निम्नलिखित में से कौन सा खनिज अपक्षयित पदार्थ के अवशिष्ट भार को त्यागता हुआ चट्टानों के अपघटन? - nimnalikhit mein se kaun sa khanij apakshayit padaarth ke avashisht bhaar ko tyaagata hua chattaanon ke apaghatan?

झारखंड में स्थित कोडरमा निम्नलिखित में से किस खनिज का अग्रणी उत्पादक है?

  • बॉक्साइट

  • अभ्रक

  • लौहा अयस्क

  • लौहा अयस्क

846 Views

मोनाजाइट रेत में निम्नलिखित में से कौन-सा खनिज पाया जाता है?

  • खनिज तेल

  • यूरेनियम

  • थोरियम

  • थोरियम

1392 Views

निम्नलिखित चट्टानों में से किस चट्टान के स्तरों में खनिजों का निक्षेपण और संचयन होता है?

  • तलछटी चट्टानें

  • आग्नेय चट्टानें

  • कायांतरित चट्टानें

  • कायांतरित चट्टानें

723 Views

निम्नलिखित में से कौन-सा खनिज अपक्षयित पदार्थ के अवशिष्ट भर को त्यागता हुआ चट्टानों के अपघटन से बनता है?

  • कोयला

  • बॉक्साइट

  • सोना

  • सोना

1436 Views

भारत में कोयले के वितरण का वर्णन कीजिए।

(i) भारत में कोयले दो मुख्य भू-गर्भीय युगों के शैल क्रम में पाया जाता है, एक गोंडवाना निक्षेप जिसकी आयु 200 लाख वर्ष से अधिक है और दूसरा टरशियरी निक्षेप जो लगभग 55 लाख वर्ष पुराने है।
(ii) गोंडवाना कोयला, जो धातु शोधन कोयला हैं, के प्रमुख संसाधन दामोदर घाटी, झरिया, रानीगंज, बोकारो में स्थित है ये महत्वपूर्ण कोयला क्षेत्र है।
(iii) गोदावरी, महानदी, सोना और वर्धा नदी घाटियों में भी इस प्रकार के कोयले के जमाव पाये जाते है।
(iv) टरशरी कोयला के निक्षेप उत्तर-पूर्वी राज्यों मेघालय, असम, अरुणांचल प्रदेश और नागालैंड में पाए जाते है।
(v) कोयला शूल प्रदार्थ है जिसका प्रयोग करने पर इसका भार घटता है क्योंकि यह राख में परिवर्तित हो जाता है।

845 Views

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग