निम्नलिखित में से कौन सा कथन योग के बारे में सही हैं? - nimnalikhit mein se kaun sa kathan yog ke baare mein sahee hain?

21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर वर्ष मनाया जाता है और इसे विश्व योग दिवस भी कहते है। इस मौके पर हम आपके लिए एक क्विज लेकर आए हैं। आप भी इसे खेलकर जान सकती हैं कि आपको योग के बारे में कितनी जानकारी है।

Author: kv1devlalilibrary

Blog developed by M.N.Chavan (Lib) K V 1 Devlali View all posts by kv1devlalilibrary

निम्नलिखित में से कौन सा कथन योग के बारे में चाहिए?

योग का अर्थ है शरीर से जुड़ना या एकजुट होना, चेतना और सतर्कता का प्रतिनिधित्व करना. व्याख्या: प्राचीन भारत से योग का अभ्यास किया जा रहा है. यह एक शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास है. संस्कृत से 'योग' शब्द बना है.

योग के जन्मदाता देश कौन सा है?

योग की उत्पत्ति सर्वप्रथम भारत में ही हुई थी इसके बाद यह दुनिया के अन्य देशों में लोकप्रिय हुआ. योग की बात होती है तो पतंजलि का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। ऐसा क्यों? क्योंकि पतंजलि ही पहले और एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने योग को आस्था, अंधविश्वास और धर्म से बाहर निकालकर एक सुव्यवस्थित रूप दिया था.

पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस विश्व के कितने देशों में मनाया गया था?

कब मनाया गया था पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस? संयुक्त राष्ट्र महासभा की मंजूरी के बाद 21 जून 2015 को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन भव्य तरीके से किया गया था. पीएम मोदी के नेतृत्व में करीब 35 हजार से अधिक लोगों और 84 देशों के प्रतिनिधियों ने दिल्ली के राजपथ पर योग के 21 आसन किए थे.

डोगा शब्द से आप क्या समझते हैं?

डोगा, यह नाम सुनने में शायद आपको अजीब लगे लेकिन योगा के बाद अब लोग एक नए तरह का व्यायाम कर रहे हैं डोगा। जैसा कि नाम से ही अंदाजा लग सकता है। डोगा दरअसल योगा का ही एक रूप है, बस इसमें अपने पपी के साथ व्यायाम करना होता है। इस तरह का व्यायाम खास तौर पर अमेरिका में इन दिनों बेहद प्रचिलित हो रहा है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग