आईपीएल में क्वालीफाई करने के लिए कितने मैच जीतने जरूरी है - aaeepeeel mein kvaaleephaee karane ke lie kitane maich jeetane jarooree hai

नई दिल्ली
चेन्नै सुपर किंग्स की टीम आईपीएल की रेस से बाहर हो चुकी है? लेकिन बाकी सातों टीमें अभी इस दौड़ में कायम हैं। तो फिर कौन सी टीम के क्या चांस हैं यह जानना बहुत रोचक है। हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया के शंकर रघुरमन ने इस पर काफी मशक्कत की है। यह आकलन सोमवार को केकेआर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुए मुकाबले के बाद किया गया है।

1- इस सीजन में कोई भी टीम अधिकतम 20 अंकों तक पहुंच सकती है।

2- तीन टीमें- मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ही यहां तक पहुंच सकती हैं।

3- अगर तीनों में से किसी एक टीम ने 20 अंक हासिल कर लिए तो बाकी दोनों टीमें नहीं कर पाएंगी।

4- इन तीनों टीमों के अलावा कोई अन्य टीम 16 से ज्यादा अंक नहीं हासिल कर सकती। 16 अंक भी सिर्फ कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब ही हासिल कर सकती हैं।

5- अभी लीग में सिर्फ 10 मैच बाकी हैं और कुल 1024 संभावित परिणाम हो सकते हैं (वॉश आउट शामिल नहीं)

6- चेन्नै अकेली टीम है जो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।

7- राजस्थान रॉयल्स को क्वॉलिफाइ करने के लिए अपने दोनों मैच जीतने होंगे। अगर वह ऐसा कर भी लेते हैं तो भी सिर्फ 3 पर्सेंट ही उम्मीद है कि वह पॉइंट्स में बराबरी पर होगी।

8- सनराइजर्स हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस बहुत कम हैं। उन्हें अपने सभी तीनों मुकाबले जीतने पड़ेगें। अगर वे ऐसा कर भी लेते हैं तो भी सिर्फ 7 पर्सेंट चांस हैं कि वह संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर पहुंच सकेगी।

9- मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 95 पर्सेंट चांस हैं कि ये तीनों क्वॉलिफाइ कर जाएंगीं।

10- इन तीनों के मिलाकर कुल 0.8 पर्सेंट चांस है कि ये क्वॉलिफाइ न कर पाएं। इन तीनों से किसी एक टीम का चौथे स्थान पर संयुक्त रूप से रहने के चांस सिर्फ 4.7 पर्सेंट हैं।

11- कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच ही असल में चौथे स्थान के लिए लड़ाई है।

12- न तो केकेआर और न ही किंग्स इलेवन पंजाब सीधे तौर पर नंबर वन बन सकती है लेकिन सिर्फ 0.8 पर्सेंट चांस है कि इसमें से कोई एक टीम संयुक्त रूप से नंबर वन बन जाए।

आईपीएल 2020 का सीजन बहुत ही प्रतिस्पर्धी रहा है। किंग्स इलेवन पंजाब ने लगातार पांच जीत हासिल कर चौथे स्थान पर कब्जा जमाया है। वहीं तीन टीमें- मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

IPL 2022 Playoff Scenarios: आईपीएल 2022 में अब तक 64 मैच खेले जा चुके हैं और अभी भी प्लेऑफ की तस्वीर साफ नहीं हुई है। नई टीम गुजरात टाइटंस ही अभी सिर्फ आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर पाई है। बाकी तीन स्थानों के लिए अभी भी 7 टीमों (Qualify for Playoffs in IPL 2022) के बीच कड़ा मुकाबला दिख रहा है। सोमवार को ही पजांब किंग्स को 17 रन से हराकर दिल्ली अब टॉप-4 में पहुंच गई है। इससे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की मुश्किलें बढ़ गई है क्योंकी टीम अब पांचवें नंबर पर खिसक गई है। इसके बाद भी बैंगलोर की टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। आइए, अब आपको 7 टीमों और उनको प्लेऑफ में पहुंचने के समीकरण के बारे में बताते हैं।

पंजाब किंग्स को 17 रनों से पटखनी देकर टॉप 4 में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स ने 13 मैचों में 7 जीत के साथ 14 अंक हासिल कर लिए हैं। दिल्ली को अब मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले अगले मैच में भी दर्ज करनी है, जिससे वह 16 अंकों पर पहुंच जाएगी और प्लेऑफ के लिए अच्छी पोजीशन पर जा जाएगी। दिल्ली का नेट रन रेट प्लस 0.255 का हो गया है। अब नेट रन रेट के हिसाब से टीम का आंकलन हो सकता है, लेकिन टीम को अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए अगले मैच में भी जीत दर्ज करनी है जो टीम का ग्रुप स्टेज में आखिरी मैच होगा। 

लखनऊ सुपर जायंट्स

लखनऊ सुपर जायंट्स को पिछले दो मुकाबले में हार मिली है। इससे टीम प्लेऑफ में जाने से रुकी हुई है। एलएसजी के अभी 16 अंक हैं, टीम अच्छी पोजीशन पर है लेकिन उसकी प्लेऑफ की टिकट पक्की नहीं हुई है। टीम को अब कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अब हर हाल में अगला मैच जीतना ही होगा। हालांकि अच्छी बात ये हैं कि टीम का नेट रन रेट प्लस में हैं, जोकि +0.262 का है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

पिछले कुछ मुकाबलों में हार के चलते बैंगलोर के लिए प्लेऑफ की राह जरूर मुश्किल हुई है, लेकिन नामुमकिन नहीं। आरसीबी के अभी 13 मैचों के बाद 14 अंक हैं। 14 अंकों पर अभी टीम बाहर तो नहीं होगी, लेकिन यहां नेट रन रेट काफी महत्वपूर्ण रोल निभाएगा और आरसीबी का नेट रन रेट माइनस में हैं। बैंगलोर को अब गुजरात टाइटंस के खिलाफ अगले मैच में जीत दर्ज कर 16 अंक लेने होंगे। आरसीबी का नेट रन रेट अभी -0.323 का है। 

राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स ने 13 मैच खेलने के बाद 16 अंक कर लिए हैं, लेकिन टीम को प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए एक मैच जीतना जरुरी है। अगर वह अगला मैच हार जाते हैं तो टीम की नेट रन रेट प्लेऑफ के लिए अहम रोल निभाएगी, अभी तो टीम की नेट रन रेट प्लस में हैं। टीम का नेट रन रेट अभी +0.304 का है। राजस्थान को अब चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अगले मैच में जीत दर्ज करनी होगी, तब वह अपनी जगह प्लेऑफ में पक्की कर पाएगी। 

पंजाब किंग्स 

दिल्ली के हाथों हारने के बाद पंजाब किंग्स के पास सिर्फ एक मैच बचा है। टीम के नाम 6 जीत के साथ 12 अंक हैं। टीम को अगले मैच में जीतना तो है ही लेकिन उससे पहले अन्य टीमों के होने वाले मुकाबले के आधार पर उसके चांस को लेकर उम्मीदें जगेगी या बुझेगी। पंजाब को कम से कम अगले मैच को जीतना होगा और साथ ही उसे अन्य टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना है। 

सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक 12 मैचों 5 जीते हैं और 7 हारे हैं। शुरुआत में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम ने पिछले 5 मैच लगातार हारे हैं, नहीं तो टीम आज इस स्थिति में नहीं होती कि प्लेऑफ में पहुंचना बहुत मुश्किल हो गया है। हैदराबाद के अभी 10 अंक हैं और 2 मुकाबले बाकी है। टीम कुल 14 अंक तक पहुंच सकती है। ऐसा होने पर भी प्लेऑफ में जाना या नहीं जाना, अच्छी नेट रन रेट और अन्य टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। हैदराबाद को अब अगले दोनों मैच जीतने होंगे। टीम अगर एक भी मैच हारी तो बाहर हो जाएगी क्योंकि उसका नेट रन रेट -0.270 का है।
 

कोलकाता नाइट राइडर्स 

कोलकाता नाइट राइडर्स को अब ग्रुप स्टेज में सिर्फ 1 मैच खेलना है और प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बरकार रखने के लिए उसे ये मैच जीतना जरूरी है। केकेआर के 12 अंक हैं, और अगले मैच को जीतती है तो 14 अंक कर लेगी। केकेआर के लिए अच्छी बात ये हैं कि टीम कि नेट रन रेट प्लस में हैं। टीम को अगला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेलना है, जोकि आसान नहीं होने वाला है। हालांकि जीतने के बाद भी केकेआर को अन्य टीमों की हार जीत पर निर्भर रहना होगा। टीम का नेट रन रेट +0.160 का है।

आईपीएल में क्वालीफाई करने के लिए कितने अंक चाहिए 2022?

IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग-2022 (IPL) में 64 मैच हो चुके हैं, लेकिन अभी तक एक ही टीम को प्लेऑफ का टिकट मिला है। वह टीम है गुजरात टाइटंस (GT)। राजस्थान रॉयल्स (RR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के 16-16 अंक हैं और उनका प्लेऑफ में पहुंचना पक्का माना जा रहा है।

आईपीएल में क्वालीफाई करने के लिए कितने मैच जीतने जरूरी है २०२१?

अगर टीम बाकी बचे हुए अपने चार के चारों मैच जीत भी लेती है तो भी 12 अंकों तक ही पहुंच पाएगी.

आईपीएल में कितने टीम क्वालीफायर करती है?

आईपीएल 15 में आखिरकार प्लेऑफ की चार टीमें पक्की गई है. मुंबई एक खिलाफ मिली 5 विकेट से हार के बाद दिल्ली अब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. IPL 2022, Playoff Qualifiers: आईपीएल 15 में आखिरकार प्लेऑफ की चार टीमें पक्की गई है. मुंबई एक खिलाफ मिली 5 विकेट से हार के बाद दिल्ली अब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है.

आईपीएल टीम में सिलेक्शन कैसे होता है?

आईपीएल में सिलेक्शन किस आधार पर होता है। तो उससे पहले हरेक राज्ये से मैनेजमेंट के द्वारा कुछ प्लेयर को चुना जाता है और फिर उनको आईपीएल के निये नामित किया जाता है। इसलिए आपको आपने राज्ये के लेवल पर क्रिकेट को सही से खेलना होगा ताकि आप मैनेजमेंट की नज़र में आ सको और आपको भी आईपीएल में खेलने का मौका मिल सके।