एटीएम कार्ड में पैसे कैसे देखे जाते हैं? - eteeem kaard mein paise kaise dekhe jaate hain?

अब जानिए आप का बैंक अकाउंट बैलेंस कहीभी कभीभी वो भी मुफ्त में । आपको सिर्फ बैंक बैलेंस जानने के लिए इन्टरनेट बैंकिंग की और एटीएम में जाने की जरुरत नहीं हे । इस ऍप का अदभुत फीचर हे की आपको बॅलन्स इन्क्वारी के लिए इन्टरनेटकी जरुरत नहीं हे ।

एटीएम बैलेंस चेकर ऍप में बहुत सारी सुविधा हे जैसे की नेट बैंकिंग, एटीएम कार्ड बैलेंस इन्क्वारी, IFSC - MICR कोड , EMI कैलकुलेटर और बहुत अधिक सुविधा हैं।

➳ एटीएम कार्ड बैलेंस इन्क्वारी :-

इसकी मदद से आप अपना बैंक बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट जान शकते हे, और आप कस्टमरकेयर नंबर में कॉल भी कर शकते हे । एटीएम बैलेंस चेकर ऍप आपके बैंक के ऑफिसियल नंबरपे मिस्ड कॉल करती हे और बैंक उसके जवाब में आपके बैंक अकाउंट का बैलेंस टेक्स्ट मैसेज (SMS) करती हे ।

ATM Card Bina Paise Kaise Nikale कई लोग ATM Card को हमेशा साथ लेकर नहीं चल सकते क्योंकि इसके खो जाने का खतरा बना रहता है और आपको पता ही होगा कि अगर एक बार एटीएम खो जाए तो उसके बाद पैसे निकालने में कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. अब आप बिना एटीएम कार्ड की सहायता से भी एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं. बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसा कैसे निकालें इसकी जानकारी हम यहां बता रहे हैं. कई बार ऐसा होता है कि हम एटीएम कार्ड ले जाना भूल जाते हैं उस समय आप बिना एटीएम कार्ड के अपना पैसा निकाल सकते हैं. बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसा निकालने की पूरी प्रोसेस हम नीचे बता रहे हैं.

व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें: Click Hereव्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here

ATM Card Bina Paise Kaise Nikale बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले

इस लेख में बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से पैसा निकालने का तरीका (Now Withdraw Money Without Atm Card) जानेंगे. यदि आप भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई बैंक के कस्टमर हैं तो आप बिना एटीएम कार्ड के भी पैसा निकाल सकते हैं. इसके लिए आपको अपने फोन में योनो एप इंस्टॉल करना होगा. योनो एप एसबीआई का ऑफिशियल ऐप है. यदि आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो गया है या खो गया है या एक्सपायर हो गया है तो आप योनो एप की सहायता से पैसा निकाल सकते हैं.

बिना डेबिट कार्ड/एटीएम कार्ड के योनो एप से रुपये निकालने के लिए चार प्रकार के सुविधाएँ दी गयी है जो निम्नलिखित है-

जब हम पहली बार ATM कार्ड बनवाते हैं और जब एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करके पैसे निकालने के बारे में सोचते हैं या फिर हमें कोई एटीएम कार्ड देकर कहता है कि ATM से पैसे निकाल कर लेकर आओ तो हमारे मन में एक सवाल जरूर आता है की ATM se paise kaise nikale ?

क्योंकि हमारे हाथ में पहली बार एटीएम कार्ड आता है तो हमें नहीं पता होता है कि एटीएम मशीन को कैसे ऑपरेट करके पैसे निकालते हैं तो इसके चलते हम अपने एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में लगाने से पहले 10 बार सोचते हैं कहीं कुछ गलत ना हो जाए। लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि आप एटीएम से पैसे किस प्रकार से निकाल सकते हैं।

Table of Contents

1
  • ATM से पैसे कैसे निकाले?
  • SBI atm se paise kaise nikale
  • BOI atm se paise kaise nikale
  • HDFC atm se paise kaise nikale
  • BOB atm se paise kaise nikale
  • PNB atm se paise kaise nikale
  • FAQ
    • क्रेडिट कार्ड से ATM से पैसे कैसे निकाले ?
    • Q. बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकाले?
    • Q. एसबीआई एटीएम से पैसे कैसे निकालते हैं?
    • Q. एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है 2022?
    • Q. मेरा एटीएम कार्ड नंबर क्या है?
    • Q. एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड कैसे डाला जाता है?
    • Q. डेबिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले?
    • Q. पहली बार एटीएम कैसे यूज़ करें?
  • निष्कर्ष

ATM से पैसे कैसे निकाले?

आज आप एटीएम कार्ड की मदद से एटीएम मशीन से पैसे निकालने का तरीका बहुत ही आसान और सरल भाषा में जानेंगे। लेकिन उससे पहले आपको यह भी जानना चाहिए कि एटीएम क्या है।

ATM की फुल फॉर्म Automated Teller Machine इसे पहली बार एक कैश मशीन के रूप में John Adrian Shepherd-Barron OBE ने बनाया था। तो आइये जानते है आप एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करके इससे पैसे कैसे निकाल सकते है।

Step: 1  किसी भी एटीएम से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आपको एटीएम कार्ड के साथ एटीएम मशीन पर जाना होता है।

Step: 2 अब सबसे पहले एटीएम मशीन में जहां पर एटीएम कार्ड डालते हैं उसमें एटीएम कार्ड को डालना है ध्यान रहे की एटीएम कार्ड में जिस तरफ चिप लगी होती है उसे आगे की ओर चिप को ऊपर की तरफ रखकर डालना है। (किसी किसी एटीएम में कार्ड लगाने के बाद तुरंत बाहर आ जाता और कुछ में पैसे निकलने के बाद निकालना पड़ता है )

2

Step: 3 मशीन में एटीएम कार्ड डालने के बाद थोड़ा इंतजार करना है। और कार्ड को तब तक नहीं निकालना जब तक पैसे नहीं निकल जाते।

Step: 4 अब आपके सामने स्क्रीन पर select your language(अपनी भाषा चुनें) का विकल्प आएगा जिसमें इंग्लिश और हिंदी दोनों में से किसी एक का आप को करना है।

3
4

Step: 5 भाषा का चयन करने के बाद स्क्रीन पर enter any number between 10 and 99 जिसमें आपको कोई भी 2 अंक 2 अंकों का नंबर एंटर करना है।

Step: 6 अब स्क्रीन पर please enter your pin यानी कि अब आपको अपने 4 अंकों के एटीएम पिन को टाइप करना है।

5
6

Step: 7 इसके बाद अब आपको स्क्रीन पर बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे जिसमें से आपको बैंकिंग (Banking) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step: 8 अब स्क्रीन पर please select transaction के नीचे बहुत सारे विकल्प वैसे आपको withdrawal पर क्लिक करना है।

7
8

Step: 9 इसके बाद अकाउंट टाइप का चयन करना है यानी कि आपका अकाउंट सेविंग है या करंट अकाउंट दोनों में से किसी एक का चेंज करना है। यदि यदि आपके सेविंग बैंक अकाउंट है तो उसे एक बार क्लिक करें और यदि करंट अकाउंट है तब करंट पर क्लिक करें।

Step:10 अब आपको एटीएम से जितने पैसे निकालने हैं । उतना अमाउंट लिखना है। और इसके बाद yes पर क्लिक कर देना है।

9
10

Step: 11 इसके बाद आपको थोड़ा इंतजार करना है। जैसे ही ट्रांजैक्शन प्रोसेस पूरा होगा आपके पैसे बाहर आ जाएंगे और आपको पैसे ले लेना है।

Step: 12 एटीएम मशीन से पैसे निकलने के बाद अपने एटीएम कार्ड को मशीन से बाहर निकाल ले।

11
12

ऊपर जो हमने आपको एटीएम से पैसे कैसे निकाले इसके बारे में जो जानकारी दी वह एक sbi टच स्क्रीन एटीएम मशीन की है। बाकि अन्य एटीएम भी इसी प्रकार से कार्य करते है। कुछ में टच स्क्रीन की जगह बटन होते है। यानि की किसी भी बैंक का एटीएम हो आप इस तरीके की मदद से atm card का इस्तेमाल करके अपने पैसे निकाल सकते है।

SBI atm se paise kaise nikale

यदि आपके SBI का एटीएम कार्ड है और आप जानना चाहते है की एसबीई के ATM से पैसे कैसे निकले जाते है तो इसके लिए आप नीचे दिया गया वीडियो देख सकते है।

BOI atm se paise kaise nikale

क्या आपका बैंक अकाउंट बैंक ऑफ़ इंडिया के अंदर है तो ऐसे में आपके पास boi का एटीएम कार्ड भी होगा तो तो इसके लिए आप नीचे दिया गया वीडियो देख सकते है जिसमे बताया गया है की boi एटीएम से पैसे कैसे निकाले।

HDFC atm se paise kaise nikale

आपका अकाउंट hdfc बैंक में है (जो की एक प्राइवेट बैंक है ) और आपको जानना है की hdfc एटीएम से पैसे कैसे निकाले तो इसका पूरा प्रोसेस नीचे दिए गए वीडियो में दिया गया है।

BOB atm se paise kaise nikale

यदि आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा के ग्राहक है। और आपके पास bob का एटीएम कार्ड भी है लेकिन आपको इसे इस्तेमाल करना नहीं आता है तो इसके लिए आप ये वीडियो देख सकते है।

PNB atm se paise kaise nikale

pnb तथा इसके अंदर विलय हुए बैंक के खाता धारको के पास pnb का एटीएम कार्ड /डेबिट कार्ड है और आप जानना चाहते है की इससे कैश कैसे निकाले तो ये वीडियो देखिये।

FAQ

क्रेडिट कार्ड से ATM से पैसे कैसे निकाले ?

Ans: आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल एटीएम कार्ड की तरह कर सकते है। उसी प्रकार से जैसे एटीएम कार्ड से पैसे निकालते है। लेकिन यदि आप क्रेडिट कार्ड से cash withdrawal करते है तो ऐसे में आपको बहुत ही अधिक extra charge लग सकता है। तो ऐसे में जब तक अर्जेंट कैश पैसो की जरूरत ना हो क्रेडिट कार्ड से पैसे ना निकाले।

Q. बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकाले?

Ans: आप बिना ATM Card के भी पैसे निकाल सकते है। जैसे –
1. बैंक में जाकर
2. Aadhaar Banking (AePS)
3. online to cash exchange

Q. एसबीआई एटीएम से पैसे कैसे निकालते हैं?

Ans: sbi तथा किसी भी बैंक के atm से पैसे निकालने का तरीका लगभग एक जैसा होता है इसकी पूरी जानकारी हमने क्लिक करे >>> ATM से पैसे कैसे निकाले

Q. एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है 2022?

Ans: आवेदन करने के 7 दिनों के अंदर ATM Card आपको स्पीडपोस्ट के माध्यम से मिल जाता है। और अधिक जानकारी के लिए आप नजदीकी बैंक ब्रांच में संपर्क करके पूछ सकते है।

Q. मेरा एटीएम कार्ड नंबर क्या है?

Ans: अपने ATM Card का नंबर पता करने के लिए आपके पास जो एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड है उसे ध्यान से देखे उसके ऊपर 16 अंको का एक नंबर लिखा होगा वही आपका एटीएम कार्ड नंबर है।

Q. एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड कैसे डाला जाता है?

Ans: ATM मशीन में एटीएम कार्ड को कैसे डालें इसको याद रहने का एक बहुत ही आसान तरीका है –

आजकल लगभग सभी ATM कार्ड में एक चिप लगी हुई आती है तो जब भी आप एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड डालो तो atm card पर लगी चिप को ऊपर की तरफ आगे की ओर रख कर मशीन है।

Q. डेबिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले?

Ans: डेबिट कार्ड से और एटीएम कार्ड से पैसे निकालने की प्रक्रिया सामान है बस फर्क इतना है की यदि आपके पास सिर्फ ATM कार्ड है तो आप सिर्फ इससे पैसे निकाल सकते है। जबकि डेबिट कार्ड से आप एटीएम मशीन से पैसे निकालने के साथ- साथ ऑनलाइन पैमेंट के लिए कर सकते है।

Q. पहली बार एटीएम कैसे यूज़ करें?

Ans: यदि आप पहली बार एटीएम से पैसे निकालने जा रहे है तो आपको पता होना चाहिए की ATM मशीन को कैसे यूज़ करते है। जानने के लिए यहां क्लिक करें → ATM से पैसे कैसे निकाले


निष्कर्ष

हमने इस आर्टिकल में atm se paise kaise nikale  इसके  step by step  प्रोसेस के बारे में जाना है। इस जानकारी की मदद से आप जान सकते है की पहली बाद ATM Card का इस्तेमाल कैसे करे। ताकि आपको पहली बार एटीएम कार्ड से पैसे निकालने में कोई समस्या नहीं आये।

कही बार जब हम पहली बार एटीएम कार्ड को इस्तेमाल करते है तो हमने इस बात का डर बना रहता है की कही कुछ गलत नहीं हो जाए। लेकिन इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद बहुत ही आसानी से समझ में आ जायेगा की पहली बार एटीएम से पैसे कैसे निकाले। 

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ Facebook, WhatsApp और Twitter पर जरूर शेयर करे। 

एटीएम में पैसा कैसे चेक किया जाता है?

कार्ड को ATM मशीन में स्वाइप करें.
4 अंकों का ATM पिन डालें.
स्क्रीन पर दिख रहें विकल्पों में से “बैलेंस इन्क्वारी” चुनें.
स्क्रीन पर दिख रही उपलब्ध राशि को देखने के विकल्प को चुनें.

एटीएम कार्ड से पैसे कैसे चेक करें मोबाइल में?

मोबाइल नंबर से एटीएम नंबर निकालने के लिए अपने बैंक की ऑफिसियल मोबाइल बैंकिंग एप्प को इनस्टॉल करें। इसके बाद लॉगिन आईडी से लॉगिन करें। फिर कार्ड सेक्शन में जाइये। वहां मैनेज डेबिट कार्ड के विकल्प को चुनें।

ऑनलाइन एटीएम कैसे देखें?

Online मोबाइल फोन से ATM Card के लिए आवेदन कैसे करें?.
Google में सर्च करके अपने बैंक की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करें।.
वेबसाइट से इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग में लॉगिन करें।.
अब ATM Card services को सिलेक्ट करें।.
Request ATM/Debit Card पर क्लिक करें।.
ओटीपी द्वारा मोबाइल नंबर को वेरीफाई करें।.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग