₹10 के नोट पर कितनी भाषाएं लिखी होती हैं - ₹10 ke not par kitanee bhaashaen likhee hotee hain

Explanation : भारतीय नोट पर 17 भाषाएं होती हैं। हिंदी और अंग्रेजी भाषा के अलावा नोटों पर कश्मीरी, मलयालम, उड़िया, नेपाली, पंजाबी, संस्कृत, तेलुगु, उर्दू, तमिल, कन्नड़, असमी, कोंकणी, मराठी, गुजराती और बंगाली भाषा का प्रयोग होता है। 10, 20 और 50 रुपये के साथ दूसरे नोट पर भी 17 भाषाऐं इस्तेमाल होती है। लेकिन अब केंद्र सरकार ने नोट पर अंकित होने वाले वाक्यों को आठवीं अनुसूचि में शामिल सभी भाषाओं में लिखने का निर्देश जारी किया है। इसलिए अब जल्द ही नोटों पर 22 भाषाओं को जगह मिल सकेगी। बता दे कि सभी नोट जारी करने का अधिकार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के पास है। लेकिन, एक रुपये का नोट वित्त मंत्रालय जारी करता है। इस नोट पर RBI के गवर्नर की जगह फाइनांस सेक्रेटरी का सिग्नेचर होता है।....अगला सवाल पढ़े

Tags : अर्थशास्त्र प्रश्नोत्तरी अर्थशास्त्र वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर ऑनलाइन अर्थशास्त्र सवाल और जवाब

Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams

Web Title : Bharatiya Note Par Kitni Bhashayen Hoti Hai

15 अगस्‍त 1947 को देश आजाद हुआ और सन् 1950 में भारत एक गणतंत्र बना. भारत में आज जो रुपए का डिजाइन है वो एक रुपए के सिक्‍के से प्रभावित है. जो प्रतीक नोट के लिए चुना गया वो सारनाथ स्थित चार मुंह वाले शेर से लिया गया है.

आपके घर में 100 रुपए, 500 रुपए या फिर 2000 रुपए का नोट तो होगा ही. क्‍या आपने कभी अपने पास रखे इस नोट को ध्‍यान से देखा है. इस नोट पर क्‍या-क्‍या होता है कभी आपने जानने की कोशिश की है. शायद आपको ये मालूम भी हो कि भारतीय नोट पर क्‍या-क्‍या छपा होता है. लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि आपके नोट पर कितनी भाषाएं हैं और वो भाषाएं क्‍यों हैं? चलिए आज आपको बताते हैं कि भारतीय नोट पर कितनी भाषाएं प्रिंट होती हैं और इतनी भाषाओं को छापने की वजह क्‍या है.

नोट पर होती हैं 17 भाषाएं

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की वेबसाइट के मुताबिक एक भारतीय नोट पर 17 भाषाएं प्रिंट होती हैं. इंग्लिश और हिंदी सामने की तरफ होती हैं तो नोट के पीछे की तरफ 15 भाषाएं प्रिंट होती हैं. भारतीय संविधान में किसी भी भाषा को राष्‍ट्रीय भाषा का दर्जा नहीं मिला और देश में 22 भाषाएं बोली जाती हैं. ऐसे में इन सभी भाषाओं को नोट पर प्राथमिकता दी गई है.

जो भाषाएं नोट पर प्रिंट होती हैं उनमें हिंदी और अंग्रेजी के अलावा असमी, बंगाली, गुजराती, कन्‍नड़, कश्‍मीरी, कोंकणी, मलयालम, मराठी, नेपाली, उड़‍िया, पंजाबी, संस्‍कृति, तमिल, तेलगु और उर्दू शामिल हैं. इसके साथ ही 2000 रुपए के नोट पर ब्रेल लिपि भी छपी होती है जिससे उन लोगों को आसानी हो जो देख नहीं सकते हैं.

आजाद भारत का पहला नोट

15 अगस्‍त 1947 को देश आजाद हुआ और सन् 1950 में भारत एक गणतंत्र बना. भारत में आज जो रुपए का डिजाइन है वो एक रुपए के सिक्‍के से प्रभावित है. जो प्रतीक नोट के लिए चुना गया वो सारनाथ स्थित चार मुंह वाले शेर से लिया गया है. इसके साथ ही जॉर्ज पंचम की सीरिज वाले नोट देश में बंद हो गए थे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आजाद भारत में पहला नोट एक रुपए का था. 30 नवंबर 1917 को एक रुपए का नोट ब्रिटिश शासन काल में आया था.

क्‍या थी अंग्रेजों के समय स्थिति

प्रथम विश्‍व युद्ध में अंग्रेजों का दबदबा था और उस समय एक रुपए का सिक्‍का चांदी के सिक्‍के के तौर पर चलन में था. लेकिन युद्ध की वजह से जब स्थितियां खराब हो गईं तो चांदी के सिक्‍के को ढालना मुश्किल हो गया था. इस वजह से पहली बार लोगों के सामने एक रुपए का नोट आया जिस पर जॉर्ज पंचम की फोटो लगी थी. इस नोट को इंग्‍लैंड में प्रिंट किया गया था और एक रुपए के नोट की वैल्‍यू बाकी मुद्रा की तुलना में बहुत कम थी.

जब हैदराबाद के निजाम को मिला विशेष अधिकार

वर्ष 1969 में आरबीआई ने 5 और 10 रुपयों के नोट पर महात्मा गांधी की 100वीं जयंती के मौके पर स्मारक डिजाइन वाली सीरिज जारी की थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि चलती नाव की फोटो 10 रुपए के नोट पर 40 से भी अधिक सालों तक कायम रही थी. साल 1959 में भारत के हज यात्रियों के लिए दस और 100 रुपए के खास नोट जारी किए गए ताकि तीर्थयात्री सउदी अरब की लोकल करेंसी के मुताबिक इसे एक्‍सचेंज कर सकें. सन् 1917-1918 में हैदराबाद के निजाम को खुद की करेंसी प्रिंट करने और उसे जारी करने का विशेषाधिकार दिया गया था.

चेतावनी: इस टेक्स्ट में गलतियाँ हो सकती हैं। सॉफ्टवेर के द्वारा ऑडियो को टेक्स्ट में बदला गया है। ऑडियो सुन्ना चाहिये।

अभी की दस के नोट में जो है 15 लैंग्वेजेस होती हैं असमीज बंगाली गुजराती कन्नड़ कश्मीरी कंपनी मलयालम मराठी नेपाली उड़िया पंजाबी संस्कृत तमिल तेलुगू और उर्दू

abhi ki das ke note mein jo hai 15 languages hoti hain asamij bengali gujarati kannada kashmiri company malayalam marathi nepali Oriya punjabi sanskrit tamil telugu aur urdu

अभी की दस के नोट में जो है 15 लैंग्वेजेस होती हैं असमीज बंगाली गुजराती कन्नड़ कश्मीरी कंपन

  11      

₹10 के नोट पर कितनी भाषाएं लिखी होती हैं - ₹10 ke not par kitanee bhaashaen likhee hotee hain
 361

₹10 के नोट पर कितनी भाषाएं लिखी होती हैं - ₹10 ke not par kitanee bhaashaen likhee hotee hain

₹10 के नोट पर कितनी भाषाएं लिखी होती हैं - ₹10 ke not par kitanee bhaashaen likhee hotee hain

₹10 के नोट पर कितनी भाषाएं लिखी होती हैं - ₹10 ke not par kitanee bhaashaen likhee hotee hain

₹10 के नोट पर कितनी भाषाएं लिखी होती हैं - ₹10 ke not par kitanee bhaashaen likhee hotee hain

This Question Also Answers:

Vokal App bridges the knowledge gap in India in Indian languages by getting the best minds to answer questions of the common man. The Vokal App is available in 11 Indian languages. Users ask questions on 100s of topics related to love, life, career, politics, religion, sports, personal care etc. We have 1000s of experts from different walks of life answering questions on the Vokal App. People can also ask questions directly to experts apart from posting a question to the entire answering community. If you are an expert or are great at something, we invite you to join this knowledge sharing revolution and help India grow. Download the Vokal App!

10 के नोट में कितनी भाषाएं हैं?

अन्य भारतीय रुपयाें की तरह ₹१० के नोट पर भी इसका मूल्य १७ भाषाओं में लिखा है। अग्र भाग पर यह मूल्य अंग्रेजी तथा हिन्दी भाषाओँ में लिखा है जबकि पश्च भाग में एक भाषा पट्टिका है जिसमे भारत की २२ आधिकारिक भाषाओं में से १५ अंकित हैं। यह भाषाएँ अंग्रेजी वर्णमाला के क्रमानुसार हैं

100 rupee के नोट पर कितनी भाषाएं होती है?

अन्य भारतीय रुपए के नोटों की तरह, ₹ 100 बैंकनोट में इसकी राशि 17 भाषाओं में लिखी गई है। अग्रभाग पर, संप्रदाय अंग्रेजी और हिंदी में लिखा गया है। रिवर्स पर एक भाषा पैनल है जो भारत की 22 आधिकारिक भाषाओं में से 15 में नोट के मूल्य को प्रदर्शित करता है।

500 के नोट में कितनी भाषाएं हैं?

फिलहाल 22 आधिकारिक भाषाओं में असमी, उर्दू, कन्नड़, कश्मीरी, कोंकणी, मैथिली, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, नेपाली, ओडिया, पंजाबी, संस्कृत, संतली, सिंधी, तमिल, तेलुगू, बोड़ो, डोगरी, बंगाली और गुजराती है।

भारतीय नोट पर कितनी?

भारत में वर्तमान में ₹10, ₹20, ₹50, ₹100 ₹200, ₹500, तथा ₹2000 मूल्यवर्ग के बैंकनोट जारी किए जाते हैं ।