4 निम्न में से कौन सी मेमोरी अस्थिर volatile प्रकृति की है? - 4 nimn mein se kaun see memoree asthir volatilai prakrti kee hai?

1. निम्न में से कौन सी मेमोरी है जिसका प्रयोग RAM द्वारा अधिक बार प्रयोग में आने वाली सुचना को संगृहीत करने के लिए किया जाता है
(अ) मुख्य मेमोरी
(ब) रजिस्टर
(स) ROM
(द) कैश मेमोरी

2. डेजी व्हील प्रिंटर का __________एक प्रकार है
(अ) लेज़र प्रिंटर
(ब) मैनुअल
(स) मेट्रिक्स प्रिंटर
(द) इम्पैक्ट प्रिंटर

3.  निम्न में से कौन सी मेमोरी अस्थिर (Volatile) प्रकृति की है
(अ) ROM
(ब) EPROM
(स) RAM
(द) PROM

4. एक ऑप्टिकल इनपुट डिवाइस जो पेपर मिडिया पर बने पेंसिल के निशान को स्कैन और पड़ता है
(अ) ऑप्टिकल  स्कैनर
(ब) OMR
(स) पंचड कार्ड रीडर
(द) मेग्नेटिक टैप

5. निम्न में से कौन सी मेमोरी प्रति सेकंड रिफ्रेश कई बार की जाती है
(अ) स्टेटिक रैम
(ब) रोम
(स) ईपीरोम
(द) डायनामिक रैम

6. WORM डिस्क का पूरा नाम है
(अ) Write Once Read Many
(ब) Write Once Record Many
(स) With One Record Many

7. डीपीआई (DPI) का पूरा नाम है
(अ) डॉट प्रति इंच (dots per inches)
(ब) प्रति यूनिट समय मुद्रित डॉट्स (dots printed per unit time)
(स) उपरोक्त सभी (all of the above)
(द) डॉट प्रति वर्ग इंच (dots per square inch)

8. आपके कंप्यूटर में कॉन्फ़िगरेशन से क्या मतलब है
(अ) उपरोक्त सभी
(ब) प्रोसेसर विनिर्देश
(स) हार्ड डिस्क
(द) मेमोरी श्रमता

9. निम्न में से कौन एक डेटा भण्डारण (data storage) डिवाइस है
(अ) हार्ड ड्राइव
(ब) मॉनिटर
(स) स्पीकर
(द) माउस

10. निम्नलिखित में से जो सबसे अच्छी गुणवत्ता वाली वेक्टर ग्राफ़िक्स का उत्पादन करता है
(अ) इंक जेट प्रिंटर
(ब) प्लॉटर
(स) डॉट मेट्रिक्स प्रिंटर
(द) लेज़र प्रिंटर

-------------------

RSCIT iLearn Assessment 2, Chapter 2 – Computer System (कंप्यूटर सिस्टम ) Here you can Read All Important Question for RSCIT iLearn Assessment 2 In Hindi Language. RSCIT iLearn Chapter 2 Important Questions.

RSCIT iLearn Assessment 2 Total 10 Questions with Answers in Hindi of 2nd Chapter. 

RSCIT Ilearn Assessment 2

VACANCYGURU के RSCIT iLearn Assessment 2 में आपका स्वागत है।

जैसा की आपको पता है, RSCIT Main Exam से पहले RKCL का RSCIT Internal Assessments होता है।

आज हम RSCIT iLearn Assessment 2 (कंप्यूटर सिस्टम / Computer System) के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर पढ़ेंगे, वो भी हिंदी की उत्तर कुंजी (Answer Key) के साथ।

दोस्तो आपका स्वागत है आपकी अपनी वैबसाइट VACANCYGURU मे हम आपके लिए यहाँ लेकर आए है RSCIT ILearn Assessment 2 के महत्वपूर्ण प्रश्न |

जैसा की आपको पता है RSCIT के Internal Exam के रूप मे RSCIT Ilearn Exam होते है, जो की प्रत्येक 2 no. के होते है,
यहाँ हम आपको RSCIT Ilearn Assessment 2 के सभी महत्वपूर्ण प्रश्न बता रहे है।

RSCIT iLearn Assessment 2 | कंप्यूटर सिस्टम

============================

Q. 1. दिखाए गए चित्र में, डिवाइसेज को किस श्रेणी में रखा गया है ?

Output Devices

a. इनपुट डिवाइस
b. आउटपुट डिवाइस
c. ए और बी दोनों
d. इनमें से कोई नहीं

Q. 2. ऐसी कौनसी मेमोरी है जिसका प्रयोग RAM द्वारा अधिक बार प्रयोग में आने वाली सुचना को संग्रहित करने के लिए किया जाता है ?
a. मुख्य मेमोरी
b. कैश मेमोरी
c. रजिस्टर
d. रोम

Q. 3. डेजी व्हील प्रिंटर का _______एक प्रकार है.
a. मैन्युअल
b. मैट्रिक्स प्रिंटर
c. इंपैक्ट प्रिंटर
d. लेजर प्रिंटर

Q. 4. निम्न में से कौन सी मेमोरी अस्थिर (वोलेटाइल) प्रकृति की होती है ?
a. EPROM
b. PROM
c. RAM
d. ROM

Q. 5. चित्र में दर्शाए गए कंपोनेंट का नाम बताइए-

a. Hard Disk
b. ROM
c. CD Drive
d. Ren Drive

प्रिय विद्यार्थी आप अभी RSCIT Ilearn Assessment 1 के महवपूर्ण प्रश्न RSCIT के  No. 1 शिक्षा पोर्टल  VACANCYGURU.IN पर पढ़ रहे है।

Q. 6. एक ऑप्टिकल इनपुट डिवाइस, जो पेपर मीडिया पर बने पेंसिल के निशानों को स्कैन करता हैं.
और पढता हैं ?
a. ओ.एम.आर.
b. मैग्नेटिक टेप
c. पंच कार्ड रीडर
d. ऑप्टिकल स्कैनर

Q. 7. निम्न में से कौन सी मेमोरी प्रति सेकंड कई बार रिफ्रेश होती है ?
a. ROM
b. RAM
c. Dynamic RAM
d. EPROM

Q. 8. WORM डिस्क का पूरा नाम क्या है ?
a. Write Onde Record Many
b. Write Once Read Many
c. With One Record Many
d. Write One Read Microphone

Q. 9. कंप्यूटर के साथ संयोजन में प्रयुक्त कौन सा प्रिंटर “टोनर” (Dry Ink Powder) का उपयोग करता है ?
a. डेजी व्हील प्रिंटर
b. लाइन प्रिंटर
c. लेजर प्रिंटर
d. थर्मल प्रिंटर

दोस्तों RSCIT Ilearn assessment 1 का विडियो नीचे दिया गया है, आप यहाँ से सभी प्रश्नो के बारे मे विस्तार से समझ सकते है ।

Q. 10. डीपीआई (DPI) का विस्तृत रूप है ?
a. डॉट प्रति इंच
b. प्रति यूनिट समय मुद्रित डॉटस
c. डॉट प्रति वर्ग इंच
d. उपरोक्त सभी

Q. 11. आपके कंप्यूटर के कंफीग्रेशन से क्या मतलब है ?
a. प्रोसेसर विनिर्देश
b. हार्ड डिस्क स्पेसिफिकेशन
c. मेमोरी क्षमता
d. उपरोक्त सभी

Q. 12. चित्र में खाली स्थान को भरे-

a. स्पीकर
b. मॉनिटर
c. माउस
d. हार्ड डिस्क

Q. 13. निम्न में से कौन एक डेटा भंडारण डिवाइस है ?
a. स्पीकर
b. मॉनिटर
c. हार्ड डिस्क
c. माउस

Q. 14. निम्नलिखित में से, जो सबसे अच्छी गुणवत्ता वाली वेक्टर ग्राफिक्स का उत्पादन करता है ?
a. प्लॉटर
b. इंक जेट प्रिंटर
c. डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
d. लेजर प्रिंटर

Q. 15. चित्र के संदर्भ में खाली स्थान भरें-

a. DVD
b. ROM
c. RAM
d. Hard Disk

दोस्तों विश्वास कीजिये यदि आपने यहाँ से RSCIT Ilearn Assessment 2 (Computer System / कंप्यूटर सिस्टम) चैप्टर के सभी महत्वपूर्ण पढ़ लिए तो आपके RSCIT Ilearn Chapter 2 मे पूरे 2 मे से 2 अंक आएंगे।

यदि आपको यहाँ से RSCIT iLearn Chapter 2 के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर पढ़कर अच्छा लगा हो तो कृपया अपने दोस्तो के साथ What’s App व Facebook पर share अवश्य करे ।

धन्यवाद।

Next RSCIT ILearn Assessment 3View Video of RSCIT Ilearn Assessment 2

निम्न में से कौन सी मेमोरी अस्थिर volatile प्रकृति की है?

इस प्रकार इसका सही उत्तर RAM है।

कौनसी मेमोरी अस्थिर है?

सही उत्तर विकल्प 1 अर्थात RAM है । रैम रैंडम-एक्सेस मेमोरी के लिए है । RAM कंप्यूटर में एक प्राथमिक मेमोरी है। यह एक अस्थिर स्मृति है ।

निम्न में से कौन सी मेमोरी अस्त्र प्रकृति की है?

रैम (RAM) के प्रकार चूंकि एसरैम (SRAM) और डीरैम (DRAM) दोनों ही अस्थिर होते हैं इसलिए कंप्यूटर भंडारण के अन्य रूपों जैसे डिस्क और चुंबकीय टेप का प्रयोग पारंपरिक कंप्यूटरों में स्थायी भंडारण के रूप में किया जाता है

कंप्यूटर के साथ संयोजन में प्रयुक्त कौन सा प्रिंटर टोनर का उपयोग होता है?

साँचा:History of printing एक लेज़र प्रिंटर कम्प्यूटर प्रिंटर का एक आम प्रकार है, जो तीव्र गति से किसी सादे कागज़ पर उच्च गुणवत्ता वाले अक्षर और चित्र उत्पन्न (मुद्रित) करता है

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग