धोखा देने वाले को भगवान क्या सजा देता है? - dhokha dene vaale ko bhagavaan kya saja deta hai?

जब एक लड़का व पुरुष अपनी प्रेमिका व पत्नी को धोखा दे रहा होता है, तब उसका व्यवहार पहले जैसा नहीं रह जाता। पुरुषों के तौर-तरीकों में पहले की तुलना में काफी बदलाव नजर आते हैं। बस, जरूरत है तो इस बदलते व्यवहार को समझकर इस पर थोड़ा ध्यान देने की। कुछ ऐसे सामान्य संकेत होते हैं, जो आमतौर पर धोखा देने वाले लोगों में पाए जाते हैं। आइए, आपको इन्हीं संकेतों के बारे में बताते हैं-

1. जब आपका साथी आपसे छोटी-छोटी बातों पर व कई बार बिना बात पर ही लड़ाई करने लगे तो सतर्क हो जाएं।

2. जब आपका साथी झगड़ों को खत्म करके दोबारा एक होने में बहुत ज्यादा समय लेने लगे या कई बार छोटी सी बात पर महीनों तक बातचीत बंद कर दे, तो यह संकेत हो सकता है कि वह आपको धोखा दे रहा हो और आपसे रिश्ता खत्म करना चाहता हो।

3. जब वह आपसे भावनात्मक रूप से दूरी बना ले। आपको उसकी भावनात्मक स्तर पर जरूरत होने पर भी वह आपके लिए उपलब्ध न हो। ऐसा अक्‍सर तब होता है, जब वह किसी और से भावनात्मक रूप से जुड़ चुका होता है।

4. कुछ पुरुष इसके विपरीत भावनात्मक रूप से ज्यादा ध्यान देने लगते हैं, आप समझ नहीं पाएंगी कि वे जरूरत से अधिक अच्छे क्यों बन रहे हैं, हो सकता है कि ऐसा वे अपनी गलतियां छुपाने के लिए कर रहे हों, जिससे कि आपको उनसे कोई शिकायत न हो और आपका ध्यान उनकी अन्य गतिविधियों से हट जाए।

5. धोखा देते समय अक्‍सर लोग अपने साथी से बातचीत करना कम कर देते हैं, जिससे कि उनके मुंह से कुछ ऐसी बात न निकल जाए जो आपको शंका पैदा करे। अब उन्हें पहले की तरह आपसे बात करने में ज़्यादा रु‍चि भी नहीं होती, साथ ही वे आपसे छोटी-मोटी रोजमर्रा की बातें भी छुपाने लगते हैं।

6. धोखा देते हुए अक्‍सर लोग अपने प्रेमी-प्रमिका के हसीन ख्यालों में किसी भी वक्त खो जाते हैं। ऐसे में आप ध्यान दें कि क्या वे ज्यादा शून्यचित्‍त रहने लगे हैं और आप जो बोल रही हैं, उस पर उनका ध्यान ही नहीं है?

7. जब वे वैवाहिक संबंधों में भी आपसे दूरी बना लें। ऐसा अक्‍सर तब होता है जब वे किसी और को चाहने लगते हैं।

आचार्य चाणक्य की नीतियां और विचार भले ही आपको थोड़े कठोर लगे लेकिन ये कठोरता ही जीवन की सच्चाई है। हम लोग भागदौड़ भरी जिंदगी में इन विचारों को भले ही नजरअंदाज कर दें लेकिन ये वचन जीवन की हर कसौटी पर आपकी मदद करेंगे। आचार्य चाणक्य के इन्हीं विचारों में से आज हम एक और विचार का विश्लेषण करेंगे। आज का ये विचार धोखे पर आधारित है। 

'जब कोई आपको धोखा दे तो आप शांत रहिए। जिन्हें हम जवाब नहीं देते हैं उन्हें वक्त अपने आप जवाब देता है, और अगर आप आपका नसीब अच्छा हुआ तो वक्त द्वारा दिए गए कठोर जवाब के आप खुद साक्षी भी बनोगे।' आचार्य चाणक्य

आचार्य चाणक्य के इस कथन का अर्थ है कि किसी भी मनुष्य को किसी को भी धोखा नहीं देना चाहिए। धोखा देने वाले को तो उस वक्त ऐसा लगता है कि उसने सारा जग जीत लिया। वहीं जिसे आपने धोखा दिया है वो तकलीफों के ऐसे भंवर जाल में फस जाता है कि उसका खुद को संभालना मुश्किल होता है।

चाणक्य नीति: अगर मनुष्य में नहीं है ये एक गुण तो हर मामले में हार तय

असल जिंदगी में मनुष्य को इस प्रवृत्ति वाले कई तरह के लोग मिल जाएंगे।खास बात है कि धोखा ज्यादातर वही लोग देते हैं जो आपके दिल के बहुत करीब होते हैं। उनसे आपको इस बात की उम्मीद नहीं होती है कि जिंदगी में ये आपका साथ छोड़ेंगे। हालांकि होता इसका उल्टा है। ऐसे लोग आस्तीन का सांप जैसे होते हैं। यानी कि आपके साथ रहेंगे तो आपके सच्चे दोस्त बनकर लेकिन मौका पाते ही आपको ऐसा धोखा देंगे कि आपका खुद को संभालना भी मुश्किल हो जाएगा। 

अगर आपने कर दिया ये काम, तो सब अच्छाइयों पर फिर जाएगा एक झटके में पानी

कई बार धोखा खाए हुए व्यक्ति को खुद को संभालना इतना मुश्किल हो जाता है कि उसे एक लंबा वक्त लग जाता है। उस वक्त उसकी मनोदशा बिल्कुल भी ठीक नहीं होती। वो अपने आपे में नहीं होता। ये वक्त भले ही मुश्किल होता है लेकिन समय के साथ उसके सारे घाव भर जाते हैं। आचार्य का कहना है कि धोखा देने वाले व्यक्ति को उसकी करनी की फल जरूर मिलता है। ये फल उसे समय देता है। समय की मार उस व्यक्ति पर ऐसी पड़ती है कि वो कहीं का नहीं रहता। इसी वजह से आचार्य चाणक्य ने कहा है जब कोई आपको धोखा दे तो आप शांत रहिए। जिन्हें हम जवाब नहीं देते हैं उन्हें वक्त अपने आप जवाब देता है, और अगर आप आपका नसीब अच्छा हुआ तो वक्त द्वारा दिए गए कठोर जवाब के आप खुद साक्षी भी बनोगे।

 

 

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

इसे सुनेंरोकेंजब धोखा ही देना था तो प्यार क्यों किया, पढ़ें प्रेमी के खौफनाक अंत से पहले की आखिरी बातें अक्सर प्यार(Love) में लोग इस कदर पागल हो जाते हैं तो जीने-मरने तक को तैयार रहते हैं, लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर होती है.

धोखा देने वाले लोग कैसे होते हैं?

इसे सुनेंरोकेंऐसे लोग आस्तीन का सांप जैसे होते हैं। यानी कि आपके साथ रहेंगे तो आपके सच्चे दोस्त बनकर लेकिन मौका पाते ही आपको ऐसा धोखा देंगे कि आपका खुद को संभालना भी मुश्किल हो जाएगा। कई बार धोखा खाए हुए व्यक्ति को खुद को संभालना इतना मुश्किल हो जाता है कि उसे एक लंबा वक्त लग जाता है। उस वक्त उसकी मनोदशा बिल्कुल भी ठीक नहीं होती।

धोखा देने के बाद क्या होता है?

इसे सुनेंरोकें1. जब आपका साथी आपसे छोटी-छोटी बातों पर व कई बार बिना बात पर ही लड़ाई करने लगे तो सतर्क हो जाएं। 2. जब आपका साथी झगड़ों को खत्म करके दोबारा एक होने में बहुत ज्यादा समय लेने लगे या कई बार छोटी सी बात पर महीनों तक बातचीत बंद कर दे, तो यह संकेत हो सकता है कि वह आपको धोखा दे रहा हो और आपसे रिश्ता खत्म करना चाहता हो।

पढ़ना:   गर्भ धारण करने से कैसे बचें?

प्यार में धोखा देने वाले को क्या करना चाहिए?

हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं जो ब्रेकअप से उबरने में आपकी मदद कर सकते हैं.

  1. किसी अपने से करें बात
  2. दोस्तों के साथ घूमें
  3. जीवन में करें कुछ नया
  4. यादों से जाएं दूर
  5. ना करें फॉलो
  6. खुद को रखें व्यस्त
  7. लोगों से मिलें

धोखेबाज को सबक कैसे सिखाये?

इसे सुनेंरोकेंआप घबराइए मत उस समय ज्यादा कुछ न बोले आप भी उसी प्रकार किसी के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए नाटक करें प्रेम का चक्कर चलाइए उनके अगल बगल में जैसे कि उन्हें सब कुछ पता हो जाए इसी में आप पर टूट पड़ेंगे लेकिन घबराना नहीं है । अगर किसी धोखेबाज को सही रास्ते पर लाना है तो आपको इस प्रकार के व्यवहार करना जरूरी है ।

धोखा देने वाले को भगवान क्या सजा देता है?

इसे सुनेंरोकेंवे लोग खुस इसलिए रह लेते है क्युकी वे मतलबी होते है उन्हें किसी और से कोई फर्क नहीं पड़ता है। और न ही उन्हें अपनी गलती का पछतावा होता है। देता है भगवान सबको उसकी गलती का सजा देता है पर सही समय पर।

पढ़ना:   राकेश मंच पर कौन सा नृत्य पेश करता है?

धोखेबाज बॉयफ्रेंड को कैसे पहचाने?

धोखेबाज बॉयफ्रेंड को कैसे पहचाने?

  1. लड़का आपसे चिड़चिड़ा व्यवहार कर रहा है
  2. रात में आपसे बात नहीं कर रहा हो
  3. हर बार मिलने की प्लानिंग आप ही कर रहे हों
  4. केवल अपनी जरूरतें पूरी कर रहा हो
  5. आप को छोड़ देने की धमकी दे रहा हो
  6. शारीरिक संबंध बनाने के लिए बार-बार फोर्स कर रहा हो
  7. आपके दोस्तों और परिवार से मिलने से कतराता हो

धोखे की सजा क्या होनी चाहिए?

इसे सुनेंरोकेंहा पर कोई हमे धोखा दे तो हमे गुस्सा तो बहुत आता है पर आप उसका कुछ भी नही कर सकते हो। हा सजा देनी है ना तो अपने आप को दो , की साला हमने प्यार ही क्यों किया । अपने आप को अगर सजा देना चाहते हो तो मेरे पास एक बेहतरीन सुजाव है । अपने दिमाक पर कंहैट्रोल करो और उस गुस्से को सही dariction दो ।

कौन सी राशि धोखा देती है?

इसे सुनेंरोकेंमेष राशि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि की महिलाएं अपने पार्टनर को अक्सर धोखा देती है।

पढ़ना:   मुझे प्रति एकड़ कितनी वर्मीकम्पोस्ट का उपयोग करना चाहिए?

मेष राशि वालों को प्यार क्यों नहीं मिलता?

इसे सुनेंरोकेंदोनों राशि के जातक कामुक होते हैं, लेकिन वृषभ राशि के जातकों की अकल्पनाशील प्रवृत्ति व उनका ये प्रेम मेष राशि वालों को पसंद नहीं आता है। वृषभ राशि वाले परिवार के साथ रहना पसंद करते हैं। जबकि मेष राशि वाले इसके विपरीत हैं। दोनों राशियों के जातकों का मिलन एक अच्छा संबंध माना जाता है।

भाग्यशाली राशि कौन सी है?

इसे सुनेंरोकेंकर्क राशि: इस राशि की लड़कियां बेहद भाग्यशाली होती हैं। ये जिस घर में शादी करके जाती हैं वहां खुशहाली आ जाती है। ये अपने घर को स्वर्ग बनाकर रखती हैं। इनका दिल साफ होता है।

धोखा देने वालों को क्या सजा मिलती है?

IPC की धारा 426/427 MISCHIEF इस धारा के अंतर्गत आप 3 महीने की सजा करवा सकते हैं क्योंकि धारा 426 में 3 महीने की सजा का प्रावधान है.

धोखा देने वाले इंसान कैसे होते हैं?

ऐसे लोग आस्तीन का सांप जैसे होते हैं। यानी कि आपके साथ रहेंगे तो आपके सच्चे दोस्त बनकर लेकिन मौका पाते ही आपको ऐसा धोखा देंगे कि आपका खुद को संभालना भी मुश्किल हो जाएगा। कई बार धोखा खाए हुए व्यक्ति को खुद को संभालना इतना मुश्किल हो जाता है कि उसे एक लंबा वक्त लग जाता है। उस वक्त उसकी मनोदशा बिल्कुल भी ठीक नहीं होती।

जब कोई धोखा दे तो उसके साथ क्या करना चाहिए?

कोई प्यार में धोखा दे तो ये 10 चीज़े करें.
ये है धोखेबाज़ पार्टनर की कुछ निशानियां.
कोई धोखा दे तो इन tips को follow करें 1) दूसरा मौका मत दो: 2) भावनाओं में मत बहो: 3) कोई उम्मीद मत रखो: 4) उनको खुद से दूर करो: 5) खुद को मत कोसो: 6) Feelings मत दिखाओ: 7) खुद को busy कर लो: 8) चीज़ों को मिटा दो: 9) बदले की भावना मत रखो:.

धोखा देने के बाद क्या होता है?

प्यार में धोखा मिलता है तो इंसान टूट जाता है. उसका किसी काम में मन नहीं लगता है. दुनिया उसे नीरस लगने लगती है और उत्साह खत्म हो जाता है. हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं जो ब्रेकअप से उबरने में आपकी मदद कर सकते हैं.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग