२५ साल की उम्र में हाइट कैसे बढ़ाये? - 25 saal kee umr mein hait kaise badhaaye?

1.एक व्यक्ति की लंबाई 18 साल की उम्र तक तेजी से बढ़ती है। क्योंकि उस वक्त ह्यूमन ग्रोथ हार्मोन यानि एचजीएच सक्रिय होता है, लेकिन उम्र बढ़ने पर ये हामोन्स कमजोर हो जाते हैं। जिससे हाइट बढ़ना रुक जाती है।

2.लंबाई बढ़ाने के लिए अश्वगंधा का चूर्ण बहुत फायदेमंद होता है। अगर 2 ग्राम अश्वगंधा और इतनी मात्रा में ही काले तिल, 3 से 4 खजूर और एक चम्मच देसी को मिलाकर एक महीने तक खाने से लंबाई बढ़ने लगेगी।

3.ज्यादा उम्र में भी हाइट बढ़ाने के लिए आंवले का सेवन बहुत फायदेमंद होता है। इसमें प्रचुर मात्रा में विटामिन सी, कैल्शियम, फास्फोरस और खनिज लवण पाए जाते हैं, जो शरीर को पोषक तत्व प्रदान करते हैं। अगर रोजना आधा गिलास आंवले का जूस या दो कच्चे आंवले खाए जाए तो हाइट बढ़ सकती है।

4.कई बार हार्मोनल बदलाव की वजह से भी लोगों की हाइट बढ़ना रुक जाती है, इसे ठीक करने के लिए रोजना आधा चम्मच अश्वगंधा चूर्ण को एक चम्मच दूध में मिलाकर खाना चाहिए। ये प्रक्रिया सुबह—शाम दो टाइम करें। ऐसा करीब एक महीने तक लगातार करने से असर दिखने लगेगा।

5.अगर व्यक्ति को गुड़ में प्याज का रस मिलाकर दिया जाए तो इससे भी हाइट बढ़ाने वाले हार्मोन्स सक्रिय हो जाते हैं। ये प्रक्रिया आपको रोज सुबह और शाम को करनी होगी।

6.रोजाना चुकंदर,गाजर और टमाटर तीनों को बराबर मात्रा में मिलाकर जूस बनाएं। अब रोजाना दोपहर के खाना खाने के आधे घंटे बाद इस जूस को पिएं। इससे शरीर को कई विटामिन्स मिलेंगे, जिससे हाइट बढ़ने में मदद मिलेगी।

7.अगर आप जल्दी हाइट बढ़ाना चाहते हैं तो एक कटोरी दही व दाल में थोड़ा—सा चुना मिलाकर खाएं, इससे शरीर को कैल्शियम मिलेगा। जिससे हड्डियां मजबूत और लचीली बनेगी, जो हाइट बढ़ने में मदद करेगी।

8.हाइट बढ़ाने के लिए दो काली मिर्च के चूर्ण को एक चौथाई चम्मच मक्खन के साथ खिलाने पर परेशानी दूर हो जाएगी। इससे एचजीएस हार्मोन दोबारा सक्रिय हो जाएंगे।

9.जल्दी हाइट बढ़ाने के लिए नागौरी और अश्वगंधा को पीसकर चूर्ण बना लें। इसमें बराबर मात्रा में मिश्री भी मिलाएं। अब रोजाना इस चूर्ण का एक चम्मच देसी गाय के दूध से लेने पर लाभ होता है।

10.हाइट बढ़ाने के लिए प्रोटीन भी बहुत जरूरी होता है, इसलिए रोजाना चार से पांच अखरोट और 7 से 8 काजू खाने चाहिए। इससे शरीर को पोषण मिलेगा।

हम में से बहुत कम लोग होंगे जो अपने शरीर, रूप या रंग से संतुष्ट होंगे। किसी को रंग साफ चाहिए, किसी को पतला होना है, तो किसी को अपनी लंबाई बढ़ानी है। हाइट बढ़ाने के तरीके जानने के लिए सभी लोग बहुत उत्सुक रहते हैं। लेकिन हाइट बढ़ाने के तरीके आसान नहीं है। लंबाई एक ऐसी चीज है, जिसे आप सबसे पहले नोटिस करते हैं। ऐसा कहा जाता है कि जब एक बार हड्डियों का बढ़ना बंद हो जाता है, तो उसके बाद लंबाई भी नहीं बढ़ती। ऐसा भी माना जाता है कि कुछ साल की उम्र के बाद लंबाई नहीं बढ़ सकती या बढ़ने में मुश्किल हो सकती है। हालांकि हाइट बढ़ाने के तरीके (Tips to increase height) जैसे कुछ एक्सरसाइज, स्ट्रेचिंग, अच्छे खानपान या लाइफस्टाइल में बदलाव से आपकी लंबाई को बढ़ने में कुछ हद तक मदद मिल सकती है। 25 साल की उम्र के बाद हाइट का बढ़ना मुश्किल होता है। हालांकि लंबाई न बढ़ने के पीछे अनुवांशिक कारण भी हो सकते हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे हाइट बढ़ाने के तरीके बता रहे हैं, जिनसे हाइट बढ़ाने में आपको मदद मिलेगी। जानिए हाइट बढ़ाने के तरीके (Tips to increase height) क्या हैं?

और पढ़ें : बच्चे की हाइट बढ़ाने के लिए आसान उपाय

हाइट बढ़ाने के तरीके में शामिल करें संतुलित आहार (Tips to increase height)

संतुलित और पौष्टिक तत्वों का सेवन हाइट बढ़ाने के तरीके में सबसे कारगर उपायों में से एक है। यह आपकी हाइट को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हमारे शरीर के विकास और हाइट को बढ़ाने के लिए हमारा शरीर सही से विटामिन, मिनरल, न्यूट्रिएंट्स आदि को एब्जॉर्ब कर लेता है। कैल्शियम, विटामिन-डी, फॉस्फोरस, आयोडीन और मैग्नीनशियम आदि शरीर सही विकास के लिए जरूरी है। वसा युक्त आहार का सेवन करने से बचना चाहिए, क्योंकि इन्हें पचने में समस्या होती है। अपने आहार में इन चीजों को अवश्य शामिल करें, जैसे दूध और दूध से बने पदार्थ, गाजर, हरी सब्जियां, फल, मेवे आदि। हाइट बढ़ाने के तरीके में सबसे आसान और घरेलू उपाय है ठीक से डायट लेना। ठीक से डायट लेना न केवल हाइट बढ़ाने के तरीके में सबसे आसान है बल्कि यह आपके शरीर के पोषण के लिए जरूरी है।

आहार से जुड़े खास टिप्स:

  • हेल्दी हेल्थ, वेट एवं हाइट के लिए मेटाबॉलिज्म सिस्टम ठीक रखना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। अगर बॉडी का मेटाबॉलिज्म ठीक नहीं होगा, तो जिस आहार का आप सेवन करते हैं, उसका शरीर पर सकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा। नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन (NCBI) के अनुसार मेटाबॉलिज्म सिस्टम बेहतर बनाये रखने के लिए एक साथ ज्यादा खाना न खा कर कम-कम मात्रा में थोड़ी-थोड़ी देर में खाने की आदत डालें। ऐसा करने से मेटाबॉलिज्म ठीक होगा और डायजेशन भी बेहतर होगा। ऐसा करने से शरीर में चर्बी जमा नहीं होगी और हाइट बढ़ने की भी संभावना बनी रहेगी।
  • हाइट बढ़ाने के तरीके में शामिल है जिंक। हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार जिंक युक्त खाद्य पदार्थों जैसे चॉकलेट, ऑइस्टर फिश, मूंगफली एवं अंडों का सेवन किया जा सकता है। वहीं हरी सब्जियों और डेयरी प्रोडक्ट्स भी डेली डायट में शामिल करना चाहिए।
  • स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार विटामिन-डी और प्रोटीन हॉर्मोन के विकास में अहम भूमिका होती है। विटामिन-डी और प्रोटीन की सही मात्रा में सेवन से हड्डियों का विकास होता है, तो वहीं दांतों से जुड़ी परेशानी भी नहीं होती हैं। शरीर में विटामिन-डी एवं प्रोटीन लेवल को मेंटेन रखने के लिए अंडा और फैट फ्री मीट का सेवन किया जा सकता है। लेकिन अगर आप शाकाहारी हैं, तो आप पनीर, फलियां एवं सोयाबीन का सेवन कर सकते हैं।

शारीरिक विकास बेहतर हो इसलिए मैग्नीशियम, फास्फोरस, विटामिन्स एवं कार्बोहाइड्रे का सेवन अनिवार्य रूप से करने के साथ-साथ सप्लीमेंट्स का भी सेवन अवश्य करें। लेकिन सप्लीमेंट्स के सेवन से पहले हेल्थ एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें। क्योंकि सप्लीमेंट्स शरीर में पौष्टिक तत्वों की कमी को पूरा करने में मददगार है।

और पढ़ें : पालक से शिमला मिर्च तक 8 हरी सब्जियों के फायदों के साथ जानें किन-किन बीमारियों से बचाती हैं ये

[mc4wp_form id=”183492″]

सूर्य की रोशनी

हाइट बढ़ाने के तरीके में सूर्य की रोशनी शामिल है। सूर्य की रोशनी विटामिन-डी का सबसे अच्छा स्रोत है। यही नहीं, विटामिन-डी आपकी हाइट को बढ़ाने में फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि यह हड्डियों के बढ़ने में अच्छा प्रभाव डालता है। सूर्य की रोशनी में कुछ देर बैठने से आपको विटामिन-डी की पर्याप्त मात्रा मिल जाती है। खासतौर पर सुबह और शाम में सूर्य की रोशनी बेहद प्रभावी होती है, क्योंकि इस समय सूर्य की हानिकारक किरणें हमारे स्वास्थ्य के लिए कम हानिकारक होती हैं। हाइट बढ़ाने के तरीके में सूर्य की रोशनी सबसे नैचुरेल तरीका है। इसके लिए आपको अपनी जेब ढ़ीली करने की भी जरूरत नहीं पड़ती और आपकी हाइट भी बढ़ जाती है। इसलिए नियमपूर्वक रोजाना मॉर्निंग सनलाइट में बैठने की आदत डालें।

और पढ़ें : अगर आप भी कम हाइट से हैं परेशान तो अपर बॉडी को टोन करके बढ़ सकती है लंबाई

व्यायाम

अच्छी हाइट पाने के लिए व्यायाम भी बहुत जरूरी है। हाइट बढ़ाने के तरीके में आप एक्सरसाइज को भी अपने रूटिन में जोड़ें। अपने शरीर को स्ट्रेच करें। ऐसा करने से आपकी हड्डियों के जोड़ खुलेंगे और आपकी हाइट को बढ़ने में मदद मिलेगी। हालांकि 25 की उम्र के बाद हड्डियों का बढ़ना थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन कुछ व्यायाम करने से आपकी हाइट एक अच्छा पॉश्चर होने की वजह से ऊंची दिख सकती है। दरअसल व्यायाम न केवल हाइट बढ़ाने के तरीके में एक आसान उपाय है ब्लकि यह आपको फिट भी रहने में आपका साथ निभाता है।

हाइट बढ़ाने के तरीके में शामिल होने वाले खास वर्कआउट

  • रस्सी कूदना: रस्सी कूदने से लंबाई तेजी से बढ़ती है। दरअसल रस्सी कूदने की वजह से ब्लड सर्कुलेशन तेज होने लगता है और इसका दवाब हड्डियों पर पड़ता है, जिससे हड्डियों का विकास होता है और लंबाई भी बढ़ती है। इसलिए हाइट बढ़ाने के लिए रोजाना बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी रस्सी कूदना चाहिए।
  • वर्टिकल स्ट्रेच: अगर आप किसी कारण या वक्त की कमी की वजह से जिम नहीं जा पाते हैं, तो आपको वर्टिकल स्ट्रेच वर्कआउट करने की आदत डालनी चाहिए। वर्टिकल स्ट्रेच का उंगलियों और पूरी बॉडी पर असर होता है।
  • स्विमिंग: स्विमिंग शरीर को फिट बनाये रखने के साथ-साथ हाइट बढ़ाने के तरीकों में भी शामिल है। स्विमिंग करने से बॉडी स्ट्रेच होती है, जिससे हाइट बढ़ सकती है।

फिजिकल एक्सरसाइज न करना बीमारियों को दस्तक दे सकता है। इसलिए कार्डिओ एक्सरसाइज या या जंपिंग, रस्सी कूदना, बास्केटबॉल इस तरह की गतिविधि करने की आदत डालें। इनसभी गतिविधियों से हाइट बढ़ाया जा सकता है।

योग

हाइट बढ़ाने के तरीके में मुख्य है योग। योग आपकी हाइट को बढ़ाने और आपके पॉश्चर को सही बनाने में मददगार है। यही नहीं, योग से आप न केवल अपनी हाइट बढ़ा सकते हैं, बल्कि अपने शरीर को स्वस्थ बनाए रखने में भी आपको सहायता मिलेगी। योग के कुछ आसन इसमें आपकी मदद कर सकते हैं। लंबाई बढ़ाने के लिए निम्नलिखित योग को नियमित करने से लाभ मिलता है। जैसे:

  • सूर्य नमस्कार
  • ताड़ासन
  • भुजंगासन
  • अधो-मुख स्वानासन
  • त्रिकोणासन आदि।

योग आजकल सेलिब्रटी से लेकर हर किसी की पहली पसंद है, और इस पसंद को आपभी अपनाएं और अपनी हाइट बढ़ाएं।

और पढ़ें : इस तरह के स्पोर्ट्स से आप रह सकते हैं फिट, जानें इन स्पोर्ट्स के बारे में

पर्याप्त नींद

नींद न केवल स्वास्थ्य, बल्कि हाइट को बढ़ने में भी मदद कर सकती है। हाइट बढ़ाने वाले हॉर्मोन हमारी हड्डियों को सोते हुए बढ़ाते हैं। यही नहीं, सही से विकास होने के लिए आपकी सोने की स्थिति का सही होना भी आवश्यक है। इसलिए, पर्याप्त नींद लें और सुनिश्चित करें कि आपको रोज अच्छी नींद आए। आप कम से कम आठ घंटे अवश्य सोएं। हाइट बढ़ाने के तरीके में ठीक से नींद लेना भी महत्तवपूर्ण है। अच्छी नींद अच्छे स्वास्थ और अच्छे जीवन की निशानी है। लंबाई बढ़ाने के तरीके में ठीक से सोना हमेशा आपको आगे लेकर जाता है।

अच्छी नींद के लिए खास टिप्स

  • सोने से दो घंटे पहले खाना खाएं और ज्यादा खाना न खाएं।
  • ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की आदत डालें।
  • बेडरूम को और बेड को सोने से क्लीन जरूर करें।
  • अच्छे पिलो का इस्तेमाल करें।
  • चेहरे को क्लीन और मॉश्चराइज करें।
  • एल्कोहॉल का सेवन न करें।

इन ऊपर बताई गई स्लीपिंग टिप्स को अपनाएं और रोजाना सात से आठ घंटे की नींद अवश्य लें। ऐसा करने से शरीर स्वस्थ्य होने के साथ-साथ हाइट भी बढ़ेगा।

नहाने के बाद स्ट्रेचिंग

हाइट बढ़ाने के तरीके आजमाना चाहते हैं, तो स्नान करने के बाद अगर आप स्ट्रेचिंग करें। इससे आपको ज्यादा लाभ हो सकता है। इस समय हमारी मांसपेशियां गर्म होती हैं। इसलिए, अगर इस समय आप स्ट्रेचिंग करते हैं, तो आपकी लंबाई बढ़ सकती है। अपने हाथ को ऊपर कर के स्ट्रेच करें, पैर की उंगलियों को, हिप्स, कंधे आदि को भी स्ट्रेच करें। पूरे शरीर को बारी-बारी से स्ट्रेच करें। आपको फायदा होगा।

इसके अलावा, हाइट बढ़ाने के तरीके के लिए आप घरेलू नुस्खों का प्रयोग भी कर सकते हैं। बाजार में तरह तरह की दवाइयों की भरमार है, जो यह दावा करती हैं कि उनसे हाइट बढ़ती है। लेकिन, आपकी इन दवाइयों के सेवन से बचना चाहिए। इन हाइट बढ़ाने के तरीके का प्रयोग करने के साथ-साथ धैर्य रखें, क्योंकि 25 कि उम्र के बाद एकदम से हाइट नहीं बढ़ती लेकिन, कुछ ही समय के बाद आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे।

और पढ़ें : दिमाग को शांत करने के लिए ट्राई करें विपरीत करनी आसन, और जानें इसके अनगिनत फायदें

हाइट कम होने से रोकने के तरीके

हालांकि, वयस्क लोगों की हाइट नहीं बढ़ सकती लेकिन, वो उम्र के साथ कम होने वाली अपनी ऊंचाई को रोक सकते हैं। ऐसा कहा जाता है कि जैसे व्यक्ति 40 के आसपास पहुंचता है, उसकी हाइट के कुछ इंच ऑस्टियोपोरोसिस, रीढ़ की हड्डी के सिकुड़ने और अन्य कारणों से कम हो जाते हैं। यानी उम्र के बढ़ने पर आपकी हाइट कम हो सकती है। उम्र के कारण होने वाली इस सिकुड़न को रोकने के लिए आप इन तरीको को अपना सकते हैं।

  • अपने आहार में पोषक तत्वों की मात्रा सही रखें, इसमें भरपूर कैल्शियम को शामिल करें।
  • मांसपेशियों के नुकसान से बचने के लिए नियमित रूप से वजन बढ़ाने वाले व्यायाम करें।
  • शरीर में पानी की कमी न होने दें।
  • स्मोकिंग से बचें।
  • पर्याप्त पानी पिएं।

मुख्य सवाल यह है कि क्या इस उम्र के बाद हाइट बढ़ सकती है? तो सच यह है कि इस उम्र के बाद हाइट नहीं बढ़ सकती। लेकिन, हाइट बढ़ाने के तरीके हैं, जिनकी मदद से आप अपने शरीर के पॉश्चर को सुधार सकते हैं, ताकि आप लंबे लगें। वैसे इन ऊपर बताये बातों को ध्यान में रखकर लंबाई बढ़ाई जा सकती है। लेकिन किसी भी व्यक्ति की हाइट उनके जीन्स पर भी निर्भर करती है। अगर परिवार (ब्लड रिलेशन) में लोगों की हाइट छोटी है, तो ऐसी स्थिति में लंबाई बढ़ने की संभावना कम होती है। एक रिसर्च के अनुसार अनुवांशिक कारणों की वजह से 60 से 70 प्रतिशत लोगों की लंबाई नहीं बढ़ पाती है। वैसे अगर आपकी फैमिली में जेनेटिकल कारणों की वजह से लंबाई नहीं बढ़ पा रही है, तो निराश न हों और अपनी ओर से प्रयास करें और डॉक्टर से सलाह लें।

अगर आप लंबाई बढ़ाने के तरीके से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो विशेषज्ञों से समझना बेहतर होगा।

क्या 25 साल के बाद हाइट बढ़ सकती है?

हालांकि हाइट बढ़ाने के तरीके (Tips to increase height) जैसे कुछ एक्सरसाइज, स्ट्रेचिंग, अच्छे खानपान या लाइफस्टाइल में बदलाव से आपकी लंबाई को बढ़ने में कुछ हद तक मदद मिल सकती है। 25 साल की उम्र के बाद हाइट का बढ़ना मुश्किल होता है। हालांकि लंबाई न बढ़ने के पीछे अनुवांशिक कारण भी हो सकते हैं।

25 के बाद स्वाभाविक रूप से ऊंचाई कैसे बढ़ाएं?

हाइट बढ़ाने के लिए योग - Yoga to increase height after 25 in hindi. नियमित व्यायाम के अलावा योग का अभ्यास भी लंबाई बढ़ाने में मदद करता है। योग ना केवल आपकी लंबाई बढ़ाने में योगदान देगा बल्कि आपके शरीर के सम्पूर्ण विकास के लिए भी फायदेमंद है। विभिन्न योग मुद्राएं आपके शरीर को लचीला बना देती हैं।

26 साल के बाद हाइट कैसे बढ़ाए?

एक्सपर्ट कहते हैं कि योग करने से हाइट बढ़ाने में मदद मिल सकती है. इसके लिए आप कुछ खास योगासन कर सकते हैं..
वेट ट्रेनिंग जरूर करें.
फ्लेग्जिबिलिटी एक्सरसाइज जरूर करें.
एरोबिक एक्सरसाइज भी करें.

२२ साल के बाद हाइट कैसे बढ़ाये?

हाइट बढ़ाने के लिए सबसे जरूरी है हेल्दी डाइट का होना, इसलिए आपको खाने में कैल्शियम,विटामिन, प्रोटीन, जिंक और फास्फोरस की मात्रा और पीने में दूध अथवा जूस अधिक और सही मात्रा में लेना चाहिए। ध्यान रखना होगा कि आप चीनी का कम से कम इस्तमाल करे। शरीर का विकास सही तरीके से हो इसके लिए जरुरी है की पानी की कमी ना हो।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग