दिल्ली राज्य से संसद में कितने सांसद जाते हैं - dillee raajy se sansad mein kitane saansad jaate hain

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजीरावल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज करने में कामयाब रही है. दिल्ली में आठ महीने पहले लोकसभा चुनाव में क्लीन स्वीप करने वाली बीजेपी पूरी तरह से धराशायी हो गई है. दिल्ली के सभी सात बीजेपी सांसदों में कई ऐसे सांसद हैं, जिनके इलाके में बीजेपी खाता भी नहीं खोल सकी है. लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने दिल्ली की 65 विधानसभा सीटों पर बढ़त बनाई थी, लेकिन आठ महीने के बाद यह तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है.

विधानसभा चुनाव में बीजेपी सांसदों का स्कोर कार्ड

दक्षिण दिल्ली- रमेश बिधूड़ी सांसद

दक्षिण दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के तहत 10 विधानसभा सीटें आती हैं, यहां से रमेश बिधूड़ी दूसरी बार सांसद हैं. दक्षिण दिल्ली के तहत बिजवासन, देवली, कालकाजी, पालम, अंबेडकर नगर, तुगलकाबाद, महरौली, संगम विहार, बदरपुर और छतरपुर शामिल हैं. इन सभी दस सीटों पर बीजेपी महज बिजवासन में बढ़त बनाए हुए है और 9 सीटों पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही है या फिर जीत दर्ज कर चुकी है.

पश्चिमी दिल्ली- परवेश वर्मा

पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट के तहत भी दस विधानसभा सीटें आती हैं, यहां से बीजेपी के परवेश वर्मा सांसद हैं. इस संसदीय क्षेत्र के तहत मादीपुर, जनकपुरी, द्वारका, राजौरी गार्डन, विकासपुरी, हरिनगर, उत्तम नगर, नजफगढ़, मटियाला और तिलक नगर विधानसभा सीटें आती हैं. इन सभी दस सीटों पर आम आदमी पार्टी जीत दर्ज करती हुई नजर आ रही है या जीत दर्ज कर चुकी है. वहीं, बीजेपी यहां एक भी सीट पर जीत दर्ज नहीं कर सकी.

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली- हंसराज हंस

उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट पर बीजेपी के हंसराज हंस सांसद हैं. इस संसदीय सीट के तहत 10 विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें सुल्तानपुर माजरा, मंगोलपुरी, किराड़ी, समयपुर बादली, नरेला और नांगलोई, मुंडका, रिठाला, बवाना और रोहिणी सीट शामिल हैं. इन दस सीटों में से 9 सीटों पर आम आदमी पार्टी जीत दर्ज करती हुई नजर आ रही है तो बीजेपी रोहणी सीट पर जीत की ओर अग्रसर है.

पूर्वी दिल्ली- गौतम गंभीर

पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर बीजेपी के गौतम गंभीर सांसद हैं. इस संसदीय सीट के तहत कुल 10 विधानसभा सीटें आती हैं. पूर्वी दिल्ली सीट के तहत गांधी नगर, कृष्णा नगर, विश्वास नगर, शाहदरा, पटपड़गंज, लक्ष्मी नगर, कोंडली, त्रिलोकपुरी, ओखला और जंगपुरा विधानसभा सीटें आती हैं. इन दस सीटों में से बीजेपी लक्ष्मी नगर, गांधी नगर, शाहदरा और विश्वास नगर सीट बीजेपी ने जीत दर्ज की है तो बाकी छह सीटें आम आदमी पार्टी के खाते में गईं हैं.

नई दिल्ली- मीनाक्षी लेखी

नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी की मीनाक्षी लेखी सांसद हैं. इस संसदीय सीट के तहत 10 विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिनमें करोल बाग, राजिंदर नगर, मालवीय नगर, पटेल नगर, नई दिल्‍ली, आरके पुरम, मोती नगर, कस्‍तूरबा नगर, ग्रेटर कैलाश और दिल्‍ली कैंट शामिल हैं. विधानसभा चुनाव में इन सभी दस सीटों पर उसे हार का मुंह देखना पड़ा है और आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली- मनोज तिवारी

उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी के मनोज तिवारी सांसद हैं. इस संसदीय सीट के तहत 10 विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिनमें बुराड़ी, रोहताश नगर, बाबरपुर, तिमारपुर, सीलमपुर, गोकलपुर, सीमापुरी, घोंडा, मुस्तफाबाद और करावल नगर शामिल हैं. इन दस सीटों में बीजेपी घोंडा और रोहताश नगर सीट पर जीत दर्ज करती नजर आ रही है और बाकी आठ सीटों पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है.

चांदनी चौक- डॉ. हर्षवर्धन

चांदनी चौक लोकसभा सीट से बीजेपी के डॉ. हर्षवर्धन सांसद हैं. इस संसदीय सीट के तहत 10 विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें आदर्श नगर, शालीमार बाग, शकूर बस्ती, त्रिनगर, वजीरपुर, मॉडल टाउन, सदर बजार, चांदनी चौक, मटियामहल और बल्लीमारान सीटें शामिल हैं. इन दस में एक भी सीट बीजेपी नहीं जीत सकी है, ये सभी सीटें आम आदमी पार्टी के खाते में गई हैं.

दिल्ली एनसीआर इस बार भगवा रंग में रंग चुका है. दिल्ली में भाजपा ने पहली बार 50 फीसदी से ज्यादा वोट हासिल किये और लगातार दूसरी बार दिल्ली की सातों सीटों पर कब्जा जमाया है. दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का सूपड़ा साफ करने के बाद अब भाजपा की नजर दिल्ली विधानसभा पर लगी हुई है, जिसके चुनाव करीब 8 महीने बाद होने वाले हैं. मनोज तिवारी ने भी ट्वीट कर इसी मुद्दे को उठाया. देखिए वीडियो.

For the first time, Bharataiya Janata Party has gained more than 50 percent of votes in Delhi. With this Lok Sabha elections, BJP has consistently won all the seven seats of Delhi. Congress and Aam Aadmi Party were completely seen shattered in the capital. BJP with this victory is now aiming at the Assembly elections of Delhi. Watch video to know the victories of the BJP candidates.

विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में राजनीतिक पार्टियों की अहम भूमिका है। इन राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि चुनाव के माध्यम से सांसद के तौर पर चुनकर, देश की संसद में उन इलाके के लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं। हर एक आम चुनाव के बाद 543 सांसद चुनकर लोकसभा तक पहुंचते हैं। यहां आपको सभी सांसदों की हर एक वो जानकारी मिलेगी, जिसकी आप अपेक्षा कर सकते हैं।

Navbharat Times has updated its Privacy and Cookie policy. We use cookies to ensure that we give you the better experience on our website. If you continue without changing your settings, we'll assume that you are happy to receive all cookies on the Navbharat Times website. However, you can change your cookie setting at any time by clicking on our Cookie Policy link at any time. You can also see our Privacy Policy

दिल्ली में संसद की कितनी सीट है?

नई दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र दिल्ली के भारतीय राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की 7 लोकसभा (संसदीय) निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है।

किस राज्य में लोकसभा की कितनी सीटें हैं?

विधानसभा.

सांसद की संख्या कितनी होती है?

संविधान में व्‍यवस्‍था है कि सदन की अधिकतम सदस्‍य संख्‍या 552 होगी – 530 सदस्‍य राज्‍यों का प्रतिनिधित्‍व करेंगे, 20 सदस्‍य संघशासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्‍व करेंगे तथा 2 सदस्‍यों को राष्‍ट्रपति द्वारा एंग्‍लो-इण्डियन समुदाय से नामित किया जाएगा। वर्तमान में सदन की सदस्‍य संख्‍या 545 है।

साउथ दिल्ली के सांसद कौन है?

सांसद
लोक सभा
अवधि
सदस्य का नाम
तेरहवी
1999–2004
विजय कुमार मलहोत्रा
चौदहवी
2004-09
विजय कुमार मलहोत्रा
पंद्रहवीं
2010-2014
रमेश कुमार
सोलहवीं
2014-2019
रमेश बिधूड़ी
दक्षिण दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र - विकिपीडियाhi.wikipedia.org › wiki › दक्षिण_दिल्ली_लोकसभा_निर्वाच...null

Toplist

नवीनतम लेख

टैग