एयरटेल सिम के नंबर कैसे देखे जाते हैं? - eyaratel sim ke nambar kaise dekhe jaate hain?

Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale - दोस्तों कई बार हमारे साथ ऐसी परिस्थिति आ जाती है की हमें अपने ही Airtel Sim का Number याद नहीं रहता है. या फिर किसी भी Airtel Sim का नंबर पता करने की जरुरत पड़ जाती है. इसीलिए इस लेख में हम यही बताने वाले हैं.

हम हमेशा कोई भी पोस्ट लिख कर और उसके Screenshots लगा कर बताते हैं लेकिन आज हम आपकी सुविधा के लिए Video का इस्तेमाल करने जा रहे हैं.  

इस Video में बताई जाने वाली सारी जानकारी हमने खुद Practically कर के देखी है, और हमें उसका Result भी मिला है.

किसी भी Airtel सिम का नंबर निकलने के लिए तीन USSD कोड्स हैं. पहला है *282#, दूसरा है *121*9#, और तीसरा *121*2# है. इन तीनो नंबर को अपने Dialer (Phone ऐप) में डायल करें और कॉल करें. इसके बाद स्क्रीन पर आपके Airtel Sim का Number दिख जायेगा. 

How to Know My Airtel Number - अब सिर्फ आपको इस विडियो में बताये गए Codes का उपयोग करना है और आपको आपके Airtel Sim का Number पता चल जायेगा. इसके लिए यह जरुरी है की उस समय आपके Airtel Sim में नेटवर्क हो और अगर Mobile में दो सिम है तो उसमें कॉल करने के टाइम अपने Airtel सिम को ही सेलेक्ट करें.

तो दोस्तों जैसा की आपने देखा हमने आपको Airtel SIM Ka Number Kaise Nikale के बारे में बिलकुल सही जानकारी दे दी है.

इन्हें भी पढ़ें:

  • Call barring meaning in Hindi
  • मोबाइल को टीवी से कैसे Connect करें
  • चोरी हुआ Mobile कैसे ढूंढे Android Device Manager और IMEI नंबर से
  • Meesho App क्या है, इससे Paise Kaise Kamaye
  • Facebook Ki ID Kaise Banaye
  • Fastag Recharge कैसे करे

अंतिम शब्द

उम्मीद है की आपको आपके Airtel सिम का नंबर पता चल गया होगा. आपको हमारा यह लेख कैसा लगा हमें Comment में बताएं और लेख पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों और सोशल साइट्स पर शेयर करना ना भूलें

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग