प्रेगनेंसी को रोकने के लिए क्या करना चाहिए? - preganensee ko rokane ke lie kya karana chaahie?

Sangeeta Tomar | Navbharat TimesUpdated: Dec 22, 2019, 3:06 PM

  • प्रेग्नेंसी से बचाव के 8 पॉप्युलर तरीके

    अनचाहे गर्भ या प्रेग्नेंसी से बचने के लिए महिलाएं क्या-क्या तरीके नहीं अपनातीं, लेकिन यहां हम कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कारगर हैं और पसंद भी किए जाते हैं। (सांकेतिक तस्वीर)

  • ​स्पर्मीसाइड टैबलेट

    सेक्स एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यौन संबंधों के दौरान अगर पार्टनर स्पर्मीसाइड टैबलेट को वजाइना में इंसर्ट कर ले तो इससे बेहतर प्रटेक्शन मिलती है। (सांकेतिक तस्वीर)

  • ​सेफ दिनों में सेक्स और कॉन्डम का इस्तेमाल

    प्रेग्नेंसी को रोकने के विकल्प के तौर पर लोग सेफ दिनों में सेक्स करते हैं। सेफ दिन यानी पार्टनर के पीरियड्स शुरू होने से एक सप्ताह पहले।

  • विदड्रॉ टेक्नीक

    प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए लोग विदड्रॉ टेक्नीक भी यूज करते हैं। इसमें मेल पार्टनर इजैक्युलेशन से ठीक पहले अपना प्राइवेट पार्ट अपनी पार्टनर के प्राइवेट पार्ट से बाहर निकाल लेता है। (सांकेतिक तस्वीर)

  • ​इंट्रायूटराइन डिवाइस (IUD)

    यह T आकार का होता है जो प्रग्नेंसी को रोकने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। प्लास्टिक और तांबे के बने इस डिवाइस को महिला के यूटरस में स्थापित किया जाता है।

  • ​इंट्रायूटराइन सिस्टम (IUS)

    यह भी एक छोटा-सा T आकार का डिवाइस होता है, जिसे डॉक्टर या नर्स द्वारा महिला के यूटरस में रखा जाता है। यह डिवाइस प्रोजेस्टेरोन नाम का एक हॉर्मोन रिलीज करता है जो प्रेग्नेंसी को रोकने में मदद करता है। (सांकेतिक तस्वीर)

  • ​बर्थ कंट्रोल इम्प्लांट

    प्रेग्नेंसी को रोकने के विकल्प के तौर पर इम्प्लांट का भी इस्तेमाल किया जाता है। यह एक छोटा और पतला-सा माचिस की तिल्ली जैसा होता है। इस हाथों में फिट किया जाता है। यह इम्प्लांट बॉडी में हॉर्मोन्स रिलीज करता है, जो प्रेग्नेंसी को रोकने में मददगार होते हैं।

  • ​स्पंज

    कुछ महिलाएं कॉन्ट्रैसेप्टिव स्पंज का इस्तेमाल भी गर्भनिरोधक के तौर पर करती हैं। यह एक फोम जैसा होता है, जिसमें स्पर्मीसाइड होता है और इसे वजाइना में रखा जाता है ताकि स्पर्म को यूटरस में जाने से रोका जा सके।

  • वजाइनल रिंग

    नैशनल हेल्थ सर्विस के अनुसार, गर्भनिरोधक के तौर पर वजाइनल रिंग का भी इस्तेमाल किया जाता है। यह एक बेहद मुलायम और प्लास्टिक की बनी रिंग होती है जिसे वजाइना में स्थापित किया जाता है। प्रेग्नेंसी रोकने के लिए यह लगातार बॉडी में प्रोजेस्टेरोन और एस्ट्रोजन जैसे हॉर्मोन रिलीज करता रहता है। (फोटो: NHS)

प्रेगनेंसी नहीं चाहिए तो क्या करना चाहिए?

​कंडोम का इस्‍तेमाल है जरूरी लेकिन इसका मतलब ये बिलकुल नहीं है कि बाकी के दिनों में असुरक्षित यौन संबंध बनाने से आप प्रेगनेंट नहीं होंगीं। गर्भधारण से बचने के लिए जब भी सेक्‍स करें तो कंडोम और गर्भ निरोधक के अन्‍य तरीकों का इस्‍तेमाल जरूर करें। इससे प्रेगनेंट न होने की संभावना बनी रहती है।

प्रेग्नेंट ना होने की दवा कौन सी है?

दरअसल गर्भनिरोधक गोलियों (Contraceptive Pills) में लेवोनोर्गेस्‍ट्रेल नामक एक हॉर्मोन का इस्तेमाल किया जाता है. इसे मॉर्निंग आफ्टर पिल भी कहा जाता है. अनचाहे प्रेग्नेंसी से बचने के लिए महिलाएं इस गोली का सेवन कर सकती हैं. इससे वह अनचाहे गर्भ के ठहरने से खुद को बचा सकती हैं.

गर्भ रोकने के लिए क्या खाना चाहिए?

इन हर्बल तरीकों को अपनाकर अपनी सेहत का ख़याल रख सकते हैं।.
विटामिन सी: विटामिन सी का सेवन कर आप अनचाहे गर्भ को रोक सकते हैं। ... .
अंजीर: अंजीर भी एक घरेलू उपाय के रूप में कारगर है। ... .
पपीता: अनप्रोटेक्टेड सेक्स के बाद पपीता ज़रूर खाएं, इससे गर्भधारण नहीं होगा और आपको बाद में गर्भपात कराने की ज़रुरत नहीं होगी।.

गलती से प्रेग्नेंट हो जाए तो क्या करें Gharelu Upaye?

अगर आपको प्रेगनेंसी पॉजिटिव लगती है तो आप रोजाना सुबह और शाम को पार्सले की कुछ पत्तियों को पानी में उबालकर इसकी चाय बनाकर पिएं। ये प्रक्रिया आप एक महीने तक लगातार करें। 2. गर्भ ठहरने की वजह हार्मोन आॅक्स्टिॉक्सिन का रिलीज होना होता है, लेकिन इसे कपास की जड़ के छिलके से रोका जा सकता है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग