खजूर का पेड़ घर में लगाने से क्या होता है? - khajoor ka ped ghar mein lagaane se kya hota hai?

घर में भूलकर भी न लगाएं ये 5 पौधे

वास्‍तु में पेड़-पौधों को सकारात्‍मक ऊर्जा से जोड़कर देखा जाता है और ये हम सभी के जीवन में एक विशेष प्रकार की स्‍फूर्ति और पॉजिटिविटी बढ़ाते हैं। घर के आस-पास पेड़-पौधे न सिर्फ वातावरण में ऑक्‍सीजन के स्‍तर बनाए रखने में मदद करते हैं, बल्कि इनका सीधा संबंध ग्रहों के शुभ और अशुभ प्रभाव से भी होता है। जब हम चलते-फिरते इन पौधों के आस-पास से गुजरते हैं तो इनकी पॉजिटिव और नेगेटिव एनर्जी हमारे ऊपर प्रभाव डालती हैं। इसलिए घर के अंदर सिर्फ वही पेड़-पौधे लगाने चाहिए जो हमें पॉजिटिव एनर्जी देते हों। वास्‍तु में कुछ पेड़ों को नकारात्‍मक प्रभाव वाला माना गया है और साथ ही घर के अंदर इनको लगाने से हमारे ऊपर ग्रहों के अशुभ प्रभाव पड़ते हैं। आइए आपको बताते हैं कि कौन से पेड़ घर के अंदर नहीं लगाने चाहिए।

सपने में खुद को निर्वस्‍त्र देखने का होता है यह अर्थ

इस पेड़ को घर में लगाने से आती है आर्थिक तंगी

यूं तो सजावटी पेड़ के रूप में खजूर का पेड़ देखने में बहुत ही सुंदर लगता है, लेकिन ऐसा माना जाता है कि इसको घर के अंदर नहीं लगाना चाहिए। खजूर के पेड़ को घर के अंदर लगाने से आर्थिक तंगी आती है। खजूर का फल खाने में बहुत स्‍वादिष्‍ट होता है, लेकिन इसको घर में लगाने से शुभ फल की प्राप्ति नहीं होती है। इसकी ऊंचाई बहुत अधिक होने की वजह से ऐसा माना जाता है घर के लोगों की आर्थिक तरक्‍की रुक जाती है।

बेर का पेड़

बेर का फल खाने में बहुत स्‍वादिष्‍ट होता है, लेकिन इसको घर के अंदर लगाना बहुत अशुभ माना जाता है। मान्‍यता है कि इसको घर में लगाना किसी मुसीबत के बराबर है। माना जाता है कि बेर के पेड़ में कांटे लगे होने की वजह से नकारात्‍मक प्रभाव छोड़ता है। घर के अंदर बेर का पेड़ लगाने की वजह से घर के सदस्‍यों के विचार नकारात्‍मक होने लगते हैं और आर्थिक नुकसान की स्थिति बन जाती है। इससे घर में पैसा नहीं टिकता और मां लक्ष्‍मी का वास नहीं होता है।

सबसे ज्‍यादा खतरनाक माने जाते हैं इन 6 राशियों के लोग

इमली का पेड़

घर के अंदर भूलकर भी इमली का पेड़ न लगाएं। इससे घर में नकारात्‍मक ऊर्जा का वास होता है। माना जाता है कि ऐसे घरों में भूत-प्रेत और बुरी नजर लगने का डर होता है। इमली के पेड़ को वास्‍तु में नकारात्‍मक प्रभाव छोड़ने वाला माना जाता है। माना जाता है कि इमली का पेड़ घर के अंदर लगाने से घर के लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य पर भी अशुभ प्रभाव पड़ता है।

मदार का पेड़

वास्‍तु में ऐसा माना जाता है कि जिन पौधों से दूध जैसा पदार्थ निकलता है उन्‍हें घर के अंदर नहीं लगाना चाहिए। मान्‍यता है कि इन पौधों से एक प्रकार की नेगेटिव एनर्जी निकलती है जो कि हम सबको बीमार बना सकती है। इस प्रकार के पेड़ केवल खुले स्‍थानों पर ही उगाए जा सकते हैं।

वास्तु विज्ञान के अनुसार आपके घर में यहां होना चाहिए, टीवी, फ्रिज, कूलर, एसी, वाटर फिल्टर

पीपल का पेड़

पीपल का पेड़ अक्सर लोग मंदिर में लगा हुआ देखते हैं और सोचते हैं कि इसे घर में भी उगाया जा सकता है। कुछ लोग मानते हैं कि पीपल के पेड़ को घर में लगाने से पॉजिटिविटी आती है। जबकि यह बात पूरी तरह से गलत है। वास्‍तु में बताया गया है कि पीपल के पेड़ को घर में भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए। अगर आपके घर में कोई पीपल का पेड़ अपने आप उग भी आए तो इसे ले जाकर मंदिर में या फिर अन्‍य किसी पवित्र स्‍थान पर लगा देना चाहिए। वरना यह आपके धन को पूरी तरह से बर्बाद कर देगा।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

  • 1/7

पेड़-पौधे पर्यावरण के संरक्षण के लिए लगाए जाते हैं. इनसे हमें शुद्ध और ताजी हवा प्राप्त होती है. कहा जाता है कि घर पर पेड़-पौधे लगाने से घर खूबसूरत भी लगता है. साथ ही इसमें रहने वाले लोग हमेशा हेल्दी और फिट रहते हैं. पर क्या आप जानते हैं कि घर में पेड़ लगाना अशुभ भी हो सकता है.

  • 2/7

शास्त्रों में कुछ ऐसे पेड़ों का वर्णन किया गया है, जिन्हें घर में लगाना वर्जित माना जाता है. इन पेड़ों को घर लगाने से अशुभता आ सकती है. तो आइए जानते हैं पंडित कमल नंदलाल से कि कौन से पेड़ घर में नहीं लगाए जाने चाहिए.

  • 3/7

पंडित कमल नंदलाल कहते हैं कि शास्त्रों में कुछ ऐसे पेड़ों का जिक्र किया गया है, जिन्हें घर में लगाना वर्जित माना जाता है, लेकिन ये पेड़ मंदिर में लगाए जा सकते हैं. इसके अलावा, कई पेड़ ऐसे हैं जिन्हें मंदिर में भी नहीं लगाया जा सकता पर इन पेड़ों को वीरान स्थान पर लगा सकते हैं.

  • 4/7

पंडित कमल नंदलाल के अनुसार, हर चीज का एक निश्चित स्थान है. इसलिए हर पेड़ को लगाने की भी एक निश्चित जगह है. अगर इन नियमों का पालन न किया जाए तो इनका अशुभ प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर कई तरह से पड़ सकता है.

  • 5/7

पंडित कमल नंदलाल बताते हैं कि खजूर का पेड़ घर पर लगाना वर्जित होता है. इन्हें घर पर लगाने से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, अगर खजूर के पेड़ को किसी वीरान स्थान या जंगल में लगाया जाए, तो इसकी जड़ में बहुत धन होता है. शास्त्रों के अनुसार, घर में इस पेड़ को लगाने से व्यक्ति कंगाल हो सकता है.

  • 6/7

वो कहावत तो आपने सुनी होगी, 'बड़ा हुआ तो क्या हुआ, जैसे पेड़ खजूर, पंथी को छाया नहीं, फल लागे अति दूर'. इसलिए कहा जाता है कि घर पर खजूर का पेड़ कभी नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में असफलता आती है और उन्नति रुक जाती है.

  • 7/7

अगर खजूर खाने से कभी इसकी गुठली गलती से घर के बगीचे आदि जगह पर जाकर पनप जाए तो इसे तुरंत हटा देना चाहिए अन्यथा जीवन में कई तरह की समस्याएं आ सकती हैं.

खजूर का पेड़ लगाने से क्या होता है?

खजूर के पेड़ को घर के अंदर लगाने से आर्थिक तंगी आती है। खजूर का फल खाने में बहुत स्‍वादिष्‍ट होता है, लेकिन इसको घर में लगाने से शुभ फल की प्राप्ति नहीं होती है। इसकी ऊंचाई बहुत अधिक होने की वजह से ऐसा माना जाता है घर के लोगों की आर्थिक तरक्‍की रुक जाती है।

खजूर का पेड़ घर पर कैसे लगाएं?

अगर आप ऐसे स्थान पर रहते हैं जहाँ धूप पर्याप्त मात्रा में रहती है तो खजूर का बीज लगाना और उगाना एक मज़ेदार काम हो सकता है | खजूर के बीज बड़े हो कर खजूर के पेड़ बनेंगे जिनका आप अपने घर, बगीचे या छज्जे में आनंद उठा सकेंगे | बस मेडजूल (medjool) खजूर के अन्दर के बीज को इकठ्ठा कर के धो लें, और उन्हें कुछ महीनों तक उगने दें ...

घर के अंदर कौन से पौधे नहीं लगाना चाहिए?

कहते हैं कि पूर्व में पीपल, अग्निकोण में दुग्धदार वृक्ष, दक्षिण में पाकड़, निम्ब, नैऋत्य में कदम्ब, पश्‍चिम में कांटेदार वृक्ष, उत्तर में गूलर, केला, छाई और ईशान में कदली वृक्ष नहीं लगाना चाहिए। किसी वास्तुशास्त्री से सलाह लें।

कौन से पौधे घर के लिए अशुभ होते हैं?

Vastu For Trees - वास्तु के अनुसार घर में लगाने चाहिए ये 12 पौधे, होती है तरक्की और समृद्धि.
घर के लिए 12 सर्वश्रेष्ठ वास्तु पौधे (Vastu Plant).
वास्तु पौधा (Vastu Plant) 1: बांस का पौधा (Bamboo Plant).
वास्तु पौधा (Vastu Plant) 2: नीम का पेड़ (Neem Tree).
वास्तु पौधा (Vastu Plant) 3: मनी प्लांट (Money Plant).

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग