होली के पर्व पर मित्र को आमंत्रित करने हेतु संदेश लिखिए। - holee ke parv par mitr ko aamantrit karane hetu sandesh likhie.

होली के त्योहार पर मित्र को होली खेलने के लिए निमंत्रण देते हे पत्र लिखिए।

होली के त्योहार पर मित्र को होली खेलने के लिए निमंत्रण देते हे पत्र लिखिए।

भेजने वाले का पता

-----------------

--------------

दिनांक -----

प्रिय मित्र

हम लम्बे समय से नहीं मिले। अगर तुम 2 मार्च को होली खेलने के लिए मेरे घर आओगो तो मुझे बहुत प्रसन्नता होगी। पिताजी बाज़ार से बहुत सारे रंग,पिचकारी,गुलाल और मिठाइयाँ  लाए हैं। हम उस दिन शाम को पार्टी का आयोजन कर रहे हैं। मैंने अपने कुछ और मित्रों को भी बुलाया है। माताजी भी तुम्हें याद कर रही हैं और वह तुम्हें देखकर बहुत खुश होंगी। मैं उस दिन तुम्हारा इन्तजार करूँगा।

तुम्हारा मित्र

नाम---


Popular posts from this blog

स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र

मोहल्ले की सफ़ाई के लिए स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र सेवा में , स्वास्थ्य अधिकारी महोदय , भुवनेश्वर  महा नगर निगम , भुवनेश्वर -21 विषय - मोहल्ले की सफ़ाई लिए पत्र महोदय , मैं आपका ध्यान  हरेकृष्ण पुर  बस्ती में चारों ओर फैली गंदगी की ओर दिलाना चाहता हूँ। यहाँ की गलियों में   जगह - जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। गलियों में बड़े - बड़े गड्ढे हैं जिनमें बरसात का पानी भरा हुआ रहता है। जिसके कारण मच्छर पैदा होते हैं। कूड़े तथा गंदे पानी के कारण लोगों का जीना कठिन हो गया है। अतः आप से अनुरोध है कि आप यहाँ की सफ़ाई करवाने का उचित प्रबंध करें। भवदीय , सुरेश कुमार हरेकृष्णपुर बस्ती, निलाद्री विहार , भुवनेश्वर। दिनांक -1  नवंबर 2019

पत्र लेखन - प्रिय मौसम के बारे में बताते हुए नानी जी को पत्र

अपने प्रिय मौसम के बारे में बताते हुए नानी जी को पत्र लिखिए । VIM-481, शैलश्री विहार चंद्रशेखरपुर, भुवनेश्वर। दिनांक- 5 जनवरी, 2021 पूजनीया नानी जी, सादर प्रणाम। हम सब यहाँ सकुशल हैं आशा करता हूँ कि आप लोग भी वहाँ सकुशल होंगे । आज मैं आपको अपने प्रिय मौसम के बारे में बताने जा रहा हूँ । मुझे बरसात का मौसम बहुत अच्छा लगता है ।बारिश आने पर मौसम बहुत सुहवना हो जाता है।बारिश होने पर मैं कागज़ की नाव बनाकर पानी में बहाता हूँ।कभी-कभी मैं  अपने दोस्तों के साथ बारिश में खेलता हूँ।मुझे गरम-गरम पकौड़े और जलेबी खाना अच्छा लगता है।आसमान में इंद्रधनुष मुझे अच्छा लगता है। नाना जी को मेरा प्रणाम कहना । दिवाली की छुट्टी में मैं आपसे मिलने ज़रूर जाऊँगा। आपका प्यारा नाती/नतिनी सुरेश

Homeहिंदी पत्रMitra ko Holi ke Tyohar ke liye Nimantran Patra “. होली के उपलक्ष्य में अपने घर हो रहे लोकगीत के कार्यक्रम में निमंत्रित करते हुए मित्र / सखी को पत्र”, Hindi Letter for Class 6, 7, 8, 9, 10 and 12.

- Friday, November 20, 2020

होली के उपलक्ष्य में अपने घर हो रहे लोकगीत के कार्यक्रम में निमंत्रित करते हुए मित्र / सखी को पत्र। 

दयाधाम 

3/12, जवाहर नगर 

जयपुर 

12 मार्च 2014 

प्रिय आकांक्षा, 

सस्नेह नमस्ते। आशा है तुम सब कुशल पूर्वक होंगे। तुम्हें यह जानकर प्रसन्नता होगी कि इस वर्ष होली के शभअवसर पर हमने अपने घर में लोक-गीतों के कार्यक्रम का आयोजन किया है। 16 मार्च की होली है और 17 मार्च की धुलंडी है। 16 मार्च को का दहन और पूजा के उपरांत रात्रि 8 बजे से 9 बजे तक लोकगीतों की धूम रहेगी। राजस्थान के 'फाग' के आनंद की बात ही निराली है।ढफ, मोरचंग और सारंगी के साथ जब लोक गायक तान छेड़ते हैं तो हमें एक दूसरी ही दुनिया में ले जाते हैं। अपने आप थिरकने लगते हैं। तुम जैसी नृत्यांगना जब यहाँ होगी तब तो आयोजन में चार चाँद लग जाएँगे।

कार्यक्रम में हमने केवल अपने परिजनों और खास-खास मित्रों को ही निमंत्रित किया है। अपनों के साथ होली की मस्ती में मने नाचने का अवसर कब-कब मिलता है। मुझे आशा है तुम अवश्य आओगी। मैंने शुभी, रितु, रेनू, वंदना और छवि को ही नियंत्रित किया है। रात्रि में पिताजी तुम सबको स्वयं घर छोड़कर आएँगे। अपनी माताजी से कह देना कि वे चिंता न करें। घर में सबको यथायोग्य।

तुम्हारी सखी

मीनू 

1. होली के दिन की ये मुलाकात याद रहेगी

रंगों की ये बरसात याद रहेगी

आपको मिले रंगीन दुनिया ऐसी हमेशा

ये मेरी दुआ रहेगी… होली मुबारक

2. ऐसे मनाना होली का त्योहार

पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार

ये है मौका अपनों को गले लगाने का

तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार

3. रंगों का त्योहार आया है, हजारों खुशिया लाया है

कोई हमसे पहले न कह दे आपको, इसलिए

शुभकामनाओं के रंग आपको भिजवाया है

4. रीत का रंग पीला, नेह का रंग नीला

हर्ष का हरा, लावण्य की लाली,

प्रेम के जल में हमने मिला ली,

उस रंग से मैं खुद को रंग दूं

इसको रंग दूं उसको रंग दूं

आपको होली की मंगलकामनाएं

5. लाल रंग सूरज से

नीला रंग आसमान से

हरा रंग हरियाली से

गुलाबी रंग गुलाब से

तमाम खुशियां मिलें आपको

ये दुआ करते हैं हम दिल से

चांद की चांदनी अपनों का प्यार

मुबारक हो आपको होली का त्योहार

6. खा के गुजिया,

पी के भंग,

लगा के थोड़ा थोड़ा सा रंग,

बजा के ढोलक और मृदंग,

खेलें होली हम तेरे संग.

होली मुबारक

7. गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,

सूरज की किरणें,खुशियों की बहार,

चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,

मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार.

8.
वसंत ऋतु की बहार,

चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,

रंग बरसे नीले हरे लाल,

मुबारक हो आपको होली का त्योहार

9. पिचकारी की धार,

गुलाल की बौछार,

अपनों का प्यार,

यही है यारों होली का त्योहार.

हैप्पी होली…

10. राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी ,

प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी ,

ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली

मुबारक हो आपको

रंगों भरी होली

11. होली के इस पर्व पर

लगे रंग हर गाल

राष्ट्र रंग सब में रमे

हर घर हो खुशहाल

12. रास रचाए गोकुल में कन्हैया

होली में बन जाए रंग रसिया

सजाएं रंगों का साज हर एक द्वारे

आज भी गोपियां रंग लिए कान्हा की राह निहारें

होली की मंगल शुभकामनाएं

13. रंगों से भी रंगीन ज़िंदगी हमारी

रंगीली रहे ये बंदगी हमारी

कभी न बिगड़े ये प्यार की रंगोली

ऐ मेरे यार तुझे मुबारक हो ये होली

होली की शुभकामनाएं

14. राधा का रंग कान्हा की पिचकारी

प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी

यह रंग ना जाने कोई जात, ना कोई बोली

मुबारक हो आपको रंगों भरी होली

15. होली आने वाली है रंगो से नहीं डरें

रंग बदलने वालो से डरें…

हैप्पी होली

16. हर ख़ुशी आपकी रहे

हर मुस्कान आपके हाथों पर सजी रहे

रंग भरे इस त्योहार की तरह

आपकी जिंदगी भी रंगीन रहे

17. दिलों को मिलाने का मौसम है,

दूरियां मिटाने का मौसम है,

होली का त्योहार ही ऐसा है,

रंगों में डूब जाने का मौसम है।

18. लाल रंग आपके गालों के लिए

काला रंग आपके बालों के लिए

नीला रंग आपकी आंखों के लिए

पीला रंग आपके हाथों के लिए

गुलाबी रंग आपके सपनों के लिए

सफ़ेद रंग आपके मन के लिए

हरा रंग आपके जीवन के लिए

होली के इन सात रंगों के साथ…

होली की हार्दिक शुभकामनाएं

1 9. प्यार, स्नेह, समर्पण, दुलार,

महोब्बत, सदभावना, सद्विचार,

इन सात रंगों की रहे बौछार,

आज का दिन लाए आपके जीवन में सतरंगी बहार

HAPPY HOLI 2020

20.जीवन भर रहा मुझे
इस बात का मलाल

तेरे गाल और मेरे हाथ के बीच क्यों है ये गुलाल

शुभ होली

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग