प्राइवेट पार्ट में खुजली को कैसे दूर करें? - praivet paart mein khujalee ko kaise door karen?

गर्मी का मौसम आते ही पसीने की वजह से जेनाटाइल एरिया में नमी बढ़ती है, जिससे परेशानियां और बढ़ने लगती हैं। वजाइना में खुजली, इंफेक्शन, चकत्ते और गंभीर मामलों में सूजन महिलाओं को आमतौर पर झेलनी पड़ती हैं। इन परेशानियों से बचने के लिए जरूरी है कि उस एरिया को साफ और सूखा रखा जाए।

महिलाओं में वजाइना में खुजली की समस्या आम होती है। अगर यह समस्या बहुत ज्यादा हो गई है उन्हें डॉक्टर से मिलना चाहिए।

आजकल बाजार में प्राइवेट पार्ट क्लीन करने के हजारों प्रोडक्ट्स हैं, लेकिन नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नॉलोजी इंफॉर्मेशन पर छपे एक लेख के मुताबिक, बाजार से खरीदे कुछ प्रोडक्ट्स प्राइवेट पार्ट एरिया में मुश्किल खड़ी कर सकते हैं। आयुष मंत्रालय के राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ में प्रोफेसर अच्युत त्रिपाठी के मुताबिक, बाजार में जो भी दवाएं बनती हैं वे अलग फॉर्मूले पर बनती हैं। उनका कहना हैकि शुद्ध जड़ी-बूटियों का प्रयोग करने से साइड इफेक्ट नहीं होते हैं। इसके अलावा किसी अच्छे आयुर्वेदाचार्य से मिलें।
प्राइवेट पार्ट को साफ रखने के घरेलू उपाय
दिल्ली के बापू नेचर क्योर हॉस्पिटल एंड योग आश्रम में मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. रुक्मिणी नायर का कहना है कि प्राइवेट पार्ट एरिया बहुत ही नाजुक होता है, इसलिए उसे साफ रखने के लिए कपड़े से मसला नहीं जा सकता है। यहां जाने प्यूबिक एरिया को साफ रखने के आसान उपाय-

नीम में ऐसे गुण पाए जाते हैं कि जिनसे ज्यादातर स्किन से जुड़ी परेशानियां दूर होती हैं।

नीम का पानी है असरदार
डॉ. रुक्मिणी नायर का कहना है कि नीम में ऐसे गुण होते हैं जो प्राइवेट पार्ट एरिया कि खुजली, फंगल इंफेक्शन को दूर करते है। नीम की कुछ पत्तियों को पानी में उबालकर प्राइवेट पार्ट को इससे साफ करें। 2 से 3 मिनट तक अच्छे से साफ करें। ऑफिस से वापस आने के बाद गर्म पानी से फिर से प्राइवेट पार्ट को साफ करें।
गाजियाबाद के राष्ट्रीय समाज एवम धर्मार्थ सेवा संस्थान के आयुर्वेदाचार्य डॉ. राहुल चतुर्वेदी का कहना है नीम के अलावा कड़ी पत्ता, जामुन और मीठे नीम के पत्तों का इस्तेमाल भी पानी में उबालकर इस्तेमाल किया जा सकता है। यह भी इंफेक्शन से लेकर खुजली को दूर करने का काम करते हैं।
कुछ ड्रॉप्स डेटॉल की
डॉ. राहुल चतुर्वेदी का कहना है कि प्राइवेट पार्ट को साफ रखने के लिए डेटॉल की 1 से 2 बूंद का प्रयोग गर्म पानी के साथ भी किया जा सकता है। इसे ज्यादा मात्रा में प्रयोग न करें। डॉ. राहुल चतुर्वेदी के मुताबिक डेटॉल के अलावा नारियल का साबुन भी इस्तेमाल किया जा सकता है और बाद में गर्म पानी से एरिया धो लें। इससे त्वचा भी अच्छी रहती है।

गर्मियों में पानी की कमी की समस्या तेजी से बढ़ती है, जिसकी वजह से कई बीमारियों का शिकार हो जाते हैं। इसलिए जरूरी है कि दिन में दो से तीन लीटर पानी पिया जाए।

खूब पानी पिएं
डॉ. रुक्मिणी का कहना है कि दिन में दो से तीन लीटर पानी पीने से भी खुजली, इंफेक्शन की समस्या दूर होती है। साथ ही ध्यान रहे कि नहाते समय प्राइवेट पार्ट को अच्छे से साफ करें, ताकि किसी तरह का स्किन इंफेक्शन न हो।
खुशबूदार साबुन को कहें न
प्राइवेट पार्ट से होने वाला डिस्चार्ज खुद ही इसकी सफाई कर देता है, लेकिन अगर फिर भी खुजली और इंफेक्शन की समस्या हो रही है तो खुशबूदार साबुन का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। इस तरह के प्रोडक्ट्स से प्राइवेट पार्ट के अच्छे बैक्टीरिया और पीएच का संतुलन पर असर पड़ सकता है और गंभीर स्थितियों में जलन और सूजन भी हो सकती है। इसके अलावा गर्मी के मौसम में कोशिश करें कि ढीले कपड़े पहनें।

डॉ. अच्युत त्रिपाठी के अनुसार, रूई में घी भिगोने की इस विधि को पीचू कहते हैं, जिससे प्राइवेट पार्टी की खुश्की दूर होती है।

प्राइवेट पार्ट में खुजली होना आम बात है फिर चाहे वह कोई पुरुष हो या महिला। ऐसे में जब आप कहीं बाहर होते हैं और तब आपके खुजली होती है तो यह स्थिति बहुत कष्टकारी हो जाती है। तो अब सवाल यह उठता कि आखिर क्यों गुप्त अंगों में खुजली होती है ? इसके कई कारण हैं जैसे जननांग मसा, मासिक धर्म का बंद हो जाना, संक्रमण, और त्वचा से संबंधित परेशानी। इसके आलावा यौन संबंध बनाते वक़्त स्वच्छता की अनदेखी करने से भी गुप्त अंगों में खुजली होती है।

अब खुजली होने पर कुछ लोग के साथ यह भी समस्या है कि ज्यादा खुजलाने पर उस स्थान पर ज़ख़्म हो जाता है बाद में दर्द भी होने लगता है। यही वजह है कि इस समस्या का उपचार होना बहुत जरुरी है इसीलिए इससे निजात पाने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताने जा रहें हैं जिन्हें आज़माने से आपको जल्दी ही आराम मिलेगा।

1. रोज़मेरी की पत्तियां

रोज़मेरी के कई सारे लाभ हैं। खुजली को कम करने के लिए रोज़मिरी की पत्तियां को 20 मिनट के लिए पानी में उबालें। फिर ठंडा होने के लिए रख दें। अब इस पानी से गुप्त अंगों को धोएं। इससे आपको काफी हद तक आराम मिलेगा।

2. एप्‍पल साइडर वेनिगर

एप्‍पल साइडर वेनिगर में एंटी बैक्टेरियल और एंटी फंगल गुण होते हैं। इसके लिए 2 चम्मच विनगर को एक गिलास पानी में मिलाएं और इसे रोज़ पियें। या फिर एक चम्मच एप्‍पल साइडर वेनिगर को 1 कप गर्म पानी में मिलाएं और इससे अपने गुप्त अंगों को धोएं।

3. तुलसी की पत्तियां

तुलसी वैसे भी काफी लाभकारी औषधि है जिसका इस्तेमाल कई चीज़ों में होता है इसमें एंटी फंगल, एंटी बेक्टेरियल और ऐन्टीमाइक्रोबीअल गुण होते हैं। गुप्त अंगों में खुजली के लिए कुछ तुलसी की पत्तियां लें और उसे अपनी में 20 मिनट तक उबालें। अब इसे ठंडा होने के बाद पी जाएँ।

4. बोरिक एसिड

बोरिक एसिड में एंटी फंगल गुण होते हैं जिससे किसी भी तरह के संक्रमण को ठीक किया जा सकता है। इसके लिए ¼ टेस्पून बोरिक एसिड को एक कप पानी में मिलाएं। इस पानी से रोज़ अपने गुप्त अंगों को धोएं।

5. टी ट्री आयल

टी ट्री आयल में एंटी बेक्टेरियल गुण होते हैं जिससे खुजली में आराम मिलता है। इसके लिए टी ट्री आयल की 4-6 बूंदें अपने नहाने के पानी में मिलाएं और इसे से नहाएं। इसके आलावा आप टी ट्री आयल की 4-6 बूंदों में दो चमच्च एलोवेरा जेल मिलाएं और इस मिश्रण को अपने गुप्त अंग में अच्छे से लगाएं और थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। सूखने के बाद इसे धो लें।

6. कैमोमाइल टी

कैमोमाइल की तासीर ठंडी होती है जिसे लगाने से खुजली, जलन, और किसी भी तरह की सूजन से आराम मिलती है। इसके लिए 1 चम्मच कैमोमाइल टी लें और उसमें दो कप पानी मिलाएं और 5 मिनट के लिए उबालें। फिर इसे छान लें। अब इसमें 4 बूंदें टी ट्री आयल की मिलाएं और ठंडा होने दें। अब इस मिश्रण से दिन दो बार अपने गुप्त अंग को धोएं।

7. नारियल तेल

अगर आपकी त्वचा में रुखापन रहता है तो अपने गुप्त अंगों में नारियल का तेल लगाएं। इससे आपकी त्वचा में नमी बनी रहती है। इसके लिए रोज़ अपने गुप्त अंगों नारियल का तेल लगाएं इसके आलावा आप एक मिश्रण तैयार करें उसके लिए 4 चम्मच नारियल के तेल में 6 कप पानी मिलाएं और इससे रोज़ अपने गुप्त अंगों को धोएं।

8. सी सॉल्ट

सी सॉल्ट में किसी भी तरह के फंगल इन्फेक्शन को ठीक करने में मदद करता है साथ ही यह दोबारा होने से भी रोकता है। इसके लिए 1 चम्मच नमक को 2 कप पानी में मिलाएं अब इस मिश्रण से अपने गुप्त अंगों को रोज़ धोएं।

9. नीम की पत्तियां

नीम अपने औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है इससे कई तरह के बीमारी और संक्रमण को रोका जा सकता है। क्योंकि इसमें एंटी फंगल और एंटी बेक्टेरियल गुण पाएं जाते हैं। इसके लिए नीम की कुछ पत्तियों को अपने नहाने के पानी में मिलाएं और इससे नहाएं या फिर आप कुछ नीम की पत्तियों को पानी में 10 मिनट के लिए उबाल लें। अब इसे ठंडा होने दें फिर इसी पानी से अपने गुप्त अंग को धोएं।

10. दही

दही में बेक्टेरिआ पाए जाते हैं जो आपकी सेहत के लिए अच्छे होते हैं यही नहीं इससे खुजली भी ठीक होती है। इसके लिए रोज़ सदा दही खाएं इससे आपके शरीर में अच्छे बैक्टीरिआ का संतुलन बना रहेगा।

11. लहसुन

लहसुन में एंटी बेक्टेरियल और एंटी बायोटिक गुण होते हैं जिससे गुप्त अंगों में होने वाली खुजली को रोका जा सकता है। इसके लिए लहसुन के तेल में विटामिन ई के तेल की कुछ बूंदें मिलाएं और अपने गुप्त अंगों पर लगाएं। सूख जाने के बाद धो दें।

Comments

More WOMEN News

  • आर्थिक समानता भी है महिलाओं का अधिकार, खुद को फाइनेंशियली स्‍ट्रॉन्‍ग बनाने के ल‍िए उठाए ये कदम

  • Women’s Equality Day 2022: बॉलीवुड की ये फिल्‍में महिलाओं की समानता पर खुलकर बात करती हैं, ये रही लिस्‍ट

  • Women's Equality Day 2022: 26 अगस्त को क्यों मनाया जाता है ये दिन, जानें इसका इतिहास

  • पीरियड के दौरान वजाइना में फंस गया मेन्स्ट्रुअल कप, ये है न‍िकालने का सही तरीका

  • कहीं आपकी बोन की डेंसिटी कम तो नहीं हो रही? पहचानें इन संकेतों से

  • मां बनने के सपने को चूर कर सकते है ये ऑव्यूलेशन डिसऑर्डर, मह‍िलाओं को पता होना चाह‍िए इनके बारे में

  • Perfume लगाना महिलाओं के लिए खतरे से खाली नहीं, इससे हो सकता है कैंसर !

  • रियूजेबल या डिस्पोजेबल सैनेट्री पैड: पीरियड में महिलाओं के ल‍िए क्‍या है बेहतर, ये है दोनों में अंतर

  • वल्वर कैंसर: महिलाओं में होने वाले इस कैंसर के बारे में आपको मालूम होना चाह‍िए, जानें कैसे करें इसकी पहचान

  • World Menstrual Hygiene Day : पीरियड में हाइजीन से जुड़ी ये गलतियां करने से बचें, वरना हो सकता है इंफेक्‍शन

    अगर प्राइवेट पार्ट में खुजली हो जाए तो क्या करें?

    1- अगर आप प्राइवेट पार्ट में खुजली की समस्या से परेशान हैं तो आप टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं. क्योंकि टी ट्री ऑयल में एंटी-फंगल गुम होते हैं. इससे फंगल इंफेक्शन की समस्या दूर होती है. 2- अगर आप प्राइवेट पार्ट में खुजली होने से परेशान हैं तो आप पानी में बेकिंग सोड़ा डालकर नहाएं.

    गुप्त अंग में खुजली होने पर क्या लगाएं?

    वेजाइना में होती है जलन और खुजली, तो जानें इससे छुटकारा पाने के....
    ​नारियल तेल 2016 में किये गए एक अध्ययन से पता चला कि नारियल का तेल कैंडिडा अल्बिकन्स को मार सकता है, जो यीस्‍ट इंफेक्‍शन का कारण बनता है। ... .
    ​टी ट्री ऑइली ... .
    ​नीम की पत्‍तियां ... .
    ​बेकिंग सोडा ... .
    ​एप्‍पल साइडर वेनिगर ... .
    ​घरेलू उपायों के अलावा अपनाएं ये तरीके भी-.

    महिला के प्राइवेट पार्ट में खुजली हो तो क्या करें?

    इन नुस्खों को अपनाकर जननांग में खुजली में राहत मिलेगी:.
    बेकिंग सोडा : अगर खुजली एक्जिमा या सोरायसिस की वजह से हो रही है तो बेकिंग सोडा इस्तेमाल कर सकती हैं. ... .
    एलोवेरा जेल : एलोवेरा जेल में भी एंटीबैक्टीरियल, एंटीइन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं जिससे खुजली में राहत मिलती है..

    खुजली को तुरंत कैसे रोकें?

    तो चलिए जानते हैं आखिर क्या है इसे कम करने के तरीके..
    1.बेकिंग सोड़ा और नींबू अगर आपके शरीर में खुजली की समस्या है तो आप सबसे पहले नहने के लिए साफ पानी का इस्तेमाल करें, साथ ही आप पानी में एक चम्मच बेंतिद सोडा और कुछ चमिमच नींबू का रस मिला सकते हैं. ... .
    चंदन का इस्तेमाल ... .
    तुलसी ... .
    नीम ... .
    नारियल तेल.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग