नाभि में रुई क्यों आती है? - naabhi mein ruee kyon aatee hai?

नाभि में रुई कहाँ से आती है | Top 5 facts in hindi

दोस्तों क्या आप जानते हो कि हमारी नाभि में हर रोज रुई कहाँ से आ जाता है या फिर क्या आप ये जानते हो कि वो कौन सा जीव है जो अपनी पूरी जीवन काल में कभी भी नहीं सोता या फिर क्या आप ये जानते हो कि अमेरिका में नीम की एक दातुन की कीमत कीतनी होती है, अगर आप ये सब बातें नहीं जानते हैं तो जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िएगा,

No 5 दोस्तों हमारे देश भारत में फ्री में कहें या फिर दो से तीन रुपए में नीम के दातुन, बड़ी आसानी से हमें मिल जाती है, और शायद आसानी से मिल जाने के कारण ही हम इसका कदर नहीं करते हैं लेकिन दोस्तों यही नीम की एक दातुन पैकिंग करके अमेरिकी shopping मॉल में 9 से 10 डॉलर यानी करीब 7 सौ रूपये की बेची जाती है,

No 4 दोस्तों क्या आप जानते हो की हमारे नाखून को शुरुआती हिस्से से आखिरी हिस्से तक बढने में कितना समय लगता है। शायद नहीं जानते होंगे तो चलिए हम आपको बता देते हैं वैसे तो हर इंसान की नाखून बढ़ने की रफ्तार कुछ अलग अलग होती है लेकिन औसतन एक इंसान की नाखून को शुरुआती हिस्से से आखिरी हिस्से तक बढने में पूरे 6 महीने का समय लग जाता है।

No 3 दोस्तों क्या आपको पता है कि एक इंसान बिना सोए कितने दिनों तक जीवित रह सकते हैं। दोस्तों एक रिसर्च के मुताबिक पता चला है कि कोई भी इंसान 10 से 11 दिन तक बिना सोए रह सकता है लेकिन उससे अधिक जागे रहने की कोशिश करनेवाले इंसान हमेशा के लिए सो सकते हैं, मतलब उसकी मौत हो सकती है

No 2. बात अगर जगने की करे तो दुनिया में एक ऐसा जीव भी है जो अपने पूरे जीवन काल में दिन हो या फिर रात, वो कभी भी नहीं सोते हैं और हमारे ही आसपास हमारे ही घर में मौजूद होते हैं, और वो है ये लाल, काली चींटियां, जो अपना पूरा जीवन जागते हुए ही गुजार देते हैं

No 1 दोस्तों जब हम कुछ घंटों के बाद अपनी नाभि को देखते हैं तो उसमें रुई जमा हो जाती है लेकिन दोस्तों समझ में नहीं आता कि ये रुई आखिर आती कहां से है कुछ लोगों का मानना है कि रूई हवा में उड़ते रहते हैं और हमारे सांस के साथ पेट में चला जाता है और फिर वो नाभि से बाहर निकल जाता है, लेकिन दोस्तों ये बिल्कुल गलत है
तो फिर सही क्या है
दोस्तों डॉक्टर कार्ल और उनके सहयोगियों ने जब इस विषय पर रिसर्च किया तब उनको ये बात समझ में आयी की दरअसल हम जो भी कपड़े पहनते है उन कपड़ों का जो हिस्सा हमारी नाभि के इर्द-गिर्द होता है, उसके भीतरी हिस्से से हमारे नाभि में उपस्थित सूक्ष्मजीव रुई चुराते हैं और नाभि में भर देते हैं, रिसर्च में ये भी पाया गया की पुराने कपड़े पहनने पर कम और नए कपड़े पहनने पर ज्यादा रूई जमा देखने को मिलती है
तो दोस्तों जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट में लिखना मत भूलिएगा।

नाभि में रुई क्यों जमती है?

नाभि में रुई कैसे जम जाती है? क्योंकि नाभि कुछ गहराई में होती है। दूसरे हिस्से से रुई सरक कर गहराई में टिक जाती है।

नाभि पर किस करने से क्या होता है?

इसे सुनेंरोकेंलड़कियों को सेक्स के समय नाभि पे चुम्बन अत्यंत प्रिय लगता है। इससे उनको चरम सुख प्राप्त होता है।

रुई कहाँ से आती है?

Solution : कपास के पौधे से।

नाभि में तेल लगाने से क्या फायदा होता है?

- नाभि में तेल लगाने से पेट का दर्द कम होता है। -इससे अपच, फ़ूड पॉइजनिंग, दस्त, मतली जैसी बीमारियों से भी राहत मिलती है। -इस तरह की समस्याओं के लिए पिपरमिंट आइल और जिंजर आइल को किसी अन्य तेल के साथ पतला करके नाभि में लगाना चाहिए। - अगर आप मुहांसों की समस्या से परेशान हैं तो आपको नीम के तेल को नाभि में लगाना चाहिए।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग