कुर्सी को संस्कृत में क्या कहा जाता है? - kursee ko sanskrt mein kya kaha jaata hai?

(A) कट:
(B) आसन्दिका
(C) पिष्टिशिला
(D) इनमें से कोई नहीं

Explanation : कुर्सी को संस्कृत में आसन्दिका, आसन्द: कहते है। संस्कृत में घर की वस्तुओं के नाम अधिकतर TGT, PGT, UGC, TET आदि परीक्षाओं में ​अधिकतर पूछे जाते है। Household Items Name in Sanskrit के अंतर्गत संस्कृत में घर की वस्तुओं के 10 नाम भी अकसर गूगल पर सर्च किये जाते रहे है। संस्कृत में घर की वस्तुओं के मुख्य नाम जैसे– ईंट-इष्टका, कटोरी-कंस:, कुर्सी-आसन्दिका, कैंची-कर्त्तरी, कैलेण्डर-दिनदर्शिका, खलबट्टा-खल्ल:, खिड़की-गवाक्ष:, घड़ी-घटिका, चाकू-असिपुत्रम्, जाल-जालम् आदि हैं। बता दे कि विश्व की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत (Sanskrit) उत्तराखंड की द्वितीय राजभाषा है। कईयों आधुनिक भारतीय भाषाएँ जैसे–हिंदी, मराठी, सिंधी, पंजाबी, नेपाली आदि संस्कृत से ही उत्पन्न हुई हैं। भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में संस्कृत भाषा को भी सम्मिलित किया गया है।....अगला सवाल पढ़े

Tags : संस्कृत अनुवाद संस्कृत शब्दकोश

Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams

Latest Questions

कुर्सी की संस्कृत में क्या कहते हैं?

Explanation: (Kursi) को संस्कृत में आसन्दिका कहते हैं

कैंची को संस्कृत में क्या कहा जाता है?

Answer: कैंची को संस्कृत में कर्तरी, कर्त्रिका, कल्पनी बोलते हैं

दरवाजे को संस्कृत में क्या कहा जाता है?

दरवाजे को संस्कृत में देहलि कहते हैं

संस्कृत में घड़ी को क्या कहते हैं?

घड़ी हमारे दिनचर्या में यूज होने वाला सबसे महत्वपूर्ण यंत्र है और यह यंत्र हमारे प्रत्येक बंधुओं के घरों में देखने को जरूर मिल जाता है लेकिन अच्छे अच्छे पढ़े लिखे लोगों को भी घड़ी का संस्कृत पता नहीं है तो आज हम आपको बता दें कि घड़ी को संस्कृत में घटीका कहा जाता है

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग