क्या भारतीय संविधान को अर्थ एकात्मक और अर्थ संघात्मक कहना उचित है? - kya bhaarateey sanvidhaan ko arth ekaatmak aur arth sanghaatmak kahana uchit hai?

  • हमारा टेलीग्राम चैनल Join करें !
  • हमारा YouTube Channel, Knowledge Unlimited Subscribe करें ! 

भारत एक संवैधानिक गणराज्य है । भारत के संविधान की’ प्रस्तावना को संविधान की आत्मा कहा जाता है । भारत में संघीय शासन व्यवस्था लागू है किन्तु संविधान में कहीं भी फेडरेशन (संघात्मक) शब्द का प्रयोग नहीं किया गया है । संविधान में भारत को ‘राज्यों का संघ’ कहा गया है ।

  • कें. सी. हेयर के अनुसार- ” भारत मुख्यत: एकात्मक राज्य है, जिसमें संघीय विशेषताएं नाममात्र की है । भारत का संविधान संघीय कम एकात्मक अधिक है । ”
  • प्रो. पायली के अनुसार- ” भारत का ढाँचा संघात्मक है किन्तु. उसकी आत्मा एकात्मक है । ”
  • प्रो. डी. डी. बसु के अनुसार- ” भारत का संविधान न तो शुद्ध रूप से परिसंघीय है और न शुद्ध रूप से ऐकिक है; यह दोनों का संयोजन है । ”

भारतीय संविधान में संघात्मक व्यवस्था के लक्षण

  • संविधान की सर्वोच्चता ।
  • केन्द्र राज्य में पृथक-पृथक सरकारें ।
  • केन्द्र व राज्य के मध्य शक्तियों का विभाजन ।
  • स्वतंत्र व सर्वोच्च न्यायालय ।

भारतीय संविधान में एकात्मक व्यवस्था के लक्षण

  • एकीकृत न्याय व्यवस्था ।
  • इकहरी नागरिकता ।
  • शक्तियों का बंटवारा केन्द्र के पक्ष में ।
  • संघ तथा राज्य के लिए एक ही संविधान।
  • केन्द्र सरकार को राज्यों की सीमा परिवर्तन करने का अधिकार ।
  • राज्यों में राज्यपालों की नियुक्ति ।
  • राज्य सूची के विषय पर केन्द्र को कानून बनाने का अधिकार ।
  • संविधान संशोधन सरलता से ।
  • संकटकाल में एकात्मक स्वरूप ।
  • राज्य विधानमंडलों द्वारा पारित कानूनों को राष्ट्रपति की स्वीकृति के लिए आरक्षित रखने का राज्यपालों को अधिकार ।

//www.hindinotes.org/wp-content/uploads/2017/02/polity-hindi.mp3

Download Mp3

आगे आने वाले सभी नोट्स डाउनलोड करने के लिए हमारा फेसबुक पेज अवश्य लाइक कर लें |

क्या भारतीय संविधान का अर्थ एकात्मक और अर्थ संघात्मक कहना उचित है?

संविधान निर्माताओं द्वारा राज्य सभा की संकल्पना राज्यों को प्रतिनिधित्व देने के उद्देश्य से संघीय सदन के रूप में की गई थी । राज्य सभा हेतु विशिष्ट निर्वाचन प्रणाली के चयन का उद्देश्य भी यही था कि राज्यों में अवस्थित सभी स्वरों को संघीय सदन में प्रतिनिधित्व प्राप्त हो सके।

क्या भारतीय संविधान को अर्ध एकात्मक और अर्ध संघात्मक कहना उचित है?

भारतीय संविधान की प्रकृति व्हेयर' (K.C. Wheare) ने भारतीय संविधान को अपनी प्रकृति में अर्द्ध-संघीय (Quasi-Federal) माना है। 'एस. आर. बोम्मई बनाम भारत संघ' वाद (1994) में सर्वोच्च न्यायालय के नौ न्यायाधीशों की पीठ ने संघवाद को 'संविधान की मूल संरचना' (Basic Structure of the Constitution) का अंग माना था।

भारत का संविधान एकात्मक और संघात्मक दोनों है कैसे?

भारत में संघीय शासन व्यवस्था लागू है किन्तु संविधान में कहीं भी फेडरेशन (संघात्मक) शब्द का प्रयोग नहीं किया गया है । संविधान में भारत को 'राज्यों का संघ' कहा गया है । कें. सी. हेयर के अनुसार- ” भारत मुख्यत: एकात्मक राज्य है, जिसमें संघीय विशेषताएं नाममात्र की है ।

क्या भारतीय संविधान संघात्मक है?

प्रायः संघात्मक संविधान में एकात्मक रूप देने के लिए संविधान में संशोधन करना आवश्यक होता है, परन्तु भारतीय संविधान की एक विशेषता यह है कि संशोधन किए बिना ही इसको एकात्मक रूप दिया जा सकता है। अनुच्छेद 352, 356 व 360 के अन्तर्गत राष्ट्रपति आपात स्थिति की घोषणा कर सकता है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग