मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े बिना डाटा डिलीट किये? - mobail ka lok kaise tode bina daata dileet kiye?

मोबाइल फोन का लॉक तोड़ने के कई तरीके हैं, लेकिन लॉक तोड़ने से पहले सभी के दिमाग में यही बात आती है कि बिना डाटा मिटाए मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े, तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद यदि कभी भी आपका मोबाइल लॉक हो जाता है, तो आप अपने डेटा का नुकसान किए बिना मोबाइल को अनलॉक कर सकते हैं ।

दोस्तों आज हम आपको ऐसी टूल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिस को यूज करके आप अपने मोबाइल से डाटा को डिलीट किए बिना मोबाइल का लॉक बाईपास का सकते हैं, इस टूल्स के अंदर बहुत सारे फीचर दिए गए हैं, जिसको आप अपने अलग-अलग कामों के लिए यूज कर सकते हैं ।

बिना डाटा मिटाए मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े

मोबाइल का डाटा मिटाए बिना लॉक तोड़ने के लिए हम iMyFone LockWiper का यूज़ करेंगे, दोस्तों इस को यूज करने के लिए आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप होना जरूरी है, क्योंकि iMyFone LockWiper एक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर है जिसको आप अपने मोबाइल से कनेक्ट करके, मोबाइल का बैकअप ले सकते हैं, , मोबाइल का पैटर्न लॉक, पिन लॉक, और मोबाइल को रिसेट कर सकते हैं ।

बिना डाटा मिटाए मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े

  • सबसे पहले आपको यहां से iMyFone LockWiper Tools को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करके इंस्टॉल करना है।
  • अब iMyFone LockWiper Tools को ओपन करें।
  • फिर अपने मोबाइल को USB cable के द्वारा से कंप्यूटर से कनेक्ट करें ।
  • फिर फोन पर USB debugging को ऑन करना है ।
  • जब आपका फोन कंप्यूटर या लैपटॉप से जुड़ जाए तो, बिना डाटा डिलीट करें अपने मोबाइल फोन का लॉक तोड़ने के लिए Reset Face/PIN Lock -2 नंबर को चुने ।
  • उसके बाद आपको कीबोर्ड से Enter दबाना है।
  • बस अब कुछ ही देर में आपके मोबाइल का लॉक टूट जाएगा ।

तो दोस्तों इस प्रकार से आप अपने मोबाइल का डाटा डिलीट होने से भी बचा सकते हैं, और अपने मोबाइल को अनलॉक कर सकते हैं, किसी भी मोबाइल का डाटा डिलीट किए बिना अनलॉक कैसे करें, पोस्ट आपको कैसा लगा, कमेंट के द्वारा जरूर बताएं ।

डाटा डिलीट किए बिना ऐसे तोड़े पैटर्न लॉक

तब क्या हो जब आप अपने स्मार्टफोन का पैटर्न लॉक या पासवर्ड भूल जाएं और फोन को रीबूट करना पड़े। इससे आपका सारा डाटा डिलीट हो सकता है

आपके स्मार्टफोन में कई ऐसी चीजें होती हैं जो आप कभी डिलीट नहीं करना चाहते, पर तब क्या हो जब आप अपने स्मार्टफोन का पैटर्न लॉक या पासवर्ड भूल जाएं और फोन को रीबूट करना पड़े। इससे आपका सारा डाटा डिलीट हो सकता है। चिंता मत कीजिए हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आपका फोन भी अनलॉक हो जाएगा और डाटा भी डिलीट नहीं होगा।

1- सबसे पहले आप अपने पीसी/डेस्कटॉप पर एरोमा फाइल मैनेजर डाउनलोड कीजिए।

2- फिर अपने स्मार्टफोन से मेमोरी कार्ड को बाहर निकालिए।

3- कार्ड रीडर के जरिए अपने मेमोरी कार्ड को पीसी से अटैच कीजिए।

4- अब मेमोरी कार्ड में एरोमा फाइल मैनेजर डालें और फिर से मेमोरी कार्ड को अपने फोन के साथ अटैच कर दें।

5- इसके बाद अपने फोन को रिकवरी मोड में लगा दें। फिर आपको फोन को ऑफ करना है।

6- अब पावर बटन और वॉल्यूम डाउन बटन को एक साथ दबाइए/ होम बटन, वॉल्यूम अप बटन और लॉक बटन को एक साथ दबाना है।

7- याद रहे की इस प्रक्रिया में टच काम नहीं करेगा। ऐसे में वॉल्यूम डाउन बटन को प्रेस कर सकते हैं और पावर बटन को ओके करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

8- इसके बाद आप इंस्टॉल जिप फाइल फ्रॉम एसडीकार्ड के ऑप्शन पर टैप करें। फिर उसे माइक्रोएसडी कार्ड से एरोमा फाइल मैनेजर को पाथ दें।

9- इसके इंस्टॉल होते ही एक रिकवरी मोड ऑन हो जाएगा। इसके बाद आप एरोमा फाइल मैनेजर की सेटिंग्स में जाएं और अनमाउंट ऑल डिवाइस ऑन स्टार्ट को चुनें और एक्जिट करें। (इस प्रक्रिया को 4 से 5 बार भी करना पड़ सकता है)

10- एरोमा फाइल मैनेजर को ओपन करें और डाटा फोल्डर में जाएं। इसके बाद सिस्टम फोल्डर को चुनें और जेस्टर.की नाम की फाइल को डिलीट कर दें।

11- अब एरोमा मैनेजर से बाहर आएं। इसके बाद अपने फोन को रीबूट करें।

12- रीबूट होने के बाद पैटर्न और पासवर्ड अनलॉक हो गया होगा। अब आप नया पासवर्ड सेट कर सकते हैं और आपके फोन का डाटा भी डिलीट नहीं होगा।

तो ऐसे आप अपने फोन को रीबूट कर सकते हैं वो भी बिना डाटा डिलीट किए।

नोट: फोन रीबूट करने से पहले आप अपने मेमोरी कार्ड का बैकअप अवश्य ले लें।

Edited By: MMI Team

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • वेब स्टोरीज
  • ई-पेपर

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • वेब स्टोरीज
  • ई-पेपर

  • Hindi News
  • National
  • How To Recover Pattern Lock Of An Android Phone Without Losing Data

गैजेट डेस्क। कई बार जल्दबाजी में फोन को लॉक कर पासवर्ड या पैटर्न लॉक भूल जाते हैं। आपके सामने ऐसी सिचुएशन आ गई है कि आप अपने फोन का पिन, पैटर्न या पासवर्ड भूल गए हैं तो हम आपको बता रहे हैं एंड्रॉइड स्मार्टफोन को अनलॉक करने का इजी तरीका। इसमें डाटा डिलीट होने का डर भी नहीं है। ऐसे रिकवर करें पासवर्ड...

अगर आप अपना पासवर्ड या पैटर्न लॉक भूल गए हैं और आपके फोन में Forgot Password का ऑप्शन है तो आप उस पर क्लिक करेंगे। अपना Gmail id और पासवर्ड फिल करके फोन का पासवर्ड रिकवर कर लेंगे। लेकिन क्या होगा अगर आप Gmail id और पासवर्ड भी भूल गए।

अगर आपके फोन में Forgot Password का ऑप्शन नहीं है तो ये स्टेप्स करने होंगे फॉलो...

एंड्रॉइड स्मार्टफोन में पैटर्न लॉक रिकवर करने के लिए जरूरी बातें-

- पासवर्ड रिकवर करने के लिए सबसे पहले आपका एंड्रॉइड स्मार्टफोन रूटेड (Rooted) होना चाहिए।
- सभी स्मार्टफोन को Root करने के प्रोसेस अलग-अलग होते हैं। अपने हैंडसेट को Root करने के लिए गूगल करें।

- फोन में TWRP रिकवरी इंस्टॉल्ड होना जरूरी है।

NOTE: फोन Root करने से पहले ध्यान दें कि अगर आपका प्रोसेस गलत हुआ तो डाटा का नुकसान भी हो सकता है। आप इसे पूरी तरह से श्योर होने के बाद ही करें।

आगे की स्लाइड्स पर जानें बाकी स्टेप्स...

मोबाइल का लॉक भूल जाए तो क्या करें?

अगर आपका डिवाइस ऑन है तो उसे स्विच ऑफ कर दें।.
वॉल्यूम डाउन बटन को दबाएं रखें। ... .
आप अगले विकल्प तक वॉल्यूम डाउन बटन का इस्तेमाल करके जा सकते हैं। ... .
रिकवरी मोड को शुरू करने के लिए पावर बटन दबाएं। ... .
पावर बटन को दबाए रखें। ... .
इसके बाद वॉल्यूम डाउन को तब तक दबाएं जब तक आप "Wipe data/factory reset" विकल्प तक पहुंच ना जाएं।.

पैटर्न लॉक खोलने के लिए क्या करना चाहिए?

मोबाइल का पैटर्न लॉक पासवर्ड कैसे तोड़े.
फ़ोन को स्विच ऑफ करे मोबाइल को बंद करे ... .
अब वाईप डाटा / फैक्ट्री रिसेट को चुने ध्यान दे यहाँ टच काम नहीं करेगा ... .
अब यस को सेलेक्ट करने और पॉवर बटन दबाये वॉल्यूम डाउन कर के yes आप्शन पे लाये ... .
अब सिस्टम रिबूट नाउ आप्शन चुने और पॉवर बटन दबाये फ़ोन फॉर्मेट पूरा होने का इन्तेजार करे.

बिना डेटा खोए Mi फोन का पासवर्ड कैसे अनलॉक करें?

स्टेप 1: एरोमा फाइल मैनेजर को पीसी में डाउनलोड करने के बाद उसे मैमोरी कार्ड में डालें। और मैमोरी कार्ड को अपने लॉक एंडरॉयड फोन में लगा दें। स्टेप 2: अब फोन को रिकवरी मोड में डालें। इसके लिए आपको फोन को आॅफ कर पावर बटन और वॉल्यूम डाउन बटन को एक साथ दबाना होगा।

आप लॉक कैसे तोड़े?

आज कल हर कोई अपने स्मार्टफोन में सिक्योरिटी लॉक लगाकर रखता है। ज्यादातर लोग फोन में सिक्योरिटी के लिए एप लॉक का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप अपने दोस्त की कोई एप चेक करना चाहते हैं और उस एप में लॉक लगा हुआ है, तो हम आपके लिए एक ऐसी ट्रिक लेकर आएं हैं, जिससे आप बिना लॉक कोड जानें ही कोई भी एप ओपन कर सकते हैं।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग