हम पढ़ाई में कैसे तेज बने? - ham padhaee mein kaise tej bane?

जैसा की आप जानते हैं की पढ़ाई जीवन का एक मुख्य हिस्सा है, फिर भी हम में से बहुत से ऐसे विद्यार्थी हैं जो पढ़ाई में बहुत पीछे रह जाते है, और ठीक से पढ़ाई नहीं कर पाते हैं,

इस आर्टिकल में जानेंगे पढ़ाई करने के तरीके Padhai me tej kaise bane in hindi .

हम सभी चाहते हैं अच्छे से पढ़ाई कैसे करें, पढ़ाई में तेज कैसे बने padhai me tej kaise bane और बन जाए टॉपर .सभी लोग चाहते हैं की वो अपनी क्लास में टॉपर आये, चले जानते हैं पढ़ाई में तेज बनने का आसान तरीका padhai me tej banane ka asan tarika- पढ़ाई में तेज कैसे बने? और पढ़ने में एक दूसरे से अलग हो, तो इस तरह की पढ़ाई के लिये एक सही मार्गदर्शन होना बहुत जरूरी है, जिससे की अपनी जीवन को सरल और सुंदर बनाया जा सके , और पढ़ाई वो चीज है जिसके दम पर दुनिया की हर चीज पाना मुमकिन हैपढ़ाई में तेज कैसे बने? पढ़ाई में तेज होने के टिप्स - How to become fast in studies in hindi? tips to be fast in studies in hindi.

पढ़ाई में तेज बनने का असान तरीका- पढ़ाई मे तेज कैसे बने? Padhai kaise karen Tips


 पढ़ाई जरूरी क्यों हैं 

गरीब हो या अमीर दोनों की पढ़ाई पर बराबर हक़ है, और हो क्यूँ नहीं क्योंकि पढ़ाई ही तो एक मात्र वह साधन है जिनसे कोई भी अपने सपने को हासिल कर सकता है, और इसके अलावा  पढ़ाई करने से ज्ञान, और अच्छे काम करने के लिए प्रेरणा मिलती है, जिससे की हमारा समाज में एक अच्छी पहचान और नाम हो, पढ़ाई की बारे में जितना कहे काम है, एक अनपढ़ व्यक्ति हर वक्त किसी न किसी से ठगे जाते हैं और उन्हें जो चाहिए वो मिल नहीं पते हैं यूं कहे तो उनके हक़ की रोटी भी नसीब से दूर हो जाते हैं , पढ़ाई से ही देश और खुद की नाम रोशन कर सकते हैं, आप अकसर सुने होगे की एक गरीब का बेटा पुलिस बड़े अधिकारी बन गए आखिर कैसे  पढ़ाई के द्वारा ही न, नहीं तो और कोई विकल्प तो है नहीं, इसीलिए कहे जाते हैं की कलम में ताकत होती है और ताकत यही है .
आप ही सोचो आप पढ़े- लिखे हैं तब न हमारे ये आर्टिकल पढ़ रहे हैं और एक अच्छी सीख हासिल कर रहे हैं अगर नहीं पढ़े हुए होते तो कैसे पढ़ते और अच्छी- अच्छी बाते कैसे सीखते. आइये जानते हैं पढ़ाई में तेज कैसे बने? पढ़ाई में तेज होने के टिप्स - How to become fast in studies in hindi? tips to be fast in studies in hindi. जिससे की अच्छी नम्बर आये और अपने जीवन में आगे बढ़ सके    

पढ़ाई कैसे करें- How to study tips in hindi, 

ये हैं पढ़ाई करने के तरीका -Padhai karne ke tarika

 सबसे पहले बात पढ़ने की हो तो पढ़ाई कैसे करें-Padhai kaise kare, पढ़ाई करने के लिए एक जगह सुनिश्चित कर ले और इसे समय समय पर बदलते रहे ताकी आपको ये ना लगे की हम रोज-रोज एक ही चीज को दोहरा रहे हैं .और आस-पास कोई शोर ना हो जिससे की पढ़ाई करने में कोई बाधा उत्पन्न हो. क्योंकि आप जो भी पढ़े बिलकुल ध्यान से पढ़े जिससे कि आप पढ़ने में तेज बने, 

 पढ़ाई के लिये एक समय का चुनाव क्यों है जरूरी  

सबसे अहम और जरूरी बात ये है की पढ़ने के लिये एक सही और तय समय बहुत जरूरी है , आप एक समय का चुनाव करें जिस समय आप ध्यान से पढ़ सके.

कितने की मन में सवाल ये होगा की पढ़ने के लिए रूटीन कैसे बनाए (How make a routine for study in hindi). तो इसका सरल सा जबाव ये है की आप पढ़ने के लिए अपनी विषय के अनुसार समय कि खुद चुनाव कर सकते हैं, आपको जब समय मिले उस वक्त पढ़े .और हर विषय पर बराबर ध्यान दे जिससे की हर विषय पर पकड़ अच्छी हो जाये. और आप भी पढ़ने में तेज बने. हर सुबह जरूर पढ़ाई करें, क्योंकि सुबह में वातावरण भी शांत होता है .

रोज कम से कम 2 से 3 घंटे समय जरूर दे .अगर आपके पास समय नहीं है तो अगर वक्त है तो उनका इस्तेमाल करना सीखिए और 10th या कोई भी कम्पटीशन की तैयारी कर रहे हैं तो रोजाना 5 से 6 घंटे जरूर पढ़े .  

अपने पढ़ाई को नियमित रखे क्योंकि एक दिन अच्छे से पढ़ लेने से कोई सफल नहीं होते, सफल होने के लिये अपनी पढ़ाई को जारी रखे, और धीरे धीरे इसकी आदत बन जाएगी और आप खुद ही समय से पढ़ने लगेंगे | 

देर रात तक पढ़ाई कैसे करें?

बहुत से छात्रों को देर रात तक पढ़ाई करना उनकी आदत होती है या वह रात की शांत माहौल में ही पढ़ने के लिए उत्तम समय मानते हैं, तो ऐसे में उन्हें दिन में नींद को पूरा करने की जरूरत होगी, ऐसे में जबरदस्ती ज्यादा देर तक जगने की कोशिश न करें, फिर भी रात में ही पढ़ाई करना चाहते हैं तो चाय या कॉफ़ी का सहारा ले सकते हैं।

  • पढ़ाई में तेज कैसे बने ?
  • पढ़ाई कैसे करें ?
  • परीक्षा में ज्यादा नम्बर कैसे लाये ?
  • पढ़ाई में मन कैसे लगाएं ?
  • पढ़ाई में मन लगाने की टिप्स .
  • पढ़ाई कब करें ?
  • पढ़ाई के लिये एक समय का चुनाव है क्यों है जरूरी ?
  • पढ़ाई के बीच- बीच में स्वास्थ्य का भी ऐसे रखे ख्याल
  • परीक्षा वाले दिनों में ना घबराये

पढ़ाई करने का सबसे अच्छा समय कौन सा है?

सुबह 4:00 बजे से 8:00 बजे का समय पढ़ाई करने के लिए सबसे अच्छा समय है क्योंकि ऐसा माना जाता है की इस समय पढ़ी हुई चीजें बहुत जल्दी याद हो जाता है। इस वक्त पुरा वातावरण भी शाँत होता है जिसके कारण पढ़ाई में अच्छी मन लग पाता है और इस समय में की गई पढ़ाई अच्छे से याद रहते हैं।

ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें(How to study online)

जैसा की आप जानते हैं की देश में कोरोना covid-19 के कारण सभी स्कूल और कॉलेज अभी भी सिर्फ गिने चुने खुल पाए हैं और अधिकांश स्कूल और कॉलेज अभी भी बंद हैं, ऐसे में जब बच्चे स्कूल जा नहीं पा रहे हैं तो ये सब का हल निकल कर आया है की बच्चे घर पर ही ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे, और शिक्षक स्कूल या अपने घर से बच्चे को ऑनलाइन क्लास ले सकेंगे, बच्चों ऑनलाइन में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पढ़ाई करना होता है | 

ये भी पढ़े

  • ऑनलाइन पढ़ाई करने के तरीके
  • इस तरह परीक्षा में कॉपी लिखने पर मिलते हैं पुरे अंक

पढ़ाई में मन कैसे लगाएं ? How to concentrate on studies in hindi .

पढ़ाई करने के लिए सबसे अहम बात है की पढ़ने में मन लगना बहुत ही ज्यादा जरूरी है तभी हम काफी लम्बे समय तक पढ़ सकते हैं अन्यथा नहीं क्योंकि ऐसे में मन बहुत ही जल्दी उबने लगेगा और मन भी पढ़ाई से भटकेगा, तो जानते हैं पढ़ाई में मन लगाने के तरीके।

ये हैं पढ़ाई में मन लगाने का आसान तरीका - Padhai me man lagane ka asaan tarika.

  • पढ़ाई के लिए बैठने से पूर्व कुछ समय के लिए ध्यान जरूर करें ,
  • अपने बैठने की जगह साफ-सुथरे रखे और आस पास के किताबें को अच्छे से रख दे |
  • एक ही दिन लम्बे समय तक पढ़ाई न करें, धीरे-धीरे समय को बढ़ाये | ये मेरे आजमाए हुए सुझाव हैं |
  • आप पढ़ाई की शुरुआत अपने पसंदीदा विषय से करें, और 1 या 2 घंटे के बाद दूसरे विषय की किताब या सवालों के हल करें |
  • पढ़ाई में मन न लगने का मोबाइल भी एक बड़ा कारण हो सकता है, तो आप पढ़ते वक्त अपने आस-पास में मोबाइल फोन न रखे |
  • ऐसे जगह पर पढ़ाई ना करें जहाँ बहुत शोर हो रहा हो जैसे की टेलीविजन, dj ये सब का आवाज आ रहा हो |
  • जब पढ़ाई में मन ना लगने लगे तो थोड़ी देर टहल ले या अपनी पसंद की कोई गाना सुने, या कुछ खा-पी  सकते हैं |
  • आज के ज़माने के मुख्य कारण यह है की युवा लोग गलत रास्ते की ओर भटक रहे हैं और ये पढ़ाई में मन न लगने का भी एक प्रमुख वजह है , तो आप विद्यार्थी जीवन में ये सब से दूर रहना चाहिए |
  • पढ़ाई में मन लगाने के लिए नींद का भी ख्याल रखें समय पर सोये और सुबह में जल्दी उठने की प्रयास करें।

पढ़ाई में मन लगाने का मंत्र

  • सबसे पहले तो ये बताना चाहता हूँ की पढ़ाई में मन लगाने का मंत्र यह है की आप पूरी ईमानदारी और लगन के साथ पढ़ने के लिए बैठे।
  • पढ़ने में मन लगाने का सबसे सीधा सा मंत्र है, खुद पढ़ने के लिए प्रेरित करें।
  • जब भी पढ़ने बैठे बेवजह की ख्यालों से दूर रहे और अपने मन को एकदम शांत रखें।

आज हमने सिखा पढ़ाई करने का तरीका-padhai karne ka tarika , पढ़ाई कैसे करें , पढ़ाई में मन लगाने का आसान तरीका padhai me man lagane ka asaan tarika in hindi और पढ़ाई में तेज कैसे बने- Padhai me tej kaise bane |आशा है की ये आर्टिकल आपके लिए काफी हेल्पफुल रहा होगा ये पोस्ट कैसा लगा हमें कमेन्ट करके जरूर बताएं और अपने दोस्तों के में शेयर जरूर करें | 

FAQ

Q-1. पढ़े हुए याद करने का आसान तरीका क्या है?

ANS - पढ़े हुए विषयों को लम्बे समय तक याद रखना चाहते हैं तो एक विषय को कई बार पढ़े। सबसे अच्छा यह होगा की आप लिखने पर विशेष ध्यान दे इससे जल्दी याद हो जायेंगे।

Q-2. पढ़ाई में कमजोर बच्चे तेज कैसे बनेंगे?

ANS - पढ़ने में बच्चा अगर कमजोर है तो इसका एक कारण हो सकता है की वह बच्चा पढ़ाई करने में किसी भी तरह का कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। कमजोर बच्चे को तेज करने का उपाय यह है की उन्हें अच्छे से समझाए और उनके पसंद की विषयों को पढ़ाना शुरू करें।

Q-3. मेरे बच्चे को पढ़ाई में दिल नहीं लगता क्या करूँ ?

ANS - जब बच्चे को पढ़ाई में मन न लगे तो धीरे-धीरे पढ़ने के लिए प्रेरित करें। बच्चे को पढ़ाई में मन लगाने के लिए योगा का सहारा ले सकते हैं।

पढ़ने में बहुत तेज कैसे बने?

हर सुबह जरूर पढ़ाई करें, क्योंकि सुबह में वातावरण भी शांत होता है . रोज कम से कम 2 से 3 घंटे समय जरूर दे . अगर आपके पास समय नहीं है तो अगर वक्त है तो उनका इस्तेमाल करना सीखिए और 10th या कोई भी कम्पटीशन की तैयारी कर रहे हैं तो रोजाना 5 से 6 घंटे जरूर पढ़े .

पढ़े हुए को याद कैसे रखें?

क्या आपको पढ़ा हुआ याद नहीं रहता है?.
जब भी पढ़ने बैठे, हाथ में रखें पेंसिल : जब भी पढ़ाई करने बैठें तो हाथ में पेंसिल लेकर ही बैठें। ... .
नोट्स खुद बनाएं कई बार समय कम होने पर स्टूडेंट्स अपनी कक्षा के साथियों के नोट्स की फोटोकॉपी करवा लेते हैं। ... .
पढ़ाई के दौरान लेते रहें ब्रेक ... .
रिविजन जरूर करें.

8 घंटे पढ़ाई कैसे करें?

इसके लिए पढ़ाई करने से पहले आपको कम से कम 8 घंटे की नींद पूरी करनी है। आपको कम से कम 8 से 10 घंटे सोना चाहिए। जिससे कि आपका mind फ्रेश हो और आपको पढ़ाई करते समय कोई भी दिक्कत ना हो। आप अच्छी तरह से अपनी नींद पूरी करते हैं तो आपका mind भी शांत रहता है जिससे कि आपको पढ़ने के लिए अच्छे से Concentration बनता है।

पढ़ाई में ध्यान लगाने के लिए क्या करें?

यदि पढ़ते समय आपको डर लग रहा हो, गहरी सांस लीजिये, नोट्स को पढ़िये और सूचना को प्रोसैस करके समझिए। ध्यान केन्द्रित करने में सहायता के लिए, मस्तिष्क स्वास्थ्यवर्धक भोजन करिए। न तो दोस्तों के बारे में सोचिए और न ही उनसे तुलना करिए। इसके स्थान पर सोचिए कि पढ़ाई एक कल्पना है और अपनी कल्पना या उत्सुकता के साथ पढ़ाई करिए।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग