जिओ फोन में फोटो पर कैसे नाम लिखा जाता है? - jio phon mein photo par kaise naam likha jaata hai?

Home » How To » Jio Phone Me Photo Par Name Kaise Likhe

क्या आप अपने जियो फोन में फोटो एडिट और फोटो पर नाम लिखना चाहते है?

अगर आपके पास जियो फोन है और आपको इसके बारे में पता नहीं है कि जियो फोन में फोटो पर नाम कैसे लिखे तो आज मैं आपको जियो फोन में फोटो को एडिट करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका बताऊंगा।

तो चलिए शुरू करते है…

जियो फोन में फोटो पर नाम कैसे लिखे

बता दें कि रिलायंस जियो के दावे के मुताबिक भारत में जियो फोन के इस्तेमाल करने वालों की संख्या 25 करोड़ से ज्यादा हो गई और गूगल पर भी एक सवाल खूब सर्च किया जा रहा है और Jio Phone में Photo पर Name कैसे लिखें।

  • Step 1. सबसे पहले अपने जियो फ़ोन में इंटरनेट ऑन करे।
  • Step 2. अब अपने जियो ब्राउज़र में addtext.com लिखकर सर्च करे।
  • Step 3. अगले पेज में आप को from Device के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

  • Step 4. आप जिस फ़ोटो पर अपना नाम लिखना चाहते है उस फ़ोटो को सेलेक्ट करे।
  • Step 5. अब फ़ोटो लोडिंग होने के लिए कुछ समय की प्रतीक्षा करें।
  • Step 6. फ़ोटो लोडिंग हो जाने के बाद Your Text Here के बॉक्स में आप जो भी लिखना चाहते है वह टाइप करें। जैसे कि आप का नाम या शायरी।

  • Step 7. आप चाहे तो Style ऑप्शन पर क्लिक करके अपने text को एक अच्छा डिज़ाइन दे सकते है, Size ऑप्शन पर क्लिक करके अपने text को बड़ा या छोटा कर सकते है और + आइकॉन पर क्लिक करके आप टेक्स्ट को Center, ऊपर या नीचे अपने अनुसार फ़ोटो पर कही भी adjust कर सकते है।।
  • Step 8. फोटो पर नाम लिखने के बाद आपको Next बटन क्लिक करना होगा। आपको दो ऑप्शन नजर आएंगे। पहला Share और दूसरा Download
  • Step 9. बस आपको Download ऑप्शन पर क्लिक करके अपना फ़ोटो डाउनलोड कर लेना है।

आशा है इस पोस्ट ने आपको अपने जियो फोन में फोटो पर नाम लिखने में मदद की। छोटा सा निवेदन, अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!

इसे भी पढ़ें:

  • Hindi Typing Kaise Kare
  • Google Pay Kya Hai Kaise Use Kare in Hindi
  • Paytm Kya Hai Kaise Use Kare in Hindi

Antesh Singh एक फुल टाइम ब्लॉगर है जो बैंकिंग, आधार कार्ड और और टेक रिलेटेड आर्टिकल लिखना पसंद करते है।

जियो फोन में फोटो पर नाम कैसे लिखा जाता है?

जियो फोन की मदद से आप कैसे फोटो पर नाम लिख सकते हैं देखिये.
सबसे पिछ्ले आप अपने जिओ फ़ोन को ओपन करे.
उसके बाद आप मेनू ऑप्शन ओपन करे फिर उसमे आपको ब्राउज़र दिखेगा उस को ओपन करे.
उसके बाद आपको google पर जाना है उस पर kapwing text सर्च करे.
फिर आपको निचे www.kapwing.com वेबसाइट दिखेगी उसको ओपन करे.

फोटो में नाम कैसे लिखा जाता है?

Photo par naam kaise likhe|फोटो पर नाम कैसे लिखते है.
सबसे पहले play स्टोर से phonto app को इनस्टॉल कीजिए|.
अब phonto app को ओपन कीजिए और image के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए|.
अब आपको जिस भी फोटो पर नाम लिखना है, उस फोटो पर क्लिक कर लीजिए|.
अब पेंसिल के आइकॉन पर क्लिक कीजिए|.

जियो फोन में फोटो को सुंदर कैसे बनाते हैं?

जियो फोन में फोटो एडिटिंग कैसे करें? (ऐप से).
सबसे पहले आप अपने जिओ फोन की गैलरी में जाएं। ... .
यहां जिस फोटो को आप सुंदर बनाना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें। ... .
अब ऑप्शन के बटन पर क्लिक करें और एडिट ऑप्शन को चुने। ... .
अब आपके मोबाइल में फोटो एडिटर खुल जाएगा, यहाँ आपको ज़ूम, रोटेट, क्रॉप और ऑटो आदि का ऑप्शन मिलता है।.

जियो फोन में मैसेज हिंदी में कैसे लिखें?

हिन्दी मे मैसेज टाइप कैसे करें? अब आपको जियो फोन मे मैसेज को खोल लेना है जहां पर आपको हिन्दी मे टाइप करने के लिए कीपैड पर दिये गए '#' बटन पर क्लिक करना है. उसके बाद स्क्रीन पर आपको हिन्दी मे लिखा हुआ दिखाई दे जाएगा जहां से आप बहुत ही आसानी से हिन्दी मे कुछ भी टाइप कर पाएंगे.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग