दुबई में सोना कैसे मिलता है? - dubee mein sona kaise milata hai?

दुबई अक्सर लोगों में चर्चा का विषय बना रहता है, कभी यहां के लोगों के ठाठ बाट के चर्चे होते हैं तो कभी यहां की सुंदरता के. दुबई के कड़े कानून भी अक्सर चर्चा का विषय बने रहते हैं. जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि दुबई दुनिया के सबसे बड़े तेल निर्यातक देशों में से एक है. लेकिन इसके अलावा दुबई की अर्थव्यवस्था में जो सबसे महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है वह है यहां का सोना. जी हां दुबई तेल के साथ-साथ सोने का निर्यात भी विश्व में है अधिकतम करता है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

दुबई के नागरिक भी बेहद सोना पसंद करते हैं, यहां के लोगों के पास महंगे से महंगे सोने के गहने, सोने से जड़ी गाड़ियां और इसके अलावा सोने के बर्तन भी मौजूद हैं. यहां लोग सोना इतना आम मानते हैं कि खाने में तक कभी कबार सोने का प्रयोग कर लेते हैं. इन्हीं कारणों से दुबई को “सिटी ऑफ गोल्ड” कहा जाता है.

Download Now – यह एप्प इंस्टॉल करने के लिए यहाँ क्लिक करें! (Sponsored)

Download Now – यह एप्प इंस्टॉल करने के लिए यहाँ क्लिक करें! (Sponsored)

क्या है दुबई के सोने का सच?- विश्व में कुल सोने के व्यापार में 30% हिस्सा केवल दुबई का है, यहां प्रतिवर्ष 1200 से ज्यादा सोने का निर्यात किया जाता है. इसी कारण से यहां वर्तमान में 4000 से ज्यादा सोने के व्यापार पर आधारित कंपनियां स्थित है. दुबई के बाजार में सोना खरीदने के लिए विश्व के कोने-कोने से लोग आते हैं. इसलिए यहां के सोना बाजार में रोज हजारों की भीड़ सोना खरीदी हुई दिखाई देती है.

दुबई में भारतीय एक बड़ी संख्या में निवास करते हैं. दुबई में रहने वाले एशियाई लोगों में से 50% तो केवल भारतीय हैं. इसलिए दुबई में भारतीय निवेश भी ज्यादा है. इसी कारण से दुबई के सोना बाजार में सबसे ज्यादा खरीदार भारत से आते हैं. भारत के बाहर भी यहां मुख्य रूप से पाकिस्तानी, ब्रिटिश सऊदी अरेबियन, ओमानी और कनाडियन लोग सोना खरीदने आते हैं.

क्या है दुबई के सोने की शुद्धता और गुणवत्ता?- दुबई का सोना विश्व में सबसे शुद्ध सोने में से एक माना जाता है. यहां हर दुकानदार को अपने सोने की शुद्धता का हॉल मार्क भी लगाना आवश्यक है. यानी कि आप जो भी सोना खरीदेंगे उस पर दुबई की एक छाप लगेगी जिसमें यह बताया जाएगा कि इसमें कितना सोना मौजूद है.

यदि यह हॉल मार्क नहीं लगाया जाता तो दुबई के कानूनों के अनुसार उस दुकानदार को 2 साल से ज्यादा की सजा हो सकती है, इसके अलावा उसे ₹10000000 जुर्माने के तौर पर भी देने पड़ेंगे. दुबई के सोने की क्वालिटी सबसे अच्छी मानी जाती है. इसके साथ ही दुबई का सोना विश्व के सभी देशों से ज्यादा सस्ता है.

यदि बात की जाए भारत की तो हर समय भारत की अपेक्षा दुबई में 10 ग्राम पर ₹10000 से ज्यादा की छूट आपको मिल जाएगी. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि दुबई में सोने पर टैक्स बहुत कम लगाया जाते हैं. यह सोने पर मामूली से टैक्स लगाए जाते हैं, जबकि भारत जैसे देशों में सोने पर कई प्रकार के बड़े टैक्स लगाए जाते हैं जिसके कारण यहां अपने आप ही सोना बहुत महंगा हो जाता है.

कहां से आता है इतना सोना?- वास्तव में दुबई के पास बहुत ज्यादा सोने की खाने नहीं है, लेकिन दुबई हर साल भारी मात्रा में दक्षिण अफ्रीका से कच्चा सोना खरीदता है. जिसे बाद में शुद्ध करके यहां भारी मात्रा में सोना बेचा जाता है. समय के साथ दुबई ने अपना सोने का व्यापार बहुत विस्तृत कर लिया, और परिणाम स्वरूप वर्तमान में यहां 1000 से ज्यादा सोने की बड़ी बड़ी दुकानें मौजूद है. दुबई के इससे पूरे सोना बाजार को “Gold Souq” कहा जाता है.

दुबई में 1 किलो सोना कितने का मिलता है?

दुबई में सोने की कीमत करीब 36 हजार रुपए प्रति तोला है और इंदौर में यही कीमत करीब 41 हजार रुपए प्रति तोला है। यदि किसी तस्कर ने एक किलो सोने की तस्करी की तो उसे पांच लाख रुपए का मुनाफा हो जाता है।

दुबई से कितना सोना पहन कर आ सकते हैं?

और भारत पहुंचने पर विदेश में खरीदे गए गोल्ड के बिल के अनुसार इस पर शुल्क भी चुकाना होगा। मान लीजिए अगर कोई एक भारतीय नागरिक तकरीबन 1 साल से विदेश में रह रहा है तो वह अपने साथ 40 ग्राम तक का सोना ला सकता है। जबकि पुरुष यात्री 20 ग्राम और महिला यात्री 40 ग्राम तक विदेश से सोना भारत ला सकते हैं

दुबई में सोना इतना सस्ता क्यों है?

क्योकि दुबई शहर के इस विकास में गोल्ड से जुड़े बिज़नेस का बहुत बड़ा योगदान रहा है यहाँ दुनिया की सारी बड़ी कंपनीज के ऑफिस और बड़े बड़े शोरूम आये हुए । यहाँ गोल्ड सूक करके एक एरिया है जहा करीब करीब 500 - 1000 के बीच छोटी बड़ी दुकाने आयी हुए जो रोजाना हजारो किलो गोल्ड का बिज़नेस होता है ।

विश्व में सबसे सस्ता सोना कहाँ मिलता है?

दुनिया में सबसे सस्ता सोना हांगकांग में मिलता है। हांगकांग दुनिया का सबसे एक्टिव गोल्ड ट्रेडिंग मार्केट में से एक है। इसके अलावा यहां के गोल्ड डिजाइन दुनिया भर में फेमस हैं। वहीं, बात भारत की करें तो भारत में सबसे सस्ता सोना केरला में मिलता है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग