रैखिक समीकरण क्या है एक उदाहरण दीजिए? - raikhik sameekaran kya hai ek udaaharan deejie?

विषय-सूचि

  • रैखिक समीकरण की परिभाषा (definition of linear equation in hindi)
  • उदाहरण:
  • रैखिक समीकरणों के भेद :
    • 1.एक चर वाले रैखिक समीकरण (linear equation in one variable in hindi)
    • उदाहरण :
    • 2. दो चर वाले रैखिक समीकरण (linear equation in two variable in hindi)
    • उदाहरण:
  • रैखिक समीकरणों का ग्राफ में निरूपण (linear equation on graph)

एक सीधी रेखा बनाने के लिए दिया गया समीकरण एक रैखिक समीकरण कहलाता है। सीधी रेखा बनाने से ग्तात्पर्य है कि अगर हम x एवं y की विभिन्न मान लेंगे तो इससे हमारे पास एक टेबल बन जायेगी और फिर उस टेबल में हमारे पास एक रेखा के लिए निर्देशांक मिल जायेंगे।

उदाहरण:

x + y = 1, 2a + b = 9, 2x – 7 = 3 आदि रैखिक समीकरण हैं। जैसा कि आप देख सकते हैं इन उदाहरणों में दो प्रकार के समीकरण हैं। पहले दो समीकरण हैं उनमे दो चर हैं लेकिन आखिरी वाले समीकरण में एक ही चर है।

रैखिक समीकरणों के भेद :

रैखिक समीकरणों के दो भेद होते हैं:

  • एक चर वाले रैखिक समीकरण
  • दो चर वाले रैखिक समीकरण

1.एक चर वाले रैखिक समीकरण (linear equation in one variable in hindi)

जैसा कि नाम से ही प्रतीत हो रहा है कि एक चर वाले रैखिक समीकरण वे होते हैं जिनमे एक चर वाले व्यंजकों का ही प्रयोग किया जाता है वे एक चर वाले रैखिक समीकरण कहलाते हैं।

उदाहरण :

  • 2x – 3 = 7
  • 3x – 5 = 2
  • 12 – 5z = 6

जैसा कि आप ऊपर दिए गए उदाहरणों में देख सकते हैं कि यहाँ हर एक समीकरणों में केवल ही चर है दो प्रकार के नहीं अतः ये सभी उदाहरण एक चर वाले रैखिक समीकरणों के अंतर्गत आयेंगे।

2. दो चर वाले रैखिक समीकरण (linear equation in two variable in hindi)

जैसा कि हमें इसके नाम से ही प्रतीत हो रहा है की इन समीकरणों में दो चरों वाले व्यंजकों का ही प्रयोग किया जाता है। इसलिए ये समीकरण दो चर वाले रैखिक समीकरण कहलाते हैं।

सबसे पहले हमे यह जानने की जरूरत है कि दो चर वाले समीकरणों में दो चर वाले व्यंजकों का प्रयोग किया जाता है। जब हम इन समीकरणों को हल करते हैं तो हमें x एवं y की विभिन्न मान मिलते हैं जिनसे हमें एक रेखा खींचनी होती है।

उदाहरण:

  • 13y + 14x = 29
  • y + 2x – 2 = 0
  • 3x + 2y = 4

ऊपर दिए गए उदाहरण में जैसा कि आप देख सकते हैं कि ये सभी उदाहरण दो चर वाले रैखिक समीकरण के हैं क्योंकि हम देख सकते हैं की इन सभी समीकरणों में दो चर हैं x एवं y अतः ये सभी उदाहरण दो चर वाले समीकरणों के उदाहरणों के अंतर्गत आयेंगे।

रैखिक समीकरणों का ग्राफ में निरूपण (linear equation on graph)

उदाहरण के रूप में हम एक रैखिक समीकरण लेते हैं:

y = 2x + 1

अब हम x कि जगह पर अलग अलग संख्याएं रखेंगे जिससे हमारे पास y के मान आ जायेंगे एवं x के भी मान होंगे इससे हमें ग्राफ में एक रेखा खींचने में मदद मिलेगी।

x=-1        y = 2 * (-1) + 1 = -1

                          x = 0     y = 2 * 0 + 1 = 1

x=1     y = 2 * 1 + 1 = 3

     x = 2          y = 2 * 2 + 1 = 5

जैसा कि आप देख सकते है इस समीकरण से हमने एक रेखा खींची है। इसी तराह से एक चर कि जगह पर हम अलग अलग संख्याएं रखकर दुसरे चर के मान प्राप्त कर सकते हैं एवं इससे हम एक रेखा खींच पायेंगे।

इस लेख से सम्बंधित यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव है, तो आप उसे नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

गणित के अन्य लेख:

  • पाइथागोरस प्रमेय
  • शेषफल प्रमेय
  • बीजगणितीय सर्वसमिकाएँ क्या हैं?
  • वर्ग का क्षेत्रफल
  • ऊंचाई और दूरी
  • भिन्न का जोड़
  • भिन्न को घटाना
  • नाव और धारा
  • शंकु का छिन्नक
  • बहुपद के शून्य और गुणनखंड कैसे निकालते हैं?

Post navigation

एक रेखीय समीकरण क्या है?

गणित में रेखीय समीकरण एक ऐसा समीकरण होता है जिसमें चर की अधिकतम घात एक होती है, इन समीकरणों को रेखीय समीकरण कहते हैं क्योंकि ये कार्तीय निर्देशांक पद्ध्ती में एकसरल रेखा को निरुपित करते हैं।

रैखिक समीकरण कैसे करते हैं?

आप यह भी जानते हैं कि वह समीकरण, जिसको ax + by + c = 0 के रूप में रखा जा सकता है, जहाँ a, b और c वास्तविक संख्याएँ हैं और a और b दोनों शून्य नहीं हैं, दो चरों x और y में एक रैखिक समीकरण कहलाता है । (प्रतिबंध जैसे a और b दोनों शून्य नहीं हैं, हम प्राय: a + b2 ≠ 0 से प्रदर्शित करते हैं ।)

एक रैखिक समीकरण के कितने हल होते हैं?

दो चरों वाले रैखिक समीकरण के अपरिमित रूप से अनेक हल होते हैं

समीकरण कितने प्रकार के होते हैं?

समीकरण के प्रकार.
बीजीय समीकरण (algebraic equation) रेखीय समीकरण (Linear equation) ... .
ट्रान्सिडेन्टल समीकरण (Transcendental equation).
अवकल समीकरण (Differential equation) पूर्ण अवकल समीकरण (Total Differential equation) ... .
अन्तर समीकरण (Difference equation).
समाकलन समीकरण (Integral equation).
फलनिक समीकरण (Functional equation).

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग