज चली जाती है या जब हम प्याज काटते हैं तो हमारी आंखों से आंसू निकलते हैं. बता दें कि आंसू आंख की अश्रु नलिकाओं से निकलने वाला तरल पदार्थ है जो पानी और नमक के मिश्रण से बना होता है. इसमें तेल, बलगम और एंजाइम नामक रसायन भी होते हैं जो कीटाणु को मारते हैं.

आंसू से होने वाले फायदे (Benefits of Tears) 

1. हमारी आंखों को सही तरीके से काम करने के लिए आंसुओं की जरूरत होती है. आपकी आंख के मुख्य भाग जिन्हें ग्रंथियां कहा जाता है, आंसू इसे स्वस्थ रखते हैं.

Sinus से लेकर माइग्रेन तक में फायदेमंद है Jal Neti Kriya, नाक में डाला जाता है पानी, जानें पूरी प्रक्रिया

2. जब कोई इंसान रोता है तो केमिकल रिलीज होते हैं जिससे इंसान अच्छा महसूस करता है उसका मूड भी लाइट हो जाता है.

3. इतना ही नहीं आंसू में लाइसोजोम केमिकल पाया जाता है, जो एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है, यह हमें आंखों के संक्रमण से बचाता है. 

4. रोना या आंखों से आंसू निकल जाने से आपका तनाव कम होता है. आंसू में स्ट्रेस के हार्मोंस को कम करने की क्षमता पाई जाती है.

5. आंसू आने से आंखें शुष्क नहीं होती हैं और यह आंखों में नमी बनाए रखता है, इसकी वजह से आंखों की रोशनी भी बढ़ती है.

बर्पीज की बजाय जंपिंग जैक के इस आसान और इफेक्टिव वैरिएशन को आजमाएं

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

  • Hindi News
  • FACTS ABOUT CRYING & TEARS?

क्या आप जानते हैं, क्यों आते हैं आंखों में आंसू?

दु:खी होने पर मस्तिष्क और शरीर में ऐसे केमिकल्स तथा हार्मोन सक्रिय हो जाते हैं, जिनकी जरूरत नहीं होती है। शरीर इन केमिकल्स को आंखों के जरिए बाहर निकाल देता है। इस तरह रोने से ये केमिकल्स कंट्रोल हो जाते हैं। यही वजह है कि रोने के बाद व्यक्ति का मन हल्का हो जाता है। धुएं से आँखों में आंसू क्यों आते हैं: धुएं में जल वाष्प, कार्बन डाईऑक्साइड और सल्फर डाईऑक्साइड जैसी गैसे मिली होती हैं। जब धुएं के साथ यह गैसें हमारी आँखों में जाती हैं तो आँखों के आसुंओं के साथ मिलकर यह गैसें स्लफ्यूरस अम्ल बनाती हैं, जिसका आँखों की नसों पर प्रभाव पड़ता है। इसी वजह से आँखें दर्द करने लगती हैं तथा आँखों में आंसू भी आने लगते हैं। जिस धुएं में सल्फर डाईऑक्साइड नहीं होती उससे आँखों में जलन नहीं होती।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जिंदगी के कई रंग होते है। ठीक उसी तरह आंसू बहने के भी कई कारण होते है। जब कभी हम और आप भावुक होते हैं तो बरबस आंखों से आंसू टपकते है। लेकिन आपने कभी सोचा है कि यह आंसू क्यों निकलता है? हाालंकि यह आंसू खुशी के भी होते है तो कभी गम के भी होते है। लेकिन इसके अलावा आंसू खास मौके पर भी अपने-आप गिरते है जब कोई खुशी या गम वाली स्थिति नहीं हो।

अंतरिक्ष में जाने का आपका सपना होगा साकार, चंद सालों में बन जाएगा 400 कमरों का होटल

बता दें कि इन आंसू के पीछे भी विज्ञान है। जिसको जानना जरुरी है। यह अक्सर देखा गया है कि जब कभी किचन में प्याज काटे जाते है तो आंखों से आंसू उनके ही सिर्फ नहीं गिरते है बल्कि आसपास बैठे लोगों को भी आंखों को भींचते हुए देखा जा सकता है। ऐसे इन आंसुओं को  नॉन-इमोशनल की श्रेणी में रखा जाएगा। इसके अलावा नॉन-इमोशनल आंसू की बात करें तो तेज गंध या फिनाइल से भी आंसू टपक पड़ते है। 

जानें कोलकाता पुलिस की वर्दी खाकी के बदले सफेद हैं क्यों? आखिर क्या हैं वजह

लेकिन इससे इतर रियल आंसू गिरने की बात करें तो उसके पीछे के विज्ञान को समझना भी जरुरी है। हर इंसान के ब्रेन में हाइपोथैलेमस होता है जो नर्वस सिस्टम से जुड़ता है। इसका न्यूरोट्रांसमिटर तब संकेत करता है जब हम किसी दुःख या किसी खुशी के भावना से जुड़ते है। हालांकि कई मौके पर देखा गया है कि गुस्सा या डर में भी लोग रोते है। तो उसके पीछे भी यहीं न्यूरोट्रांसमिटर संकेत करता है। हालांकि यह सत्य है कि जब कभी बच्चे का जन्म होता है तो वो भी अपने जरुरत के लिये रोने से ही संकेत करता है।  

यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें... 

  • असम में BJP और सहयोगी दलों के बीच सीट शेयरिंग पर बनी सहमति, आज होगी घोषणा

  • लड़कियों को जबरदस्ती नचाये जाने का मामला: महाराष्ट्र सरकार ने जांच के आदेश दिये

  • टीका हैं जरुरी! कोवैक्सीन 81 फीसदी असरदार, भारत बायोटेक ने पेश किया आंकड़ा

  • बंगाल में CM को लेकर गडकरी ने कहा- समय आने पर नाम का खुलासा करेंगे

  • BJP पर उद्धव का हमला,कहा- भारत माता की जय पर हर भारतवासी का अधिकार, न करें सियासत

  • रेडियो शो में पीएम मोदी की मां को बोले गए अपशब्द, जानें लोगों ने क्या दी प्रतिक्रिया

  • फारूक को राहतः सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश- सरकार से भिन्न राय रखना देशद्रोही नहीं

  • टीकाकरण लगवाने की टाइमिंग की बाध्यता समाप्त, 24 घंटे में कभी भी लगवा सकते हैं वैक्सीन

  • पीरजादा से गठबंधन कर घिरी कांग्रेस, की थी भारत में कोरोना से 50 करोड़ के मरने की दुआ

  • सेक्स सीडी कांड में फंसे कर्नाटक के मंत्री रमेश जारकीहोली ने दिया इस्तीफा, कही ये बात

आंखों में पानी आना कैसे बंद करें?

आंखों से पानी निकलने की समस्या के घरेलू उपाय | Home Remedies For Watery Eyes.
आंखों को आराम देने के लिए आलू को अच्छी तरह धो कर उसकी एक पतली स्लाइस को फ्रिज में रखें और जब वह बहुत ज्यादा ठंडी हो जाए तो अपनी आंखों पर उसे 10-15 मिनट के लिए रखे रहें. ... .
आंखों से पानी निकलने के कारण आंखें सूज सी जाती हैं..

आंखों में पानी आने का क्या कारण है?

ज्यादातर लोगों के आंखों में पानी आने की समस्या होती है. कभी-कभी आंखों में गई धूल-धक्कड़ को बाहर निकालने के लिए भी आंखों में अपने आप पानी आ जाता है. धुआं, प्याज के केमिकल की वजह से भी आंखों में पानी (Watery Eyes) आने लगता है लेकिन कभी-कभी आंखों में पानी आना आंखों की किसी बीमारी से भी जुड़ा हो सकता है.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग