मेहंदी का पेड़ घर में क्यों नहीं लगाना चाहिए? - mehandee ka ped ghar mein kyon nahin lagaana chaahie?

जनता से रिश्ता वेबडेस्क। घर को आकर्षक दिखने और हरियाली के लिए आमतौर पर सभी लोग पेड़-पौधे लगाते हैं. इनमें कुछ इनडोर प्लांट्स होते हैं, जो कि घर के भीतर लगाए जाते हैं तो वहीं कुछ आउटडोर प्लांट्स होते हैं, जो घर के बाहर जैसे बालकनी या आंगन आदि में लगाए जाते हैं. पेड़-पौधे लगाने से घर सुंदर तो दिखता है, लेकिन इसके साथ ही वातावरण भी शुद्ध होता है और हरियाली होती है. वास्तु के अनुसार, सभी पेड़-पौधों को शुभ नहीं माना गया है. बात करें मेहंदी के पौधे की तो वास्तु में मेहंदी के पौधे के बारे में भी बताया गया है. दिल्ली के आचार्य गुरमीत सिंह जी से जानते हैं घर पर मेहंदी का पौधा लगाना चाहिए या नहीं. घर के लिए मेहंदी का पौधा शुभ होता है या अशुभ.

मेहंदी का इस्तेमाल कई तीज-त्योहार जैसे मौके पर शुभ माना गया है. करवाचौथ, हरतालिका तीज और वट सावित्री जैसे कई पर्व में मेंहदी लगाना शुभ होता है. सुहागन स्त्री को सुहाग के सामान में मेहंदी भी दी जाती है. पूजा-पाठ, तीज-त्योहार और कई उत्सव में भी मेहंदी का विशेष महत्व होता है, लेकिन क्या मेहंदी के पौधे को घर पर लगाना चाहिए?

मेहंदी के पौधे को लेकर क्या कहता है वास्तु

मेहंदी के पेड़ की भीनी-भीनी सुगंध आपको ज़रूर आकर्षित कर सकती है, लेकिन इस पौधे को घर पर लगाने से बचना चाहिए. माना जाता है कि मेहंदी के पौधे में नकारात्मक शक्तियों का वास होता है. मेहंदी का पौधा जिस स्थान पर लगा होता है, वहां नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होने लगता है. वास्तु के अनुसार, नकारात्मक ऊर्जा घर की सुख-शांति और तरक्की में बाधा उत्पन्न करती है, इसलिए भूलकर भी मेहंदी के पौधे को घर पर न लगाएं.

मेहंदी के साथ इन पौधों को भी माना जाता है अशुभ

वास्तु में कुछ ऐसे पेड़-पौधों के बारे में बताया गया है, जिसे घर के लिए अशुभ माना जाता है. ये पेड़ पेड़-पौधे नेगेटिव ऊर्जा पैदा करते हैं. वास्तु के अनुसार, घर पर मेहंदी समेत कपास, बबूल और इमली जैसे पेड़-पौधे नहीं लगाने चाहिए.

Vastu Tips For Plants: वास्तु शास्त्र में पेड़-पौधों का विशेष महत्व बताया गया है. घर में पौधों को लगाने से मन को तो शांति मिलती ही है. साथ ही, सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव भी पड़ता है. लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार हर पौधा घर में नहीं लगाया जा सकता. कुछ पौधे घर के बाहर लगाना शुभ माना गया है, तो कुछ पौधों को घर के अंदर लगाना शुभ माना गया है. वहीं, कुछ पौधे ऐसे भी हैं, जिन्हें तो घर के आंगन में लगाना अच्छा होता है और न ही घर के अंदर.

ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे पौधे के बारे में बताया गया है, जिन्हें घर में लगाने से व्यक्ति का का भाग्य-दुर्भाग्य में बदल जाता है. इन्हें घर में लगाना शुभ नहीं माना गया है. बोनसाई का पौधा, मेहंदी का पौधा समेत कई ऐसे पौधे हैं, जो घर में नकारात्मकता लाते हैं. आइए जानें इन पौधों के बारे में जिन्हें घर में लगाना नहीं चाहिए. 

बोनसाई का पौधा

ज्योतिष शास्त्र में बोनसाई का पौधा घर में लगाने से मना किया गया है. हालांकि, ये देखने में बेहद खूबसूरत लगता है. कई लोग घर को सुंदर बनाने के कारण इसे घर में लगा लेते हैं लेकिन इसे लगाना अशुभ माना गया है. ज्योतिष के अनुसार ये पौधा व्यक्ति की तरक्की में रुकावटें पैदा करता है. इसलिए अगर आपने भी इस पौधे को लगाया है, तो तुरंत इसे निकाल कर बाहर कर दें.  

मेहंदी का पौधा

हाथों में लगी मेहंदी भले ही शुभता का प्रतीक मानी जाती है. लेकिन इसका पौधा घर में लगाना बिल्कुल शुभ नहीं होता. ये नकारात्मकता उत्पन्न करता है. मान्यता है कि मेहंदी का पौधे पर बुरी आत्मओं का साया जल्दी पड़ता है. ऐसे में मेहंदी के पौधे को भूलकर भी घर में नहीं लगाना चाहिए. 

इमली का पौधा

इमली का पौधा भी घर पर लगाना अच्छा नहीं माना गया है. ज्योतिष शास्त्र का कहना है कि इमली के पौधा घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. वहीं, ऐसा भी कहा जाता है कि इमली के पौधे को कभी भी किसी को तोहफे में नहीं देना चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति के संबंधों में खटास आ जाती है और वाद-विवाद उत्पन्न हो जाता है. 

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Ghar ke samne kaun sa ped lagana chahiye ? हेलो दोस्तों नमस्कार आज हम आप लोगों को घर के सामने कौन सा पेड़ लगाना चाहिए इसके बारे में बताएंगे आप सभी लोग अपने घर के सामने पेड़ लगाते हैं वह न केवल आपकी हवा को स्वच्छ बनाते हैं बल्कि सुंदर रूप घर को निहारते भी

आगे पढ़े >>

घर में शुभ-अशुभ पौधे : हेलो दोस्तों नमस्कार आज आप लोगों को घर में शुभ-अशुभ पौधे के बारे में बताएंगे कि वह कौन से पौधे हैं जो घर में लगाने से शुभ या अशुभ लाभ या हानि प्रदान करते हैं ऐसे कई प्रकार के पेड़ है जो घर में लगाने से कई प्रकार के नुकसान

आगे पढ़े >>

Authored by

Priyanka Pandey

| नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Apr 30, 2022, 1:15 PM

जब वास्‍तु भी सही हो लेक‍िन बढ़ जाएं द‍िक्‍कतें आपने कभी सोचा है क‍ि घर-पर‍िवार और नौकरी में सबअच्‍छा चल रहा होता है। तभी अचानक मुश्किलें बढ़ने लगती हैं। कभी नौकरी में परेशानी तो कभी घर-पर‍िवार में क‍िसी न क‍िसी की तब‍ियत खराब होती रहती है। खासतौर पर मानस‍िक द‍िक्‍कतें बढ़ जाती हैं। ऐसे में अगर घर का वास्तु भी सही हो तो उलझन और बढ़ जाती है क‍ि आखिर क‍िस वजह से ये द‍िक्‍कतें बढ़ रही हैं। ज्योत‍िषशास्‍त्र में इस बारे में उल्‍लेख म‍िलता है। मान्‍यता है क‍ि कई बार ऐसी घटनाओं के पीछे घर या घर के आस-पास लगे पेड़-पौधों का दोष होता है। जिनके चलते खुद पर और घर-पर‍िवार पर शुभ-अशुभ प्रभाव पड़ता है। बता दें क‍ि इन पेड़ों को अशुभ मानते हैं। कहा जाता है क‍ि इन पेड़ों पर बुरी आत्‍माओं का भी साया होता है। इसलिए इन्‍हें घर या आस-पास लगाने से बचना चाहिए। आइए ज्‍योत‍िषाचार्य श‍िवेंद्र आर्या से जानते हैं ये कौन से पेड़-पौधे हैं और ये कैसे प्रभाव‍ित करते हैं?

  • जब वास्‍तु भी सही हो लेक‍िन बढ़ जाएं द‍िक्‍कतें

    आपने कभी सोचा है क‍ि घर-पर‍िवार और नौकरी में सबअच्‍छा चल रहा होता है। तभी अचानक मुश्किलें बढ़ने लगती हैं। कभी नौकरी में परेशानी तो कभी घर-पर‍िवार में क‍िसी न क‍िसी की तब‍ियत खराब होती रहती है। खासतौर पर मानस‍िक द‍िक्‍कतें बढ़ जाती हैं। ऐसे में अगर घर का वास्तु भी सही हो तो उलझन और बढ़ जाती है क‍ि आखिर क‍िस वजह से ये द‍िक्‍कतें बढ़ रही हैं। ज्योत‍िषशास्‍त्र में इस बारे में उल्‍लेख म‍िलता है। मान्‍यता है क‍ि कई बार ऐसी घटनाओं के पीछे घर या घर के आस-पास लगे पेड़-पौधों का दोष होता है। जिनके चलते खुद पर और घर-पर‍िवार पर शुभ-अशुभ प्रभाव पड़ता है। बता दें क‍ि इन पेड़ों को अशुभ मानते हैं। कहा जाता है क‍ि इन पेड़ों पर बुरी आत्‍माओं का भी साया होता है। इसलिए इन्‍हें घर या आस-पास लगाने से बचना चाहिए। आइए ज्‍योत‍िषाचार्य श‍िवेंद्र आर्या से जानते हैं ये कौन से पेड़-पौधे हैं और ये कैसे प्रभाव‍ित करते हैं?

  • घर में भूले से इन्‍हें न लगाएं

    ज्‍योतिषशास्‍त्र के मुताबिक घर में या फिर आस-पास कभी भी बेर और बबूल के वृक्ष नहीं लगाने चाहिए। यह घर में नकारात्‍मकता बढ़ाते हैं और आपस में सभी के बीच कलह पैदा करते हैं। घर हो या फिर कार्यक्षेत्र हर जगह काम ब‍िगड़ने लगते हैं। कभी अपनों तो कभी उच्‍चाधिकारियों के क्रोध और उपेक्षा का श‍िकार बनना पड़ता है। इसके अलावा ध्‍यान रखें के घर के पूर्व और ईशान में ऊंचे पेड़ न हों क्योंकि इनका घर के आस-पास या घर में होना अशुभ होता है।

    आपके बेडरूम का दरवाजा ऐसा तो नहीं, बढ़ सकती हैं आपसी दूर‍ियां

  • यह वृक्ष होते हैं अशुभ

    ज्‍योतिषशास्‍त्र के मुताबिक घर में या आस-पास कभी भी आधा जला हुआ, आधा सूखा, ठूंठ की तरह वृक्ष, तीन शिरों या अनेक शिरों वाला वृक्ष नहीं लगाना चाहिए। मान्‍यता है क‍ि ये अशुभ होते हैं। ऐसे पेड़ घर की सुख-समृद्धि में अवरोधक होते हैं। पर‍िवार में संतान सुख और उनकी सफलता में भी बाधक होते हैं। इसके अलावा मानस‍िक बीमार‍ियों को भी न्‍यौता देते हैं। ज्‍योत‍िष में ताड़, आंवला, कपास और रेशमी कपास को भी अशुभ माना गया है। इसलिए इन्‍हें भी घर में या घर के नजदीक न लगाएं।

  • इन पर होता है बुरी आत्‍माओं का साया

    ज्‍योतिषशास्‍त्र के मुताबिक घर में और आस-पास के क्षेत्र में कभी भी इमली और मेंहदी का पौधा नहीं लगाना चाहिए। मान्‍यता है क‍ि इन पर बुरी आत्माओं का वास माना जाता है। इनके होने से पर‍िवार के सदस्‍य क‍िसी न क‍िसी गंभीर बीमारी से पीड़‍ित होते हैं। इसके अलावा दांपत्‍य जीवन में कभी भी शांत‍ि नहीं होती। बच्‍चों के साथ भी हमेशा अनबन रहती है। घर के बड़े-बुजुर्गों का भी सम्‍मान नहीं होता। इसके चलते पर‍िवार में बरकत नहीं होती। द‍िन-ब-द‍िन स्थितियां खराब होने से कई बार व्‍यक्ति कंगाल भी हो जाता है।

    ताकत का घमंड दिखाने वाले चीन के इस शापित गांव का हाल जानकर कहेंगे ‘ओह माय गॉड’

  • अगर काटना नहीं चाहते तो करें ये उपाय

    ज्‍योतिषशास्‍त्र के मुताबिक कई बार ऐसा होता है क‍ि इन पेड़-पौधों को क‍िसी बुजुर्ग ने लगाया होता है। या फिर क‍िसी ऐसे ने रोपा होता है क‍ि मन नहीं होता क‍ि इन्‍हें काटा जाए। तो ऐसे में आप ज्‍योतिष में बताए गये दूसरे उपायों को अपना सकते हैं। इसके मुताबिक आप अशुभ पौधों के पास नागकेसर, अशोक , नीम, नारियल, चंदन, तुलसी, हल्दी और रात की रानी लगा दें। मान्‍यता है क‍ि इन पौधों से न‍िकलने वाली सकारात्‍मक ऊर्जा अशुभ पौधों की नकारात्‍मक ऊर्जा को खत्‍म करने में कारगर साबित होती है।

मेहंदी का पौधा घर में लगाने से क्या होता है?

माना जाता है कि मेहंदी के पौधे में नकारात्मक शक्तियों का वास होता है. मेहंदी का पौधा जिस स्थान पर लगा होता है, वहां नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होने लगता है. वास्तु के अनुसार, नकारात्मक ऊर्जा घर की सुख-शांति और तरक्की में बाधा उत्पन्न करती है, इसलिए भूलकर भी मेहंदी के पौधे को घर पर न लगाएं.

कौन सा पौधा लगाने से घर में लक्ष्मी आती है?

ज्योतिषाचार्य शैलेंद्र पांडेय के अनुसार, घर के मुख्य द्वार पर बाईं तरफ (लेफ्ट साइड) शमी का पौधा लगाना बहुत ही शुभ होता है. इस जगह शमी का पौधा रखने से मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है और घर में कभी पैसों की कमी नहीं रहती है. इसी तरह, मुख्य द्वार पर दाईं तरफ (राइट साइड) अनार का पौधा भी इंसान को भाग्यशाली बनाता है.

गृहलक्ष्मी का पौधा कौन सा होता है?

गृहलक्ष्मी Web Stories वास्तु में बांस के पेड़ को लेकर ऐसी मान्यताएं हैं कि इस पेड़ को घर में लगाने से घर में सुख समृद्धि और तरक्की होती है। इससे घर में मौजूद नकारात्मक उर्जा भी समाप्त होती है। बांस का पौधा घर में लगाना अच्छा माना जाता है।

सबसे शुभ पौधा कौन सा होता है?

शास्त्रों के अनुसार, केले का पौधा घर के वास्तु के लिए अच्छा है क्योंकि इसे भगवान विष्णु का प्रतीक कहा जाता है। गुरुवार को भगवान विष्णु का दिन माना जाता है; और लोग अक्सर इस दिन भगवान विष्णु के साथ केले के पौधे की पूजा करते हैं। इसलिए, यह वास्तु के अनुसार घर के लिए सबसे शुभ पौधों में से एक है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग