कान में कीड़े हो तो क्या करें? - kaan mein keede ho to kya karen?

अगर आपके कान में कभी कीड़ा चला जाए और आसानी से निकल न रहा हो तो यहाँ बताए तरीकों को आजमाकर आप इसे कान से बाहर निकाल सकती हैं। 

बारिश के मौसम में बहुत से छोटे-बड़े कीड़े घर में आ जाते हैं। ये कीड़े कई बार हमें अलग तरीके से नुक्सान पहुंचाते हैं जैसे इनके काटने से स्किन एलर्जी होने लगती है या फिर अन्य बीमारियों का कारण ये कीड़े बनते हैं। यही नहीं कई बार छोटे कीड़े कान के अंदर चले जाते हैं और कान में हलचल पैदा करने लगते हैं।

इन कीड़ों को आसानी से नहीं निकाला जा सकता है और इसके लिए सबसे बेहतर उपाय कान के डॉक्टर की सलाह लेना ही होता है। लेकिन आप कीड़े को कुछ घरेलू नुस्खे आजमाकर भी कान से निकाल सकती हैं और इस समस्या से छुटकारा पा सकती हैं। आइए जानें, कौन से हैं वो नुस्खे जिनसे आप कान में गए कीड़े को बाहर निकाल सकती हैं। 

नमक के पानी का इस्तेमाल 

कीड़े-मकोड़े बिच्छू ततैया काटने के 40 घरेलु उपचार | Kida…
  • कान में जमा मैल साफ करने के 7 सरल उपाय | Kan ka Mail Nikalne…
  • कान बहने के 23 घरेलु उपचार | Kaan Behne ka Upay
  • कान का बहना रोग के रामबाण घरेलु उपाय | Home Remedies for Ear…
  • नकसीर (नाक से खून आना) का घरेलू उपचार - Naak se Khoon…
  • पेट के कीड़े दूर करने के 55 रामबाण घरेलू उपचार | Pet me kide…
  • कान के कीड़े कैसे निकाले?

    आप कान में नॉर्मल मस्टर्ड या ऑलिव ऑयल डाल सकते हैं, जिससे कीड़ा मर जाएगा और मरने के बाद वो आसानी से बाहर आ जाएगा, इसमें इतना परेशान न हों. अगर कीड़ा जिंदा नहीं है तो टेंशन नहीं है. कान में सरसों का तेल डाल दें तो ऑक्सीजन नहीं मिलेगी और वो बाहर की तरफ आएगा. वो कहते हैं कि ये नुस्खा तभी अपनाएं जब बहुत एमरजेंसी हो.

    कान में कीड़ा चल जाए तो क्या करना चाहिए?

    यदि आपके कान में कभी कीड़ा चला जाए तो हलके गुनगुने पानी में नमक मिलाकर एक कॉटन पैड से कान में डालें और 3 से 5 मिनट तक इंतज़ार करें उसके बाद सिर को विपरीत दिशा में घुमाएं इससे पानी बाहर निकल आएगा, साथ ही कान में गया कीड़ा भी मरकर कान से बाहर निकल जाएगा।

    कान में कीड़ा क्यों होता है?

    अगर आपके नाक या कान में कोई मक्खी, मच्छर गलती से चला गया है और आपको कीड़ा रेंगने जैसा महसूस हो रहा है तो सावधान हो जाएं। ये कीड़े अपना लार्वा तेजी से इन जगहों पर छोड़कर मर जाते हैं लेकिन लार्वा से उत्पन्न सैकड़ों कीड़े आपके लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं।

    कान में पानी डालने से क्या होता है?

    इससे बच्चा असहज महसूस करता है. कान में पानी जाने पर सुनाई नहीं देता है और कई बार तेज दर्द भी होने लगता है. लंबे समय तक कान में पानी रहने से इंफेक्शन भी हो सकता है.

    संबंधित पोस्ट

    Toplist

    नवीनतम लेख

    टैग