सांप दिखाई दे तो क्या होता है? - saamp dikhaee de to kya hota hai?

News Nation Bureau | Edited By : Gaveshna Sharma | Updated on: 26 May 2022, 04:33:08 PM

सपने में सांप दिखना अशुभ नहीं हो सकता है आपकी जीत की तरफ इशारा (Photo Credit: Social Media)

नई दिल्ली :  

Snake In Dream: सपने में हम जो भी देखते हैं उसका कोई न कोई मतलब अवश्य होता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में दिखने वाली हर चीज हमें भविष्य के बारे में संकेत देती है. सपने शुभ भी होते हैं और अशुभ भी. कुछ सपने हमें याद रहते हैं और कुछ हम भूल जाते हैं. उसी प्रकार यदि हम सपने में सांप देखते हैं तो इसका कुछ न कुछ अर्थ अवश्य होता है. हिन्दू धर्म में सांप पूजनीय माना जाता है. हमारे शास्त्रों में भी सांप का वर्णन कई जगह मिलता है. सांप कहीं देवता का प्रतीक है, तो कहीं मृत्यु का. चूंकि सांप हमारे जीवन से कहीं न कहीं जुड़ा हुआ है इसलिए हमे सांप कभी भी सपने में दिखाई दे सकते हैं. मनुष्य को सांप का सपना आना स्वाभाविक है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि सपने में सांप का दिखना क्या संकेत देता है.  

यह भी पढ़ें: Vastu Tips For Keeping Shankha: इस शंख के चमत्कारी असर से पैसों की तंगी होगी दूर, धन बरसेगा भरपूर

सांप को पकड़ना 
यदि सपने में कोई सांप को पकड़ लेता है तो इसका मतलब है कि आपको धन संपत्ति मिलेगी और परेशानियां दूर हो जाएंगी। ये आपके लिए एक अच्छा संकेत हो सकता है। 

सांप को मारना 
यदि आप सपने में सांप को मारते हैं तो इसका मतलब है कि आप जल्द ही अपने शत्रु पर विजय प्राप्त करने वाले हैं। ये सपना आपके लिए अच्छे संकेत देता है.

सांप व नेवले की लड़ाई देखना 
यदि सपने में आप सांप व नेवले की लड़ाई देखते हैं तो इसका मतलब है कि आप भविष्य में किसी क़ानूनी मामले में पड़ सकते हैं. कोर्ट से जल्द ही आपको कोई नोटिस आ सकता है.

सांप का काटना
अगर आप सपने में सांप को काटते हुए देखते हैं तो यह भविष्य में आने वाली किसी बड़ी परेशानी का संकेत हो सकता है. ये चाहे आपके स्वास्थ्य को लेकर परेशानी हो या फिर नौकरी व्यवसाय से जुड़ी समस्या, आपको भविष्य में कोई न कोई समस्या जरूर झेलनी पड़ सकती है.

सांप को बिल में जाते देखना 
अगर आप सपने में सांप को बिल में जाते हुए देखते हैं तो इसका अर्थ है कि आने वाले समय में आपको धन संपत्ति मिलेगी. ऐसा कोई भी सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है.

यह भी पढ़ें: Dharmik Significance and Health Benefits of Rubber Plant: सुख समृद्धि और सेहत का खजाना है ये पौधा, तंगी समेत अस्थमा और एलर्जी जैसी बीमारियों से दिलाता है छुटकारा

सांप को हमला करते देखना
यदि आप सांप को अपने ऊपर हमला करते देखते हैं तो आपका आने वाला समय आपके लिए काफी कठिन होने वाला है. आपके जीवन में कई कठिनाइयां रहेंगी जिनका आपको सामना करना पड़ेगा.  

सांप के दांत दिखाई देना 
सपने में सांप के दांतों का दिखना भी अशुभ माना जाता है. अगर आप सपने में ऐसा कुछ देख रहे हैं, तो समझ लीजिए आपको किसी से जल्द ही धोखा मिल सकता है. ऐसा सपना आने पर आपको सचेत होने की जरूरत है. 

सांप के बच्चे का दिखाई देना 
यदि आपको सपने में सांप के बच्चे दिखते हैं तो इसका मतलब है कि आपके जीवन में कोई बड़ा खतरा आने वाला है. ऐसा कोई भी सपना आने पर आप पहले से ही इस खतरे से बचने के लिए सचेत हो जाएं.

सांप को शिवलिंग से लिपटा हुआ देखना 
यदि आप सांप को शिवलिंग से लिपटा हुआ देखते हैं तो इसका अर्थ है कि आपकी कोई मनोकामना जल्द ही पूर्ण होने वाली है. आपको भगवान महादेव का आशीर्वाद मिलने वाला है. ऐसा सपना आने पर शिव मंदिर जाकर शिवलिंग पर जल चढ़ाएं. 

मरा हुआ सांप देखना 
स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर सपने में आपको मरा हुआ सांप दिखाई दे तो इसका अर्थ है कि आगे आने वाला समय आपके लिए अच्छा रहेगा.

संबंधित लेख

First Published : 26 May 2022, 04:33:08 PM

For all the Latest Religion News, Dharm News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.

Authored by

Rakesh Jha

| नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: May 6, 2022, 8:15 AM

कहते हैं कि सूर्योदय के समय नाग अपने फन को उठाकर सूर्य देवता को नमस्कार करता है कि आज मनुष्य से आमना-सामना नहीं हो क्योंकि ऐसे होने पर दोनों में किसी के जीवन पर संकट आ सकता है। मनुष्य सांप से उसके विष की वजह से भयभीत होता है। लेकिन भविष्य पुराण में बताया गया है कि सांप यम का दूत है। यह तभी किसी को काटता है जब उसकी मृत्यु आ चुकी होती है। इतना ही नहीं हर सांप विषैला भी नहीं होता है इसलिए इनसे भयभीत होने की जरूरत नहीं है। बल्कि कई बार सांप का दिखना भी शुभ होता है। आइए जानें कब और किन स्थितियों में सांप का दिखना होता है शुभ लाभदायी।

  • भूरे रंग का सांप दिखे इस तरह

    शकुनशास्त्र में कहा गया है कि भूरे रंग का सांप धामीन अगर पेड़ पर चढता हुआ दिख जाए तो यह बड़ा ही शुभ शकुन होता है। यह संकेत है कि आपको जल्दी ही नौकरी और व्यापार में उन्नति मिलने वाली है। इस शकुन के बाद भगवान शिव का जलाभिषेक करना चाहिए उन्हें धन्यवाद देने के लिए।

  • जब जोड़े में नजर आएं सांप

    नागों के बारे में मान्यता है कि वह धन के रक्षक होते हैं। अगर कहीं नाग-नागिन का जोड़ा साथ में दिखे तो माना जाता है कि वह स्थान बहुत ही शुभ है। ऐसी जमीन अगर मिल जाए तो खरीद लेना चाहिए। ऐसी जमीन पर रहने वाले लोग बहुत तरक्की करते हैं। एक मान्यता के अनुसार जहां पर अक्सर नाग-नागिन का जोड़ा दिखता है वहां कोई दबा हुआ खजाना हो सकता है।

    घर में चींटियों का यूं दिखना होता है बेहद शुभ, जानें मतलब

  • यूं लिपटा हुआ दिखे सांप

    शकुनशास्त्र में शिवलिंग से लिपटा हुआ सांप दिखना बहुत ही शुभ माना गया है। यह एक दुर्लभ संयोग होता है। माना जाता है कि इस तरह सांप का दिखना भविष्य में भरपूर धन लाभ मिलने का सूचक होता है। यह शकुन घर में कोई बड़ी खुशी आने का भी सूचक माना गया है।

  • रास्ते में यूं सांप का दिखना

    किसी शुभ काम के लिए जा रहे हों और रास्ते में सांप सड़क पार करता हुआ दिखाई दे तो मार्ग बदल लेना चाहिए। अगर संभव हो तो उस दिन काम को टाल देना चाहिए। यह अच्छा शकुन नहीं माना जाता है।

    सपने में सांप दिखने का यह होता है मतलब

  • आने वाला है अचानक बड़ा बदलाव

    सांप का अचानक रास्ता पार करते हुए दिखना इस बात का भी संकेत माना जाता है कि अब आपके जीवन में कोई बड़ा बदलाव अचानक से आने वाला है। आपको आने वाले बदलाव के लिए तैयार रहने की जरूरत है। वैसे सांप का दिखना यह भी बताता है कि परेशानी आएगी लेकिन आप उन सब से निकल पाने में कामयाब होंगे।

सांप दिखाई देने का क्या मतलब है?

सांप और समृद्धि पुराने जमानें में सांपों को समृद्धि से जोड़कर देखा जाता था। इस मान्यता के अनुसार, यदि आपने सपने में सांप देखा है तो आपको जल्द कामयाबी और धन की प्राप्ति होनेवाली है। यह कार्यक्षेत्र में आपको मिलनेवाली सफलता का भी संकेत माने जाते हैं।

घर में सांप दिखाई देने से क्या होता है?

ये दोनों के बीच प्रेम बढ़ने का संकेत देता है. साथ ही संतान प्राप्ति की ओर भी इशारा करता है. वहीं, अगर काला सांप घर में कहीं बैठा हुआ दिखाई देता है, तो यह किसी बड़ी समस्‍या के खत्‍म होने का संकेत है. - इतना ही नहीं, शगुन शास्त्र के मुताबिक घर में काले सांप के बच्‍चे का आना भी बेहद शुभ माना जाता है.

सांप दिख जाए तो क्या होता है?

यह जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होने और उन्नति का संकेत माना जाता है। यह भी मान्यता है कि इससे मनोकामना पूरी होती है। यूं तो सफेद सांप दिखना दुर्लभ है। लेकिन अगर आपको दिख जाए तो यह बड़ा ही अच्छा शगुन होता है।

Toplist

नवीनतम लेख

टैग