2022 वर्ल्ड कप प्वाइंट टेबल cricket - 2022 varld kap pvaint tebal chrichkait

2022 वर्ल्ड कप प्वाइंट टेबल cricket - 2022 varld kap pvaint tebal chrichkait

पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम

T20 World Cup 2022 Points Table Group 1 & 2 (टी20 विश्व कप 2022 अंक तालिका): आईसीसी टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 का आयोजन ऑस्‍ट्रेलिया की मेजबानी में हो रहा है। इस समय टूर्नामेंट का सुपर-12 राउंड का अंतिम दौर चल रहा है। 6 नवंबर 2022 खेले गए ग्रुप-2 के मुकाबले में नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 13 से उलटफेर किया। वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में पाकिस्‍तान ने बांग्‍लादेश को 11 गेंदें शेष रहते हुए पांच विकेट से मात दी। इस जीत के साथ ही पाकिस्‍तान अंक तालिका में ग्रुप-2 में टॉप पर पहुंच गई, लेकिन इसके बाद भारत ने जिंबाब्वे को करारी शिकस्त दी और एक बार फिर टीम इंडिया टॉप पर आ गई और पाकिस्तान नंबर.2 पर है। दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। जहां भारत का मुकाबला इंग्लैंड से, न्यूजीलैंड की टक्कर पाकिस्तान से होगी।

ये है टी20 विश्व कप 2022 की अंक तालिका का हाल ( 6 नवंबर सुपर-12 राउंड)

T20 World Cup 2022 Points Table ग्रुप - 1

टीम मैच जीत हार अंक नेट रन रेट
न्‍यूजीलैंड(Q) 5 3 1 7 2.113
इंग्‍लैंड(Q) 5 3 1 7 +0.473
ऑस्‍ट्रेलिया 5 3 1 7 -0.173
श्रीलंका 5 2 3 4 -0.422
आयरलैंड 5 1 3 3 -1.615
अफगानिस्‍तान 5 0 3 2 -0.571

T20 World Cup 2022 Points Table ग्रुप -2

टीम मैच जीत हार अंक नेट रन रेट
भारत (Q) 5 4 1 8 1.319
पाकिस्तान (Q) 5 3 2 6 1.028
दक्षिण अफ्रीका 5 2 2 5 0.874
नीदरलैंड्स 5 2 3 4 -0.849
बांग्लादेश 5 2 3 4 -1.176
जिंबाब्‍वे 5 1 4 3 -1.138

आईसीसी टी20 वर्ल्‍ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 9 नवंबर को सिडनी में खेला जाएगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच 10 नवंबर को एडिलेड में खेला जाएगा। टी20 वर्ल्‍ड कप का फाइनल मैच 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

ICC T20 World Cup 2022 Points Table: आईसीसी टी20 विश्वकप का फाइनल 13 नवंबर को होगा। 9 और 10 नवंबर को सेमीफाइनल…

By  Updated:  November 7, 2022 01:11:49 pm

2022 वर्ल्ड कप प्वाइंट टेबल cricket - 2022 varld kap pvaint tebal chrichkait
ICC T20 World Cup 2022 Points Table: यहां देखें टी20 विश्वकप की अंक तालिका: Follow Live

ICC T20 World Cup 2022 Points Table: आईसीसी टी20 विश्वकप का फाइनल 13 नवंबर को होगा। 9 और 10 नवंबर को सेमीफाइनल की जंग होगी। वहीं न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और भारत सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। एक ग्रुप की टॉप टीम का मुकाबला सेमीफाइनल में दूसरे ग्रुप की सेकंड नंबर की टीम से होगा। चलिए जानते हैं सुपर 12 (T20 World Cup 2022 Super 12 Teams) में टीमों का स्थान, और नेट रन रेट आदि डिटेल।

T20 World Cup 2022 Super 12 Teams : सुपर 12 की टीमें, ग्रुप डिटेल

Group 1 : ग्रुप1 की 6 टीमें

अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, आयरलैंड, श्रीलंका

Group 2 : ग्रुप2 की 6 टीमें

भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, ज़िम्बाब्वे, नीदरलैंड

T20 World Cup 2022 Schedule Semi Final: यहां देखें सेमीफाइनल मुकाबलों का शेड्यूल, किस टीम की कब और कहाँ भिड़ंत : Follow Live (insidesport.in)

ICC T20 World Cup 2022 Points Table: अंक तालिका

ग्रुप स्टेज के सभी मैच (42) होने के बाद चार टीमें जो सेमीफाइनल में पहुंची, उनकी और सभी 12 टीमों की अंक तालिका। टी20 वर्ल्डकप से जुड़ी खबरों के लिए आप Hindi.InsideSport.In पर जाएं।

ग्रुप 1 की टीमें, नेट रन रेट, पोजीशन

1- न्यूजीलैंड – सेमीफाइनल में पहुंची  

  • मैच -5
  • जीते – 3
  • हारे – 1
  • ड्रा/रद्द – 1
  • अंक – 7
  • नेट रन रेट – +2.113

2-इंग्लैंड- सेमीफाइनल में पहुंची  

  • मैच – 5
  • जीते – 3
  • हारे – 1
  • ड्रा/रद्द – 1
  • अंक – 7
  • नेट रन रेट – +0.473

3- ऑस्ट्रेलिया- सेमीफाइनल रेस से बाहर

  • मैच – 5
  • जीते – 3
  • हारे – 1
  • ड्रा/रद्द – 1
  • अंक – 7
  • नेट रन रेट- -0.173

4- श्रीलंका – सेमीफाइनल रेस से बाहर

  • मैच – 5
  • जीते – 2
  • हारे – 3
  • ड्रा/रद्द – 0
  • अंक – 4
  • नेट रन रेट – -0.422

5- आयरलैंड – सेमीफाइनल रेस से बाहर

  • मैच – 5
  • जीते – 1
  • हारे – 3
  • ड्रा/रद्द – 1
  • अंक – 3
  • नेट रन रेट: -1.615

6- अफगानिस्तान – सेमीफाइनल रेस से बाहर

  • मैच – 5
  • जीते – 0
  • हारे – 3
  • ड्रा/रद्द – 2
  • अंक – 2
  • नेट रन रेट – –0.571

ग्रुप 2 की टीमें, नेट रन रेट, पोजीशन

1- भारत- सेमीफाइल के लिए क्वालिफाई

  • मैच – 5
  • जीते – 4
  • हारे – 1
  • ड्रा/रद्द – 0
  • अंक – 8
  • नेट रन रेट – +1.319

2- पाकिस्तान –सेमीफाइल के लिए क्वालिफाई

  • मैच – 5
  • जीते – 3
  • हारे – 2
  • ड्रा/रद्द – 0
  • अंक – 6
  • नेट रन रेट – +1.028

3- साउथ अफ्रीका- सेमीफाइनल से बाहर 

  • मैच – 5
  • जीते – 2
  • हारे – 2
  • ड्रा/रद्द – 1
  • अंक – 5
  • नेट रन रेट- +0.874

4- नीदरलैंड – सेमीफाइनल रेस से बाहर

  • मैच – 5
  • जीते – 2
  • हारे – 3
  • ड्रा/रद्द
  • अंक – 4
  • नेट रन रेट – -0.849

5- बांग्लादेश – सेमीफाइनल रेस से बाहर

  • मैच – 5
  • जीते -2
  • हारे – 3
  • ड्रा/रद्द – 0
  • अंक – 4
  • नेट रन रेट – -1.176

6- ज़िम्बाब्वे – सेमीफाइनल रेस से बाहर

  • मैच – 5
  • जीते – 1
  • हारे – 3
  • ड्रा/रद्द – 1
  • अंक – 3
  • नेट रन रेट – –1.138

Semi Final T20 World Cup 2022 : आईसीसी क्रिकेट विश्वकप का सेमीफाइनल

  • पहला सेमीफाइनल – 9 नवंबर को सिडनी में
  • दूसरा सेमीफाइनल – 10 नवंबर को एडिलेड में

T20 WC Live Telecast, Streaming : वर्ल्डकप मैचों का लाइव टेलीकास्ट, स्ट्रीमिंग

भारत में टी20 क्रिकेट वर्ल्डकप के मैचों का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर हो रहा है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग हो रही है। जियो टीवी जैसी मोबाइल लाइव टीवी ऐप पर भी लाइव मैच का आनंद उठा सकते हो।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

जर्नलिज्म में सोचकर नहीं आया था कि खेल पत्रकारिता करूंगा, लेकिन जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की तो सबसे पहला अवसर इसी बीट पर मिला. बचपन से क्रिकेट खेलने और देखने का शौक, मुझे इसके बारे में लिखने में मदद करता है. खेल बीट पर आने के बाद क्रिकेट के साथ फुटबॉल और टेनिस से प्यार हो गया. सौरव गांगुली, राफेल नडाल, क्रिस्टियानो रोनाल्डो का मैं बहुत बड़ा फैन हूं. खेल के अलावा राजनीति से जुड़ी खबरों को भी पढ़ना और लिखना पसंद करता हूं. मुझे घूमने और मूवी देखने का बहुत शौक है.

विश्व कप में कौन सी टीम कितने नंबर पर है?

टी 20 वर्ल्ड कप 2022 पॉइंट्स टेबल: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का सुपर-12 राउंड भारत और जिम्बाब्वे के बीच मुकाबले के साथ समाप्त हो गया। इसके साथ ही चार टीमें सेमीफाइनल के लिए तय हो गई है। ग्रुप-1 से पहले स्थान पर न्यूजीलैंड जबकि दूसरे पर इंग्लैंड की टीम है। वहीं ग्रुप-2 से भारत पहले स्थान पर रहा।

T20 वर्ल्ड कप में कौन सी टीम टॉप पर है?

टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 के ग्रुप 1 में न्यूजीलैंड की टीम 5 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज है. न्यूजीलैंड टीम का एक मैच बेनतीजा रहा था. वहीं कीवी टीम अपने नेट रन रेट में भी अपने ग्रुप की अन्य टीमों से काफी आगे है.

50 ओवर का वर्ल्ड कप कब होगा?

अगला आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप आगामी वर्ष यानी 2023 में ही होगा. वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार पूरी तरह से भारत द्वारा इसकी मेजबानी की जाएगी. पिछले तीन संस्करणों (1987, 1996 और 2011) को भारत ने मिलकर होस्ट किया था. 2021 और 2022 विश्व कप के विपरीत 2023 वर्ल्ड कप वनडे प्रारूप यानी 50 ओवर के खेल फॉर्मेट में खेला जाएगा.

किस देश ने कितने T20 वर्ल्ड कप जीते हैं?

T20 World Cup 2022: T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत एक बार चैंपियन बना है जबकि वेस्टइंडीज की टीम 2 बार यह खिताब जीतने में कामयाब हो पाई है. T20 World Cup Winner List: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का रोमांच जारी है. इस वर्ल्ड कप में भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है.