चेहरे पर ज्यादा तिल होने से क्या होता है? - chehare par jyaada til hone se kya hota hai?

तिल से इंसान के व्यक्तित्व का पता चलता है. (Image-shutterstock)

इंसान के शरीर के कई हिस्सों में काले और लाल छोटे-छोटे बिंदू दिखाई देते हैं, जिन्हें तिल कहा जाता है. इन तिल से इंसान के व्यक्तित्व का पता चलता है. वैसे इन तिलों से इंसान की ना सिर्फ खूबसूरती बढ़ती है, बल्कि ज्योतिष शास्त्र में इन्हें काफी महत्वपूर्ण माना जाता है.

अधिक पढ़ें ...

  • News18Hindi
  • Last Updated : May 12, 2022, 08:13 IST

Mole On Face: मनुष्य के शरीर के कई हिस्सों में छोटे-छोटे कई काले-और लाल बिंदू देखने को मिलते हैं, जिन्हें तिल कहा जाता है. ये तिल यदि चेहरे पर हों तो चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने का काम करते हैं. वैसे इन तिलों से इंसान की ना सिर्फ खूबसूरती बढ़ती है, बल्कि ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में इन्हें काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. ये तिल आपके जीवन से जुड़े कई संकेत देते हैं, जिनमें कुछ अच्छे माने जाते हैं वहीं कुछ तिल अशुभ माने जाते हैं. इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र में तिल से मनुष्य के व्यक्तित्व का भी पता लगाया जा सकता है. आज के इस आर्टिकल में हमें भोपाल के रहने वाले ज्योतिषाचार्य विनोद सोनी (पौद्दार) ने चेहरे के अलग-अलग हिस्सों पर बने तिल के बारे में बताया है. आइए जानते हैं.

होंठ पर तिल
ऊपरी होंठ के दांए तरफ तिल हो तो जीवनसाथी का पूर्ण साथ मिलता है.
ऊपरी होंठ के बाएं तरफ तिल होना जीवनसाथी के साथ लगातार विवाद होने का सूचक माना जाता है.
​निचले होंठ के दांए तरफ तिल हो तो वह व्यक्ति अपने क्षेत्र में बहुत प्रसिद्दि प्राप्त करते हैं. साथ ही साथ इन्हें भोजन से कोई खास लगाव नहीं होता, लेकिन विपरीत जेंडर इन्हें अधिक आकर्षित करते हैं.
निचले होंठ के बाएं तरफ तिल होना किसी विशेष रोग के होने का सूचक होता है एवं ऐसे व्यक्ति अच्छा भोजन खाने और नए वस्त्र पहनने के शौकीन होते हैं.

यह भी पढ़ें – Mangalwar Ka Vrat: इस तरह करें मंगलवार का व्रत, जानें फायदे और व्रत विधि

आईब्रो पर तिल
यदि दोनों आईब्रो पर तिल हो तो जातक अकसर यात्रा करता रहता है.
दाहिनी आईब्रो पर तिल सुखमय और बाईं आईब्रो पर तिल दुखमय दांपत्य जीवन का संकेत देता है.
दोनों आईब्रो के ठीक बीच में तिल होने पर व्यक्ति बहुत बुद्धिमान होता है. ये लोग अपनी बुद्धि के बल पर ही कार्यों में सफलता और पैसा प्राप्त करते हैं.

नाक पर तिल
नाक के अग्र भाग पर तिल हो तो ऐसे व्यक्ति लक्ष्य बना कर चलने वाले होते हैं.
नाक के नीचे (मूछ वाली जगह) पर कहीं भी तिल हो वह व्यक्ति भी अधिक विलासी होते हैं और नींद बहुत अधिक पसंद करते हैं.
नाक के दाहिने हिस्से पर तिल जीवन में सुख, धन-सम्पत्ति की कमी नहीं होगी दर्शाता है.
नाक के बाएं हिस्से पर तिल जीवन में संघर्ष, सफलता में अड़चने आएगी दर्शाता है.
माथे के दाहिनी तरफ तिल का होना धन हमेशा बढ़ता रहेगा का संकेत देता है.
ललाट के मध्य भाग में तिल का होना भाग्यवान और निर्मल प्रेम की निशानी माना जाता है.

माथे पर तिल
माथे के बाईं तरफ तिल का होना फिजूलखर्ची का प्रतीक होता है.

गाल पर तिल
दाएं गाल पर तिल हो तो ऐसे व्यक्ति धनवान होते हैं.
बाएं गाल पर तिल हो तो ऐसे व्यक्ति खर्चीले होते हैं.

यह भी पढ़ें – Lord Hanuman Puja: जानें हनुमान अष्टक की महिमा, हर मंगलवार करें पाठ

ठोड़ी पर तिल
​ठोड़ी पर तिल इस बात का सूचक है कि व्यक्ति सफल और संतुष्ट है.
​ठोड़ी पर तिल का होना भी शुभ होता है. व्यक्ति के पास हमेशा धन प्राप्ति का साधन रहता है.
जिस स्त्री की ठोड़ी पर तिल होता है, उसमें मिलनसारिता की कमी होती है.
जिस पुरुष ठोड़ी पर तिल होता है, उसका स्त्री से प्रेम नहीं रहता है स्त्री से मनमुटाव रहता है.

आंख पर तिल
दाईं आंख पर तिल स्त्री से मेल होता है.
बाईं आंख पर तिल हो तो व्यक्ति के विचार उच्च होते हैं. आंख पर तिल वाले लोग सामान्यत: भावुक होते हैं.
​दाईं आंख पर तिल स्त्री से मेल होने का एवं बाईं आंख पर तिल स्त्री से अनबन होने का संकेत देता है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Dharma Aastha, Religion

FIRST PUBLISHED : May 12, 2022, 08:13 IST

चेहरे पर तिल होना खूबसूरती का प्रतीक भी माना जाता है और ज्योतिष शास्त्र में तो चेहरे के तिल देखकर ही आपके व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं और आपके मिजाज के बारे में बताया जा सकता है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
चेहरे पर तिल होना खूबसूरती का प्रतीक भी माना जाता है और ज्योतिष शास्त्र में तो चेहरे के तिल देखकर ही आपके व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं और आपके मिजाज के बारे में बताया जा सकता है। यही नहीं, तिल यह भी बता देते हैं कि आपकी जिंदगी कैसी है और भविष्य कैसा रहेगा। 

कुछ अपवाद अगर छोड़ दें तो हम सभी के शरीर में कही न कहीं तिल जरूर होते हैं।  शरीर के अलग-अलग भागों के तिल आपके बारे में बहुत जानकारी देते हैं। सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार आपके शरीर के ये तिल आपके जीवन में सफलता से लेकर धन और भविष्य की कई बातों का संकेत देते हैं। बस देखना यह होता है कि आपके चेहरे पर या शरीर में तिल किस स्थान पर है क्योंकि हर स्थान पर तिल होने का अलग मतलब है। 

तिल चाहे आपके माथे पर है, नाक पर है, होंठों पर है, आइब्रो पर है। ठोड़ी पर है, गले पर है, दायीं गाल पर है, बायीं गाल पर है या आंखों के नीचे है। तिल आपके व्यक्तित्व के बारे में बता देता है।

अगर आपके नाक पर तिल है तो सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार ऐसा व्यक्ति जीवन में धनवान बनता है। यही नहीं, घूमने-फिरने का शौकीन भी होता है और विवाह के बाद ऐसे लोगों को अधिकतर कामों में सफलता मिलती है। महिलाओं की नाक पर तिल उनके सौभाग्यशाली होने का सूचक है।

और ये भी पढ़े

  • Famous Place of  India- भारत का दक्षिणी छोर ‘कन्या कुमारी’

  • सनातन ज्ञान: असत्य से सत्य की ओर, अंधकार से ज्योति की ओर, मृत्यु से अमृत की ओर

  • November 2022 Festival List : इस पखवाड़े के ‘व्रत-त्यौहार’ आदि

अगर आपकी दोनों आंखों के बीचो-बीच माथे पर तिल होता है तो कहा जाता है कि ऐसे लोग अपने में सिमटे हुए होते हैं और घूमने फिरने के बहुत ही शौकीन। इसके अलावा इन लोगों के पास धन की कोई कमी नहीं रहती और इनकम के कई साधन होते हैं।

जिन लोगों के आइब्रो के पास तिल होता है ऐसे लोग बहुत बुद्धिमान होते हैं और अपनी बुद्धि से हर काम में सफलता प्राप्त करते हैं। इसके अलावा दाईं आंख के नीचे जिनके तिल होता है,  ऐसे लोग बहुत इमोशनल होते हैं। दाहिनी आईब्रो पर तिल सुखमय और बायीं आइब्रो पर तिल दुखमय दांपत्य जीवन का संकेत देता है।

जिन लोगों के ललाट के मध्य भाग में तिल होता है, वे थोड़े फिजूलखर्ची भी होते हैं। रिलेशंस के मामले में थोड़ा लापरवाह भी होते हैं।

जिसके दायीं पुतली पर तिल हो तो ऐसे व्यक्ति के विचार उच्च होते हैं। बायीं पुतली पर तिल वालों के विचार थोड़ा संकुचित होते हैं। पुतली पर तिल वाले लोग सामान्यत: भावुक होते हैं।

आंख की पलकों पर तिल हो तो जातक संवेदनशील होता है। दायीं पलक पर तिल वाले बायीं वालों की अपेक्षा अधिक संवेदनशील होते हैं।

दायीं आंख पर तिल स्त्री से मेल होने का एवं बायीं आंख पर तिल स्त्री से अनबन होने का आभास देता है।

   कान पर तिल व्यक्ति की सेहत और आयु के हिसाब से अच्छा नहीं होता।

होंठ पर तिल वाले व्यक्ति बहुत प्रेमी हृदय होते हैं। यदि तिल होंठ के नीचे हो तो जीवन थोड़ा संघर्षपूर्ण भी रहता है।

मुखमंडल के आसपास का तिल स्त्री तथा पुरुष दोनों के सुखी संपन्न एवं सज्जन होने के सूचक होते हैं। मुंह पर तिल व्यक्ति को भाग्य का धनी बनाता है। उसका जीवनसाथी सज्जन होता है।

गाल पर लाल तिल शुभ फल देता है। बाएं गाल पर कृष्ण वर्ण तिल व्यक्ति को निर्धन, किंतु दाएं गाल पर धनी बनाता है।

जबड़े पर तिल हो तो स्वास्थ्य की अनुकूलता और प्रतिकूलता निरंतर बनी रहती है।

जिस स्त्री की ठोड़ी पर तिल होता है,  वे कई बार थोड़ा आत्म केंद्रित हो जाती हैं और उनमें मिलनसारिता की कमी होती है।
 

गुरमीत बेदी

Face पर ज्यादा तिल होने से क्या होता है?

अगर किसी व्यक्ति के चेहरे के दाहिने भाग पर तिल है तो ऐसा व्यक्ति जीवन में सुख प्राप्त करता है। ऐसे लोगों की आर्थिक स्थिति भी काफी अच्छी रहती है। अगर किसी के बाएं गाल पर तिल है तो ऐसे व्यक्ति का गृहस्थ जीवन सुखमय रहता है साथ ही कभी बड़ी आर्थिक परेशानी नहीं आती है।

कौन सा तिल शुभ होता है?

तिल स्त्री के शरीर पर बाएं भाग में तथा पुरुष के शरीर पर दाएं भाग में शुभ माना गया है। शहद के रंग की तरह भूरे, पन्ना की तरह हरे एवं लाल रंग के तिलों को काले तिलों की अपेक्षा अधिक शुभ बताया जाता है। काले तिल आमतौर पर अच्छे नहीं माने जाते हैं।

स्त्री के बाएं गाल पर तिल होने से क्या होता है?

गाल पर लाल तिल शुभ फल देता है, बाएं गाल पर कृष्ण वर्ण तिल व्यक्ति को संघर्षशील, जबकि दाएं गाल पर धनी बनाता है. माथे के बांयी तरफ का तिल जीवन में कष्ट और परेशानी देता है.

गाल पर तिल होने से क्या फायदा?

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति के राइट साइड के गाल पर अगर तिल है तो यह काफी शुभ माना जाता है। यह भाग्यशाली होने का सूचक तो है ही साथ में समय-समय पर इनको धन लाभ होता रहता है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग