A नाम वाले लोग कैसे होते हैं? - a naam vaale log kaise hote hain?

A Name Personality Traits: वैदिक ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का नाम A शुरू होता है, वे अपने जीवन में आसानी से सफलता प्राप्त नहीं कर पाते हैं. उनके रास्ते में कई बाधाएं एवं रुकावटें आती हैं लेकिन जब भी ये लोग संघर्ष करने के बाद सफलता प्राप्त करते हैं तो वह लोगों के लिए एक मिसाल बनती है. इसका एक कारण यह भी है कि ये लोग किसी भी परिस्थिति के अनुसार ख़ुद को ढाल लेते हैं तथा निरंतर प्रयास करते रहते हैं और यही वजह है कि ये लोग हर हाल में अपने मुकाम तक पहुंच जाते हैं.

सुंदर एवं आकर्षक व्यक्तित्व के होते हैं A नाम वाले लोग

शारीरिक रूपरेखा और बनावट की बात करें तो A नाम की राशि वाले लोग आमतौर पर सुंदर एवं आकर्षक व्यक्तित्व के होते हैं. जो सामने वाले पर एक अलग छाप छोड़ने के लिए पर्याप्त होता है. साथ ही ये लोग भावुक प्रवृत्ति के भी होते हैं. जिसकी वजह से ये अपने दिल की बातें आसानी से साझा नहीं कर पाते हैं.

शारीरिक रूप से फिट रहते हैं A नाम वाले लोग

वहीं A नाम वाले लोगों के स्वास्थ्य के बारे में बात की जाए तो इनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत अच्छी होती है, जिसके कारण छोटी-मोटी मौसमी बीमारियां इन्हें प्रभावित नहीं कर पाती हैं. साथ ही ये लोग शारीरिक रूप से फिट रहते हैं तथा स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है.

थोड़ा संकोची होते हैं A नाम वाले लोग

प्रेम जीवन की बात करें तो A नाम वाले लोग अपने प्रेम संबंध के मामले में बहुत ही धीर-गंभीर होते हैं यानी कि ये अपने प्रियतम को हद से ज़्यादा अहमियत देते हैं तथा उनके लिए सच्चे दिल से समर्पित रहते हैं. लेकिन चूंकि ये लोग अपने दिल की बातें साफ़-साफ़ कहने में थोड़ा संकोची होते हैं इसलिए ये लोग बहुत ज़्यादा रोमांटिक नहीं होते हैं. ख़ासकर किसी सार्वजनिक स्थान पर ये अपने प्रिय के साथ खुलकर पेश नहीं आ सकते हैं.

करियर की बात करें तो आप देखेंगे कि सरकारी नौकरी या आधिकारिक पदों पर अधिकतर A नाम की राशि वाले लोग ही मिलेंगे. यदि ये लोग किसी निजी कंपनी या प्राइवेट फ़र्म में कार्यरत हैं तो ये अपनी मेहनत व लगन से नई ऊंचाइयों को छूते हुए नज़र आएंगे.

A नाम वाले लोगों का स्वभाव

स्वभाव से ये लोग बहुत ही केयरिंग होते हैं लेकिन यदि किसी बात पर इनका मूड ख़राब हो जाए या किसी पर ये क्रोधित हो जाएं तो नाराज़ भी बहुत ज़्यादा हो जाते हैं. ऐसी स्थिति में इनका सामना करना लोगों के लिए थोड़ा मुश्किल होता है. ज़्यादातर ये लोग ख़ुद में मस्त रहने वाले होते हैं तथा कोई भी काम बिना सोचे-समझे नहीं करते हैं.

साफ-सीधी बात कहने की आदत होती

आमतौर पर इन्हें साफ-सीधी बात कहने की आदत होती है, घुमा-फिरा के बात करना इन्हें नहीं आता है. यही वजह है कि जिन लोगों से इनके तालमेल नहीं बैठते हैं, ये उन्हें अपने जीवन में बहुत अधिक तवज्जो नहीं देते हैं. सच कहना और सच सुनना इन्हें बेहद पसंद होता है यानी कि यथार्थ का सामना करना इन्हें अच्छे से आता है.

धार्मिक प्रवृत्ति होते हैं A नाम वाले लोग

ये लोग धार्मिक प्रवृत्ति होते हैं तथा धार्मिक गतिविधियों एवं क्रियाओं में शामिल होना इनके लिए काफ़ी संतोषजनक और शांति पहुंचाने वाला होता है.

Follow us on Social Media

  • life and style
  • Vastu tips

Share Via :

Published Date Thu, Jul 21, 2022, 5:03 PM IST

किस अल्फाबेट से शुरू होता है आपका नाम, जानें अपना स्वभाव...

A- जिन लोगों का नाम अल्फाबे‍ट के पहले अक्षर यानि 'ए' से शुरू होता है, वे काफी मेहनती और धैर्यवान होते हैं। इन्हें ज्यादातर आकर्षक दिखने वाले लोग पसंद आते हैं और ये खुद भी आकर्षक दिखना पसंद करते हैं। इनमें किसी भी परिस्थि‍ति के अनुसार खुद को ढालने की गजब की क्षमता होती है और इनकी पसंद भीड़ से जरा अलग हटकर होती है।


शि‍क्षा या करियर के मामले में यह लक्ष्य तक पहुंचने से पहले हार मानने वालों में से नहीं हैं, और किसी भी काम को अंत तक पहुंचाने के लिए यह हर संभव प्रयास करते हैं। रोमांस के मामले में यह लोग जरा पीछे ही रहते हैं। अपनी भावनाओं को जताना इनके लिए संभव नहीं होता लेकिन अपने प्यार और रिश्तों को पूरा महत्व देते हैं। घुमा-फिराकर बातें करना इन्हें बिल्कुल पसंद नहीं होता, भले ही सच कड़वा हो, लेकिन यह उसे स्वीकार करते हैं। बात चाहे पर्सनल हो या प्रोफेशनल,यह खुले तौर पर अपने विचार रखने में विश्वास रखते हैं। हालां‍कि यह लोग हिम्मती होते हैं, लेकिन फिर भी परिस्थि‍तियों से बचकर निकलने की कोशि‍श करना भी इनकी आदत में शुमार होता है। कभी-कभी ए से नाम वाले लोग आलसी भी होते हैं, और इन्हें बात-बात पर गुस्सा भी आता है। > >

कैसे होते हैं B अल्फाबेट वालेे...अगले पेज पर 

A नाम वाले लोग कैसे होते हैं? - a naam vaale log kaise hote hain?

  • 1/15

आपने कई बार ज्योतिषशास्त्र और हस्तरेखा विज्ञान के बारे में पढ़ा-सुना होगा लेकिन क्या कभी आपने अपने नाम पर गौर किया है? कई प्रसिद्ध अभिनेताओं, लेखकों और संगीतकारों ने सफलता पाने के लिए अपना नाम बदला. हर व्यक्ति पर उसके नाम का भी प्रभाव जरूर पड़ता है क्योंकि हर अक्षर की अपनी ऊर्जा और उससे जुड़े गुण होते हैं.

A नाम वाले लोग कैसे होते हैं? - a naam vaale log kaise hote hain?

  • 2/15

आपका नाम किस अक्षर से शुरू होता है, इसका आपके स्वभाव और व्यक्तित्व के बारे में काफी कुछ पता चलता है. कुछ अक्षरों को प्रभावशाली माना जाता है जैसे- A, J, O और S. आइए जानते हैं जिन लोगों का नाम A लेटर से शुरू होता है, उनका स्वभाव और व्यक्तित्व कैसा होता है...

A नाम वाले लोग कैसे होते हैं? - a naam vaale log kaise hote hain?

  • 3/15

अंकज्योतिष में अक्षर ए को नंबर 1 से जोड़कर देखा जाता है. ये काफी प्रभावशाली शख्सियत के मालिक होते हैं. ये दूसरों के सामने अपने मनमुताबिक अपनी छवि गढ़ने में सक्षम होते हैं.

A नाम वाले लोग कैसे होते हैं? - a naam vaale log kaise hote hain?

  • 4/15

A अक्षर सबसे प्रभावशाली अक्षर माना जाता है और अगर आपका नाम इसी अक्षर से शुरू होते है तो इसका मतलब है कि आप काफी दृढ़ प्रतिज्ञ और साहसी किस्म के व्यक्ति हैं. आपके अंदर आत्मविश्वास कूट-कूटकर भरा होता है और आप अपनी शर्तों पर जिंदगी जीना पसंद करते हैं.

A नाम वाले लोग कैसे होते हैं? - a naam vaale log kaise hote hain?

  • 5/15

A अक्षर से नाम वाले लोग जिंदगी में हर जगह आगे रहने की इच्छा रखते हैं. ये बहुत ही महात्वाकांक्षी होते हैं और नेतृत्व करना इन्हें पसंद होता है. ए अक्षर कई बार एग्रेसिव, एडवेंचरस का भी प्रतीक होता है.

A नाम वाले लोग कैसे होते हैं? - a naam vaale log kaise hote hain?

  • 6/15

कई लोगों को आप रूड और ईगो वाले शख्स लग सकते हैं. आपको पता होता है कि आपको अपनी लाइफ में क्या चाहिए और इसीलिए आप इसे दूसरों से शेयर करने में यकीन नहीं रखते हैं.

A नाम वाले लोग कैसे होते हैं? - a naam vaale log kaise hote hain?

  • 7/15

A अक्षर नाम वाले लोग काफी इंटेलिजेंट, स्मार्ट होते हैं और इनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी अच्छा होता है. आप व्यावहारिक सोच वाले व्यक्ति हैं इसलिए आपके निर्णय अधिकतर सही साबित होते हैं.

A नाम वाले लोग कैसे होते हैं? - a naam vaale log kaise hote hain?

  • 8/15

A अक्षर से नाम वाले कम रोमांटिक होते हैं. इन्हें सीरियस रिलेशनशिप पसंद होती हैं और ये जिस शख्स से प्यार करते हैं, उसे हमेशा खुश रखने की कोशिश करते हैं.

A नाम वाले लोग कैसे होते हैं? - a naam vaale log kaise hote hain?

  • 9/15

हालांकि ये पब्लिक प्लेस में प्यार दिखाने में सहज नहीं होते हैं और अपनी प्यार को घर पर या एकांत के क्षणों में ही जाहिर करते हैं.

A नाम वाले लोग कैसे होते हैं? - a naam vaale log kaise hote hain?

  • 10/15

अगर किसी के नाम में 3 या उससे ज्यादा ए हैं तो उनके अंदर सेल्फिशनेस हो सकती है. ये अक्सर खुद को ही सही मानते हैं और कई बार अपने रुख को लेकर अड़ियल भी हो जाते हैं.

A नाम वाले लोग कैसे होते हैं? - a naam vaale log kaise hote hain?

  • 11/15

ऐसे लोग बहुत रोमांटिक किस्म के इंसान नहीं होते हैं बल्कि प्रैक्टिकली ज्यादा सोचते हैं. आप अपने लिए जो भी लक्ष्य निर्धारित करते हैं, उसे पाकर रहते हैं. आप थोड़े से बेसब्र होते हैं और आपके अंदर धैर्य की थोड़ी सी कमी होती है. अगर लोग आपके सामने उदारता और विनम्रता से पेश आएं तो भी आप बहुत तेजी से रिऐक्ट नहीं करते हैं.

A नाम वाले लोग कैसे होते हैं? - a naam vaale log kaise hote hain?

  • 12/15

ए अक्षर नाम वाले लोग अपनी पढ़ाई और काम को लेकर बेहद प्रतिबद्ध होते हैं. ये आत्मनिर्भर और स्वतंत्र किस्म के होते हैं.

A नाम वाले लोग कैसे होते हैं? - a naam vaale log kaise hote hain?

  • 13/15

A अक्षर वालों को अगर कोई आसानी से बेवकूफ नहीं बना सकता है. ये परिस्थितियों और व्यक्तित्व के पारखी होते हैं.

A नाम वाले लोग कैसे होते हैं? - a naam vaale log kaise hote hain?

  • 14/15

इस अक्षर से नाम वाले लोग आकर्षक, ओपन माइंडेड, गंभीर व्यक्तित्व वाले होते हैं. इनके लिए फिजिकल अपीयरेंस मायने रखती है.

A नाम वाले लोग कैसे होते हैं? - a naam vaale log kaise hote hain?

  • 15/15

इनकी लाइफ पर कोई और कंट्रोल करे, ये इन्हें बिल्कुल पसंद नहीं होता है.

Aनाम वाले प्यार में कैसे होते हैं?

बनावटी प्यार नहीं पसंद करते ए नाम वाले जिनका नाम 'ए' से आरंभ होता है, वे लोग प्यार तो करते हैं लेकिन उन्हें बनावटी प्यार नहीं पसंद. प्यार भी इन्हें सीधा चाहिए, उस तक पहुंचने के लिए फ्लर्ट करने या रोमांटिक होने जैसे काम नहीं करते ये लोग. अगर इन्हें कोई फ्लर्ट पार्टनर मिल जाए, तो लव लाइफ खराब हो जाती है.

A के नाम वाले लोग कैसे होते हैं?

A Name Personality Traits: वैदिक ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का नाम A शुरू होता है, वे अपने जीवन में आसानी से सफलता प्राप्त नहीं कर पाते हैं. उनके रास्ते में कई बाधाएं एवं रुकावटें आती हैं लेकिन जब भी ये लोग संघर्ष करने के बाद सफलता प्राप्त करते हैं तो वह लोगों के लिए एक मिसाल बनती है.

A नाम के लोग कैसे होते है 2022?

जिन जातकों का नाम अंग्रेजी वर्णमाला के 'A' लेटर से होता है, उनके करियर और व्यवसाय पर ध्यान दें तो वर्ष 2022 के दौरान आपको अपने कार्यक्षेत्र में कुछ बदलाव शुरुआत में ही देखने को मिल सकता है। संभव है कि जनवरी से फरवरी के मध्य में आपका स्थानांतरण हो और कुछ लोगों को विशेष रूप से नौकरी बदलने की संभावना बन सकती है।

A नाम का राशिफल क्या है?

जिन लोगों का नाम चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ अक्षर से आरंभ होता है, उसकी राशि मेष होती है. मेष राशि का स्वामी मंगल है.