लिवर खराब होने पर क्या दिक्कत होती है? - livar kharaab hone par kya dikkat hotee hai?

लिवर हमारे शरीर का दूसरा सबसे बड़ा अंग है. इसे हिंदी में यकृत, जिगर और कलेजा भी कहा जाता है. लिवर हमारे शरीर के अंदर रहते हुए एक साथ कई काम करता है.

लिवर खराब होने का संकेत देते हैं ये 9 लक्षण

एक इंसान का शरीर कई अंगों से मिलकर बनता है. किसी व्यक्ति के स्वस्थ जीवन के लिए उसके सभी अंगों का ठीक से काम करना बहुत जरूरी है. यदि किसी शख्स के शरीर का एक अंग भी खराब हो जाए तो उसका जीवन नरक जैसा हो जाता है और फिर एक निश्चित समय के बाद उसकी मौत भी हो सकती है. जबकि हमारे शरीर में कई ऐसे अंग भी होते हैं, जिनके खराब होने के कुछ ही देर बाद इंसान की मौत हो जाती है. आज हम आपको इंसानी शरीर के एक बेहद ही महत्वपूर्ण अंग लिवर के बारे में कुछ बहुत जरूरी बातें बताने जा रहे हैं. लिवर हमारे शरीर का दूसरा सबसे बड़ा अंग है. लिवर को हिंदी में यकृत, जिगर और कलेजा भी कहा जाता है. लिवर हमारे शरीर के अंदर रहते हुए एक साथ कई काम करता है. इसका प्रमुख काम खाने और पीने को एनर्जी और न्यूट्रिएंट्स में तब्दील करना है. इसके अलावा ये खून से हानिकारक और विषैले पदार्थों को भी फिल्टर कर अलग करता है.

ज्यादा शराब पीने से खराब हो जाता है लिवर जैसा कि अभी हमने आपको बताया कि लिवर हमारे शरीर का दूसरा सबसे बड़ा अंग है. कई बार इसमें कुछ मामूली दिक्कतें आ जाती हैं, जो समय पर इलाज होने पर जल्द ही ठीक हो जाती हैं. जबकि इससे जुड़ी कई समस्याएं तो इतनी विकट होती हैं, जिसमें लिवर को बदलना ही आखिरी रास्ता होता है. आमतौर पर लिवर को खराब तभी माना जाता है, जब इसका एक बड़ा हिस्सा खराब हो जाता है और उसका इलाज करना बहुत मुश्किल या फिर असंभव हो जाता है. लिवर कई वजहों से खराब हो सकते हैं. वायरल हेपेटाइटिस, सिरोसिस, ज्यादा शराब, ज्यादा तली-भुनी और मसालेदार खाना लिवर को खराब करने वाले प्रमुख कारणों में शामिल हैं. इसके अलावा लिवर दो प्रकार से खराब होते हैं. पहला तीव्र गति से जब मरीज कुछ ही दिनों में समस्या का अनुभव करने लगता है और दूसरा तब जब यह बहुत धीमी गति से खराब होता है. ऐसे मामले में मरीज को इसकी जानकारी कई महीनों या फिर कई साल बाद होती है.

लिवर खराब होने के संकेत देते हैं ये 9 लक्षण लिवर खराब होने के कई लक्षण हो सकते हैं. यहां एक बड़ी समस्या ये है कि लिवर खराब होने के ज्यादातर लक्षण बहुत ही साधारण होते हैं और बिना डॉक्टरी जांच के इसका पता नहीं चलता. कई बार तो ऐसा भी होता है जब मरीज को लिवर खराब होने पर किसी तरह के कोई लक्षण ही नहीं आते. ऐसे में कई बार मरीज को काफी देर बाद समस्या का पता चलता है और तब तक स्थिति काफी खराब हो जाती है. myupchar.com के मुताबिक लिवर खराब होने के लक्षणों में उल्टी होना, कम भूख लगना, थकावट, दस्त होना, पीलिया, लगातार वजन घटना, शरीर में खुजली होना, एडिमा, पेट में तरल पदार्थ बनना आदि शामिल हैं. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि लिवर की सुरक्षा के लिए शराब के ज्यादा सेवन से बचना चाहिए. इसके अलावा ज्यादा तली-भुनी और मसालेदार चीजें भी नहीं खानी चाहिए.

ये भी पढ़ें- Video: बेहतर इम्यूनिटी के लिए सिर्फ काढ़ा काफी नहीं, इन आदतों को ध्यान में रखकर जीवनभर के लिए बेहतर हो जाएगा इम्यून सिस्टम

Liver खराब होने पर कहाँ दर्द होता है?

4 अगर भूख न लगने की समस्या या फिर पेट में गैस बनना व बदहजमी जैसी समस्याएं लगातार हो रही हैं, तो इसे भी लिवर की खराबी का एक लक्षण माना जाता है। इसके साथ ही छाती में जलन और भारीपन भी होता है।

लिवर खराब होने से क्या क्या दिक्कत आती है?

लिवर खराब होने के लक्षण - Liver Kharab Hone Ke Lakshan!.
मुंह से बदबू आना- मुंह से गन्दी बदबू आने कई कारण हैं, लीवर का ख़राब होना भी उन्हीं कारणों में से एक है. ... .
त्वचा का ख़राब होना- ... .
पाचन तंत्र में खराबी- ... .
गहरे रंग का मल- ... .
आँखों में पीलापन- ... .
मुंह के स्वाद में कड़वापन आना- ... .
पेट की सूजन-.

लिवर खराब होने से पहले क्या संकेत देता है?

पीलिया- पीलिया में स्किन और आंखों के सफेद हिस्से का रंग पीला हो जाता है. यहां तक कि पेशाब भी गहरा पीला दिखाई देता है. ये लिवर खराब होने का साफ संकेत है. पीलिया तब होता है जब लीवर लाल रक्त कोशिकाओं को सही ढंग संचालित नहीं कर पाता है और इसकी वजह से बिलीरुबिन बन जाता है.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग