परमानेंट हेयर कलर कौन सा होता है? - paramaanent heyar kalar kaun sa hota hai?

PDF डाउनलोड करें।

PDF डाउनलोड करें।

सेमी-परमानेंट हेयर डाई (Semi-permanent hair dyes) खासतौर से मौजदा ट्रेडीशनल डाई का एक अच्छा विकल्प होती हैं, जो आपके बालों को डैमेज नहीं करती हैं। आपके बालों के अंदर के मुख्य भाग पर जाने की बजाय, सेमी-परमानेंट बालों की सतह को कोट करती है और समय के साथ धोकर निकल भी जाती है। इस्तेमाल करने के ज्यादा सेफ और ज्यादा आसान होने के अलावा, सेमी-परमानेंट डाई ब्राइट से लेकर बोल्ड कलर तक की वेराइटी में भी आया करती हैं। अगर आप अपने लुक के साथ में थोड़ा और ज्यादा एडवेंचरस होना चाहते हैं, तो फिर सेमी-परमानेंट हेयर डाई शायद आपके लिए सही चॉइस बन सकती है।[१] [२]

  1. 1

    आपकी पसंद के कलर की तलाश करें: ऐसे कई सारे पॉपुलर ब्रांड और सैकड़ों अलग-अलग तरह के कलर्स मौजूद हैं, जिसमें से आप चुन सकते हैं। सेमी-परमानेंट डाई को कई जगहों से खरीदा जा सकता है, जिनमें ग्रोसरी स्टोर्स से लेकर स्पेशलाइज्ड फ़ैशन शॉप तक, साथ में बड़े-बड़े ब्यूटी सप्लाई स्टोर्स तक के नाम शामिल हैं। एक ऐसा कलर चुनें, जो आपकी पसंद का हो, जो आपके कपड़ों के साथ में सबसे अच्छी तरह से मैच करता हो और/या आपके आँखों के कलर को और स्किन टोन पर अच्छा लगता हो। सेमी-परमानेंट डाई सभी हेयर कलर्स पर काम करती हैं, लेकिन ये हल्के कलर के बालों पर ज्यादा ब्राइट दिखती हैं। हालांकि, बहुत डार्क बालों में, ये बहुत हल्की चमक के साथ में दिखाई देती हैं।

  2. 2

    अगर जरूरत हो, तो अपने बालों को ब्लीच करें: बालों को ब्लीच करना कलर को सभी टाइप के बालों पर और भी बेहतर तरीके से दिखने में मदद करेगा। अगर आप एक इंटेन्स, ब्राइट कलर चाहते हैं और आपके बाल डार्क कलर के हैं, तो आपको उन्हें ब्लीच करने की जरूरत पड़ेगी। एक बात का ख्याल रखें कि ब्लीच करने से आपके बाल डैमेज भी हो सकते हैं।

  3. 3

    एक पैच टेस्ट परफ़ोर्म करें: पैच टेस्ट करना, अपने घर में ही एलर्जन्स के लिए चेक करने का एक अच्छा तरीका होता है। खासकर कि अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तब तो ये स्टेप आपके लिए काफी जरूरी बन जाता है। अगर आप चेक किए बिना अपने पूरे सिर के बालों को डाई कर लेंगे, तो शायद आपके बालों पर खुजली वाले स्केल्प रह जाएंगे या फिर परमानेंट हेयर लॉस की समस्या खड़ी हो जाएगी।

    • एक कॉटन एढेसिव पैड पर डाई की जरा सी मात्रा डालें और उसे अपनी स्किन पर किसी ऐसी जगह पर रखें, जो ज्यादा सेंसिटिव न हो या मुश्किल से ही कभी खुली रहती हो, जैसी कि आपकी पीठ।
    • हालांकि पैच को भी उतनी ही देर के लिए लगाए रखें (आमतौर पर एक घंटे के लिए), जब तक कि आप आपके बालों में डाई को रखने वाले हैं।
    • पैच को निकालें और अपनी स्किन से डाई को धोकर साफ कर लें।
    • अपने बालों को डाई करने के पहले और 48 घंटे का इंतज़ार करें।
    • अगर आपकी स्किन पर खुजली, रेडनेस या सूजन महसूस हो, तो इसे यूज न करें। अगर पैच के लगे रहने के दौरान ही आपकी त्वचा में खुजली होना शुरू हो जाती है, तो उसे तुरंत साफ कर दें और साबुन और पानी की मदद से घिसकर डाई को हटाएँ।[३]

  4. 4

    एक स्ट्रेंड टेस्ट करें: बालों की एक छोटी स्ट्रेंड चुनें, जो आपके बालों की स्टाइल की सतह पर न आए। बॉटल पर दिए इन्सट्रक्शन के अनुसार स्ट्रेंड को डाई कर लें।[४] अगर आप आपके बालों के नए कलर के एकदम परफेक्ट शेड को नहीं पाना चाहते हैं, तो आप इस स्टेप को छोड़ भी सकते हैं। अगर आपने अपने बालों को इसके पहले कभी भी ब्लीच नहीं किया है, तो फिर आपको पहले ब्लीचिंग मेथड के लिए और फिर बाद में डाई के लिए एक स्ट्रेंड टेस्ट करने की जरूरत पड़ेगी।

  1. 1

    अपने बालों को क्लैरिफ़ाइंग शैम्पू (clarifying shampoo) से धोएँ और अच्छी तरह से सुखा लें: नॉर्मली आपको ब्लो ड्रायर इस्तेमाल करने से बचना चाहिए, क्योंकि ये आपके बालों को सुखा और डैमेज कर सकता है। हालांकि, आपके बाल जितने ज्यादा सूखे होंगे, डाई उनमें उतनी ही अच्छी तरह से सोखेगी। डाई के लगने और धोकर साफ होने तक अपने बालों को कंडीशन न करें।

  2. 2

    अपनी त्वचा और कपड़ों को प्रोटेक्ट करें: भले ही सेमी-परमानेंट डाई आखिर में धोकर आपके बालों से निकल ही जाती है, लेकिन इनेन ज़्यादातर कपड़ों के जैसे मटेरियल से निकाल पाना काफी मुश्किल होता है। सेमी-परमानेंट डाई को आमतौर पर अच्छे से स्क्रब करके त्वचा से आसानी से निकाला जा सकता है, लेकिन इस प्रोसेस में भी कई दिनों का टाइम लग सकता है। बाद में जाकर सफाई करते रहने से तो अच्छा है कि आप पहले से इसके दाग लगने से बचा लें।

    • ऐसे कपड़े पहनें, जिन पर दाग पड़ने से आपको कोई फर्क न पड़ता हो।
    • आप जहां पर काम कर रहे हैं, उस एरिया पर नीचे एक टॉवल बिछा लें।
    • एक्जाम ग्लव्स (exam gloves) पहनें।
    • अपनी हेयरलाइन के साथ वाली त्वचा पर पेट्रोलियम जेली की एक लेयर लगाएँ।

  3. 3

    कलर प्लेसमेंट का पता लगाएँ: आप चाहें तो अपने सारे बालों को एक ही कलर में डाई कर सकते हैं या फिर थोड़ा क्रिएटिव बन सकते हैं। यहाँ पर सोचने के लायक कुछ ऑप्शन दिए गए हैं:

    • केवल हाइलाइट्स को ही डाई करें। डार्क बालों वाले ज़्यादातर लोग, ब्राइट कलर्स के साथ में इसी लुक को चुनते हैं।
    • केवल सिरों को डाई करें। इसे "डिप डाई (dip dye)" लुक बोला जाता है, क्योंकि इसमें ऐसा लगता है, जैसे कि बालों को पेंट में डुबो दिया गया हो। प्लास्टिक क्लिप्स की मदद से अपने बालों के सेक्शन कर लें और इस मेथड के लिए आप कई सारे कलर्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • एक ही ब्रांड के दो कलर को भी मिक्स किया जा सकता है। आप चाहें तो अपने सिरों को एक कलर में डाई कर सकते हैं, आपके जड़ों के करीब के बालों को दूसरे कलर में और फिर मिडिल में एक “ऑम्ब्रे (ombré)” लुक के लिए मिक्स कर सकते हैं।
    • एक वाइल्ड, मल्टी-कलर्ड लुक ट्राई करें या फिर अपने बालों के किसी खास भाग को बिना डाई किए रखने के लिए एक पैटर्न तैयार करें। आप जिन बालों को प्रोटेक्ट करना चाहते हैं, बालों के उन हिस्सों पर थोड़ा सा कंडीशनर लगाएँ।

  4. 4

    हेयर डाई लगाएँ: आप जहां भी चाहें, वहाँ पर डाई की ज्यादा मात्रा को लगाएँ। इसे करने का बेस्ट तरीका इस बात के अनुसार बदल सकता है, कि आप आपके बालों को किस तरह से स्टाइल करते हैं:

    • अगर आप एक बड़े हिस्से को या फिर अपने पूरे सिर को डाई करना चाहते हैं, तो डाई को हाथ से मसाज करना, इसे करने का सबसे अच्छा तरीका होता है। हथेली भर के डाई लें और उसे अपने बालों पर इस तरह से लगाएँ, जैसे कि आप शैम्पू लगाते हैं। अगर आपके बाल लंबे हैं, तो आपको अपने बालों में कलर को एक-बराबर रूप से फैलाने के लिए, और कुछ बार डाई लेकर ऐसा बार-बार करने की जरूरत होगी। आप चाहें तो मोटे बालों को सेक्शन में बांटकर भी डाई कर सकते हैं।
    • अगर आप छोटे-छोटे सेक्शन में डाई कर रहे हैं, तो टिंट ब्रश (tint brushes) नाम के एक स्पेशल टूल का इस्तेमाल करें। ब्रश को डाई में डुबोएँ और अपने बालों को "पेंट" करें। ऐसा करने से आपको कंट्रोल मिल जाएगा कि कलर कहाँ जाएगा और साथ ही सभी बालों के कोट होने की भी पुष्टि हो जाएगी। हर एक सेक्शन के ऊपर कई बार जाकर डाई के एसके-समान रूप से फैलने की पुष्टि करें।

  5. 5

    डाई को सेट हो जाने दें: आप इसे कितने समय के लिए लगाए रखने वाले हैं, ये ब्रांड के ऊपर डिपेंड करेगा, लेकिन आमतौर पर ये टाइम 30 मिनट से लेकर एक घंटे तक का होता है। परमानेंट डाई, जिनमें आपकी स्किन और बालों को डैमेज करने के लायक कठोर केमिकल्स मौजूद रहते हैं, के विपरीत, सेमी-परमानेंट कलर्स के साथ में आमतौर पर कभी भी ऐसा नहीं होता कि आपने डाई को "बहुत ज्यादा समय" के लिए लगा लिया है। अगर आप डाई को लगाए रहकर वहाँ से कहीं और जाना चाहते हैं, तो गंदगी फैलने से रोकने के लिए अपने बालों पर एक शॉवर कैप लगा लें।

  6. 6

    डाई को धोकर निकाल दें: सिंक में धोना आपकी स्किन के डाई होने के चांस को कम कर देगा, लेकिन ये शायद आपको कम्फ़र्टेबल न लगे। यहाँ तक कि डार्क कलर्स के लिए भी शॉवर में धोना आमतौर पर ठीक होता है।

    • अपने बालों को बहते पानी में अच्छी तरह से सोख लें। ये करना खासतौर से तब और भी जरूरी हो जाता है, जब आपने आपके बालों को इतनी देर के लिए डाई के साथ छोड़ दिया हो, कि डाई बालों में पूरी सूख गई हो।
    • आराम से एक कलर केयर शैम्पू के साथ अपने बालों को धोएँ। अपने बालों को नम रखना, उनके कलर को बनाए रखने में मदद करेगा।
    • जब तक कि बालों से निकलने वाला पानी साफ निकलना शुरू न कर दे, तब तक अपने बालों को धोते रहें: अगर आप बालों में डाई लगी छोड़ देंगे, तो आपके बालों से टच होने वाली हर एक चीज पर इसके निशान लगने शुरू हो जाएंगे।
    • कंडीशनर लगाएँ। ये आपके बालों को नम बनाए रखने में मदद करेगा।
    • अपने बालों को हवा में सूखने दें। ब्लो ड्राई करने से आपके बाल बहुत ज्यादा सूख जाएंगे और नया कलर तेजी से हल्का होने लगेगा।

  1. 1

    बालों को ज्यादा न धोएँ: आप जितनी भी बार बालों को धोएँगे, उसके साथ में सेमी-परमानेंट डाई भी हल्की होते जाएगी। अपने कलर को ज्यादा समय के लिए बनाए रखने की पुष्टि के लिए, आप से जितना हो सके, उतना अपने बालों को कम बार धोएँ। आपके बाल जितने ज्यादा घने और कम ऑयली होंगे, आपको उन्हें उतना ही कम धोने की भी जरूरत पड़ेगी।[५]

  2. 2

    कलर-प्रोटेक्टिंग शैम्पू (color-protecting shampoo) का इस्तेमाल करें: आप जब अपने बालों को धोएँ, तब एक ऐसे शैम्पू का इस्तेमाल करने की पुष्टि कर लें, जो बालों के कलर को ज्यादा हल्का न करता हो। ज़्यादातर बड़े ब्रांड के शैम्पू में कम से कम एक कलर-प्रोटेक्टिंग प्रॉडक्ट तो रहता ही है। अगर आपको मेडिकल स्टोर में इसे तलाशने में मुश्किल हो रही है, तो फिर किसी स्पेशलिटी ब्यूटी सप्लाई शॉप पर चेक करके देखें।

  3. 3

    अपने बालों को नम रखें: सूखे बालों के फेड होने की संभावना ज्यादा रहती है, कंडीशनर, चाहे वो धोकर निकालने वाला हो या लीव-इन, इस्तेमाल करें। अगर आपके बाल काफी टेक्सचर्ड, घूमे हुए हैं, तो शिया बटर (shea butter) इस्तेमाल करके देखें।

  4. 4

    जरूरत के अनुसार डाई करने की प्रोसेस को दोहराएँ: सेमी-परमानेंट हेयर कलर ज्यादा लंबे समय के लिए नहीं बने रहते हैं। जब कलर इतना फेड हो जाए कि आपको बालों को डाई करने की जरूरत लगे, तब ऊपर दिए इन्हीं स्टेप्स का इस्तेमाल करके अपने बालों को फिर से डाई करें। आप चाहें तो इस बार दूसरे कलर से भी बालों को डाई कर सकते हैं। अगर आपने आपके बालों को ब्लीच किया है, तो जड़ों के बढ़ने से पहले इन्हें दोबारा ब्लीच न करें।

सलाह

  • सभी सेमी-परमानेंट डाई एक-जैसी नहीं होती हैं। बालों पर लगाने की शुरुआत करने से पहले, एक बार डाई के बॉटल या बॉक्स के ऊपर दिए मैनुफ़ेक्चरर के इन्सट्रक्शन को आराम से पढ़ लें।
  • बाद में आसपास की सभी जगह की पूरी सफाई करना भी बेहद जरूरी होता है। डाई आपके बालों को परमानेंटली कलर नहीं करेगी, लेकिन इसमें आपके कपड़ों, कार्पेट और फर्नीचर को खराब करने की क्षमता जरूर होती है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,४०८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?

परमानेंट हेयर कलर कितने दिन तक चलता है?

परमानेंट कलर कितने समय तक रहता है? (How long does the permanent color last?) परमानेंट हेयर कलर अनिश्चित समय तक रहता है क्योंकि यह बालों के कलर स्ट्रक्चर को स्थाई रूप से बदल देता है।

परमानेंट हेयर कलर कौन कौन से हैं?

बालों के लिए 7 बेस्ट हेयर कलर नेम इन हिंदी – 7 Best Hair Color Names in Hindi. ... .
निशा क्रीम परमानेंट बालों का रंग ... .
गोदरेज रिच क्रीम बालों का रंग ... .
बायोटिक बायो हर्ब कलर ... .
वीआईपी बालों का रंग शैम्पू ... .
रेवलॉन कलर सिल्क परमानेंट हेयर कलर ... .
लोरियल पेरिस कास्टिंग क्रीम ग्लॉस हेयर कलर ... .
गार्नियर कलर नेचुरल क्रीम बालों का रंग.

नंबर वन हेयर कलर कौन सा है?

1. L'Oreal Paris Excellence Crème Hair Color – लोरियल पेरिस एक्सीलेंस क्रेम हेयर कलर निस्संदेह, लोरियल विश्व स्तर पर सर्वश्रेष्ठ कॉस्मेटिक ब्रांडों में से एक है।

बालों के लिए सबसे अच्छा हेयर कलर कौन सा होता है?

लोरियल पेरिस एक्सीलेंस क्रीम हेयर कलर को दुनिया में सबसे अच्छे हेयर कलर विकल्पों में से एक माना जाता है। यह हेयर कलर ट्रिपल केयर कलर तकनीक से बनाया गया है जो लंबे समय तक बालों के रंग को बरकरार रखता है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग